*संजय गांधी अस्प्ताल को मेडिकल कालेज बनाए जाने की मांग,कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र*
अमेठी। काफी जद्दोजहद के बाद कोर्ट के आदेश पर संजय गांधी अस्प्ताल तो खुल गया लेकिन अब इसे मेडिकल कालेज बनाने की मांग तेज हो गई है।कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर संजय गांधी अस्प्ताल को मेडिकल कालेज बनाने की मांग की है।
दरअसल एक महिला की मौत के बाद अमेठी प्रसाशन ने संजय गांधी अस्प्ताल का लाइसेंस निलंबित कर दिया था।एक दिन पहले कोर्ट ने लाइसेंस निलंबन पर स्टे देते हुए अस्प्ताल संचालन की अनुमति दे दी।संजय गांधी की इस लड़ाई में सबसे आगे कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह रहे और उन्होंने कभी विरोध प्रदर्शन तो कभी कैंडिल मार्च निकालकर अस्प्ताल को खोलने की मांग की।
अब एक बार फिर दीपक सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर संजय गांधी अस्प्ताल को मेडिकल कालेज बनाने की मांग की।उन्होंने कहा को संजय गांधी अस्प्ताल एक जीवन दायिनी है।इसे दबाव में बंद करने का प्रयास किया गया लेकिन कोर्ट ने माना कि ये गलत गई।संजय गांधी अस्प्ताल मेडिकल कालेज बनाने का मानक पूरा करता है इसलिए इसे जल्द से जल्द मेडिकल कालेज बनाया जाए।मेडिकल की मान्यता मिलने के बाद अमेठी के जनमानस को बहुत लाभ मिलेगा।इसका मुद्दा उनके द्वारा शून्यकाल में भी उठाया गया था।इसलिए उनका निवेदन है कि दलगत भावनाओ से ऊपर उठकर अमेठी के हित के लिए मेडिकल कालेज खोले जाने की अनुमति प्रदान करें।
Oct 06 2023, 17:45