Katihar

Oct 08 2023, 11:46

हथियार के साथ तीन गिरफ्तार, हवाई फायरिंग की सूचना पर पहुंची थी पुलिस

कटिहार – जिले की नगर थाना पुलिस ने एक ऑटोमेटिक पिस्टल, दो मैगजीन, चार ज़िंदा गोली के साथ तीन गिरफ्तार किया है। 

बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली कि नगर थाना क्षेत्र के हरिगंज सिटी हॉस्पिटल के पास वसुंधरा विहार परिसर में आपसी विवाद गोली बारी हुई है। उक्त सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को गिरफ्तार किया है। 

घटना के बारे में सदर डीएसपी ने बताया कि आपसी विवाद के दौरान इन लोगों के द्वारा हवाई फायरिंग किया गया है। इस पर नगर थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चंदन कुमार, सोनू कुमार और अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया है। 

तीनों नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं तीनों के पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल के अलावा चार जिंदा गोली और दो मैगजीन भी बरामद हुआ है। पुलिस ने फायर किया हुआ दो खोखा भी बरामद कर कर लिया है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Oct 07 2023, 12:58

कटिहार में कांग्रेस कार्य समिति के महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न

कटिहार में कांग्रेस कार्य समिति के महत्वपूर्ण बैठक संपन्न, जिला अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में हुए इस बैठक में पूर्व सांसद सह कांग्रेस के

राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर विशेष रूप से उपस्थित है, बैठक में नवनिर्वाचित कार्य समिति से जुड़े लोगों को अभिनंदन के साथ-साथ उन्हें उनकी जिम्मेदारी अवगत करवाया गया, 2024 लोकसभा चुनाव को

लेकर कटिहार में कांग्रेस कार्य समिति के यह महत्वपूर्ण बैठक माना जा रहा है, पूर्व सांसद तारिक अनवर ने कहा कि प्रखंड से लेकर पंचायत तक कांग्रेस को मजबूत करने के साथ साथ 2024 में इंडिया गठबंधन को

मजबूत करना ही कांग्रेस का लक्ष्य है, 2024 के चुनाव में उम्मीदवार के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब तक इस विषय को लेकर कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक नहीं हुआ है, बैठक के बाद ही यह सभी विषय साफ हो पाएगा।

Katihar

Oct 06 2023, 11:51

डियूटी के बाद बैरक में छाता के नीचे समय बिताने के लिए मजबूर है कटिहार यातायात पुलिस

कटिहार : बारिश की टपकती बूंद के बीच कटिहार यातायात पुलिस के बैरक में छाता के नीचे मजबूरी में समय बिताने के लिए मजबूर है। 

ट्रैफिक पुलिस के जवान, ड्यूटी से ब्रेक मिलने के बाद जब कटिहार ट्रैफिक पुलिस के जवानों को सुस्ताने का लिए जरा सा वक्त मिलता है तो उन्हें जिस बैरक में रहना पड़ता है। 

उस बैरक को अगर किसी हॉरर फिल्म के लोकेशन के रूप में इस्तेमाल किया जाए तो शायद यह एक सही डेस्टिनेशन हो सकता है। 

मगर अफसोस की बात इतनी बड़ी आबादी वाले कटिहार के यातायात थाना आज भी अंग्रेजों के जमाने के इस लाल किला बिल्डिंग से ही संचालित होता है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Oct 06 2023, 11:48

ऑपरेशन मुस्कान के तहत कटिहार रेल पुलिस ने 15 मोबाइल धारकों को पहुंचाया उनका गुम मोबाइल

कटिहार : ऑपरेशन मुस्कान के तहत सिविल पुलिस के साथ-साथ अब कटिहार रेल पुलिस भी पूरी तरह एक्टिव मोड पर है। 

इसी कड़ी में कटिहार रेल पुलिस ने 15 मोबाइल धारकों को उनके खोए हुए मोबाइल ढूंढ कर उन तक पहुंचा रहे है।  

कटिहार रेल एसपी कार्यालय में सात सही मोबाइल धारकों के सत्तापन के बाद उनके मोबाईल उन तक पहुँचाया जा रहा है। जबकि शेष आठ लोगों के मोबाइल संबंधित थाना प्रभारी को सुपुर्द किया गया है जो जांच के बाद सही मोबाइल धारकों तक मोबाइल पहुंचा देंगे।  

कटिहार रेल पुलिस के पहल से मोबाइल मिलने के बाद मोबाइल धारक बेहद संतुष्टि जताते हुए पुलिस का आभार जता रहे है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Oct 04 2023, 13:53

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा निकाला गया शौर्य जागरण यात्रा

कटिहार: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा पूरे देश भर में प्रत्येक जिलों में शौर्य जागरण यात्रा 27 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच निकलना तय हुआ था। जिसमें आज कटिहार में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा शौर्य जागरण यात्रा निकाला गया। 

इस शौर्य जागरण यात्रा को निकलने के पीछे संगठन का हेतु यह है कि देश में आज भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य हो रहा है। जो आगामी 2024 में जनवरी में कंप्लीट हो जाएगा। लेकिन प्रभु श्री राम के इस भव्य मंदिर के निर्माण के लिए हिंदू समाज को न जाने कई वर्षों तक लगभग 500 वर्ष के संघर्ष के बाद हिंदू समाज ने अपने गौरव शौर्य एवं पराक्रम को दिखाते हुए हिंदुओं के माथे पर लगे कलंक रूपी बाबरी ढांचा को ढाका। 

श्री राम प्रभु के जन्म स्थान पर भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। हिंदू समाज अपने ईश्वर एवं पराक्रम को कभी ना भूले इसके लिए देशभर के सभी जिलों में शौर्य यात्रा करके हर राज्य की राजधानी पर एक बड़ा हिंदू सम्मेलन भी किया जाएगा। 

आज जैसे काशी विश्वनाथ मथुरा जैसे न जाने देश में कई मठ मंदिर है। जिनके ऊपर मुगल काल के आक्रांताओं के द्वारा कब्जा कर कुछ ना कुछ बना दिया गया है। जिसे संवैधानिक तरीके से लड़कर हिंदू समाज पुणे अपने शौर्य एवं प्रकरण के साथ उन सभी हिंदू प्रतीक चिन्हों को इस गौरव के साथ स्थापित करेगा। 

हिंदू समाज के लोग अपने वीर महापुरुषों की सौर एवं पराक्रम को हमेशा याद रखें और उनके आदर्शों पर चले और भारत को पुणे विश्व गुरु के रूप में स्थापित हो इसके लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कटिहार के द्वारा आज LWC मैदान से शाहिद चौक होते हुए दुर्गा स्थान यात्रा चलाई गई।

आगे प्राणपुर एवं मनिहारी में भी शौर्य जागरण यात्रा चलाई जाएगी इस कार्यक्रम में प्रान्त सह संयोजक शुभम भारद्वाज जी का उद्बोधन हुआ कटिहार बजरंग दल के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कटिहार से श्याम

Katihar

Oct 03 2023, 10:39

मुखिया पति ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदार को मारी गोली, गंभीर हालत में चल रहा इलाज

कटिहार : जिले में मुखिया पति ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदार को गोली मार दी। घटना मे गंभीर रुप से घायल दुकानदार का हालत में इलाज चल रहा है। 

जिले के जाजा पंचायत के इस घटना के बारे में बताया जा रहा है भाजपा समर्थक राम प्रसाद राय और मुखिया पति सह राजद का प्रखंड अध्यक्ष शकीर राजा में पहले से ही किसी बात को लेकर विवाद था, आज कुछ बात को लेकर बहस इतना तेज हो गया। जिसके बाद शकीर ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर राम प्रसाद को गोली मार दिया। 

घायल राम प्रसाद के भाई विजय कुमार ने बताया कि उनके भाई को दो गोली मारा गया है। फिलहाल दुर्गागंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रारंभिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। जहां गंभीर हालत उनका इलाज जारी है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Oct 02 2023, 12:37

कटिहार में बीती रात बच्चे के मौत पर परिजनों ने क्लीनिक पर मचाया हंगामा


कटिहार में बीती रात बच्चे के मौत पर परिजनों ने मचाया हंगामा, सहायक थाना क्षेत्र के जीवन ज्योति क्लीनिक में हुए इस घटना के बारे में पीड़ित परिजनों का आरोप है

 की बच्चों का इलाज इस अस्पताल में पिछले दो दिनों से चल रहा था लेकिन अचानक तबियत बिगड़ने के बावजूद नर्सिंग होम द्वारा इसकी सूचना परिजनों को नहीं दिया गया है अगर नर्सिंग होम के तरफ से रेफर कर दिया जाता है 

तो वह लोग महज एक माह के इस बच्चे को इलाज के लिए बाहर ले जाते परिजनों का आरोप है नर्सिंग होम प्रशासन और डॉक्टर के लापरवाही के कारण ही यह घटना हुआ है,

 वही डॉक्टर ने अपने सफाई में कहा कि ऐसा कोई बात नहीं है क्योंकि बच्चे के माता-पिता एचआईवी पॉजिटिव है जो बात उन लोगों ने डॉक्टर ऑन नर्सिंग होम प्रशासन से छुपाया था,

 इस कारण बच्चा पहले से ही कमजोर था और इस बीच चेस्ट इनफेक्शन निमोनिया टाइप के हालात के कारण इलाज के कारण मौत हुआ है,देर शाम से शुरू कर देर रात तक चले हंगामा को बाद में पुलिस के पहल से शांत करवाया गया।

Katihar

Oct 01 2023, 17:53

आपदा प्रबंधन पर विशेष वर्कशॉप का हुआ आयोजन, मुख्य अतिथि के रूप में विभाग के उपाध्यक्ष रहे मौजूद

कटिहार : जिले में स्थापना दिवस के तैयारी के बीच आपदा प्रबंधन पर विशेष वर्कशॉप का आयोजन हुआ।

आपदा प्रबंधन के इस विशेष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आपदा प्रबंधन विभाग के उपाध्यक्ष डॉ उदय कांत उपस्थित रहे। 

उन्होंने कहा कटिहार के इलाका हमेशा आपदा प्रभावित जिलों में से रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भी इन हालातो को लेकर सजग है और पिछले कुछ सालों में आपदा से निपटने के लिए बेहतर कार्य हुआ है। 

आगे और कार्य योजना के सहारे आपदा की स्थिति में कैसे लोगों को जल्द राहत मिले इस पर काम किया जा रहा है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Oct 01 2023, 17:35

स्वच्छता के मामले में पूरे देश में कटिहार रेल मंडल का स्थान टॉप पर, इसे बरकरार रखने के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान

कटिहार : स्वच्छता के मामले में पूरे देश में कटिहार रेल मंडल का स्थान टॉप पर है। इस बीच स्वच्छता के प्रयास को बनाये रखने के लिए विशेष पखवाड़े के तहत 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 

कटिहार रेल मंडल के एडीआरएम चौधरी विजय कुमार ने बताया कि उन लोगों ने विशेष मुहिम के तहत 100 दिन 100 घंटा स्वच्छता से जुड़े रहने के लिए विशेष मुहिम चलने का निर्णय लिया है।

कहा कि आगे भी कटिहार रेल मंडल स्वच्छता के मामले में किस तरह से अब्बल बने रहे। इस पर निरंतर काम किया जा रहा है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Oct 01 2023, 17:23

कटिहार नगर निगम क्षेत्र के 45 वार्डों में 46 पॉइंट पर "स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम" का किया गया आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर पूरा देश सहित कटिहार नगर निगम क्षेत्र के भी सभी 45 वार्डों में 46 पॉइंट पर "स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम" का आयोजन किया गया था। आयोजन में महापौर से लेकर सभी निगम पार्षद एवं नगर निगम के पदाधिकारी गण एवं निगम कर्मी गण की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुई और 46 पॉइंट पर यह कार्यक्रम का फोटो सफलतापूर्वक अपलोड कर नगर एवं आवास विभाग भारत सरकार के पोर्टल पर सफलतापूर्वक अपलोड कर शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की दिशा में एक अहम भूमिका कटिहार के लोगों द्वारा की गई। सफल कार्यक्रम में लगाए गए सभी नगर निगम के वार्ड पार्षद, उप महापौर, नगर आयुक्त, नगर निगम के सभी पदाधिकारी, एवं सभी सफाई कर्मी भाई-बहन बंधु को महापौर उषा देवी अग्रवाल द्वारा बधाई एवं धन्यवाद दिया गया। वहीं महापौर द्वारा भी कटिहार शहर के अंबेडकर चौक, कारगिल चौक, हनुमान मंदिर चौक मिरचाईबाड़ी में सफलतापूर्वक सफाई का कार्य खुद महापौर द्वारा संचालित कर इस कार्यक्रम को सफल कराया गया। 

इस कार्यक्रम में सांसद दुलालचंद गोस्वामी, विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह, उपमहादुर मंजूर खान, नगर आयुक्त कुमार मंगलम, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण ठाकुर, निगम पार्षद बिट्टू घोष एवं अन्य नगर निगम के पार्षद पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण कार्यक्रम में शामिल हुए।