*बच्चों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के बारे में किया जागरूक*

अमेठी। विज्ञान वह व्यवस्थित ज्ञान व विद्या है जो विचार अवलोकन अध्ययन और प्रयोग से मिलती है, जो किसी अध्ययन के विषय की प्रकृति या सिद्धांत को जानने के लिए किए जाते हैं। ज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आयोजित विज्ञान और प्रौद्योगिकी की जागरूकता कार्यक्रम करने का कार्य संस्था अधत फाउंडेशन को प्राप्त हुआ।

बच्चों ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के बारे में जानकारी प्राप्त की और संस्था के द्वारा आयोजित गतिविधियों विज्ञान स्वचालित मॉडल, तर्क वितर्क, निबंध लेखन चार्ट पेपर गतिविधि आदि में प्रतियोगिता कार्यक्रम में बच्चों बच्चों ने प्रतिभाग किया और सफल हुए प्रतिभागियों को संस्था के द्वारा प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम वीरांगना अवंती बाई लोधी इंटर कॉलेज ओदारी बहादुरपुर में हुआ। कार्यक्रम में लगभग 250 विद्यार्थी, प्रधानाचार्य, अध्यापक, संस्था के पदाधिकारी व टीम मौजूद रहे।

*गायत्री परिवार का नशामुक्त अभियान करौंदी में*

अमेठी | 8 अक्टूबर 2023 युगतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार अमेठी द्वारा रविवार को करौंदी ग्रामसभा में नशामुक्त भारत अभियान चलाया गया। गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने पूरे गांव का भ्रमण कर नशामुक्त अमेठी के संकल्प के साथ डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर न सिर्फ नशे से होने वाले आर्थिक, शारीरिक, मानसिक, पारिवारिक और सामाजिक नुकसान के बारे में लोगों से चर्चा की बल्कि अपनी झोली फैलाकर उनसे उनकी बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गांजा, चिलम, गुटखा, शराब दान स्वरूप मांग ली और उन्हें गायत्री मंत्रोच्चार के साथ नशा न करने का संकल्प दिलाया।

इस अभियान में करौंदी के लगभग 1 दर्जन से अधिक लोगों ने बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, शराब छोड़ने का संकल्प लिया।

ज़िला युवा समन्वयक डॉ० दीपक सिंह ने बताया कि गायत्री परिवार अमेठी का नशामुक्त अभियान गांव-गांव पहुंच रहा है, घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया जा रहा है व लोगों को नशे की बुराई छोड़ने का संकल्प दिलाया जा रहा है।

डॉ० सिंह ने कहा कि मानव जीवन की सार्थकता तभी है जब हम व्यसन से दूर रहते हुए श्रेष्ठ मार्ग पर चलते हुए अपने सौभाग्य को जगायें।

आज के इस अभियान में बच्चों और महिलाओं की उत्साहजनक भागीदारी रही। गाँव की महिलाओं ने इस अभियान पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हाथों में नशामुक्त अभियान की तख़्तियाँ लेकर अपना भरपूर समर्थन देने की बात कही।

नशामुक्ति जन जागरण यात्रा में कार्यकर्ताओं के हाथों में नशा छोड़ने की प्रेरणा देने वाली तख्तियां थीं जिन पर लिखा था 'नशा छोड़ो - परिवार जोड़ो', 'नशा नाश की जड़ है भाई, इनसे दूर रहो मेरे भाई' 'गुटका बीड़ी शराब तम्बाकू, स्वास्थ्य संपदा के ये डाकू' 'पिटती पत्नी बिकते जेवर, छोड़ शराबी अपने तेवर' 'बीड़ी पीकर खांस रहा है, मौत के आगे नाच रहा है', टीबी कैंसर मौत की सीढ़ी बंद करो ये गुटखा बीड़ी ।

गांव के संभ्रांत जनों ने भी इस अभियान की प्रशंसा की।

सुभाष चंद्र द्विवेदी ने कहा कि नशा एक फैशन का रूप लेता जा रहा और इससे सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब घरों के लोग हो रहे हैं। ऐसे लोगों के घरों तक पहुंचकर उन्हें नशा छोड़कर श्रेष्ठ जीवन जीने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। लाल अशोक सिंह ने खा कि व्यसन मुक्ति एवं कुरीति उन्मूलन गायत्री परिवार का एक प्रमुख अभियान है।

गायत्री परिवार के कार्यकर्ता गांवों में पहुंचकर भिक्षा के रूप में झोली फैलाकर उनसे उनका व्यसन दान में मांग रहे हैं। शिक्षक विवेक मिश्रा ने कहा कि करौंदी को नशामुक्त बनाने की प्रेरणा गायत्री परिवार के अभियान से मिली हैं और गाँव के जागरूक लोग इस अभियान को निरन्तर गति देते रहेंगे।

करौंदी ग्रामसभा के वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने गायत्री परिवार के अभियान को आज की आवश्यकता बताते हुए कहा कि बहुत सारे ऊर्जावान साथी आज नशे की लत में पड़कर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं, गायत्री परिवार ऐसे भटके लोगों को सही दिशा देने का श्रेष्ठ प्रयास ज़मीनी स्तर पर कर रहा है।

प्रधान प्रतिनिधि हरिशंकर यादव ने गायत्री परिवार के नशामुक्त अभियान की सराहना करते हुए कहा कि निश्चित रूप से आज के कार्यक्रम से ग्रामवासियों में ऊर्जा का संचार हुआ हुआ है, कई लोगों ने आज नशा छोड़ा है और आज मिली प्रेरणा से गाँव को नशामुक्त बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किया जायेगा।

नशामुक्त अभियान में गायत्री परिवार के प्रतिनिधि जिला युवा समन्वयक डॉ० दीपक सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ता सुभाष चंद्र द्विवेदी, लाल अशोक सिंह, प्रशिक्षित स्नातक बेसिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महेंद्र मिश्रा, डॉ० सुधीर अग्रहरि, शिवेंद्र विक्रम सिंह,

अमित सिंह, घनश्याम वर्मा सहित करौंदी ग्रामसभा के पूर्व उप जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उमाशंकर मिश्र, प्रधान प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, विवेक मिश्र,अनूप श्रीवास्तव, बृषकेतु श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, सुशील चंद्र श्रीवास्तव, विनोद कुमार मिश्र, सवीन श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, शिवशंकर यादव, स्वामी नाथ यादव, राजेश धुरिया, अशोक तिवारी, प्रकाश कोरी, बल्देव कोरी, अरुण श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, धर्मकेतु श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, कालिका प्रसाद श्रीवास्तव, शिव शंकर यादव, राजन यादव, पिंटू यादव, स्वामी यादव,अशोक कुमार तिवारी, सुधीर श्रीवास्तव, बलवीर श्रीवास्तव, हरि ओम श्रीवास्तव, रीतेश आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

संजय गांधी अस्पताल के साथ बाजार में लौटी रौनक, ओपीडी सेवा के साथ अन्य सेवाएं बहाल

अमेठी- मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल खुलने के बाद शनिवार को मरीजों का आना शुरू हुआ।अस्पताल के साथ ही बाजार में भी रौनक लौटी। अस्पताल में पहले दिन भारी संख्या में मरीज दिखाई पड़े। जिले के मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल का ताला खुलने के साथ ही न्यायालय के आदेश के पर सीएमओ की ओर से शुक्रवार को संचालन का आदेश दिया गया। आदेश मिलने के बाद शनिवार को इमरजेंसी ओपीडी के साथ ही अन्य सभी सेवाएं शुरू हो गई हैं। सुबह से ही मरीज की ओपीडी में भीड़ लगी रही। अल्ट्रासाउंड, एक्स रे, पैथालॉजी, महिला विभाग में मरीजों की संख्या अधिक दिखी।

हड्डी व जोड़ रोग विभाग में मरीजों की संख्या अधिक दिखी। अस्पताल खुलने के बाद पहुंचे मरीज का उपचार शुरू होने से वह खुश दिखाई पड़े। संजय गांधी अस्पताल के अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि अस्पताल में सभी सेवाएं बहाल हो गई हैं। ओपीडी में भारी संख्या में मरीज पहुंचे जहां चिकित्सकों ने गहन उपचार किया । वही पैथोलॉजी समेत अन्य जांच के लिए भी मरीज की भीड़ दिखाई पड़ी। उन्होंने बताया कि अस्पताल संचालित होने से मरीज को अपना इलाज करवाने में अब दिक्कत नहीं आएगी। वह ओपीडी इमरजेंसी समेत अन्य सेवाओं में पहुंचकर अपना इलाज करा सकते हैं।

ब्लॉक प्रमुख भेटुआ आकर्ष शुक्ल ने बताया कि संजय गाँधी अस्पताल मुंशीगंज बन्द होने से जनता को बडी दिक्कत हुई। गैर जनपद मे इलाज के रोगी का प्रबंधन करना पडा। लेकिन जितनी सुविधाए मुंशीगंज मे मिल जाती है। पीड़ित परिवार का अन्य खर्चे बच जाते है। न्यायालय ने जनता को राहत पहुचायी।अस्पताल के निदेशक मनोज मुटूटू ने बताया कि अस्पताल सर्व समुदाय का इलाज करता है। प्रयास कर अच्छे चिकित्सक से इलाज हो। ताकि लोगो को कही जना ना पडे। जनहित की पहचान है। रोगी की सेवा करना अस्पताल का मकसद है।

*सनातन सेना महिला प्रकोष्ठ की नेता वृद्ध आश्रम में पहुंचकर की सेवा*

अमेठी- प्रदेश अध्यक्ष सनातन सेना महिला प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश कंचन गुप्ता ने आज वृद्धाजन वृद्ध आश्रम में जाकर वृद्ध माताओं एवम पिताओं को फल वितरण करते हुए उन्हें बहुत सारा स्नेह किया और वादा भी किया समय-समय पर उनके लिए यथासंभव प्रयास करते रहेंगे। जो संभव होगा खाने पीने की वस्तुएं उपलब्ध करवाते रहेंगे। माताएं बहनें प्रदेश अध्यक्ष कंचन गुप्ता को पाकर अत्यंत खुश हुई और एवं ढेर सारा आशीर्वाद दिया। इसी कड़ी में वृद्ध आश्रम की मुख्य अधिकारी वहीद खान जी से बातचीत की गई

वहीद खान जी ने प्रदेश अध्यक्ष कंचन गुप्ता जी से व्यवसाय को लेकर चर्चा की और रोजगार मुहैया कराने की बात की प्रदेश अध्यक्ष कंचन गुप्ता जी ने आश्वासन देते हुए बोला कि वह हर संभव प्रयास करेंगी इसी कड़ी में कोमल सक्सेना युवा समाजसेवी ने भी फल वितरण किया एवं आश्वासन दिया कि हम सब आपके साथ हैं

*ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला, कार सवार बदमाशों की करतूत*

अमेठी- खाकी की इकबाल को चुनौती देते हुए कार सवार बदमाशों ने ब्लॉक गेट पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया।दिन दहाड़े ब्लॉक गेट पर हुए प्रधान प्रतिनिधि पर हमले के बाद प्रसाशनिक अमले में हड़कंप मच गई और बड़ी संख्या में मौके पर पहुँची पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

दरअसल ये पूरा मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के ब्लाक का है, जहाँ इक्कताजपुर गांव के रहने वाले ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरजीत यादव दोपहर में किसी काम से ब्लाक गए थे।करीब दो बजे सुरजीत ब्लाक से निकल रहे थे तभी गेट पर पहले से घात लगाए बैठे सफारी कार सवार आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने लाठी डंडो से हमला कर दिया। बदमाशों के हमले में सुरजीत गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि उनकी बाइक भी छतिग्रस्त हो गई।घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए।स्थानीय लोगों द्वारा मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची और सुरजीत यादव को बाजार शुकुल सीएचसी में भर्ती कराया जहाँ उनका इनका इलाज चल रहा है।

ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार की शिकायत कर चुके है सुरजीत

इक्कताजपुर गांव के रहने वाले सुरजीत यादव की पत्नी पहले गांव की प्रधान थी लेकिन उनपर भ्रस्टाचार का आरोप लगने के बाद बर्खास्त कर दिया गया था।कुछ दिन पहले ही उप चुनाव हुए जिसमे सुरजीत की माँ कलावती चुनाव जीती और कल ही ब्लाक में उनका शपथ ग्रहण हुआ था।सुरजीत यादव जिले के आधे से अधिक ग्राम पंचायतों में बड़े पैमाने पर हुए भ्रस्टाचार की शिकायत उच्चाधिकारियों से कर चुके है।कई शिकायतों में ग्राम प्रधान और सचिव पर कार्यवाही भी हो चुकी है।

*लोटा चोरी के आरोप में युवक की हत्या, पुलिस ने आरोपी सगे भाइयों को किया गिरफ्तार*

अमेठी- लोटा चोरी के आरोप में युवक की लाठी डंडो से पिटाई कर हत्या करने के मामले में फरार चल दोनों आरोपी सगे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ल।आरोपियों के पास है हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद हुआ है।पुलिस दोनों सगे भाइयों को भेजने की कार्रवाई में जुट गई है।

दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के परसौली गांव का है जहां दो दिन पहले लोटा चोरी के आरोप में गांव के रहने वाले दो सगे भाइयों अजय पांडेय और अनिल पांडेय ने राम अवतार गुप्ता पर लाठी से हमला कर दिया। दबंगो के हमले में राम अवतार की मौके पर ही मौत हो गई।घटना के अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके पर हो गए। परिजनाे की तहरीर पर अमेठी कोतवाली में दोनों आरोपी अनिल पांडेय और अजय पांडेय के खिलाफ धारा 304 के तहत मुकदमा हुआ।

आज दोपहर पुलिस में दोनों सगे भाइयों को अमेठी कोतवाली क्षेत्र अंतू रोड पर स्थित कालिका ढाबे से गिरफ्तार किया।पूछताछ के दौरान दोनों भाइयों ने बताया कि दोनों भाइयों ने राम अवतार गुप्ता को डंडे से पीटा था और घटना को अंजाम देने के बाद मारपीट में प्रयुक्त डंडा गांव के बाहर हाईवे किनारे फेंक दिया।आरोपियों द्वारा बताए गए स्थान से पुलिस में हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

*महिला से एक लाख रुपए की टप्पेबाजी, बैंक से पैसा लेकर जा रही थी घर, थाने से महज 200 मीटर दूर पर वारदात*


अमेठी- जिले में टप्पेबाजी की सनसनीखेज वारदात सामने आई। जहाँ बैंक से पैसा लेकर घर जा रही महिला टप्पेबाजी का शिकार हो गई। बाइक से पहुँचे दो टप्पेबाज महिला का एक लाख रुपए लेकर फरार हो गए। टप्पेबाजी की पूरी वारदात दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत थाने में की है।

पूरा मामला अमेठी कस्बे का है, जहाँ थाने से महज 200 मीटर दूर रानी मार्केट में महिला टप्पेबाजी का शिकार हो गई।इसी थाना क्षेत्र के लोनियापुर गांव की रहने वाली रीता पत्नी छोटेलाल शुक्ल अपने पति के साथ स्टेट बैंक आफ इंडिया अमेठी शाखा से एक लाख निकाला।पैसे निकालने के बाद दोनो पास में ही स्थित रानी मार्केट पहुँचे जहाँ पति छोटेलाल कुछ सामान खरीदने दुकान पर चला गया और रीता बाइक के पास ही खड़ी थी। इसी बीच दो अज्ञात युवक बाइक से पहुँचे और डिग्गी से पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।कुछ देर बाद छोटेलाल मौके पर पहुँचा तो देखा कि डिग्गी खुली थी और पैसे गायब थे।उसने पत्नी से पूछा तो उसने बताया कि कुछ देर पहले दो व्यक्ति बाइक से यहां पर खड़े थे।टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देकर बाइक से जा रहे दोनों टप्पेबाजों की तस्वीर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पैसा गायब होने के बाद पत्नी ने पूरे मामले की शिकायत अमेठी कोतवाली में की है।

एसएचओ ने क्या कहा?

वही पूरे मामले पर अमेठी एसएचओ अरुण द्विवेदी ने कहा कि मामला संज्ञान में नही है।अगर शिकायत मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

*अमेठी में कल हुई थी युवक की हत्या,नही हुआ अंतिम संस्कार*

अमेठी।अमेठी में कल हुए युवक की हत्या के मामले में 50 लख रुपए की आर्थिक सहायता और आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर ग्रामीणों और परिजनों ने पूरी रात शव को घर के बाहर रखकर प्रदर्शन किया।मौके पर पहुँची अमेठी कोतवाली पुलिस के लिखित आश्वासन के बाद परिजन माने और शव का अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हुए।

दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के परसौली गांव का था जहां कल लोटा चोरी के आरोप में 19 वर्षीय राम अवतार की लाठी डंडों से पीट कर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप गांव के ही दो सगे भाइयों अनिल पांडे और अजय पांडे पर लगा।घटना के बाद दोनों सगे भाई फरार मौके से फरार हो गए थे।

देर शाम मृतका का शव घर पहुंचा जिसके बाद बड़ी संख्या में परिजनों और ग्रामीणों ने शव को घर के बाहर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और अंतिम संस्कार से इंकार कर दिया।पूरी रात चले प्रदर्शन के बाद आज दोपहर के बाद परिजन 50 लख रुपए की आर्थिक सहायता और दोनों आरोपियों पर 302 के तहत मुकदमा दर्ज करने के आश्वासन पर शव का अंतिम संस्कार करने को तैयार हुए।

परिजनों का कहना था कि पुलिस ने हत्या जैसे जघन्य अपराध में गैर इरादतन हत्या की धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया जबकि आरोपियों पर हत्या का मुकदमा 302 के तहत दर्ज होना था। साथ ही परिजनों ने 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की मांग की।

परिजनों द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई का आश्वासन देकर अमेठी कोतवाली पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को तैयार किया।

*ग्राम सभा से निकली मेरी माटी, मेरा देश कलश यात्रा*

शाहगढ़/अमेठी।ग्राम सभा लोहंगपुर से निकल अमृत कलश यात्रा मेरी माटी मेरा देश के तहत विकास खंड पहुंची, जिसमें अक्षत व मिट्टी भरकर कलश को लेकर प्रधान और पंचायत सहायक सड़क मार्ग से गाजे बाजे के साथ यात्रा निकाली। कलश यात्रा का समापन ब्लाक परिसर में हुआ।

कार्यक्रम में प्रधान शिव दर्शन यादव, बी डी सी प्रकाश, पंचायत सहायक प्रियंका गुप्ता, विनीता यादव आंगनबाड़ी कार्यकत्री, ललई शुक्ला, विनोद मौर्य आदि सहित काफी संख्या में मौजूद उपस्थित रहे।

*संजय गांधी अस्प्ताल को मेडिकल कालेज बनाए जाने की मांग,कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र*

अमेठी। काफी जद्दोजहद के बाद कोर्ट के आदेश पर संजय गांधी अस्प्ताल तो खुल गया लेकिन अब इसे मेडिकल कालेज बनाने की मांग तेज हो गई है।कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर संजय गांधी अस्प्ताल को मेडिकल कालेज बनाने की मांग की है।

दरअसल एक महिला की मौत के बाद अमेठी प्रसाशन ने संजय गांधी अस्प्ताल का लाइसेंस निलंबित कर दिया था।एक दिन पहले कोर्ट ने लाइसेंस निलंबन पर स्टे देते हुए अस्प्ताल संचालन की अनुमति दे दी।संजय गांधी की इस लड़ाई में सबसे आगे कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह रहे और उन्होंने कभी विरोध प्रदर्शन तो कभी कैंडिल मार्च निकालकर अस्प्ताल को खोलने की मांग की।

अब एक बार फिर दीपक सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर संजय गांधी अस्प्ताल को मेडिकल कालेज बनाने की मांग की।उन्होंने कहा को संजय गांधी अस्प्ताल एक जीवन दायिनी है।इसे दबाव में बंद करने का प्रयास किया गया लेकिन कोर्ट ने माना कि ये गलत गई।संजय गांधी अस्प्ताल मेडिकल कालेज बनाने का मानक पूरा करता है इसलिए इसे जल्द से जल्द मेडिकल कालेज बनाया जाए।मेडिकल की मान्यता मिलने के बाद अमेठी के जनमानस को बहुत लाभ मिलेगा।इसका मुद्दा उनके द्वारा शून्यकाल में भी उठाया गया था।इसलिए उनका निवेदन है कि दलगत भावनाओ से ऊपर उठकर अमेठी के हित के लिए मेडिकल कालेज खोले जाने की अनुमति प्रदान करें।