ग्राम भारती विद्यालय परितोष में मनाई गई जयंती
शाहगढ़/अमेठी।जन शिक्षा समिति काशी प्रांत द्वारा संचालित सरस्वती शिक्षा मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ग्राम भारती परितोष, अमेठी में आज अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी की 154वीं तथा लाल बहादुर शास्त्री की 158 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर विद्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
प्रधानाचार्य सन्तोष मिश्र ने अपना विचार व्यक्त किया।व्यवहारिक हिंसा के अभाव के अतिरिक्त अहिंसा का आशय द्वेष मुक्त अंतःकरण से भी है। इस दृष्टि से हम प्रकृति और परिवेश के प्रति जो अनुशासनहीनता करते हैं, वह भी अपराध और हिंसा ही है।
विश्वभर में शांति, अहिंसा और सद्भाव का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी तथा भारत की सीमाओं के सजग प्रहरी, राष्ट्र रक्षक, जवान एवं अन्नदाता किसानों के हित चिन्तक, हरित क्रान्ति और औद्योगीकरण के सूत्रधार देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लालबहादुर शास्त्री जी की जयन्ती पर उन्हें स्मरण किया गया, तथा उनके चित्र पर श्रृद्धा सुमन अर्पित किया गया।
प्रमुख वक्ताओं में राम नयन मौर्य,सर्वजीत सिंह,प्रीती तिवारी ने भी अपने बिचार व्यक्त किये।
Oct 06 2023, 17:46