*गायत्री परिवार का नशामुक्त अभियान करौंदी में*
अमेठी | 8 अक्टूबर 2023 युगतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार अमेठी द्वारा रविवार को करौंदी ग्रामसभा में नशामुक्त भारत अभियान चलाया गया। गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने पूरे गांव का भ्रमण कर नशामुक्त अमेठी के संकल्प के साथ डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर न सिर्फ नशे से होने वाले आर्थिक, शारीरिक, मानसिक, पारिवारिक और सामाजिक नुकसान के बारे में लोगों से चर्चा की बल्कि अपनी झोली फैलाकर उनसे उनकी बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गांजा, चिलम, गुटखा, शराब दान स्वरूप मांग ली और उन्हें गायत्री मंत्रोच्चार के साथ नशा न करने का संकल्प दिलाया।
इस अभियान में करौंदी के लगभग 1 दर्जन से अधिक लोगों ने बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, शराब छोड़ने का संकल्प लिया।
ज़िला युवा समन्वयक डॉ० दीपक सिंह ने बताया कि गायत्री परिवार अमेठी का नशामुक्त अभियान गांव-गांव पहुंच रहा है, घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया जा रहा है व लोगों को नशे की बुराई छोड़ने का संकल्प दिलाया जा रहा है।
डॉ० सिंह ने कहा कि मानव जीवन की सार्थकता तभी है जब हम व्यसन से दूर रहते हुए श्रेष्ठ मार्ग पर चलते हुए अपने सौभाग्य को जगायें।
आज के इस अभियान में बच्चों और महिलाओं की उत्साहजनक भागीदारी रही। गाँव की महिलाओं ने इस अभियान पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हाथों में नशामुक्त अभियान की तख़्तियाँ लेकर अपना भरपूर समर्थन देने की बात कही।
नशामुक्ति जन जागरण यात्रा में कार्यकर्ताओं के हाथों में नशा छोड़ने की प्रेरणा देने वाली तख्तियां थीं जिन पर लिखा था 'नशा छोड़ो - परिवार जोड़ो', 'नशा नाश की जड़ है भाई, इनसे दूर रहो मेरे भाई' 'गुटका बीड़ी शराब तम्बाकू, स्वास्थ्य संपदा के ये डाकू' 'पिटती पत्नी बिकते जेवर, छोड़ शराबी अपने तेवर' 'बीड़ी पीकर खांस रहा है, मौत के आगे नाच रहा है', टीबी कैंसर मौत की सीढ़ी बंद करो ये गुटखा बीड़ी ।
गांव के संभ्रांत जनों ने भी इस अभियान की प्रशंसा की।
सुभाष चंद्र द्विवेदी ने कहा कि नशा एक फैशन का रूप लेता जा रहा और इससे सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब घरों के लोग हो रहे हैं। ऐसे लोगों के घरों तक पहुंचकर उन्हें नशा छोड़कर श्रेष्ठ जीवन जीने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। लाल अशोक सिंह ने खा कि व्यसन मुक्ति एवं कुरीति उन्मूलन गायत्री परिवार का एक प्रमुख अभियान है।
गायत्री परिवार के कार्यकर्ता गांवों में पहुंचकर भिक्षा के रूप में झोली फैलाकर उनसे उनका व्यसन दान में मांग रहे हैं। शिक्षक विवेक मिश्रा ने कहा कि करौंदी को नशामुक्त बनाने की प्रेरणा गायत्री परिवार के अभियान से मिली हैं और गाँव के जागरूक लोग इस अभियान को निरन्तर गति देते रहेंगे।
करौंदी ग्रामसभा के वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने गायत्री परिवार के अभियान को आज की आवश्यकता बताते हुए कहा कि बहुत सारे ऊर्जावान साथी आज नशे की लत में पड़कर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं, गायत्री परिवार ऐसे भटके लोगों को सही दिशा देने का श्रेष्ठ प्रयास ज़मीनी स्तर पर कर रहा है।
प्रधान प्रतिनिधि हरिशंकर यादव ने गायत्री परिवार के नशामुक्त अभियान की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित रूप से आज के कार्यक्रम से ग्रामवासियों में ऊर्जा का संचार हुआ हुआ है, कई लोगों ने आज नशा छोड़ा है और आज मिली प्रेरणा से गाँव को नशामुक्त बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किया जायेगा।
नशामुक्त अभियान में गायत्री परिवार के प्रतिनिधि जिला युवा समन्वयक डॉ० दीपक सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ता सुभाष चंद्र द्विवेदी, लाल अशोक सिंह, प्रशिक्षित स्नातक बेसिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महेंद्र मिश्रा, डॉ० सुधीर अग्रहरि, शिवेंद्र विक्रम सिंह,
अमित सिंह, घनश्याम वर्मा सहित करौंदी ग्रामसभा के पूर्व उप जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उमाशंकर मिश्र, प्रधान प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, विवेक मिश्र,अनूप श्रीवास्तव, बृषकेतु श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, सुशील चंद्र श्रीवास्तव, विनोद कुमार मिश्र, सवीन श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, शिवशंकर यादव, स्वामी नाथ यादव, राजेश धुरिया, अशोक तिवारी, प्रकाश कोरी, बल्देव कोरी, अरुण श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, धर्मकेतु श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, कालिका प्रसाद श्रीवास्तव, शिव शंकर यादव, राजन यादव, पिंटू यादव, स्वामी यादव,अशोक कुमार तिवारी, सुधीर श्रीवास्तव, बलवीर श्रीवास्तव, हरि ओम श्रीवास्तव, रीतेश आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
Oct 08 2023, 20:10