कटिहार: मखाना को प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग कर ब्रांड ‘मोदी मखाना’ के नाम पर देश के कोने-कोने तक पहुंचा रहे हैं पीएम मोदी के फैन

कटिहार: 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है, ऐसे में कटिहार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक ऐसे फैन से आप लोगों को मिलवाते हैं जिसके कारनामा को सुनकर आप आश्चर्य हो जाएंगे।

 बीटेक के छात्र गुल्फराज़ अपने स्टार्टअप के माध्यम से सीमांचल के तेजी से विकसित हो रहा है मखाना को प्रोसेसिंग एवं पैकेजिंग कर ब्रांड मोदी मखाना के नाम पर देश के कोने-कोने तक पहुंचा रहे हैं, कटिहार स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के तहत गुल्फराज़ ब्रांड मोदी मखाना को स्टॉल के माध्यम से देश के कोने कोने तक पहुंचा रहे हैं।

 इसके अलावा बड़े स्तर पर भी कई राज्यों में उनका 'मोदी ब्रांड' के मखाना का सप्लाई है। गुल्फराज़ कहते हैं की मखाना के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रुझान और नए उद्योगों को अवसर देने की उनके भरोसा से वह सबसे ज्यादा प्रभावित है।

 ऐसे में वह चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर अगर किसी भी तरह से उनके इस प्रोडक्ट को प्रमोट कर दें तो पूरे सीमांचल के मखाना उद्योग में एक नई क्रांति आ सकता है।

जमीन विवाद में एक व्यक्ति की भाला मारकर हत्या, मामले की जांच मे जुटी पुलिस

कटिहार – जिले में एक कट्ठा जमीन को लेकर हुए विवाद में देर रात पंचायती के दौरान भाला मारकर एक व्यक्ति की हत्या जबकि तीन लोग घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। घटना जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के बौलिया पंचायत की है। 

घटना के बारे में बताया जा रहा है मनिहारी बौलिया पंचायत के रहने वाले सलाम उर्फ लाल ने लगभग 6 साल पहले अंसार से एक कट्ठा जमीन खरीदा था। हाल के दिनों में ही सलाम ने कुछ और जमीन खरीदा था। अंसार पुराना जमीन पर दखलदारी देने में आनाकानी कर रहा था। जिसकी शिकायत सलाम उर्फ लाल ने पंचायत से किया था। 

इस विवाद को दूर करने के लिए देर शाम गांव में पंचायती बुलाया गया था। पंचायती में कुछ बात को लेकर नोकझोंक के दौरान अंसार ने भाला मारकर सलाम उर्फ लाल को घायल कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें तीन लोग घायल हो गये। 

घायलों का इलाज मनिहारी अनुमंडल अस्पताल में जारी है। जबकि भाला लगने के बाद अधिक खून बहने के कारण सलाम उर्फ लाल की मौत हो गई। 

पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दिया है वही मृतक के परिजन इंसाफ की मांग कर रहे हैं।

कटिहार से श्याम

*कटिहार रेल पुलिस ने तीन मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार, 7 मोबाइल किया बरामद

कटिहार - रेल पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में तीन मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने इनके पास से सात मोबाइल फोन बरामद किया है। 

प्लेटफार्म नंबर 06 के इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जब भी लोग चार्जिंग पॉइंट पर मोबाइल चार्ज लगाते थे तो अपराधी किसी तरह मोबाइल चुराकर भाग जाते थे। 

 आज इस मामले में एक आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके निशान देही पर अन्य दो आरोपी को भी गिरफ्तारी किया गया है। 

कटिहार रेलवे स्टेशन में हाल के दिनों में मोबाइल चोरी की घटना में बढ़ोतरी के बीच यह कटिहार रेल पुलिस की अच्छी उपलब्धि है।

कटिहार से श्याम

डीबीएल कंपनी के मुख्य प्लांट स्टोर रूम में हुए डकैती कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, तीन को लूटे गए सामान के साथ किया गिरफ्तार

कटिहार : जिले की पुलिस ने बीते दिनों बिहार-झारखंड को जोड़ने के लिए गंगा सेतु के साथ फोरलेन सड़क निर्माण करने वाले डीबीएल कंपनी के मुख्य प्लांट स्टोर रूम में हुए डकैती कांड का खुलासा किया है। 

मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुइ डकैती कांड मामले में पुलिस ने तीन आरोपी मोहम्मद शरीफ, मोहम्मद मशरूल और मोहम्मद अंजार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में डीबीएल कंपनी के मुख्य प्लांट के स्टोर रूम से लूटे गए 23 टायर में से 19 टायर को बरामद कर लिया है। साथ ही इस मामले में पुलिस ने सुरक्षा कर्मी के लूटे गए 12 बोर के एक बंदूक के साथ 06 पीस गोली भी बरामद किया है। 

एसपी जितेंद्र कुमार ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों ने सड़क निर्माण कंपनी के मुख्य प्लांट के स्टोर रूम में इस घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले को चुनौती के रूप में लेते हुए मामले का उद्वेदन कर दिया है। 

पुलिस ने घटना को अंजाम देने वालो में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही लूटे गए सामान को भी बरामद किया है। उन्होंने कहा कि घटना से जुड़े और कई बिंदुओं पर जांच जारी है। जांच के बाद और कई महत्वपूर्ण बिंदु पर खुलासा हो सकता है।

कटिहार से श्याम

कटिहार में चिराग पासवान को लगा बड़ा झटका, युवा नेता दीपक कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने थामा पारस गुट का दामन

कटिहार : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) गुट में जिला स्तर पर भी तकरार जारी है। चाचा और भतीजा के बीच चल रही टकराव ने जहां पहले लोजपा को दो भाग में विभाजित किया। वहीं उनके बीच आरोप-प्रत्यारोप के बाद अब एक-दूसरे को झटका देने का सिलसिला भी जारी है। 

इसी बीच कटिहार में एक बार फिर चाचा पशुपति कुमार पारस ने भतीजे चिराग को बड़ा झटका दिया है। चाचा पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने चिराग गुटके लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) में सेंधमारी करते हुए युवा नेता दीपक कुमार सहित एक दर्जन कार्यकर्ताओं को अपने पाले में कर लिया है।  

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के कटिहार जिला अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि दीपक कुमार अब चिराग गुट छोड़कर अपने समर्थक के साथ राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी में शामिल हो गए हैं और पार्टी उनके इस फ़ैसले का सम्मान करते हुए उनके साथ हमेशा खड़ा रहने की वादा करती हैं।

कटिहार से श्याम

कटिहार पुलिस की बड़ी उपलब्धि, पूर्णिया के अपह्त ड्राइवर को किया सकुशल बरामद

कटिहार : जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने पूर्णिया के रहनेवाले अपहृत ड्राइवर तरुण को हसनगंज थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद किया है। इस बात की जानकारी जिले के एसपी जितेन्द्र कुमार ने दी है। 

एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि तरुण अपने मालिक को बागडोगरा (बंगाल) एयरपोर्ट छोड़कर लौट रहा था, इस दौरान कुछ लोगों ने उनसे दो लाख रंगदारी का डिमांड किया था, जिसे पूरा नहीं करने पर उनका अपहरण कर लिया गया था। 

उन्होंने बताया कि पूर्णिया पुलिस के सूचना पर कटिहार पुलिस ने अपहृत तरुण को कटिहार के हसनगंज थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर पूर्णिया पुलिस के हवाले कर दिया है। 

एसपी ने कहा कि इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। 

कटिहार से श्याम

कटिहार पुलिस ने साइबर ठगी के बड़े मामले का किया खुलासा, आरोपी पूर्व बैंक कर्मचारी को किया गिरफ्तार

कटिहार : पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े मामले का उद्वेदन किया है। पुलिस ने इस मामले में एक पूर्व बैंक एम्पलई को गिरफ्तार किया है। 

साइबर थाना पुलिस ने फर्जी फिंगरप्रिंट के आधार पर बैंक खाता से रुपया निकालने के मामले का खुलासा करते हुए 1,35,000 हज़ार नगद, एक सफेद रंग का कार, एटीएम, आधार कार्ड, नकली थम इंप्रेशन, लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल आदि के साथ आरोपी साजन कुमार को कुर्सेला थाना क्षेत्र के समेली से गिरफ्तार किया है। 

 प्रारंभिक जांच में इस मामले में और कई लोग शामिल होने की बात एसपी जितेंद्र कुमार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

एसपी ने पूरे मामले पर खुलासा करते हुए उन्होंने थंब इंप्रेशन के नकली डेमो मॉडल को दिखाते हुए कैसे साजन लोगों के बैंक खाते से रुपए का निकासी किया है इसका खुलासा किया हैं। उन्होंने कहा की ये ठगी का राशि लाखों में हो सकता है, जिस पर जांच जारी है। 

इस मामले में चर्चा यह भी है की जो आरोपी साजन गिरफ्तार हुआ है उसका 132 लड़कियों से करीबी संबंध रहा है हालांकि 132 गर्लफ्रेंड के सवाल पर गिरफ्तार आरोपी साजन शरमाते हुए इस पर कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है। मगर उन्होंने कैसे साईबर ठगी के इस वारदात को अंजाम देता था इसका खुलासा वह खुद किया हैं। 

 कुल मिलाकर यह कटिहार साइबर थाना पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि है जिससे आसपास के जिला के लोग भी प्रभावित हो रहे थे।

कटिहार से श्याम

गुम हुए मोबाइल की जानकारी पुलिस तक पहुंचाने के लिए नहीं है थाना जाने की जरुरत, कटिहार पुलिस की इस सुविधा से दीजिए सूचना

कटिहार : अब खोए हुए मोबाइल की जानकारी पुलिस तक पहुंचाने के लिए कटिहार पुलिस ने एक नयाब तरीका लोगो को उपलब्ध करवा रहा है। 

पहले से ही बिहार के सभी जिलों में ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस लोगों के खोए हुए मोबाइल ढूंढ कर निकलते लिए प्रतिबद्ध है। इस बीच कटिहार पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान को और अपडेट करते हुए एक स्कैनर क्यूआरटी डेवलोप किया है।  

कटिहार पुलिस के द्वारा खुद से तैयार किये गए इस स्कैनर के माध्यम से कोई भी लोग अपने खोए हुए मोबाइल के बारे में जानकारी देने के लिए दूसरे मोबाइल के स्कैनर से स्कैन कर अपलोड फॉर्म में विस्तृत जानकारी देकर पुलिस को खोए हुए मोबाइल ट्रैक करने के लिए जानकारी दे सकते हैं।  

इस नई सुविधा से आपकों मोबाइल गुम होने की सूचना देने के लिए थाना भी आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

कटिहार से श्याम

419 वां प्रथम प्रकाश पर्व को लेकर तैयारी जोड़ो पर, प्रभात फेरी निकाल लोगों को दी गई जानकारी

कटिहार : जिले में 419 वां प्रथम प्रकाश पर्व को लेकर तैयारी जोड़ो पर है।

जिले के बरारी प्रखंड के ऐतिहासिक गुरुद्वारा भवानीपुर गुरु बाजार काढ़ागोला साहिब में इस अवसर पर 14, 15 और 16 सितंबर को विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। 

इसको लेकर स्त्री सत्संग सभा द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को कार्यक्रम के बारे में अवगत करवाया जा रहा है।

बताते चले ऐतिहासिक गुरुद्वारा भवानीपुर में इस अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित होता है। जिसको लेकर तैयारी फिलहाल जोड़ों पर है।

कटिहार से श्याम

कुरसेला प्रखंड के गांधी आश्रम में संत विनोबा भावे की मनाई गई 128 वीं जयंती, उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अर्पित किये गए श्रद्धा सुमन

कटिहार : जिले के कुरसेला प्रखंड के गांधी आश्रम में सोमवार को भूदान आंदोलन के प्रणेता संत विनोबा भावे की 128 वीं जयंति कार्यक्रम आयोजित कर धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिजन सेवक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद नरेश यादव ने किया। 

सर्व प्रथम गांधी आश्रम में स्थापित उनके प्रतिमा पर पुष्पांजलि तथा माल्यार्पण किया गया । तत्पश्चात स्थानीय पुताय दास मंडली द्वारा भजन-कीर्तन व संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस दौरान विभिन्न विद्यालय के छात्र छात्राएं भी संगोष्ठी में शामिल हुए। 

पूर्व सांसद नरेश यादव ने कहा कि संत विनोबा भावे 20वीं सदी के महान संत थे। यही कारण है कि महात्मा गांधी ने विनोबा भावे को प्रथम सत्याग्रह माना था। उनका जन्म 11 सितंबर के दिन 1895 ई में महाराष्ट्र के कुलावा जिला के गागोदा ग्राम में हुआ था। उनकी मृत्यु 15 नवंबर 1982 को हो गई थी। भूदान आंदोलन के मसीहा विनोबा भावे को संपूर्ण देश उनको किसान नेता मानते थे। 

वहीं कटिहार राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गोपाल प्रसाद यादव ने कहा कि विनोबा भावे महान विचारक, सुविख्यात लेखक एवं विद्वान थे। जिन्होंने अनेक लेख लिखने के साथ संस्कृत भाषा को आम जनमानस के लिए सहज बनाने का काम किया। विनोबा भावे गरीबों के मसीहा थे । 

वहीं इस दौरान हरिजन सेवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर शंकर सान्याल तथा शाहजहांपुर विनोबा आश्रम के संचालक रमेश कुमार ने विडिओ कान्फ्रेंसिंग के ज़रिये सभी को संबोधित किया । कार्यक्रम के अंत में भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने खीर ग्रहण किया।

कटिहार से श्याम