Katihar

Sep 25 2023, 12:30

कटिहार मे इंडिया वन के एटीएम से चोरों ने कैश लूटने का किया असफल प्रयास, मामले की जांच मे जुटी पुलिस

कटिहार : जिले के मनिहारी नवाबगंज में इंडिया वन के एटीएम से चोरों ने कैश लूटने का असफल प्रयास किया। चार की संख्या में आए चारों ने ए टी एम को तोड़ने के प्रयास किया, लेकिन केश लॉकर को तोड़ने के क्रम मे स्थानीय लोगो ने देखा और शोर मचाया जिसके बाद चारो चोर भाग खड़े हुए।

वही एटीएम के समीप एक दुकानदार सुबोध यादव ने कहा कि मुझे देर रात लगभग 2:00 बजे के करीब कुछ आवाज आई तो मैं बाहर आकर देखा कि कुछ लोग एटीएम में गए हैं। 

लेकिन ऐसा लगा कि पैसा निकालने गए होंगे। लेकिन जब मैं एटीएम लाकर कुछ पार्ट्स को तोड़ते देखा तो मुझे समझ में आया कि यह लोग चोर हैं और तब मैं हल्ला किया तो चोर भाग खड़े हुए। 

इसके बाद इसकी जानकारी ग्रामीणों ने मनिहारी थाना को दी। जिसके बाद मनिहारी डीएसपी और थाना अध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए हैं।

कटिहार से श्याम

Katihar

Sep 25 2023, 09:53

कटिहार पुलिस का क्राइम कंट्रोल का नया तरीका, सूचना दो इनाम पाओ

कटिहार : जिले की पुलिस ने क्राइम कंट्रोल के लिए एक बार फिर सूचना दो इनाम पाओ का तरीके का मदद ले रही हैं। बड़ी बात यह है पुलिस के इस पहल का अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है। 

हाल के दिनों में कटिहार पुलिस को इस तरीके से कई ऐसी सूचना भी मिली है। जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। खासकर हथियार तस्कर और नशे के खिलाफ अंकुश लगाने के लिए यह तरीका काफी फायदेमंद हो रहा है। 

पुलिस के अनुसार सूचना देने वालो का पहचान पूरी तरह गोपनीय रखा जाता है। 

कटिहार से श्याम

Katihar

Sep 24 2023, 15:18

कटिहार में बिजली के करंट लगने से दो लोगो की मौत

कटिहार : जिले में बिजली के करंट लगने से दो लोगो की मौत हो गई। नगर थाना क्षेत्र के बैगन मोहल्ला के इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कपड़ा सुखाने के दौरान यह हादसा हुआ है।

बताया जा रहा है कि बिजली तार में करंट आ जाने से मकान मालिक उमाशंकर चौधरी और उस घर मे भाड़ा पर रहने वाला एक युवक नीरज का मौत हो गया है।  

वही एक महिला बुरी तरह से घायल हो गई ,जिसका इलाज कटिहार के सदर अस्पताल में चल रहा है।  

फिलहाल पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है, प्रशासन आगे की कार्रवाई में जुटा हुआ है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Sep 24 2023, 11:52

अवैध संबंध का आरोप लगाकर वॉचमैन को मारी गोली, गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पातल मे भर्ती

कटिहार - जिले में अवैध संबंध के आरोप में एयरटेल टावर के वॉचमैन को पिता-पुत्र सहित पांच आरोपियों ने मिलकर गोली मार दिया। फिलहाल घायल बलवीर सिंह का इलाज जारी है। 

कोढ़ा थाना क्षेत्र के इस मामले के बारे में बताया जा रहा हैं कि मूल रूप से खगड़िया जिला के रहने वाला बलवीर सिंह पिछले 10 सालों से कटिहार कोढ़ा थाना क्षेत्र में एयरटेल टावर का वॉचमैन का काम करता था। 

इस दौरान पड़ोसी प्रतिमा देवी से उनका संबंध बन गया। जिसको लेकर पति राजू साह और प्रतिमा देवी के पुत्र राजेश साह अक्सर विरोध करता था। इस विवाद को लेकर पिता-पुत्र ने मिलकर बलवीर सिंह को जान से मारने की नीयत से नवगछिया रंगरा के रहने वाले भाड़ा के अपराधी सोनू कुमार और दो अन्य लोगों के साथ मिलकर गोली मार दिया। हालांकि बलबीर सिंह की जान बच गई। फिलहाल गंभीर हालत में उनका इलाज जारी है।  

पुलिस ने इस मामले में प्रतिमा देवी के पति राजू साह, पुत्र राजेश कुमार के साथ-साथ राहुल कुमार, विकास कुमार और सोनू कुमार को गिरफ्तार किया है। इस मामले में दो देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है,महज कुछ घंटे के अंदर मामले को उद्वेदन को पुलिस पर उपलब्धि मान रही है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Sep 24 2023, 11:50

आपसी विवाद में दो व्यक्ति को मारी गोली। एक की मौत 1 की हालत गंभीर

कटिहार - जिले में आपसी रंजिश को लेकर अपराधियों ने दो व्यक्ति को गोली मार दिया। जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि गंभीर हालत में दूसरे का इलाज जारी है। 

कोढ़ा थाना क्षेत्र के पवई जयंती ग्राम के इस घटना के बारे में बताया जा रहा है मृतक बंगाली दास और घायल गुलशन कुमार आपस में चाचा भतीजा है। 

देर रात हुए इस घटना के बारे में स्थानीय लोग बताते हैं कि भतीजा गुलशन के साथ कुछ लोगों का विवाद हो रहा था। इसी पर चाचा बंगाली दास विवाद को छुड़ाने गया था। जिस दौरान अपराधियों ने दोनों को गोली मार दिया।  

जिसमें चाचा की मौत हो गया है जबकि भतीजा के गंभीर हालत में इलाज चल रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जा रही है। 

बताते चले 24 घंटे के अंदर कोढ़ा थाना क्षेत्र में यह दूसरा गोलीकांड की घटना है हालांकि पुलिस दोनों मामले में घटना के बाद प्रारंभिक सफलता हासिल करते हुए अपराधियों की गिरफ्तार कर लिया है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Sep 24 2023, 11:39

कटिहार के रजिस्ट्री ऑफिस से एक बड़ा फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा, फर्जी आधार कार्ड और दस्तावेज पर जमीन की हुई रजिस्ट्री

कटिहार : जिले के रजिस्ट्री ऑफिस से एक बड़ा फर्जीवाड़ा का खेल का खुलासा हुआ है। दो लोगों ने मिलकर फर्जी तरीके से एक पुलिसकर्मी और उसके भाई के जमीन फर्जी आधार कार्ड और डॉक्यूमेंट के आधार पर दूसरे को रजिस्ट्री कर दिया है। बड़ी बात यह है रजिस्ट्री के दौरान दोनों व्यक्तियों का नकली फोटो तक रजिस्ट्री के डीड पेपर में चिपका कर जमीन को रजिस्ट्री कर दिया गया है। 

दरअसल वर्तमान में सीतामढ़ी पुलिस केंद्र में सिपाही पद पर तैनात कलीमुद्दीन और सिवान में नौकरी करने वाले उनके भाई आफताब कटिहार के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कटिहार मौजा नया टोला हॉल्ट के पास कुल 379 डिसमिल जमीन खरीदा था। मगर इस जमीन को पहले 5 जुलाई2023 को 57 डिसमिल और फिर 14 अगस्त2023 को फर्जी दस्तावेज के आधार पर कलामुद्दीन और आफताब बनकर दो लोगों ने बेच दिया। 

मूल रूप से सिवान के रहने वाले पुलिसकर्मी कलामुद्दीन और उसके भाई को जब किसी तरीके से मामले का भनक लग तो उन लोगों ने अंचल ऑफिस पहुंचकर पहले तो मोटेशन को रुकवाया और अब रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचकर ऐसा कैसे संभव हो सकता है इस पर पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। 

पुलिसकर्मी कलामुद्दीन कहते हैं जिस दिन रजिस्ट्री हुआ है वह ड्यूटी पर सीतामढ़ी जिला में तैनात है। कई सबूत उसके पास है जबकि उसके भाई एमआर का काम करते हैं और वह उस दिन भी सिवान में है। इसका प्रमाण भी उसके पास है। कलीममुद्दीन और आफताब ने सभी दस्तावेज की साथ-साथ दोनों फर्जी विक्रेताओं की फोटो और फर्जी सिग्नेचर के आधार पर बेचे गए प्रॉपर्टी के कागजात को लेकर जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

वहीं इस पूरे मामले पर जिला निबंधक कहते हैं कि हो सकता है यह मामला सही हो इसलिए कोई भी जमीन खरीद बिक्री से पहले क्रेता और विक्रेता को इसकी विस्तृत जानकारी ले लेना चाहिए। क्योंकि निबंधन कार्यालय के पास इसकी सत्यापन का कोई उपाय नहीं होता है, आगे सक्षम न्यायालय ही इस मामले में उचित निर्णय दे सकते हैं।

कटिहार जिला निबंधन पदाधिकारी के अनुसार निबंधन कार्यालय के पास रजिस्ट्री के लिए जमीन के बारे में दिए गए आवेदन से जुड़े सत्यापन का कोई उपाय नहीं है लेकिन आधार कार्ड, फोटो के आधार पर निबंधन कार्यालय में जो प्रक्रिया पूरा किया जाता है उस में कुछ ऐसा सिस्टम डेवलप होना चाहिए ताकि इस तरह का फर्ज़ीवाड़ा के खेल को रजिस्ट्री से पहले ही रोका जा सके नहीं तो लोगों को बेवजह परेशान होना पर सकता है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Sep 22 2023, 18:43

लोहित एक्सप्रेस जनरल बोगी के एक्सेल बॉक्स के पहिया का कप टूटने से टूटने से मची अफरा-तफरी, जान-माल का नहीं हुआ कोई नुकसान

कटिहार – जिले में आज एक बड़ा रेल हादसा टल गया। दरअसल पूर्व मध्य रेल मंडल के कुर्सेला रेलवे स्टेशन के पास 15652 जम्मू से गुवाहाटी लोहित एक्सप्रेस जनरल बोगी की एक्सेल बॉक्स के पहिया का कप टूटने से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। 

घटना की कुर्सेला स्टेशन मास्टर गौरव कुमार ने पुष्टि करते हुए कहा कि उन लोगों को कंट्रोल के माध्यम से यह सूचना मिला था।  

इसके बाद ट्रेन रुकवा कर ट्रेन के फाल्ट को सुधार कर लिया गया है, फिलहाल यातायात की स्थिति सामान्य है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Sep 22 2023, 12:26

सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, दिए कई सख्त निर्देश

कटिहार : सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में इलाज में लापरवाही की शिकायत मिलने के बाद खुद जिलाधिकारी रवि प्रकाश सदर अस्पताल पहुंच डेंगू वार्ड का औचक निरीक्षण किए और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 

डीएम के अचानक सदर अस्पताल पहुंचते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। जैसे ही डीएम के आगमन की सूचना मिली सभी पदाधिकारी इस बरसात में डीएम के पास भागते-भागते पहुंचे। 

इस दौरान डीएम रवि प्रकाश के द्वारा सदर अस्पताल में लगाए गए परिवार नियोजन मेले का भी निरीक्षण किया गया।  

बता दें कि कटिहार में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। हर दिन यहां नए नए डेंगू के मरीज मिल रहे है। जिनका इलाज कटिहार सदर अस्पताल में बनाए गए डेंगू वार्ड में चल रहा है। 

डेंगू वार्ड का निरीक्षण करने के पश्चात डीएम ने डेंगू वार्ड में मरीजों को मिल रही सुविधाओं के बारे में अस्पताल उपाधीक्षक से जानकारी लिया। 

डीएम ने अस्पताल में इलाज की विधि व्यवस्था सहित मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में संपूर्ण जानकारी स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी से लिया और मरीजों को बेहतर सुविधा देने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिया। 

कटिहार से श्याम

Katihar

Sep 21 2023, 10:05

साइबर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, फिर तीन साइबर अपराधियों को दबोचा

कटिहार – जिले के साइबर थाना पुलिस की उपलब्धि का सिलसिला जारी है। पिछले हफ्ते गिरफ्तार साइबर ठग साजन कुमार के सूचना पर साइबर थाना पुलिस ने उस मामले में ही तीन और साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। 

कटिहार बाजार से दो एवं मनिहारी से एक और साइबर ठग को गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए साइबर थाना प्रभारी डीएसपी सद्दाम हुसैन ने बताया कि कटिहार में पिछले कई दिनों से एक रैकेट चल रहा था।  

इस रैकेट के तहत भोली भाली जनता के नकली थम इंप्रेशन बनाकर और किसी तरह झांसा देकर उन लोगों के आधार कार्ड एवं वोटर कार्ड के छाया प्रति लेकर उनके अकाउंट से रुपए की निकासी कर लेते थे।  

कटिहार साइबर थाना पुलिस ने इस मामले का उद्घाटन करते हुए पहले भी एक अपराधी को गिरफ्तार किया था और अब तीन और लोगों को गिरफ्तार कर उन लोगों के पास से बड़ी संख्या में एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक के छाया प्रति, डमी थंब इंप्रेशन और कई जरूरी कागज बरामद किया है। 

साइबर डीएसपी सद्दाम हुसैन ने बताया कि इस मामले में कई और लोग शामिल है पुलिस उन लोगों की गिरफ्तारी को लेकर भी एक्टिव है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Sep 20 2023, 09:43

हाई वोल्टेज तार के चपेट में आने से बिजली मिस्त्री की मौत, आक्रोशित लोगों न किया जमकर हंगामा

कटिहार : जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के उत्तरी सिमरिया पंचायत के सोनपुर गांव में हाई वोल्टेज तार के चपेट में आने से अमजद अली नामक एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गई। 

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एन.एच 81 जामकर प्रदर्शन किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को खत्म कराया। 

स्थानीय लोगों की माने तो ट्रांसफार्मर के नजदीक लटके तार में कुछ खराबी आ गई थी। जिसे देखने के दौरान बिजली मिस्त्री ट्रांसफार्मर के नजदीक पहुंच गए और ऊपर से हाई वोल्टेज तार शरीर पर गिरने से वह घायल हो गये। 

घायल बिजली मिस्त्री को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। 

इधर मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एनएच 81 जाम कर देर रात तक घंटो प्रदर्शन किया।

कटिहार से श्याम