हैदराबाद रियासत का भारत में विलय (ऑपरेशन पोलो) की 75 वीं वर्षगांठ प्लेटिनम जुबली वर्ष पर भारत के जांबाज नायको ,वीर सैनिकों एवं अमर शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि।
आज दिनांक 13 सितंबर 2023 को हैदराबाद रियासत का भारत में विलय की 75 वीं वर्षगांठ प्लैटिनम जुबली वर्ष पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया।इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता, डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड, डॉ शाहनवाज अली,डॉ अमित कुमार लोहिया ,वरिष्ठ पत्रकार सह संस्थापक मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट डॉ अमानुल हक डॉ महबूब उर रहमान , सामाजिक कार्यकर्ता नवीदूं चतुर्वेदी एवं पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन ने संयुक्त रूप से कहा कि देश की अखंडता एवं संप्रभुता के लिए हैदराबाद रियासत का भारत में विलय (ऑपरेशन पोलो) के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर ऑपरेशन पोलो में भाग लेने वाले जांबाज नायको ,अमर शहीदों एवं वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि तत्कालीन भारत सरकार के गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल एवं हमारे भारतीय वीर सैनिकों के प्रयासों से 5 दिनों के जद्दोजहद के बाद हैदराबाद रियासत भारत गणराज्य का अंग बना । हैदराबाद मे बिगड़ते हालात को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा हैदराबाद पर सैन्य कार्रवाई का फैसला किया गया। 13 सितंबर 1948 को भारतीय सेना ने हैदराबाद पर कार्रवाई शुरूकी। भारतीय सेना की इस कार्रवाई को ऑपरेशन पोलो का नाम दिया गया
। उस समय हैदराबाद में विश्व में सबसे ज्यादा 17 पोलो के मैदान थे।इस लिए इसे ऑपरेशन पोलो रखा गया ।भारतीय सेना का नेतृत्व मेजर जनरल जेएन चौधरी कर रहे थे। भारतीय सेना को पहले और दूसरे दिन कुछ परेशानी हुई और फिर विरोधी निजाम उस्मान अली की सेना ने हार मान ली।
13 सितंबर से 17 सितम्बर की शाम तक चले संघर्ष में हैदराबाद की सेना ने हथियार डाल दिए। पांच दिनों तक चली कार्रवाई में लगभग1373 रजाकार मारे गए थे। हैदराबाद के 807 जवान भी मारे गए।
भारतीय सेना ने अपने लगभग 66 जवान खोए जबकि लगभग 97 जवान घायल हुए।इस मंच से हम उन्हें श्रध्दांजलि अर्पित करते हैं।
Sep 14 2023, 12:42