*राष्ट्रीय लोक दल प्रदेश महासचिव विश्वेशनाथ मिश्र का हुआ भव्य स्वागत*
अयोध्या।राष्ट्रीय लोकदल इंडिया गठबंधन का अटूट हिस्सा है उत्तर प्रदेश में गठबंधन के तहत 12 लोकसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है । उक्त बातें आज सर्किट हाउस फैजाबाद अयोध्या में नगर कमेटी राष्ट्रीय लोकदल द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में नवनियुक्त प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय लोकदल विश्वेष नाथ मिश्रा सुडडू मिश्रा ने व्यक्त किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के नगर अध्यक्ष अरविंद सिंह महंथ और संचालन पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र कुमार मिश्रा गुड्डू ने किया। स्वागत से अभिभूत सुडडू मिश्रा ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि अब प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को सर्किट हाउस अयोध्या में पार्टी की मासिक बैठक मेरे नेतृत्व में होगी।
जिससे राष्ट्रीय लोकदल का विस्तार करने में और साथियों की समस्याओं के निदान करने में मदद मिलेगी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए सुड्डू मिश्रा ने बताया कि आज पार्टी के दस विधायक हैं स्वयं राष्ट्रीय अध्यक्ष जी राज्यसभा सांसद हैं जिले अस्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक किसी का कोई वाजिब काम नहीं रुकेगा।
आज रालोद प्रदेश में एक शक्ति बनकर उभर रहा है जयंत जी ने जो विश्वास हम पर बनाया है उसे पूरे प्रदेश में और खास करके पूर्वांचल में पार्टी के संगठन के विस्तार में अपनी पूरी ताकत लगा दूंगा ।
स्वागत समारोह में अयोध्या नगर निगम के पार्षद पार्टी के वरिष्ठ नेता सूर्यकुमार तिवारी सूर्या महिला जिला अध्यक्ष शांति देवी युवा पदाधिकारी अमित पांडे जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी वरिष्ठ नेता दीनानाथ तिवारी कुलभूषण मिश्रा अमर जीत पांडे वरिष्ट्रलोक नेता करुणाकर दुबे जी पार्षद का चुनाव लड़ चुके रालोद नेता ध्रुव यादव अखिलेश मिश्रा नब्बन प्रधान अनिल पांडे मसौधा सहित दर्जनों पदाधिकारी और भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही ।
Oct 10 2023, 14:51