आशानगर रोड पर गंदे पानी के बहाव की समस्या का कच्चा निकाल तत्काल करें समाधान:गरिमा
सोशल मीडिया पर मिली शिकायत के बाद दल बल सहित केआर और संत जेवियर स्कूल रोड का जल जमाव देखने पहुंचीं महापौर,
नगर निगम के वार्ड 20, 21 और 40 संत जेवियर रोड पर आशा नगर के पास नाले का पानी बहने की शिकायत का तत्काल निदान का आदेश,
बेतिया। नगर निगम के वार्ड 20, 21 और 40 होकर गुजरी आशा नगर की नाला विहीन सड़क पर जल जमाव की तस्वीर सोशल मीडिया के माध्यम से पाकर महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने गुरुवार को स्थल निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वार्ड 20 एवं 40 के नगर पार्षद की अनुशंसा पर इस पीसीसी नाले का निर्माण होना सुनिश्चित है।
इस सड़क पर पक्के नाले के निर्माण में तकनीकी रूप से समय लगने की बात का लोगों के बीच खुलासा करते हुए गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि सड़क पर नाले का गंदा पानी बहने की समस्या अब नहीं रहेगी। जल्द ही कच्चा नाला खोदने का आदेश उन्होंने दे दिया है।
निरीक्षण के मौके पर जुटे लोगों ने महापौर को बताया कि अनेक मुख्य विद्यालय और नौतन अंचल के आधे दर्जन गावों का मुख्य रास्ता आशा नगर से होकर ही होने को लेकर मुहल्लेवासियों के अलावा अन्य हजारों राहगीरों की बड़ी समस्या आशानगर की सड़क होकर नाले के गंदे पानी का बहाव है।
तब महापौर श्रीमती सिकारिया ने लोगों की बातों से सहमति जताते हुए बस कुछ दिन और धैर्य से रहने और उनके स्तर से शुरू की गई कार्रवाई का असर देखने की अपील की। मौके पर वार्ड 20 के पार्षद दीपक कुमार, वार्ड 40 के पार्षद साजन कुमार, सिटी मैनेजर अरविंद कुमार, घड़ी प्रभारी तबरेज आलम जुलम साह इत्यादि मौजूद रहे।
Sep 14 2023, 20:26