मुखिया पति ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदार को मारी गोली, गंभीर हालत में चल रहा इलाज

कटिहार : जिले में मुखिया पति ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदार को गोली मार दी। घटना मे गंभीर रुप से घायल दुकानदार का हालत में इलाज चल रहा है। 

जिले के जाजा पंचायत के इस घटना के बारे में बताया जा रहा है भाजपा समर्थक राम प्रसाद राय और मुखिया पति सह राजद का प्रखंड अध्यक्ष शकीर राजा में पहले से ही किसी बात को लेकर विवाद था, आज कुछ बात को लेकर बहस इतना तेज हो गया। जिसके बाद शकीर ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर राम प्रसाद को गोली मार दिया। 

घायल राम प्रसाद के भाई विजय कुमार ने बताया कि उनके भाई को दो गोली मारा गया है। फिलहाल दुर्गागंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रारंभिक इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। जहां गंभीर हालत उनका इलाज जारी है।

कटिहार से श्याम

कटिहार में बीती रात बच्चे के मौत पर परिजनों ने क्लीनिक पर मचाया हंगामा


कटिहार में बीती रात बच्चे के मौत पर परिजनों ने मचाया हंगामा, सहायक थाना क्षेत्र के जीवन ज्योति क्लीनिक में हुए इस घटना के बारे में पीड़ित परिजनों का आरोप है

 की बच्चों का इलाज इस अस्पताल में पिछले दो दिनों से चल रहा था लेकिन अचानक तबियत बिगड़ने के बावजूद नर्सिंग होम द्वारा इसकी सूचना परिजनों को नहीं दिया गया है अगर नर्सिंग होम के तरफ से रेफर कर दिया जाता है 

तो वह लोग महज एक माह के इस बच्चे को इलाज के लिए बाहर ले जाते परिजनों का आरोप है नर्सिंग होम प्रशासन और डॉक्टर के लापरवाही के कारण ही यह घटना हुआ है,

 वही डॉक्टर ने अपने सफाई में कहा कि ऐसा कोई बात नहीं है क्योंकि बच्चे के माता-पिता एचआईवी पॉजिटिव है जो बात उन लोगों ने डॉक्टर ऑन नर्सिंग होम प्रशासन से छुपाया था,

 इस कारण बच्चा पहले से ही कमजोर था और इस बीच चेस्ट इनफेक्शन निमोनिया टाइप के हालात के कारण इलाज के कारण मौत हुआ है,देर शाम से शुरू कर देर रात तक चले हंगामा को बाद में पुलिस के पहल से शांत करवाया गया।

आपदा प्रबंधन पर विशेष वर्कशॉप का हुआ आयोजन, मुख्य अतिथि के रूप में विभाग के उपाध्यक्ष रहे मौजूद

कटिहार : जिले में स्थापना दिवस के तैयारी के बीच आपदा प्रबंधन पर विशेष वर्कशॉप का आयोजन हुआ।

आपदा प्रबंधन के इस विशेष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आपदा प्रबंधन विभाग के उपाध्यक्ष डॉ उदय कांत उपस्थित रहे। 

उन्होंने कहा कटिहार के इलाका हमेशा आपदा प्रभावित जिलों में से रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भी इन हालातो को लेकर सजग है और पिछले कुछ सालों में आपदा से निपटने के लिए बेहतर कार्य हुआ है। 

आगे और कार्य योजना के सहारे आपदा की स्थिति में कैसे लोगों को जल्द राहत मिले इस पर काम किया जा रहा है।

कटिहार से श्याम

स्वच्छता के मामले में पूरे देश में कटिहार रेल मंडल का स्थान टॉप पर, इसे बरकरार रखने के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान

कटिहार : स्वच्छता के मामले में पूरे देश में कटिहार रेल मंडल का स्थान टॉप पर है। इस बीच स्वच्छता के प्रयास को बनाये रखने के लिए विशेष पखवाड़े के तहत 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 

कटिहार रेल मंडल के एडीआरएम चौधरी विजय कुमार ने बताया कि उन लोगों ने विशेष मुहिम के तहत 100 दिन 100 घंटा स्वच्छता से जुड़े रहने के लिए विशेष मुहिम चलने का निर्णय लिया है।

कहा कि आगे भी कटिहार रेल मंडल स्वच्छता के मामले में किस तरह से अब्बल बने रहे। इस पर निरंतर काम किया जा रहा है।

कटिहार से श्याम

कटिहार नगर निगम क्षेत्र के 45 वार्डों में 46 पॉइंट पर "स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम" का किया गया आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर पूरा देश सहित कटिहार नगर निगम क्षेत्र के भी सभी 45 वार्डों में 46 पॉइंट पर "स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम" का आयोजन किया गया था। आयोजन में महापौर से लेकर सभी निगम पार्षद एवं नगर निगम के पदाधिकारी गण एवं निगम कर्मी गण की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुई और 46 पॉइंट पर यह कार्यक्रम का फोटो सफलतापूर्वक अपलोड कर नगर एवं आवास विभाग भारत सरकार के पोर्टल पर सफलतापूर्वक अपलोड कर शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की दिशा में एक अहम भूमिका कटिहार के लोगों द्वारा की गई। सफल कार्यक्रम में लगाए गए सभी नगर निगम के वार्ड पार्षद, उप महापौर, नगर आयुक्त, नगर निगम के सभी पदाधिकारी, एवं सभी सफाई कर्मी भाई-बहन बंधु को महापौर उषा देवी अग्रवाल द्वारा बधाई एवं धन्यवाद दिया गया। वहीं महापौर द्वारा भी कटिहार शहर के अंबेडकर चौक, कारगिल चौक, हनुमान मंदिर चौक मिरचाईबाड़ी में सफलतापूर्वक सफाई का कार्य खुद महापौर द्वारा संचालित कर इस कार्यक्रम को सफल कराया गया। 

इस कार्यक्रम में सांसद दुलालचंद गोस्वामी, विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह, उपमहादुर मंजूर खान, नगर आयुक्त कुमार मंगलम, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण ठाकुर, निगम पार्षद बिट्टू घोष एवं अन्य नगर निगम के पार्षद पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण कार्यक्रम में शामिल हुए।

कटिहार पुलिस अब ट्रेनों मे सुरक्षा साथ-साथ करेगी यह काम

कटिहार : जिले में रेल पुलिस अब ट्रेनों के साथ-साथ रेल कर्मियों के आवासीय इलाके से जुड़े कॉलोनियों को भी सुरक्षा प्रदान करेंगी। इसके लिए रेल पुलिस को चार चक्का वाहन के साथ-साथ मोटरसाइकिल भी दिया गया है। 

दरअसल आरपीएफ की जिम्मेदारी ट्रेन यात्रियों के साथ-साथ रेलवे संपत्तियों की सुरक्षा की है लेकिन विशेष परिस्थिति में रेल कर्मियों को भी सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ किसी भी छोटी दुर्घटना या जरूरत के अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल जल्द उस स्थल तक पहुंच सके इसके लिए रेल पुलिस को भी चार चक्का वहां और मोटरसाइकिल दिया गया है। 

कटिहार रेल मंडल में फिलहाल आरपीएफ थाना को पांच मोटरसाइकिल दिया गया है। 

रेलवे कमांडेंट इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इससे रेल पुलिस को गस्ती ड्यूटी करने में या कोई भी घटना पर जल्द मूव करने में आसानी होगी।

कटिहार से श्याम

ऑपरेशन मुस्कान के तहत कटिहार पुलिस ने लगभग 50 लोगों को उनका खोया हुआ मोबाइल वापस दिलाया

कटिहार : पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत कटिहार पुलिस ने लगभग 50 लोगों को उनके खोया हुआ मोबाइल वापस दिलाया है। 

इससे पहले भी कटिहार पुलिस ने इसी अभियान के तहत 276 लोगों से चोरी या किसी कारण उनसे गुम हुए मोबाइल को बरामद कर उन लोगों तक पहुंचा है। 

कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि कटिहार पुलिस ने खोए हुए मोबाइल से संबंधित जानकारी देने के लिए एक क्यूआर कोड भी जारी किया है। उसमें भी लगभग 80 मामला रजिस्टर्ड हुआ है। 

एसपी ने कहा कि पुलिस द्वारा जारी तरीके के आधार पर आप अपना चोरी या गुम हुए मोबाइल की जानकारी कटिहार पुलिस को दे सकते हैं। पुलिस जल्द से जल्द उस मोबाईल को खोज कर आप तक पहुंचाने के लिए कोशिश करेगी।

वहीं लोगो ने भी मोबाइल मिलने के बाद खुशी जाहिर किया।

कटिहार से श्याम

कटिहार रेल पुलिस द्वारा एक महिला हैरोइन हैंडलर को मालदा-कटिहार पैसेंजर ट्रैन से किया गिरफ्तार,10 लाख रुपए के हैरोइन जप्त

कटिहार में बांग्लादेश टू बिहार भाया बंगाल रेल रूट से हैंरोइन तस्करी की चर्चा पिछले कुछ दिनों से जोरों पर है और अब कटिहार रेल पुलिस द्वारा एक महिला हैरोइन हैंडलर को मालदा-कटिहार पैसेंजर ट्रैन से गिरफ्तार कर उससे लगभग 10 लाख रुपया के हैरोइन जप्त करने के बाद तस्करों के लिए इस रेल रूट के इस्तेमाल वाला बात साबित भी होने लगा है। कटिहार रेल पुलिस और एनसीबी के टीम गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए महिला के साथ सफेद पाउडर के इस खेप को बरामद किया है, इसका बाजार मूल्य लगभग 10 लाख होने की बात रेलवे कमांडेंट कर रहे हैं, 

जहां तक ड्रग माफिया की इंटरनेशनल कनेक्शन की बात है तो उन्होंने कहा है कि यह महिला सिर्फ हैंडलर के काम करती है ऐसा प्रारंभिक जांच में सामने आया है हालांकि यह रेल रूट नेपाल, बांग्लादेश से सटा हुआ है और जिस ट्रेन से महिला की गिरफ्तारी हुआ है

 उसे रूट से बांग्लादेश का भी कनेक्टिंग है, इसलिए इन बिंदुओं पर भी जांच किया जा रहा है, कुल मिलाकर बांग्लादेश तो बिहार भाया बंगाल हैंरोइन तस्करी को इस रैकेट को रोकने के लिए रेल पुलिस हमेशा की तरह सजग होनी की दावा कर रहे है।

कटिहार में खनन विभाग के अधिकारी की फर्जी सिग्नेचर कर थाना से गाड़ी छुड़वा,मामला दर्ज

कटिहार में खनन विभाग के अधिकारी की फर्जी सिग्नेचर कर बगैर फाइन की राशि जमा किया ही थाना से गाड़ी छुड़वा लेने की एक सनसनीखेज मामला सामने आया है,

खनन विभाग के इंस्पेक्टर ने सहायक थाना में इस बाबत मामला दर्ज करते हुए बताया कि वह कोढ़ा थाना में जब ओवरलोडिंग के कारण जप्त किए गए गाड़ी से जुड़े फाइन एमाउंट जमा नहीं करने के कारण गाड़ी नीलाम करने के लिए वेरिफिकेशन के लिए पहुंचे तो पता चला गाड़ी उनके सिग्नेचर के आधार के आर्डर पर छोड़ दिया गया है 

जबकि न तो विभाग के एकाउंट में लगभग दो लाख पैंतीस हज़ार के इस से जुड़ा हुआ कोई फाइन एमाउंट जमा हुआ है और न ही जिस सिग्नेचर के आधार पर गाड़ी रिलीज के ऑर्डर बना है वह उनका सिग्नेचर है

 फिलहाल पुलिस ने इस आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है लेकिन सवाल उठता है

 क्या कोई रैकेट खनन विभाग में सक्रिय है जो सरकार के राजस्व की चूना लगाने के लिए फाइन एमाउंट बगैर जमा किये ही ओवरलोडिंग गाड़ी को अधिकारियों की फर्जी सिग्नेचर के आधार पर छुड़वा रहा है फिलहाल पूरा मामला जांच के दायरे में है और पुलिस जांच के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा।

आरपीएफ के राइजिंग डे के अवसर पर हुआ रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

कटिहार : जिले में आरपीएफ के राइजिंग डे के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 

लायंस क्लब ऑफ कटिहार सैनिटेनियल संस्था के सहयोग से कटिहार रेलवे अस्पताल में आयोजित इस ब्लड डोनेट कैंप में आरपीएफ के अधिकारियों और जवानों ने रक्तदान किया। , 

इस मौके पर आरपीएफ कमांडेंट ने कहा कि 1985 में आज ही के दिन आरपीएफ को रेंज किया गया था। उसके बाद से हर साल आज के दिन आरपीएफ कई तरह के सामाजिक कार्य के माध्यम से इस दिन को सेलिब्रेट करता है। इसी के तहत आज कटिहार में आरपीएफ के जवानों ने रक्तदान किया। 

वही लायंस क्लब कटिहार सैनिटेनियल के अध्यक्ष ने कहा कि रक्त दान महादान दान होता और हर लोगो को रक्तदान करना चाहिए। 

कटिहार से श्याम