जमीन के लिए अपने ही छोटे भाई को मारी गोली, जख्मी को इलाज के लिए किया गया रेफर

कटिहार : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां जमीन विवाद में भाई ने ही अपने भाई को गोली मार दी। घटना में घायल युवक को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। 

जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के बघार पंचायत वार्ड नंबर 11 के इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बड़े भाई मनोज यादव ने अपने ही सहोदर छोटे भाई रंजन यादव को जमीन विवाद में गोली मार दिया। 

गोली गर्दन के बगल में छू कर चला गया। जिसके बाद आनंन फानन में रंजन को घायल अवस्था में मनिहारी अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे कटिहार रेफर कर दिया गया है। 

इस घटना की पुष्टि घायल युवक के पिता लक्ष्मण यादव ने किया है।

कटिहार से श्याम

पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति चंद्रशेखर झा एक दिवसीय निरीक्षण के लिए पहुंचे कटिहार सिविल कोर्ट

कटिहार: पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति चंद्रशेखर झा एक दिवसीय निरीक्षण के लिए पहुंचे कटिहार सिविल कोर्ट, इस दौरान न्यायमूर्ति ने कोर्ट के सभी सेल निरीक्षण किये।

न्यायमूर्ति ने अधिवक्ता संघ के सभागार में सभी अधिवक्ताओं से मुलाकात करते हुए सभी को पब्लिक के लिए बेहतर तरीके से कम करने का आग्रह किया, उन्होंने कहा कि इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य आईटी एवं साइबर से संबंधित विषय को देखना था।

 न्यायपालिका में मामलों के दबाव के कारण अधिक समय लगने के सवाल पर उन्होंने कहा कि डिजिटल तरीका अपनाकर इन समस्याओं से बहुत हद तक निदान किया जा सकता है, जिस पर पहल किया जा रहा है।

कटिहार: महापौर द्वारा नगर निगम के द्वारा बनाए जा रहे प्रमुख सड़क, नाला एवं शौचालय निर्माण कार्य का किया गया निरीक्षण

कटिहार: नगर निगम कटिहार की महापौर द्वारा नगर निगम के द्वारा बनाए जा रहे प्रमुख सड़क, नाला एवं शौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण की।

 निरीक्षण के क्रम में सड़क की गुणवत्ता एवं नालों की गुणवत्ता को लेकर निगम के पदाधिकारी एवं संवेदकों को फटकार भी लगाई.

महापौर उषा देवी अग्रवाल ने बताया कि सड़क निर्माण एवं नाला के निर्माण कार्य में कोई भी कोताही बरती नहीं जाएगी सभी संवेदकों को सड़कों की गुणवत्ता को मध्य नजर कार्य को करने का निर्देश दिया एवं महापौर द्वारा सभी को यह भी निर्देश दिया गया कि किसी भी तरह की गुणवत्ता में कमी पाई जाने पर संवेदकों एवं विभाग के लोगों पर कार्रवाई की जा सकती है। 

इसलिए सड़क को पूर्ण रूप से अच्छी गुणवत्ता के साथ बनाने के लिए महापौर ने सबको बताया एवं अन्य योजनाओं को भी धरातल पर उतरने के लिए जगह स्थल का भी निरीक्षण किया एवं हरिगंज मोहल्ले में बना पुराने शौचालय के बगल में नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे नवनिर्मित शौचालय का भी निरीक्षण महापौर उषा देवी अग्रवाल द्वारा किया गया।

कटिहार: सड़क निर्माण एवं मिट्टी भराई कार्य का हुआ उद्घाटन

कटिहार: नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबQर 25 खनकाह मोहल्ला में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत लगभग 2 लाख 70 हजार की राशि से विधान पार्षद अशोक अग्रवाल के विधान परिषद् कोष से अनुशंसि सड़क निर्माण एवं मिट्टी भराई कार्य का उद्घाटन विधान पार्षद अशोक अग्रवाल महापौर उषा देवी अग्रवाल एवं स्थानीय निगम पार्षद गणों के द्वारा किया गया।

विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने इस उद्घाटन समारोह में बताया कि शहर से लेकर गांव तक लगातार सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। जिसमें आज अपने विधान परिषद कोष से यह सड़क का निर्माण कराया गया है यह सड़क बनना लोगों की प्रमुख समस्या थी इस सड़क के बन जाने से इस सड़क के बन जाने से अब लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।

वही महापौर उषा देवी अग्रवाल ने बताया कि खनकाह में और भी कई सारी सड़कें हैं जिनको नगर निगम के द्वारा बनाने की प्रक्रिया चल रही है जिससे यहां के लोगों को सड़क एवं नालों की समस्याओं से निजात मिल सके नगर निगम लगातार शहर की सभी कच्ची सड़कों का निर्माण के लिए तत्परता से कार्य कर रही है जिसका फल आने वाले समय में शहर वासियों को अवश्य ही मिलेगा। 

इस कार्यक्रम में भाजपा नेता चंद्रभूषण ठाकुर, स्थानीय निगम पार्षद कैलाश शर्मा, रमेश महतो, सुमन श्रीवास्तव, विनय सिंह, मनोज सरकार, एवं अन्य सैकड़ो कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

कटिहार: 126 वा गुरु अनुकुलचंद्र देव के जन्मोत्सव के आयोजन के मौके बैगना स्थित सत्संग मंदिर में भव्य कार्यक्रम आयोजित

कटिहार: सबको सत्य के पथ पर साथ लेकर चलना ही सत्संग है, कटिहार में 126 वा गुरु अनुकुलचंद्र देव के जन्मोत्सव के आयोजन के मौके पर गुरु भाई अजय साह ने यह बातें रखते हुए कहां की इस मौके पर कटिहार बैगना स्थित सत्संग मंदिर में भव्य कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।

 इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जिला के साथ-साथ आसपास के जिला से भी लोग आये हुए हैं, इस अवसर पर सभी के लिए महाप्रसाद वितरण का भी कार्यक्रम है।

कटिहार: मखाना को प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग कर ब्रांड ‘मोदी मखाना’ के नाम पर देश के कोने-कोने तक पहुंचा रहे हैं पीएम मोदी के फैन

कटिहार: 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है, ऐसे में कटिहार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक ऐसे फैन से आप लोगों को मिलवाते हैं जिसके कारनामा को सुनकर आप आश्चर्य हो जाएंगे।

 बीटेक के छात्र गुल्फराज़ अपने स्टार्टअप के माध्यम से सीमांचल के तेजी से विकसित हो रहा है मखाना को प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग कर ब्रांड मोदी मखाना के नाम पर देश के कोने-कोने तक पहुंचा रहे हैं, कटिहार स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के तहत गुल्फराज़ ब्रांड मोदी मखाना को स्टॉल के माध्यम से देश के कोने कोने तक पहुंचा रहे हैं।

 इसके अलावा बड़े स्तर पर भी कई राज्यों में उनका 'मोदी ब्रांड' के मखाना का सप्लाई है। गुल्फराज़ कहते हैं की मखाना के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रुझान और नए उद्योगों को अवसर देने की उनके भरोसा से वह सबसे ज्यादा प्रभावित है।

 ऐसे में वह चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर अगर किसी भी तरह से उनके इस प्रोडक्ट को प्रमोट कर दें तो पूरे सीमांचल के मखाना उद्योग में एक नई क्रांति आ सकता है।

जमीन विवाद में एक व्यक्ति की भाला मारकर हत्या, मामले की जांच मे जुटी पुलिस

कटिहार – जिले में एक कट्ठा जमीन को लेकर हुए विवाद में देर रात पंचायती के दौरान भाला मारकर एक व्यक्ति की हत्या जबकि तीन लोग घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। घटना जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के बौलिया पंचायत की है। 

घटना के बारे में बताया जा रहा है मनिहारी बौलिया पंचायत के रहने वाले सलाम उर्फ लाल ने लगभग 6 साल पहले अंसार से एक कट्ठा जमीन खरीदा था। हाल के दिनों में ही सलाम ने कुछ और जमीन खरीदा था। अंसार पुराना जमीन पर दखलदारी देने में आनाकानी कर रहा था। जिसकी शिकायत सलाम उर्फ लाल ने पंचायत से किया था। 

इस विवाद को दूर करने के लिए देर शाम गांव में पंचायती बुलाया गया था। पंचायती में कुछ बात को लेकर नोकझोंक के दौरान अंसार ने भाला मारकर सलाम उर्फ लाल को घायल कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें तीन लोग घायल हो गये। 

घायलों का इलाज मनिहारी अनुमंडल अस्पताल में जारी है। जबकि भाला लगने के बाद अधिक खून बहने के कारण सलाम उर्फ लाल की मौत हो गई। 

पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दिया है वही मृतक के परिजन इंसाफ की मांग कर रहे हैं।

कटिहार से श्याम

*कटिहार रेल पुलिस ने तीन मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार, 7 मोबाइल किया बरामद

कटिहार - रेल पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में तीन मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने इनके पास से सात मोबाइल फोन बरामद किया है। 

प्लेटफार्म नंबर 06 के इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जब भी लोग चार्जिंग पॉइंट पर मोबाइल चार्ज लगाते थे तो अपराधी किसी तरह मोबाइल चुराकर भाग जाते थे। 

 आज इस मामले में एक आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके निशान देही पर अन्य दो आरोपी को भी गिरफ्तारी किया गया है। 

कटिहार रेलवे स्टेशन में हाल के दिनों में मोबाइल चोरी की घटना में बढ़ोतरी के बीच यह कटिहार रेल पुलिस की अच्छी उपलब्धि है।

कटिहार से श्याम

डीबीएल कंपनी के मुख्य प्लांट स्टोर रूम में हुए डकैती कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, तीन को लूटे गए सामान के साथ किया गिरफ्तार

कटिहार : जिले की पुलिस ने बीते दिनों बिहार-झारखंड को जोड़ने के लिए गंगा सेतु के साथ फोरलेन सड़क निर्माण करने वाले डीबीएल कंपनी के मुख्य प्लांट स्टोर रूम में हुए डकैती कांड का खुलासा किया है। 

मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुइ डकैती कांड मामले में पुलिस ने तीन आरोपी मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद मशरूल और मोहम्मद अंजार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में डीबीएल कंपनी के मुख्य प्लांट के स्टोर रूम से लूटे गए 23 टायर में से 19 टायर को बरामद कर लिया है। साथ ही इस मामले में पुलिस ने सुरक्षा कर्मी के लूटे गए 12 बोर के एक बंदूक के साथ 06 पीस गोली भी बरामद किया है। 

एसपी जितेंद्र कुमार ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों ने सड़क निर्माण कंपनी के मुख्य प्लांट के स्टोर रूम में इस घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले को चुनौती के रूप में लेते हुए मामले का उद्वेदन कर दिया है। 

पुलिस ने घटना को अंजाम देने वालो में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही लूटे गए सामान को भी बरामद किया है। उन्होंने कहा कि घटना से जुड़े और कई बिंदुओं पर जांच जारी है। जांच के बाद और कई महत्वपूर्ण बिंदु पर खुलासा हो सकता है।

कटिहार से श्याम

कटिहार में चिराग पासवान को लगा बड़ा झटका, युवा नेता दीपक कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने थामा पारस गुट का दामन

कटिहार : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) गुट में जिला स्तर पर भी तकरार जारी है। चाचा और भतीजा के बीच चल रही टकराव ने जहां पहले लोजपा को दो भाग में विभाजित किया। वहीं उनके बीच आरोप-प्रत्यारोप के बाद अब एक-दूसरे को झटका देने का सिलसिला भी जारी है। 

इसी बीच कटिहार में एक बार फिर चाचा पशुपति कुमार पारस ने भतीजे चिराग को बड़ा झटका दिया है। चाचा पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने चिराग गुटके लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) में सेंधमारी करते हुए युवा नेता दीपक कुमार सहित एक दर्जन कार्यकर्ताओं को अपने पाले में कर लिया है।  

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के कटिहार जिला अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि दीपक कुमार अब चिराग गुट छोड़कर अपने समर्थक के साथ राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी में शामिल हो गए हैं और पार्टी उनके इस फ़ैसले का सम्मान करते हुए उनके साथ हमेशा खड़ा रहने की वादा करती हैं।

कटिहार से श्याम