*अमेठी में 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ 2025 में,युवा अभ्युदय कार्यक्रम में जुटेंगे दस हज़ार युवा*

अमेठी । गायत्री शक्तिपीठ अमेठी पर आयोजित सक्रिय समर्थ कार्यकर्ता संगोष्ठी में गायत्री परिवार के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गुरुदेव के विचारों व कार्यक्रमों को अमेठी के गाँव-गाँव, घर-घर पहुँचाने का संकल्प लिया।

गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लाल बहादुर शास्त्री जी के कृत्यों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अमेठी के लिए ये गौरव व हर्ष का विषय है कि वर्ष 2025 में अमेठी की धरती पर पहली बार 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं युवा अभ्युदय कार्यक्रम के आयोजन की स्वीकृति युगतीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार द्वारा प्राप्त हो चुकी है । युवा अभ्युदय कार्यक्रम में देव संस्कृति विश्व विद्यालय के प्रति कुलपति डॉ० चिन्मय पण्ड्या जी के आने की स्वीकृति मिल चुकी है।

युगतीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार से प्राप्त दिशा निर्देश की चर्चा कार्यक्रम की चर्चा करते हुए डॉ० सिंह ने कहा कि हमारी लुप्त होती संस्कृति को बचाने के लिए घर-घर में गायत्री साधना को पहुँचाना पड़ेगा। 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ को सफल बनाने हेतु लक्ष्य निर्धारित किए गये जिसमें दिसंबर 2024 तक सवा पाँच करोड़ गायत्री मंत्र का जप, 5512 साधक जोड़े तैयार, 7500 युवाओं को गायत्री परिवार के रचनात्मक कार्यक्रमों में सक्रिय करना, 51000 विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा से जोड़ना, आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी कार्यक्रम के लिए न्याय पंचायत स्तर पर टीम का गठन, 1951 माताओं को माँ की पाठशाला से जोड़ना , 6500 अखंड ज्योति पाठक, प्रत्येक

प्रत्येक ब्लॉक में व्यसन मुक्ति, वृक्षारोपण, व्यक्तित्व परिष्कार, स्वस्थ्य जीवन शैली, स्वावलंबन प्रशिक्षण, 24 आदर्श ग्राम बनाने के लिए ब्लाकवार ज़िम्मेदारी सौंपी गई।

परिव्राजक इंद्रदेव शर्मा व वादक नीरज तिवारी ने भारतीय संस्कृति पर गीत संस्कृति रही कराह न मेरा रूप बिगाड़ो रे के माध्यम से भारतीय संस्कृति को अपनाने की प्रेरणा दी ।

राधेश्याम तिवारी ने कहा कि वर्तमान परिवेश में भारतीय संस्कृति की उपयोगिता पूरा देश ही नहीं पूरी दुनिया कातरता से महसूस कर रही है।

अशोक कुमार मिश्र ने गायत्री तत्व दर्शन पर चर्चा करते हुए आत्म परिष्कार के लिए उपासना, साधना, आराधना से जुड़ने के लिये लोगों को प्रेरित किया।

संग्रामपुर के सक्रिय कार्यकर्ता सत्य नारायण सिंह ने सपत्नीक देव पूजन किया व पंडित सुभाष चंद्र द्विवेदी ने सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ० अक्षयबर नाथ तिवारी, अवधेश बहादुर सिंह, लाल अशोक सिंह, लाल जितेंद्र सिंह, डॉ० विजय लक्ष्मी सिंह, डॉ० दीपक सिंह, महेंद्र मिश्रा, मुन्नू चंद्र अग्रवाल, कैलाश सिंह, काली सहाय सिंह, अविनाश सिंह, रवि प्रताप सिंह, डॉ० अंगद सिंह, कौशल किशोर वैश्य, जनमेंजय तिवारी, हरिओम शर्मा, अखिलेश पांडेय, सुशील शर्मा, अरविंद कुमार सिंह, भानू सिंह, सत्येन्द्र सिंह, राघवेंद्र सिंह, सरिता सिंह, डॉ० राकेश मिश्रा, सुनील तिवारी, अनिल अग्रहरि आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

*साइकिल यात्रा पर निकले सपाई का जिले में आगमन पर किया सम्मानित*


अमेठी। राजर्षि रणञ्जय सिंह ग्लोबल स्कूल (आरआरएसजीएस) में सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर बच्चों ने नाट्य प्रस्तुति द्वारा महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों पर चलने की सीख दी।

सर्वप्रथम विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सोमेश्वर प्रताप सिंह ने महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात सभी शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने पुष्पार्चन करके गाँधी जी और शास्त्री जी को श्रद्धांजलि दी।इसके पश्चात छात्रा भावना, छात्र शरद शुक्ला ने महात्मा गाँधी और शास्त्री जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। छात्र अभय तिवारी ने महात्मा गाँधी के ऊपर कविता प्रस्तुत की।

इसके पश्चात छात्र अभ्युदय त्रिपाठी और अर्जुन चौरसिया ने लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गाँधी का वेश धारण करके उनके विचारों और उनके द्वारा दिए गए प्रमुख वक्तव्यों को प्रस्तुत किया।इसके पश्चात सभी बच्चों और अध्यापकों ने खेल शिक्षक शिवेन्द्र सिंह और खेल शिक्षिका गरिमा यादव के निर्देशन में योग किया।

हिन्दी अध्यापक अभिजित त्रिपाठी ने लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके अंदर महात्मा गाँधी और महाराणा प्रताप दोनों के व्यक्तित्व का सम्मिश्रण दिखाई देता है। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी अपने कुशल नेतृत्व द्वारा भारत को विजय दिलाई और उन्होंने ही भारत में हरित क्रांति का प्रारम्भ किया।

हिन्दी अध्यापक नवीन मिश्र ने बताया, कि महात्मा गाँधी एक ऐसे महामानव हैं, जिनके विचारों से आज भी सम्पूर्ण विश्व सीख ले रहा है। उन्होंने पूरी दुनिया को शांति और अहिंसा की सीख दी।

विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सोमेश्वर प्रताप सिंह ने कहा कि महात्मा गाँधी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने कि एक शताब्दी पहले थे।

कार्यक्रम का संचालन पूनम सिंह ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

*राजर्षि रणञ्जय सिंह ग्लोबल स्कूल में मनाई गई गाँधी-शास्त्री जयंती*


अमेठी। राजर्षि रणञ्जय सिंह ग्लोबल स्कूल (आरआरएसजीएस) में सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर बच्चों ने नाट्य प्रस्तुति द्वारा महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों पर चलने की सीख दी।

सर्वप्रथम विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सोमेश्वर प्रताप सिंह ने महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात सभी शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने पुष्पार्चन करके गाँधी जी और शास्त्री जी को श्रद्धांजलि दी।इसके पश्चात छात्रा भावना, छात्र शरद शुक्ला ने महात्मा गाँधी और शास्त्री जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। छात्र अभय तिवारी ने महात्मा गाँधी के ऊपर कविता प्रस्तुत की।

इसके पश्चात छात्र अभ्युदय त्रिपाठी और अर्जुन चौरसिया ने लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गाँधी का वेश धारण करके उनके विचारों और उनके द्वारा दिए गए प्रमुख वक्तव्यों को प्रस्तुत किया।इसके पश्चात सभी बच्चों और अध्यापकों ने खेल शिक्षक शिवेन्द्र सिंह और खेल शिक्षिका गरिमा यादव के निर्देशन में योग किया।

हिन्दी अध्यापक अभिजित त्रिपाठी ने लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके अंदर महात्मा गाँधी और महाराणा प्रताप दोनों के व्यक्तित्व का सम्मिश्रण दिखाई देता है। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी अपने कुशल नेतृत्व द्वारा भारत को विजय दिलाई और उन्होंने ही भारत में हरित क्रांति का प्रारम्भ किया।

हिन्दी अध्यापक नवीन मिश्र ने बताया, कि महात्मा गाँधी एक ऐसे महामानव हैं, जिनके विचारों से आज भी सम्पूर्ण विश्व सीख ले रहा है। उन्होंने पूरी दुनिया को शांति और अहिंसा की सीख दी।

विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सोमेश्वर प्रताप सिंह ने कहा कि महात्मा गाँधी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने कि एक शताब्दी पहले थे।

कार्यक्रम का संचालन पूनम सिंह ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

*जिला पंचायत ने महात्मा गांधी के मूर्ति का किया उद्घाटन*

अमेठी । आज जिला पंचायत अध्यक्ष ने नगर पंचायत अमेठी में महात्मा गांधी के जयंती के दिन गांधी चौक पर महात्मा गांधी जी के मूर्ति का उद्घाटन किया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम प्रसाद मिश्रा जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रहरी जी जिला उपाध्यक्ष भवानी दत्त दीक्षित , मण्डल अध्यक्ष अजय तिवारी,चेयरमैन अमेठी अंजू कसौधन, पूर्व चेयरमैन चंद्रमा के साथ सभासद, हरिकेश श्रीवास्तव, डब्लू अग्रहरि अनिल पाल, नगर पंचायत के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।

महात्मा गांधी जी के जयंती के दिन जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रहरी ने जिला पंचायत कार्यालय पर महात्मा गांधी जी के प्रतिमा पर फूल अर्पण किया। इसके बाद जिला पंचायत के नए कार्यालय का उद्घाटन किया इस उद्घाटन में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पंडित राम प्रसाद मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार अग्रहरी, जिला उपाध्यक्ष भवानी दत्त दीक्षित, जिला महामंत्री राकेश त्रिपाठी, साथ ही पंचायत जिला के अपर मुख्य अधिकारी अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे

इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर महात्मा गांधी के प्रतिमा पर फूल अर्पण किया गया है। गौरीगंज में स्थिति गांधी आश्रम पर अंग वस्त्र एक दूसरे को पहनाया गया, इस मौके पर भारतीय जानता पार्टी के जिला अध्यक्ष पंडित राम प्रसाद मिश्रा, जिला महामंत्री राकेश त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष भवानी दत्त दीक्षित, भूतपूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मटियारी, जिला पंचायत सदस्य घनश्यम चैरसिया, जिला पंचायत सदस्य दिनेश जयशवाल, ब्लाक प्रमुख भादर प्रवीण कुमार सिंह, और साथ सभी भारतीय जानता पार्टी के उच्च अधिकारी/पदाधिकारी उपस्थित थे।

*आरआरएसजीआई स्पोर्ट्स कार्निवल के दूसरे दिन के खेल बारिश के चलते हुए स्थगित*

अमेठी। राजर्षि रणंजय सिंह ग्रुप आफ इंस्टीट्युशंस (आरआरएसजीआई) के द्वारा आयोजित चार दिवसीय आरआरएसजीआई स्पोर्ट्स कार्निवल के दूसरे दिन सोमवार को खेले जाने वाले सभी खेल बारिश के चलते स्थगित कर दिए गए।

आरआरएसजीआई के समन्वयक शशांक श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया की 2 अक्टूबर को स्थगित हुए खेल 4 अक्टूबर को खेले जाएंगे। 3 अक्टूबर को निर्धारित खेल प्रतियोगिताएं पूर्व की भांति ही संपन्न होंगी। साथ ही 4 अक्टूबर को होने वाले खेल कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण समारोह 5 अक्टूबर को संपन्न किए जाएगें।

*करंट की चपेट में आने से अधेड़ की दर्दनाक मौत*

अमेठी में आज तड़के फर्राटा पंखा का तार बोर्ड में लगाने गए अधेड़ की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पूरा मामला मुंशीगंज थाना क्षेत्र के सरैया परभनपुर गांव का है जहां आज सुबह करीब पांच बजे गांव के रहने वाला 62 वर्षीय राज बहादुर सिंह पुत्र रामदास सिंह उम्र 62 वर्ष आज सुबह बिजली के बोर्ड में फराटा पंखा का तार लगाने गए थे इसी बीच तार कटा होने के कारण राज बहादुर करंट की चपेट में आ गए जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

परिजन आनन फानन में राज बहादुर को लेकर अस्पताल गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।राज बहादुर की मौत के बाद पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।

एसएचओ ने कहा

वही पूरे मामले पर मुंशीगंज एसएचओ अखंड देव मिश्रा ने कहा कि करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हुई थी।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पूरे जनपद के सभी सरकारी गैर सरकारी कार्यालय में चलाया गया स्वच्छता अभियान

#अमेठी ।पूरे देश में आज स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता संकल्प का कार्यक्रम आयोजित# किया जा रहा है अमेठी जिले में भी स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत एक दिन एक घंटा विशेष सफाई अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में नोडल अधिकारी नामित किए गए पंकज कुमार के साथ जिलाधिकारी राकेश मिश्रा और अधिकारियों के नेतृत्व में गांधी जयंती के एक दिन पहले विशेष अभी आप अभियान चलाकर साफ-सफाई की और महात्मा गांधी को स्वाच्छांजलि दी इस मौके पर बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी मौजूद रहे

स्वच्छता सेवा के अंतर्गत पूरे देश में आज स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित करके महात्मा गांधी को स्वाच्छांजलि दी जा रही है इस मौके पर अमेठी जिले के जगदीशपुर होली पार्क से विशेष अभियान की शुरुआत की गई गांधी जयंती के पूर्व नोडल अधिकारी पंकज कुमार के नेतृत्व में या विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जिलाधिकारी के साथ जनपद स्तरीय अधिकारी और नोडल अधिकारी ने साफ सफाई करते हुए 1 घंटे तक लगातार श्रमदान किया

कार्यक्रम कुछ लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि जीवन को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छता अभियान बेहद आवश्यक है स्वच्छता एक निरंतर प्रक्रिया है जो हमारे दैनिक जीवन को बेहतर बनाती है हम अपने कार्यालय घर सड़क को स्वच्छ और हरा भरा बनाने के साथ अपने जीवन को बेहद अच्छा बना सकते हैं

अधिकारियों ने भी दिया सहयोग

आपको बता दें की जिलाधिकारी कार्यालय के निर्देश पर पूरी जनपद के अलग-अलग सरकारी कार्यालय में स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम चलाया गया जहां पर विभाग की विभागीय अधिकारियों ने अपने कर्मचारियों के साथ श्रमदान कर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में सहयोग किया

*समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा*

अमेठी । जिले में मुंशीगंज अस्पताल बंद होने का मामला एक आंदोलन बन गया है। गौरीगंज विधानसभा के समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। समाजवादी पार्टी के विधायक संजय गांधी अस्पताल बंद होने से नाराज हैं। सपा विधायक की मांग है कि अस्पताल जनहित का मुद्दा है और सरकार इसें राजनीति के तहत बंद कर रही है।

अमेठी के मुंशीगंज में संचालित हो रहा है संजय गांधी अस्पताल को बीते 18 सितंबर से अमेठी सीएमओ द्वारा बंद कर दिया गया है। संजय गांधी अस्पताल बंद होने के बाद एक तरफ जहां अलग-अलग राजनीतिक दल और अस्पताल के कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं आज समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। अस्पताल खोलने के लिए विधायक ने अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच के नारेबाजी की, इस दौरान करीब ढाई घंटे तक विधायक धरने पर बैठे रहे।

ढाई घंटे बाद अमेठी जिलाधिकारी ने विधायक राकेश प्रताप सिंह से ज्ञापन लिया। वहीं सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि राजनीतिक द्वेषवश भावना के तहत इस अस्पताल को बन्द किया गया है पहले भी अस्पताल को कई बार सील करने का प्रयास किया गया। अस्पताल संचालित होने से अमेठी ही नहीं बल्कि आसपास के मध्यवर्गीय और गरीब लोगों को लाभ मिल रहा था। जब बड़े अस्पताल में मरीजों को बेड नहीं मिलता तो यहां पर उनको सुविधा मिल जाती थी एक हजार से अधिक बच्चे और बच्चियों को यहां पर ट्रेनिंग दी जा रही थी सभी कार्यों को बाधित करना यह दोष भावना से किया जा रहा है मैंने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौपा है। मैंने प्रशासन को 7 दिनों का समय दिया है अगर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो बड़ा जन आंदोलन होगा।

*अमेठी में कच्चे रिहायशी मकान में लगी आग,दो सिपाहियों ने पाया आग पर काबू, लोगों ने की वर्दी की सराहना*

अमेठी। जिले में आज दोपहर एक कच्चे रिहायशी मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।आग बुझाते हुए दो पुकिसकर्मियो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

दरअसल ये पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर गांव का है जहाँ आज दोपहर राजकुमार पासी के मकान संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।घर से धुंआ उठता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुँचे और पुलिस को सूचना दी गई।सूचना मिलते ही थाने पर मौजूद दो सिपाही अमित सिंह और रमाकांत मौके पर पहुँचे लेकिन आस पास आग बुझाने का कोई साधन न मिला जिसके बाद दोनो सिपाही खुद नल से बाल्टी में पानी भरकर आग बुझाने में जुट गए।करीब एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद दोनो सिपाहियों ने आग को बुझा दिया।आग बुझाने के दौरान किसी ग्रामीण से सिपाहियों के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही चर्चा का विषय बन गया और लोगों ने खाकी के काम की सराहना की।बलभद्रपुर गांव के ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस ऐसे ही लोगो की मदद करेगी तो आम जनता के बीच बनी पुलिस की धारणा दूर होगी।

*जनता के दरबार मे पहुँची संजय गांधी अस्प्ताल की लड़ाई*

अमेठी में संजय गांधी अस्प्ताल की लड़ाई अब जनता के दरबार मे पहुँच चुकी है।बेरोजगारी की कगार पर पहुँच चुके चार सौ से अधिक कर्मचारी लोगों के बीच पम्पलेट बांटकर इस लड़ाई में साथ देने की अपील कर रहे है।

आज संजय गांधी अस्प्ताल के आस पास कर्मचारियों ने पम्पलेट बांटकर सहयोग की अपील की।

दरअसल अमेठी के मुंशीगंज में संचालित हो रहे संजय गांधी अस्प्ताल में एक महिला की मौत के बाद प्रसाशन द्वारा अस्प्ताल के लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया।अस्प्ताल का लाइसेंस निलबिंत होने के बाद अस्प्ताल बंद होने की कगार पर पहुँच चुका है।

अस्प्ताल में तैनात चार सौ से अधिक कर्मचारी लाइसेंस बहाली कि मांग को लेकर पिछले चार दिनों से अस्प्ताल गेट बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे है।आज अस्प्ताल के कर्मचारी संघ के अद्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में अस्प्ताल के कर्मचारियों ने अस्प्ताल के आसपास सड़क पर उतकरकर लोगों को पम्पलेट बांटे और उनकी लड़ाई में आम जनता के सहयोग की अपील की।पम्पलेट में लिखा गया है कि 18 सितम्बर को यूपी शासन के निर्देश पर सीएमओ द्वारा कथित आरोप लगाते हुए अस्प्ताल बंद करवा दिया गया।

यह अस्प्ताल पिछले 35 वर्षों से संचालित हो रहा था और निस्वार्थ जनमानस की सेवा कर रहा था।क्षेत्रीय जनता को वास्तु स्थिति से अवगत कराना हमारा परम कर्तव्य है।जिस धारणा को आधार बनाकर अस्प्ताल बंद कर सैकड़ो कर्मचारी डॉक्टर तथा कांट्रेक्ट वर्कर्स को बेरोजगार कर दिया गया उससे अवगत कराते हुए आपके सहयोग की अपेक्षा रखते है।