*ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला, कार सवार बदमाशों की करतूत*
अमेठी- खाकी की इकबाल को चुनौती देते हुए कार सवार बदमाशों ने ब्लॉक गेट पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया।दिन दहाड़े ब्लॉक गेट पर हुए प्रधान प्रतिनिधि पर हमले के बाद प्रसाशनिक अमले में हड़कंप मच गई और बड़ी संख्या में मौके पर पहुँची पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
दरअसल ये पूरा मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के ब्लाक का है, जहाँ इक्कताजपुर गांव के रहने वाले ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरजीत यादव दोपहर में किसी काम से ब्लाक गए थे।करीब दो बजे सुरजीत ब्लाक से निकल रहे थे तभी गेट पर पहले से घात लगाए बैठे सफारी कार सवार आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने लाठी डंडो से हमला कर दिया। बदमाशों के हमले में सुरजीत गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि उनकी बाइक भी छतिग्रस्त हो गई।घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए।स्थानीय लोगों द्वारा मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची और सुरजीत यादव को बाजार शुकुल सीएचसी में भर्ती कराया जहाँ उनका इनका इलाज चल रहा है।
ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार की शिकायत कर चुके है सुरजीत
इक्कताजपुर गांव के रहने वाले सुरजीत यादव की पत्नी पहले गांव की प्रधान थी लेकिन उनपर भ्रस्टाचार का आरोप लगने के बाद बर्खास्त कर दिया गया था।कुछ दिन पहले ही उप चुनाव हुए जिसमे सुरजीत की माँ कलावती चुनाव जीती और कल ही ब्लाक में उनका शपथ ग्रहण हुआ था।सुरजीत यादव जिले के आधे से अधिक ग्राम पंचायतों में बड़े पैमाने पर हुए भ्रस्टाचार की शिकायत उच्चाधिकारियों से कर चुके है।कई शिकायतों में ग्राम प्रधान और सचिव पर कार्यवाही भी हो चुकी है।






Oct 07 2023, 19:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k