*संजय गांधी अस्पताल के लाइसेंस निलंबन पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक*

अमेठी । संजय गांधी अस्प्ताल के निलंबित लाइसेंस पर हाईकोर्ट द्वारा रोक लगाने के बाद एक तरफ जहां कर्मचारियों के साथ कांग्रेस में खुशी है तो भाजपा सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर बधाई दी है।वरुण गांधी ने ट्वीट कर लिखा है है कि संजय गांधी अस्प्ताल के लाइसेंस निलंबन पर उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी है।अमेठी की जनता और अस्प्ताल के सैकड़ो कर्मचारियों को उनकी इस संघर्षमय विजय पर बहुत बहुत बधाई।

दरअसल 16 सितंबर को एक विवाहिता की मौत के बाद अमेठी प्रसाशन ने संजय गांधी अस्प्ताल के लाइसेंस को निलंबित कर दिया था।अस्प्ताल का लाइसेंस निलंबित होने के बाद अस्प्ताल प्रसाशन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की।सितम्बर के अंतिम सप्ताह में सुनवाई हुई जिसपर हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए 4 अक्टूबर तय की।कल हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने अस्प्ताल के लाइसेंस को निलंबित करने पर रोक लगा दी।आदेश जारी होते ही कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई और सभी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

अस्प्ताल का लाइसेंस निलंबित होने के बाद भाजपा सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा था और लाइसेंस निलंबन करने को गलत बताया था।तो वही आज अस्प्ताल के लाइसेंस पर स्टे मिलने के बाद वरुण गांधी ने ट्वीट कर कहा कि संजय गांधी हॉस्पिटल के लाइसेंस निलंबन पर उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी है।मै अमेठी की जनता और अस्प्ताल के सैकड़ो कर्मचारियों को उनकी इस संघर्षमय विजय पर बहुत बहुत बधाई देता हूँ।आपका अपना संजय गांधी हॉस्पिटल वर्षों वर्षों तक जनसेवा को समर्पित रहे यही मेरी कामना है।

*केक काटकर मनाया गया पूर्व प्राविधिक शिक्षा मंत्री डॉ अमिता सिंह का जन्म दिवस*

अमेठी। 5 अक्टूबर, वृहस्पतिवार को अमेठी से तीन बार विधायक व सुल्तानपुर जिला अध्यक्ष रही एवं पूर्व अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी के साथ-साथ उत्तर प्रदेश शासन में प्राविधिक शिक्षा मंत्री रही डॉ अमिता सिंह का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। अमेठी के रामनगर स्थित आरआरएसजीआई स्पोर्ट्स मैदान मे आरआरएसजीआई के सभी संस्थाओं द्वारा रानी डॉ अमिता सिंह का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

पूर्व प्राविधिक शिक्षा मंत्री डॉ अमिता सिंह ने अपने जन्म दिवस पर केक काटा और उपस्थित लोगों ने आपस मे केक बाँटकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजय सिंह तथा आरआरएसजीआई ग्रुप के सभी संस्थाओं के शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। छात्राओं द्वारा 'स्वागतम-स्वागतम' 'बार-बार दिन ए आए 'कदमों से मिलते हैं कदम' जैसे गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। क्षेत्र से आए संभ्रांत लोगों ने तथा संस्थाओं के प्रधानाचार्यों, शिक्षकों-शिक्षिकाओं ने पूर्व प्राविधिक शिक्षा मंत्री डॉ अमिता सिंह को जन्मदिन की हार्दिक बधाई दिया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया।

*बहुचर्चित संजय गांधी के निलंबित लाइसेंस पर हाईकोर्ट ने दिया स्टे*

अमेठी के संजय गांधी अस्प्ताल के निलंबित लाइसेंस पर हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने स्टे दे दिया है।हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को दो सप्ताह के भीतर अपना जवाब दाखिल करने के समय दिया है।

वही संजय गांधी अस्प्ताल को स्टे मिलने के बाद कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।वही अस्प्ताल कहने पर कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने कहा आज अस्प्ताल कर्मचारियों के लिए विजयादशमी है।

दरअसल तीन सप्ताह पहले एक महिला की मौत के बाद अमेठी प्रसाशन ने संजय गांधी अस्प्ताल के लाइसेंस को निलंबित कर दिया था।अस्प्ताल का लाइसेंस निलंबित करने के बाद अस्प्ताल ने हाईकोर्ट की शरण ली।सुनवाई के लिए सितम्बर के अंतिम सप्ताह में डेट पड़ी जिसपर हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए पांच अक्टूबर का समय दिया।आज दोनो पक्षों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने संजय गांधी अस्प्ताल को बड़ी राहत देते हुए निलंबित लाइसेंस पर स्टे दे दिया साथ ही प्रदेश सरकार को दो सप्ताह में अपना जवाब दाखिल करने का आदेश दिया।वही हाईकोर्ट से स्टे मिलने के बाद पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे अस्प्ताल के कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की।

अस्प्ताल के मैनेजर एडमिन ने कहा

वही संजय गांधी अस्प्ताल के मैनेजर एडमिन सुरेश कुमार ने कहा कि हाईकोर्ट से स्टे मिला है।अभी आदेश की कॉपी नही मिली है।कल से अस्प्ताल फिर से खोला जाएगा।

पूर्व एमएलसी ने कहा

वही स्टे मिलते ही कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने कहा की आज हाईकोर्ट के फैसले से संजय गांधी अस्पताल का ताला खुलने से अमेठी के लाखों भावनाओं की जीत है।आज अमेठी लिए विजय दशमी से कम नहीं क्योंकि आज सत्य जीत हुई है और अज्ञानी का अहंकार और नफरत हारी है।मोहब्बत जीती है।

अस्पताल के लिए संघर्ष कर रहे तमाम साथियों की जीत है।

उन कमर्चारियों और दुकानदारों की जीत है जिन्हें बेरोजगार किया जा रहा था।

ग्राम भारती विद्यालय परितोष में मनाई गई जयंती

शाहगढ़/अमेठी।जन शिक्षा समिति काशी प्रांत द्वारा संचालित सरस्वती शिक्षा मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ग्राम भारती परितोष, अमेठी में आज अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी की 154वीं तथा लाल बहादुर शास्त्री की 158 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर विद्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

प्रधानाचार्य सन्तोष मिश्र ने अपना विचार व्यक्त किया।व्यवहारिक हिंसा के अभाव के अतिरिक्त अहिंसा का आशय द्वेष मुक्त अंतःकरण से भी है। इस दृष्टि से हम प्रकृति और परिवेश के प्रति जो अनुशासनहीनता करते हैं, वह भी अपराध और हिंसा ही है।

विश्वभर में शांति, अहिंसा और सद्भाव का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी तथा भारत की सीमाओं के सजग प्रहरी, राष्ट्र रक्षक, जवान एवं अन्नदाता किसानों के हित चिन्तक, हरित क्रान्ति और औद्योगीकरण के सूत्रधार देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लालबहादुर शास्त्री जी की जयन्ती पर उन्हें स्मरण किया गया, तथा उनके चित्र पर श्रृद्धा सुमन अर्पित किया गया।

प्रमुख वक्ताओं में राम नयन मौर्य,सर्वजीत सिंह,प्रीती तिवारी ने भी अपने बिचार व्यक्त किये।

*अब संजय गांधी अस्पताल को वरुण या मेनका के नाम संचालन की मांग*

अमेठी जनपद में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र ने आज भाजपा कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधतें हुए कहा कि कांग्रेस के लोग अस्पताल के नाम पर सिर्फ राजनीति कर रहे हैं वह खुद अस्पताल को संचालन नहीं करना चाह रहे हैं जिस तरीके से संजय गांधी अस्पताल में प्रबंधन और डॉक्टरों की लापरवाही से अमेठी की दिव्या शुक्ला की मौत हुई वह कहीं ना कहीं शर्मनाक है।

भाजपा जिला अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट जो एक निजी ट्रस्ट है उसके द्वारा सिर्फ और सिर्फ लोगों को परेशान किया जा रहा था अबतक कई घटनाएं अस्पताल में हो चुकी हैं जब सरकार ने लापरवाही देखी तो उसे बंद करने का काम किया गया लेकिन संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट को अब लीजडीड की शर्तों का पालन न करने के कारण बंद किया गया है।

अस्पताल को यदि संचालन ही करना है तो ट्रस्ट से हटकर उसे एसजीपीजीआई के हवाले किया जाए इसके अलावा यदि वहां से भी अस्पताल संचालन नहीं हो रहा है तो उसे मेनका गांधी या फिर वरुण गांधी के नाम किया जाए और उन्हें अस्पताल संचालन की जिम्मेदारी दी जाए इसके अलावा अस्पताल के प्रबंधक मनोज मट्टू और अस्पताल के चीफ ऑफिसर अवधेश शर्मा पर भी कठोर कार्रवाई की जाए।

*आरआरएसजीआई स्पोर्ट्स कार्निवल के दूसरे दिन रोमांचकारी प्रतिस्पर्धाएं रही जारी*

अमेठी। पूर्व अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी तथा उत्तर प्रदेश शासन में प्राविधिक शिक्षा मंत्री रही रानी डॉ अमिता सिंह के जन्मदिवस 4 अक्टूबर के शुभ अवसर पर रामनगर स्थित आरआरएसजीआई स्पोर्ट्स मैदान मे आरआरएसजीआई द्वारा स्पोर्ट्स कार्निवल का आयोजन हो रहा है।राजर्षि रणंजय सिंह ग्रुप आफ इंस्टीट्युशंस (आरआरएसजीआई) द्वारा आयोजित खेल महोत्सव के दूसरे दिन के खेल में रोमांचकारी प्रतिस्पर्धाएं जारी रही। बताते चलें कि इस खेल महोत्सव का शुभारंभ 1 अक्टूबर को पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजय सिंह द्वारा किया गया और यह 5 अक्टूबर को पुरस्कार वितरण समारोह द्वारा संपन्न किया जाएगा। मंगलवार को 5000 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर की दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, शतरंज, टेबल टेनिस, गोला फेंक, जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।

समाचार लिखे जाने तक 5000 मीटर की दौड़ में वर्ग सी के बालक श्रेणी में रणवीर रणंजय जूनियर हाई स्कूल के विवेक सरोज को प्रथम स्थान और रणवीर रणंजय जूनियर हाई स्कूल के आदर्श यादव को दूसरे स्थान के लिए सफलता मिली। श्रेणी डी बालक वर्ग के लिए श्री रणवीर इंटर कॉलेज के सत्येंद्र कुमार को प्रथम स्थान, सतीश कुमार गुप्ता को दूसरे स्थान और सचिन को तीसरे स्थान के लिए सफलता मिली। बालिका वर्ग में शिवानी सिंह ने प्रथम स्थान के लिए बाजी मारी। बालक वर्ग में राजीव तिवारी पहले स्थान पर, देवेंद्र यादव दूसरे स्थान पर तथा करन शर्मा तीसरे स्थान पर सफल रहे। इसी प्रतिस्पर्धा के बालिका श्रेणी में आरआरपीजी की आरती विश्वकर्मा को पहला स्थान, आसल देव पीजी कॉलेज की अन्नू पाल को दूसरा स्थान और रोशन यादव को तीसरा स्थान मिला।

बालक वर्ग के कैरम प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में श्रेणी सी से शिवांशु शुक्ला प्रथम स्थान, आलोक पटेल द्वितीय स्थान और विवान पाठक तृतीय स्थान पर सफल रहे । बालिका वर्ग के मुकाबले में प्रकृति सिंह को प्रथम स्थान, सेजल शर्मा को द्वितीय स्थान, इशिता सिंह को तृतीय स्थान मिला। श्रेणी डी के मुकाबले में बालक वर्ग में अनुभव सिंह पहले स्थान, मोहम्मद समीर दूसरे स्थान और सुधांशु तीसरे स्थान पर सफल रहे। इसी श्रेणी के बालिका वर्ग के अंतिम मुकाबले में वंशिका शर्मा प्रथम स्थान, वैष्णवी सिंह द्वितीय स्थान तथा प्रिया यादव तीसरे स्थान पर सफल रही।

लंबी कूद प्रतियोगिता के बालक वर्ग के श्रेणी सी में सचिन सरोज पहले स्थान पर, विवेक सरोज दूसरे स्थान पर, और आदर्श यादव तीसरे स्थान पर रहे। श्रेणी सी के बालिका वर्ग में रूबी चौहान पहले स्थान पर, आंचल चौहान दूसरे स्थान पर, प्राची सिंह तीसरे स्थान पर रही। श्रेणी डी के लंबी कूद प्रतियोगिता में अमरीश चौहान पहले स्थान पर, शुभम कश्यप दूसरे स्थान पर, मोहम्मद कैफ तीसरे स्थान पर विजयी हुए। बालिका वर्ग के लंबी कूद स्पर्धा में खुशबू चौहान को पहला स्थान, अनुपमा को दूसरा स्थान तथा साक्षी कनौजिया को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

खेल के दौरान सैंकड़ों की संख्या में दर्शक मैदान पर मौजूद रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहे। इस अवसर पर आरआरएसजीआई के सभी संस्थाओं के प्रधानाचार्य और शिक्षक- शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

*अमेठी में 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ 2025 में,युवा अभ्युदय कार्यक्रम में जुटेंगे दस हज़ार युवा*

अमेठी । गायत्री शक्तिपीठ अमेठी पर आयोजित सक्रिय समर्थ कार्यकर्ता संगोष्ठी में गायत्री परिवार के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गुरुदेव के विचारों व कार्यक्रमों को अमेठी के गाँव-गाँव, घर-घर पहुँचाने का संकल्प लिया।

गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लाल बहादुर शास्त्री जी के कृत्यों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अमेठी के लिए ये गौरव व हर्ष का विषय है कि वर्ष 2025 में अमेठी की धरती पर पहली बार 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं युवा अभ्युदय कार्यक्रम के आयोजन की स्वीकृति युगतीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार द्वारा प्राप्त हो चुकी है । युवा अभ्युदय कार्यक्रम में देव संस्कृति विश्व विद्यालय के प्रति कुलपति डॉ० चिन्मय पण्ड्या जी के आने की स्वीकृति मिल चुकी है।

युगतीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार से प्राप्त दिशा निर्देश की चर्चा कार्यक्रम की चर्चा करते हुए डॉ० सिंह ने कहा कि हमारी लुप्त होती संस्कृति को बचाने के लिए घर-घर में गायत्री साधना को पहुँचाना पड़ेगा। 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ को सफल बनाने हेतु लक्ष्य निर्धारित किए गये जिसमें दिसंबर 2024 तक सवा पाँच करोड़ गायत्री मंत्र का जप, 5512 साधक जोड़े तैयार, 7500 युवाओं को गायत्री परिवार के रचनात्मक कार्यक्रमों में सक्रिय करना, 51000 विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा से जोड़ना, आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी कार्यक्रम के लिए न्याय पंचायत स्तर पर टीम का गठन, 1951 माताओं को माँ की पाठशाला से जोड़ना , 6500 अखंड ज्योति पाठक, प्रत्येक

प्रत्येक ब्लॉक में व्यसन मुक्ति, वृक्षारोपण, व्यक्तित्व परिष्कार, स्वस्थ्य जीवन शैली, स्वावलंबन प्रशिक्षण, 24 आदर्श ग्राम बनाने के लिए ब्लाकवार ज़िम्मेदारी सौंपी गई।

परिव्राजक इंद्रदेव शर्मा व वादक नीरज तिवारी ने भारतीय संस्कृति पर गीत संस्कृति रही कराह न मेरा रूप बिगाड़ो रे के माध्यम से भारतीय संस्कृति को अपनाने की प्रेरणा दी ।

राधेश्याम तिवारी ने कहा कि वर्तमान परिवेश में भारतीय संस्कृति की उपयोगिता पूरा देश ही नहीं पूरी दुनिया कातरता से महसूस कर रही है।

अशोक कुमार मिश्र ने गायत्री तत्व दर्शन पर चर्चा करते हुए आत्म परिष्कार के लिए उपासना, साधना, आराधना से जुड़ने के लिये लोगों को प्रेरित किया।

संग्रामपुर के सक्रिय कार्यकर्ता सत्य नारायण सिंह ने सपत्नीक देव पूजन किया व पंडित सुभाष चंद्र द्विवेदी ने सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ० अक्षयबर नाथ तिवारी, अवधेश बहादुर सिंह, लाल अशोक सिंह, लाल जितेंद्र सिंह, डॉ० विजय लक्ष्मी सिंह, डॉ० दीपक सिंह, महेंद्र मिश्रा, मुन्नू चंद्र अग्रवाल, कैलाश सिंह, काली सहाय सिंह, अविनाश सिंह, रवि प्रताप सिंह, डॉ० अंगद सिंह, कौशल किशोर वैश्य, जनमेंजय तिवारी, हरिओम शर्मा, अखिलेश पांडेय, सुशील शर्मा, अरविंद कुमार सिंह, भानू सिंह, सत्येन्द्र सिंह, राघवेंद्र सिंह, सरिता सिंह, डॉ० राकेश मिश्रा, सुनील तिवारी, अनिल अग्रहरि आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

*साइकिल यात्रा पर निकले सपाई का जिले में आगमन पर किया सम्मानित*


अमेठी। राजर्षि रणञ्जय सिंह ग्लोबल स्कूल (आरआरएसजीएस) में सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर बच्चों ने नाट्य प्रस्तुति द्वारा महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों पर चलने की सीख दी।

सर्वप्रथम विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सोमेश्वर प्रताप सिंह ने महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात सभी शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने पुष्पार्चन करके गाँधी जी और शास्त्री जी को श्रद्धांजलि दी।इसके पश्चात छात्रा भावना, छात्र शरद शुक्ला ने महात्मा गाँधी और शास्त्री जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। छात्र अभय तिवारी ने महात्मा गाँधी के ऊपर कविता प्रस्तुत की।

इसके पश्चात छात्र अभ्युदय त्रिपाठी और अर्जुन चौरसिया ने लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गाँधी का वेश धारण करके उनके विचारों और उनके द्वारा दिए गए प्रमुख वक्तव्यों को प्रस्तुत किया।इसके पश्चात सभी बच्चों और अध्यापकों ने खेल शिक्षक शिवेन्द्र सिंह और खेल शिक्षिका गरिमा यादव के निर्देशन में योग किया।

हिन्दी अध्यापक अभिजित त्रिपाठी ने लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके अंदर महात्मा गाँधी और महाराणा प्रताप दोनों के व्यक्तित्व का सम्मिश्रण दिखाई देता है। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी अपने कुशल नेतृत्व द्वारा भारत को विजय दिलाई और उन्होंने ही भारत में हरित क्रांति का प्रारम्भ किया।

हिन्दी अध्यापक नवीन मिश्र ने बताया, कि महात्मा गाँधी एक ऐसे महामानव हैं, जिनके विचारों से आज भी सम्पूर्ण विश्व सीख ले रहा है। उन्होंने पूरी दुनिया को शांति और अहिंसा की सीख दी।

विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सोमेश्वर प्रताप सिंह ने कहा कि महात्मा गाँधी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने कि एक शताब्दी पहले थे।

कार्यक्रम का संचालन पूनम सिंह ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

*राजर्षि रणञ्जय सिंह ग्लोबल स्कूल में मनाई गई गाँधी-शास्त्री जयंती*


अमेठी। राजर्षि रणञ्जय सिंह ग्लोबल स्कूल (आरआरएसजीएस) में सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर बच्चों ने नाट्य प्रस्तुति द्वारा महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों पर चलने की सीख दी।

सर्वप्रथम विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सोमेश्वर प्रताप सिंह ने महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात सभी शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने पुष्पार्चन करके गाँधी जी और शास्त्री जी को श्रद्धांजलि दी।इसके पश्चात छात्रा भावना, छात्र शरद शुक्ला ने महात्मा गाँधी और शास्त्री जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। छात्र अभय तिवारी ने महात्मा गाँधी के ऊपर कविता प्रस्तुत की।

इसके पश्चात छात्र अभ्युदय त्रिपाठी और अर्जुन चौरसिया ने लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गाँधी का वेश धारण करके उनके विचारों और उनके द्वारा दिए गए प्रमुख वक्तव्यों को प्रस्तुत किया।इसके पश्चात सभी बच्चों और अध्यापकों ने खेल शिक्षक शिवेन्द्र सिंह और खेल शिक्षिका गरिमा यादव के निर्देशन में योग किया।

हिन्दी अध्यापक अभिजित त्रिपाठी ने लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके अंदर महात्मा गाँधी और महाराणा प्रताप दोनों के व्यक्तित्व का सम्मिश्रण दिखाई देता है। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी अपने कुशल नेतृत्व द्वारा भारत को विजय दिलाई और उन्होंने ही भारत में हरित क्रांति का प्रारम्भ किया।

हिन्दी अध्यापक नवीन मिश्र ने बताया, कि महात्मा गाँधी एक ऐसे महामानव हैं, जिनके विचारों से आज भी सम्पूर्ण विश्व सीख ले रहा है। उन्होंने पूरी दुनिया को शांति और अहिंसा की सीख दी।

विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सोमेश्वर प्रताप सिंह ने कहा कि महात्मा गाँधी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने कि एक शताब्दी पहले थे।

कार्यक्रम का संचालन पूनम सिंह ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

*जिला पंचायत ने महात्मा गांधी के मूर्ति का किया उद्घाटन*

अमेठी । आज जिला पंचायत अध्यक्ष ने नगर पंचायत अमेठी में महात्मा गांधी के जयंती के दिन गांधी चौक पर महात्मा गांधी जी के मूर्ति का उद्घाटन किया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम प्रसाद मिश्रा जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रहरी जी जिला उपाध्यक्ष भवानी दत्त दीक्षित , मण्डल अध्यक्ष अजय तिवारी,चेयरमैन अमेठी अंजू कसौधन, पूर्व चेयरमैन चंद्रमा के साथ सभासद, हरिकेश श्रीवास्तव, डब्लू अग्रहरि अनिल पाल, नगर पंचायत के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।

महात्मा गांधी जी के जयंती के दिन जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रहरी ने जिला पंचायत कार्यालय पर महात्मा गांधी जी के प्रतिमा पर फूल अर्पण किया। इसके बाद जिला पंचायत के नए कार्यालय का उद्घाटन किया इस उद्घाटन में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पंडित राम प्रसाद मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रहरी, जिला उपाध्यक्ष भवानी दत्त दीक्षित, जिला महामंत्री राकेश त्रिपाठी, साथ ही पंचायत जिला के अपर मुख्य अधिकारी अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे

इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर महात्मा गांधी के प्रतिमा पर फूल अर्पण किया गया है। गौरीगंज में स्थिति गांधी आश्रम पर अंग वस्त्र एक दूसरे को पहनाया गया, इस मौके पर भारतीय जानता पार्टी के जिला अध्यक्ष पंडित राम प्रसाद मिश्रा, जिला महामंत्री राकेश त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष भवानी दत्त दीक्षित, भूतपूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मटियारी, जिला पंचायत सदस्य घनश्यम चैरसिया, जिला पंचायत सदस्य दिनेश जयशवाल, ब्लाक प्रमुख भादर प्रवीण कुमार सिंह, और साथ सभी भारतीय जानता पार्टी के उच्च अधिकारी/पदाधिकारी उपस्थित थे।