कटिहार के रजिस्ट्री ऑफिस से एक बड़ा फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा, फर्जी आधार कार्ड और दस्तावेज पर जमीन की हुई रजिस्ट्री
कटिहार : जिले के रजिस्ट्री ऑफिस से एक बड़ा फर्जीवाड़ा का खेल का खुलासा हुआ है। दो लोगों ने मिलकर फर्जी तरीके से एक पुलिसकर्मी और उसके भाई के जमीन फर्जी आधार कार्ड और डॉक्यूमेंट के आधार पर दूसरे को रजिस्ट्री कर दिया है। बड़ी बात यह है रजिस्ट्री के दौरान दोनों व्यक्तियों का नकली फोटो तक रजिस्ट्री के डीड पेपर में चिपका कर जमीन को रजिस्ट्री कर दिया गया है।
दरअसल वर्तमान में सीतामढ़ी पुलिस केंद्र में सिपाही पद पर तैनात कलीमुद्दीन और सिवान में नौकरी करने वाले उनके भाई आफताब कटिहार के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कटिहार मौजा नया टोला हॉल्ट के पास कुल 379 डिसमिल जमीन खरीदा था। मगर इस जमीन को पहले 5 जुलाई2023 को 57 डिसमिल और फिर 14 अगस्त2023 को फर्जी दस्तावेज के आधार पर कलामुद्दीन और आफताब बनकर दो लोगों ने बेच दिया।
मूल रूप से सिवान के रहने वाले पुलिसकर्मी कलामुद्दीन और उसके भाई को जब किसी तरीके से मामले का भनक लग तो उन लोगों ने अंचल ऑफिस पहुंचकर पहले तो मोटेशन को रुकवाया और अब रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचकर ऐसा कैसे संभव हो सकता है इस पर पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
पुलिसकर्मी कलामुद्दीन कहते हैं जिस दिन रजिस्ट्री हुआ है वह ड्यूटी पर सीतामढ़ी जिला में तैनात है। कई सबूत उसके पास है जबकि उसके भाई एमआर का काम करते हैं और वह उस दिन भी सिवान में है। इसका प्रमाण भी उसके पास है। कलीममुद्दीन और आफताब ने सभी दस्तावेज की साथ-साथ दोनों फर्जी विक्रेताओं की फोटो और फर्जी सिग्नेचर के आधार पर बेचे गए प्रॉपर्टी के कागजात को लेकर जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
वहीं इस पूरे मामले पर जिला निबंधक कहते हैं कि हो सकता है यह मामला सही हो इसलिए कोई भी जमीन खरीद बिक्री से पहले क्रेता और विक्रेता को इसकी विस्तृत जानकारी ले लेना चाहिए। क्योंकि निबंधन कार्यालय के पास इसकी सत्यापन का कोई उपाय नहीं होता है, आगे सक्षम न्यायालय ही इस मामले में उचित निर्णय दे सकते हैं।
कटिहार जिला निबंधन पदाधिकारी के अनुसार निबंधन कार्यालय के पास रजिस्ट्री के लिए जमीन के बारे में दिए गए आवेदन से जुड़े सत्यापन का कोई उपाय नहीं है लेकिन आधार कार्ड, फोटो के आधार पर निबंधन कार्यालय में जो प्रक्रिया पूरा किया जाता है उस में कुछ ऐसा सिस्टम डेवलप होना चाहिए ताकि इस तरह का फर्ज़ीवाड़ा के खेल को रजिस्ट्री से पहले ही रोका जा सके नहीं तो लोगों को बेवजह परेशान होना पर सकता है।
कटिहार से श्याम
Sep 26 2023, 18:03