*अमेठी में कल हुई थी युवक की हत्या,नहीं हुआ अंतिम संस्कार,परिजनों ने की 50 लाख की आर्थिक सहायता और 302 का मुकदमा दर्ज करने की मांग*
![]()
अमेठी। जिले में कल हुए युवक की हत्या के मामले में 50 लख रुपए की आर्थिक सहायता और आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर ग्रामीणों और परिजनों ने पूरी रात शव को घर के बाहर रखकर प्रदर्शन किया।मौके पर पहुँची अमेठी कोतवाली पुलिस के लिखित आश्वासन के बाद परिजन माने और शव का अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हुए।
दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के परसौली गांव का था जहां कल लोटा चोरी के आरोप में 19 वर्षीय राम अवतार की लाठी डंडों से पीट कर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप गांव के ही दो सगे भाइयों अनिल पांडे और अजय पांडे पर लगा।घटना के बाद दोनों सगे भाई फरार मौके से फरार हो गए थे। देर शाम मृतका का शव घर पहुंचा जिसके बाद बड़ी संख्या में परिजनों और ग्रामीणों ने शव को घर के बाहर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और अंतिम संस्कार से इंकार कर दिया।पूरी रात चले प्रदर्शन के बाद आज दोपहर के बाद परिजन 50 लख रुपए की आर्थिक सहायता और दोनों आरोपियों पर 302 के तहत मुकदमा दर्ज करने के आश्वासन पर शव का अंतिम संस्कार करने को तैयार हुए।
परिजनों का कहना था कि पुलिस ने हत्या जैसे जघन्य अपराध में गैर इरादतन हत्या की धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया जबकि आरोपियों पर हत्या का मुकदमा 302 के तहत दर्ज होना था। साथ ही परिजनों ने 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की मांग की। परिजनों द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई का आश्वासन देकर अमेठी कोतवाली पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को तैयार किया।



Oct 06 2023, 17:13
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.7k