विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा निकाला गया शौर्य जागरण यात्रा
कटिहार: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा पूरे देश भर में प्रत्येक जिलों में शौर्य जागरण यात्रा 27 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच निकलना तय हुआ था। जिसमें आज कटिहार में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा शौर्य जागरण यात्रा निकाला गया।
इस शौर्य जागरण यात्रा को निकलने के पीछे संगठन का हेतु यह है कि देश में आज भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य हो रहा है। जो आगामी 2024 में जनवरी में कंप्लीट हो जाएगा। लेकिन प्रभु श्री राम के इस भव्य मंदिर के निर्माण के लिए हिंदू समाज को न जाने कई वर्षों तक लगभग 500 वर्ष के संघर्ष के बाद हिंदू समाज ने अपने गौरव शौर्य एवं पराक्रम को दिखाते हुए हिंदुओं के माथे पर लगे कलंक रूपी बाबरी ढांचा को ढाका।
श्री राम प्रभु के जन्म स्थान पर भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। हिंदू समाज अपने ईश्वर एवं पराक्रम को कभी ना भूले इसके लिए देशभर के सभी जिलों में शौर्य यात्रा करके हर राज्य की राजधानी पर एक बड़ा हिंदू सम्मेलन भी किया जाएगा।
आज जैसे काशी विश्वनाथ मथुरा जैसे न जाने देश में कई मठ मंदिर है। जिनके ऊपर मुगल काल के आक्रांताओं के द्वारा कब्जा कर कुछ ना कुछ बना दिया गया है। जिसे संवैधानिक तरीके से लड़कर हिंदू समाज पुणे अपने शौर्य एवं प्रकरण के साथ उन सभी हिंदू प्रतीक चिन्हों को इस गौरव के साथ स्थापित करेगा।
हिंदू समाज के लोग अपने वीर महापुरुषों की सौर एवं पराक्रम को हमेशा याद रखें और उनके आदर्शों पर चले और भारत को पुणे विश्व गुरु के रूप में स्थापित हो इसके लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कटिहार के द्वारा आज LWC मैदान से शाहिद चौक होते हुए दुर्गा स्थान यात्रा चलाई गई।
आगे प्राणपुर एवं मनिहारी में भी शौर्य जागरण यात्रा चलाई जाएगी इस कार्यक्रम में प्रान्त सह संयोजक शुभम भारद्वाज जी का उद्बोधन हुआ कटिहार बजरंग दल के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कटिहार से श्याम
Oct 06 2023, 11:48