कटिहार नगर निगम क्षेत्र के 45 वार्डों में 46 पॉइंट पर "स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम" का किया गया आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर पूरा देश सहित कटिहार नगर निगम क्षेत्र के भी सभी 45 वार्डों में 46 पॉइंट पर "स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम" का आयोजन किया गया था। आयोजन में महापौर से लेकर सभी निगम पार्षद एवं नगर निगम के पदाधिकारी गण एवं निगम कर्मी गण की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुई और 46 पॉइंट पर यह कार्यक्रम का फोटो सफलतापूर्वक अपलोड कर नगर एवं आवास विभाग भारत सरकार के पोर्टल पर सफलतापूर्वक अपलोड कर शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की दिशा में एक अहम भूमिका कटिहार के लोगों द्वारा की गई। सफल कार्यक्रम में लगाए गए सभी नगर निगम के वार्ड पार्षद, उप महापौर, नगर आयुक्त, नगर निगम के सभी पदाधिकारी, एवं सभी सफाई कर्मी भाई-बहन बंधु को महापौर उषा देवी अग्रवाल द्वारा बधाई एवं धन्यवाद दिया गया। वहीं महापौर द्वारा भी कटिहार शहर के अंबेडकर चौक, कारगिल चौक, हनुमान मंदिर चौक मिरचाईबाड़ी में सफलतापूर्वक सफाई का कार्य खुद महापौर द्वारा संचालित कर इस कार्यक्रम को सफल कराया गया।
इस कार्यक्रम में सांसद दुलालचंद गोस्वामी, विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह, उपमहादुर मंजूर खान, नगर आयुक्त कुमार मंगलम, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण ठाकुर, निगम पार्षद बिट्टू घोष एवं अन्य नगर निगम के पार्षद पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण कार्यक्रम में शामिल हुए।
Oct 07 2023, 12:58
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.8k