हिंदी दिवस’ के शुभ अवसर पर 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज के प्रांगण में ‘’हिंदी पखवाडा कार्यक्रम’’ का हुआ भव्य शुभारंभ
नरकटियागंज : आज 14 सितंबर को 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज के प्रांगण में दिनांक-14.09.2023 से 29.09.2023 तक आयोजित होने वाले ‘’हिंदी पखवाडा कार्यक्रम’’ का भव्य शुभारंभ किया गया।
इस दौरान वाहिनी के उप-कमान्डेंट हरिमेंद्र कुमार दुबे द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं जवानों को हिंदी दिवस के अवसर पर केन्द्रीय गृह सचिव एवं महानिदेशक महोदया सशस्त्र सीमा बल द्वारा जारी सन्देश पढ़कर सुनाया गया एवं हिंदी भाषा का प्रयोग करने एवं कार्यालयों में अधिक से अधिक कार्य हिंदी में करने के लिए प्रेरित किया गया।
साथ ही बताया गया कि हिंदी भाषा राष्ट्रीय पहचान और एकता को मजबूत कड़ी के रूप में निरंतर विशेष भूमिका निभाती रही है, हिंदी ही एक ऐसी भाषा है जो देश के हर भाग में बोली और समझी जाती है साथ ही इसकी सरलता, सहजता और संवेदनशीलता हमेशा आकर्षित करती है |
बताते चले कि “हिंदी दिवस” के अवसर पर वाहिनी में दिनांक-14.09.2023 से 29.09.2023 तक हिंदी पखवाडा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमे वाहिनी में सभी बलकार्मिकों हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे- निबंध प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, टिप्पणी व मसौदा लेखन, हिंदी अन्ताक्षरी एवं देश प्रेम भक्ति एवं वीर रस से सम्बंधित हिंदी साहित्य की कविताओं का वाचन आदि का आयोजन किया जायेगा|
कार्यक्रम के दौरान 44 वाहिनी के उप-कमान्डेंट श्री प्रदीप कुमार मेधी, उप-कमान्डेंट श्री हरिमेंद्र कुमार दुबे, उप-कमान्डेंट श्री राजेश कुमार कुजूर, अधीनस्थ अधिकारी एवं अन्य बलकार्मिकों सहित लगभग 120 की उपस्थिति रही|
Sep 14 2023, 16:49