पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव पहुँचा गांव,परिजनों ने अंतिम संस्कार से किया इंकार
अमेठी में आज लोटा चोरी के आरोप में हुई युवक की हत्या के मामले में पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुँचने पर ग्रामीणों ने शव को घर के बाहर रखकर प्रदर्शन करते हुए अंतिम संस्कार से इंकार कर दिया।
परिजनों की मांग थी कि दोनो आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो साथ ही आर्थिक सहायता भी दी जाए।वही प्रदर्शन की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुँची और परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही है।
दरअसल पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के परसौली गांव का है जहां आज सुबह लोटा चोरी के आरोप में गांव के ही दो दबंग सगे भाइयों ने 19 वर्षीय राम अवतार की लाठी डंडों से पीट कर हत्या कर दी।
घटना को अंजाम देने के बाद दोनों भाई मौके से फरार हो गए।घटना की सूचना मिलते ही अमेठी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।परिजनों की तहरीर पर अमेठी कोतवाली में दोनों सगे भाइयों अजय पांडेय और अनिल पांडेय पर धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ।
शाम करीब साढ़े पांच बजे मृत्य युवक राम अवतार का शव पोस्टमार्टम बाद घर पहुंचा जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।परिजनों ने शव को घर के बाहर रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया।
परिजनों की मांग थी कि दोनों आरोपी सगे भाइयों पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो साथ ही आर्थिक सहायता दी जाए।वहीं प्रदर्शन की सूचना मिलते ही अमेठी कोतवाली पुलिस समेत आसपास के थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और परिजनों को समझने में जुटी है।
Oct 06 2023, 17:12