कटिहार पुलिस अब ट्रेनों मे सुरक्षा साथ-साथ करेगी यह काम
कटिहार : जिले में रेल पुलिस अब ट्रेनों के साथ-साथ रेल कर्मियों के आवासीय इलाके से जुड़े कॉलोनियों को भी सुरक्षा प्रदान करेंगी। इसके लिए रेल पुलिस को चार चक्का वाहन के साथ-साथ मोटरसाइकिल भी दिया गया है।
दरअसल आरपीएफ की जिम्मेदारी ट्रेन यात्रियों के साथ-साथ रेलवे संपत्तियों की सुरक्षा की है लेकिन विशेष परिस्थिति में रेल कर्मियों को भी सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ किसी भी छोटी दुर्घटना या जरूरत के अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल जल्द उस स्थल तक पहुंच सके इसके लिए रेल पुलिस को भी चार चक्का वहां और मोटरसाइकिल दिया गया है।
कटिहार रेल मंडल में फिलहाल आरपीएफ थाना को पांच मोटरसाइकिल दिया गया है।
रेलवे कमांडेंट इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इससे रेल पुलिस को गस्ती ड्यूटी करने में या कोई भी घटना पर जल्द मूव करने में आसानी होगी।
कटिहार से श्याम
Oct 01 2023, 17:23