पतिलार की मुखिया जनहित मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन.
![]()
बगहा। प्रखंड बगहा एक के पतिलार पंचायत की मुखिया पायल मिश्रा ने पंचायत के जनहितकारी प्रमुख मांगों को लेकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। मुखिया ने बताया कि जिला स्तर पर हमारा पंचायत जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बड़े पंचायतों में आता है।
यह भौगोलिक दृष्टिकोण से ऐसा पंचायत है जिस पर आसपास के पंचायत के लोगों को भी स्वास्थ्य और शिक्षा संबंधी सुविधाएं पाते है। पंचायत में पशुपालकों की संख्या बहुत ज्यादा है, बावजूद भी यहां पर कोई पशु चिकित्सालय नहीं है।
अगर यहां पर एक पशु चिकित्सालय का निर्माण हो जाता है, तो एक पंचायत ही नहीं बल्कि यहां के आसपास के जितने भी पंचायत हैं सभी पशुपालकों को इसका लाभ मिलेगा। पंचायत में प्रस्तावित पंचायत सरकार भवन का जल्द से जल्द निर्माण हो इसके लिए भी जिलाधिकारी से आग्रह किया। ताकि एक छत के नीचे सरकार की सारी सुविधाएं और अधिकारी सभी लोगों को मिल पाए। हरिहर उच्च विद्यालय पतिलार में एक स्टेडियम का निर्माण हो जाने से हमारे यहां के युवाओं को एक बेहतर जगह मिल जाएगा। खेल के कलाओं का प्रशिक्षण लेने के लिए साथ ही वार्ड नंबर तीन स्थित कब्रिस्तान के घेराबंदी के बारे में भी विस्तार से डीएम को मुखिया ने बताया ।
पंचायत में हो रहे विकास के सभी कार्यों से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।डीएम के द्वारा आश्वत किया गया कि जितनी भी मांगे हैं उसको प्रमुखता से देखा जाएगा। पंचायत सरकार भवन के लिए उन्होने कार्रवाई करने का निर्देश दिया। ताकि जल्द से जल्द पंचायत सरकार भवन के निर्माण संबंधित प्रक्रिया को पूरी की जा सके। उन्होने पंचायत में हो रहे कार्यों की सराहना की, हालांकि डीएम ने पतिलार पंचायत में आने का आश्वासन भी दिया।
Sep 14 2023, 21:42