Katihar

Oct 01 2023, 10:20

कटिहार पुलिस अब ट्रेनों मे सुरक्षा साथ-साथ करेगी यह काम

कटिहार : जिले में रेल पुलिस अब ट्रेनों के साथ-साथ रेल कर्मियों के आवासीय इलाके से जुड़े कॉलोनियों को भी सुरक्षा प्रदान करेंगी। इसके लिए रेल पुलिस को चार चक्का वाहन के साथ-साथ मोटरसाइकिल भी दिया गया है। 

दरअसल आरपीएफ की जिम्मेदारी ट्रेन यात्रियों के साथ-साथ रेलवे संपत्तियों की सुरक्षा की है लेकिन विशेष परिस्थिति में रेल कर्मियों को भी सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ किसी भी छोटी दुर्घटना या जरूरत के अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल जल्द उस स्थल तक पहुंच सके इसके लिए रेल पुलिस को भी चार चक्का वहां और मोटरसाइकिल दिया गया है। 

कटिहार रेल मंडल में फिलहाल आरपीएफ थाना को पांच मोटरसाइकिल दिया गया है। 

रेलवे कमांडेंट इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इससे रेल पुलिस को गस्ती ड्यूटी करने में या कोई भी घटना पर जल्द मूव करने में आसानी होगी।

कटिहार से श्याम

Katihar

Oct 01 2023, 10:17

ऑपरेशन मुस्कान के तहत कटिहार पुलिस ने लगभग 50 लोगों को उनका खोया हुआ मोबाइल वापस दिलाया

कटिहार : पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत कटिहार पुलिस ने लगभग 50 लोगों को उनके खोया हुआ मोबाइल वापस दिलाया है। 

इससे पहले भी कटिहार पुलिस ने इसी अभियान के तहत 276 लोगों से चोरी या किसी कारण उनसे गुम हुए मोबाइल को बरामद कर उन लोगों तक पहुंचा है। 

कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि कटिहार पुलिस ने खोए हुए मोबाइल से संबंधित जानकारी देने के लिए एक क्यूआर कोड भी जारी किया है। उसमें भी लगभग 80 मामला रजिस्टर्ड हुआ है। 

एसपी ने कहा कि पुलिस द्वारा जारी तरीके के आधार पर आप अपना चोरी या गुम हुए मोबाइल की जानकारी कटिहार पुलिस को दे सकते हैं। पुलिस जल्द से जल्द उस मोबाईल को खोज कर आप तक पहुंचाने के लिए कोशिश करेगी।

वहीं लोगो ने भी मोबाइल मिलने के बाद खुशी जाहिर किया।

कटिहार से श्याम

Katihar

Sep 30 2023, 10:19

कटिहार रेल पुलिस द्वारा एक महिला हैरोइन हैंडलर को मालदा-कटिहार पैसेंजर ट्रैन से किया गिरफ्तार,10 लाख रुपए के हैरोइन जप्त

कटिहार में बांग्लादेश टू बिहार भाया बंगाल रेल रूट से हैंरोइन तस्करी की चर्चा पिछले कुछ दिनों से जोरों पर है और अब कटिहार रेल पुलिस द्वारा एक महिला हैरोइन हैंडलर को मालदा-कटिहार पैसेंजर ट्रैन से गिरफ्तार कर उससे लगभग 10 लाख रुपया के हैरोइन जप्त करने के बाद तस्करों के लिए इस रेल रूट के इस्तेमाल वाला बात साबित भी होने लगा है। कटिहार रेल पुलिस और एनसीबी के टीम गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए महिला के साथ सफेद पाउडर के इस खेप को बरामद किया है, इसका बाजार मूल्य लगभग 10 लाख होने की बात रेलवे कमांडेंट कर रहे हैं, 

जहां तक ड्रग माफिया की इंटरनेशनल कनेक्शन की बात है तो उन्होंने कहा है कि यह महिला सिर्फ हैंडलर के काम करती है ऐसा प्रारंभिक जांच में सामने आया है हालांकि यह रेल रूट नेपाल, बांग्लादेश से सटा हुआ है और जिस ट्रेन से महिला की गिरफ्तारी हुआ है

 उसे रूट से बांग्लादेश का भी कनेक्टिंग है, इसलिए इन बिंदुओं पर भी जांच किया जा रहा है, कुल मिलाकर बांग्लादेश तो बिहार भाया बंगाल हैंरोइन तस्करी को इस रैकेट को रोकने के लिए रेल पुलिस हमेशा की तरह सजग होनी की दावा कर रहे है।

Katihar

Sep 30 2023, 09:56

कटिहार में खनन विभाग के अधिकारी की फर्जी सिग्नेचर कर थाना से गाड़ी छुड़वा,मामला दर्ज

कटिहार में खनन विभाग के अधिकारी की फर्जी सिग्नेचर कर बगैर फाइन की राशि जमा किया ही थाना से गाड़ी छुड़वा लेने की एक सनसनीखेज मामला सामने आया है,

खनन विभाग के इंस्पेक्टर ने सहायक थाना में इस बाबत मामला दर्ज करते हुए बताया कि वह कोढ़ा थाना में जब ओवरलोडिंग के कारण जप्त किए गए गाड़ी से जुड़े फाइन एमाउंट जमा नहीं करने के कारण गाड़ी नीलाम करने के लिए वेरिफिकेशन के लिए पहुंचे तो पता चला गाड़ी उनके सिग्नेचर के आधार के आर्डर पर छोड़ दिया गया है 

जबकि न तो विभाग के एकाउंट में लगभग दो लाख पैंतीस हज़ार के इस से जुड़ा हुआ कोई फाइन एमाउंट जमा हुआ है और न ही जिस सिग्नेचर के आधार पर गाड़ी रिलीज के ऑर्डर बना है वह उनका सिग्नेचर है

 फिलहाल पुलिस ने इस आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है लेकिन सवाल उठता है

 क्या कोई रैकेट खनन विभाग में सक्रिय है जो सरकार के राजस्व की चूना लगाने के लिए फाइन एमाउंट बगैर जमा किये ही ओवरलोडिंग गाड़ी को अधिकारियों की फर्जी सिग्नेचर के आधार पर छुड़वा रहा है फिलहाल पूरा मामला जांच के दायरे में है और पुलिस जांच के बाद ही पूरा मामला साफ हो पाएगा।

Katihar

Sep 29 2023, 18:04

आरपीएफ के राइजिंग डे के अवसर पर हुआ रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

कटिहार : जिले में आरपीएफ के राइजिंग डे के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 

लायंस क्लब ऑफ कटिहार सैनिटेनियल संस्था के सहयोग से कटिहार रेलवे अस्पताल में आयोजित इस ब्लड डोनेट कैंप में आरपीएफ के अधिकारियों और जवानों ने रक्तदान किया। , 

इस मौके पर आरपीएफ कमांडेंट ने कहा कि 1985 में आज ही के दिन आरपीएफ को रेंज किया गया था। उसके बाद से हर साल आज के दिन आरपीएफ कई तरह के सामाजिक कार्य के माध्यम से इस दिन को सेलिब्रेट करता है। इसी के तहत आज कटिहार में आरपीएफ के जवानों ने रक्तदान किया। 

वही लायंस क्लब कटिहार सैनिटेनियल के अध्यक्ष ने कहा कि रक्त दान महादान दान होता और हर लोगो को रक्तदान करना चाहिए। 

कटिहार से श्याम

Katihar

Sep 28 2023, 15:32

पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के मौके पर निकाला गया भव्य जुलूस, बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल

कटिहार - पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के मौके पर जिले में सीरत कमेटी के नेतृत्व में भव्य जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में लगभग 25000 से अधिक लोग शामिल हुए। 

ये सभी प्रशासन द्वारा जारी रोड मैप के आधार पर जुलूस निकालते हुए राजेंद्र स्टेडियम पहुंचकर देश में अमन-चैन के लिए दुआ किए। इस जुलूस को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारी भी पूरी तरह मुश्तैद दिखे। 

एसपी जितेंद्र कुमार ने शांतिपूर्ण जुलूस संपन्न करवाने के लिए कमेटी से जुड़े लोगों को बधाई दी। वही कमेटी के तरफ से भी प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा सहयोग के लिए आभार जताया गया। 

कटिहार से श्याम

Katihar

Sep 26 2023, 18:08

जिले के स्थापना के 50 साल पूरा होने पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन, बॉलीवुड के ये कलाकार करेंगे शिरकत

कटिहार : जिले के 50 वां स्थापना दिवस की तैयारी जोड़ों पर है। इस मौके पर जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने स्थापना से जुड़े 50 साल वाला लोगों का अनावरण किया।

वहीं उन्होंने तमाम प्रोग्राम की जानकारी देने के साथ-साथ विशेष कर कटिहार वासियों से अपील करते हुए कहा कि है 50वां स्थापना दिवस के अवसर पर 2 अक्टूबर के शाम को खास बनाने के लिए बॉलीवुड अभिनेता अंकित तिवारी के द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होना है।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में लोग राजेंद्र स्टेडियम पहुंचकर इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाये।

कटिहार से श्याम

Katihar

Sep 26 2023, 18:03

होमगार्ड अभ्यर्थियों ने किया कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन, सरकार पर लगाया यह आरोप

कटिहार : जिले में होमगार्ड अभियर्थियों ने कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया। 

अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के तहत होमगार्ड अभ्यर्थियों ने कहा कि उन लोगों के साथ छल हुआ है। जिसका वह लोग विरोध करते हुए पुराने रिजल्ट के आधार पर ही बहाली की मांग कर रहे है। 

अभ्यार्थियों ने कहा कि जिस भी अधिकारी के गड़बड़ी के कारण बहाली प्रक्रिया में गड़बड़ी हुआ है उन लोगो पर कार्रवाई किया जाए। 

अभ्यर्थियों ने मांग करते हुए कहा कि उन लोगों का मांग है की विज्ञापन संख्या 02/ 2011 के तहत जो बहाली निकला गया था जिसका परीक्षा बिहार के 38 जिला में 2021 में संपन्न हुआ था उसी के आधार पर जल्द बहाली प्रक्रिया संपन्न कराया जाए।

कटिहार से श्याम

Katihar

Sep 25 2023, 14:34

2 अक्टूबर को कटिहार को जिला बने 50 साल पूरा होने पर कई कार्यक्रम का होगा आयोजन, डीएम ने जिलेवासियों से की यह अपील

कटिहार : जिला 2 अक्टूबर को अपना स्थापना का 50वां साल पूरा करने जा रहा है। कभी पूर्णिया जिला का हिस्सा रहे कटिहार जिला समय के साथ-साथ लगातार तरक्की के राह पर है। 

कटिहार जिला के स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों के बारे में जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने विस्तृत जानकारी देते हुए लोगों से अपने जिला के स्थापना दिवस के अवसर पर 2 अक्टूबर के दिन 50 साल पूरा होने पर शाम में अपने घर के आंगन पर 50 दीप जलाकर इस उत्सव के रूप में मनाने का अपील किया है। 

जिलाधिकारी ने कहा कि यह कटिहार के लिए एक गौरव का पल है। 

उन्होंने पूरे कटिहार वासियों से इस दिन को उत्सव के रूप में मनाने का अपील किया है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Sep 25 2023, 12:30

कटिहार मे इंडिया वन के एटीएम से चोरों ने कैश लूटने का किया असफल प्रयास, मामले की जांच मे जुटी पुलिस

कटिहार : जिले के मनिहारी नवाबगंज में इंडिया वन के एटीएम से चोरों ने कैश लूटने का असफल प्रयास किया। चार की संख्या में आए चारों ने ए टी एम को तोड़ने के प्रयास किया, लेकिन केश लॉकर को तोड़ने के क्रम मे स्थानीय लोगो ने देखा और शोर मचाया जिसके बाद चारो चोर भाग खड़े हुए।

वही एटीएम के समीप एक दुकानदार सुबोध यादव ने कहा कि मुझे देर रात लगभग 2:00 बजे के करीब कुछ आवाज आई तो मैं बाहर आकर देखा कि कुछ लोग एटीएम में गए हैं। 

लेकिन ऐसा लगा कि पैसा निकालने गए होंगे। लेकिन जब मैं एटीएम लाकर कुछ पार्ट्स को तोड़ते देखा तो मुझे समझ में आया कि यह लोग चोर हैं और तब मैं हल्ला किया तो चोर भाग खड़े हुए। 

इसके बाद इसकी जानकारी ग्रामीणों ने मनिहारी थाना को दी। जिसके बाद मनिहारी डीएसपी और थाना अध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए हैं।

कटिहार से श्याम