*बहुचर्चित संजय गांधी के निलंबित लाइसेंस पर हाईकोर्ट ने दिया स्टे*
अमेठी के संजय गांधी अस्प्ताल के निलंबित लाइसेंस पर हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने स्टे दे दिया है।हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को दो सप्ताह के भीतर अपना जवाब दाखिल करने के समय दिया है।
वही संजय गांधी अस्प्ताल को स्टे मिलने के बाद कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।वही अस्प्ताल कहने पर कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने कहा आज अस्प्ताल कर्मचारियों के लिए विजयादशमी है।
दरअसल तीन सप्ताह पहले एक महिला की मौत के बाद अमेठी प्रसाशन ने संजय गांधी अस्प्ताल के लाइसेंस को निलंबित कर दिया था।अस्प्ताल का लाइसेंस निलंबित करने के बाद अस्प्ताल ने हाईकोर्ट की शरण ली।सुनवाई के लिए सितम्बर के अंतिम सप्ताह में डेट पड़ी जिसपर हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए पांच अक्टूबर का समय दिया।आज दोनो पक्षों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने संजय गांधी अस्प्ताल को बड़ी राहत देते हुए निलंबित लाइसेंस पर स्टे दे दिया साथ ही प्रदेश सरकार को दो सप्ताह में अपना जवाब दाखिल करने का आदेश दिया।वही हाईकोर्ट से स्टे मिलने के बाद पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे अस्प्ताल के कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की।
अस्प्ताल के मैनेजर एडमिन ने कहा
वही संजय गांधी अस्प्ताल के मैनेजर एडमिन सुरेश कुमार ने कहा कि हाईकोर्ट से स्टे मिला है।अभी आदेश की कॉपी नही मिली है।कल से अस्प्ताल फिर से खोला जाएगा।
पूर्व एमएलसी ने कहा
वही स्टे मिलते ही कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने कहा की आज हाईकोर्ट के फैसले से संजय गांधी अस्पताल का ताला खुलने से अमेठी के लाखों भावनाओं की जीत है।आज अमेठी लिए विजय दशमी से कम नहीं क्योंकि आज सत्य जीत हुई है और अज्ञानी का अहंकार और नफरत हारी है।मोहब्बत जीती है।
अस्पताल के लिए संघर्ष कर रहे तमाम साथियों की जीत है।
उन कमर्चारियों और दुकानदारों की जीत है जिन्हें बेरोजगार किया जा रहा था।
Oct 05 2023, 15:45