*लोक सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी के प्रमुख नेताओं संग दो दिवसीय बैठक करेंगे सीएम नीतीश कुमार, आज से होगी शुरुआत

डेस्क : आगामी लोकसभा की तैयारी में सभी पार्टियां जुट गई है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी पार्टी जदयू की लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी के प्रमुख नेताओं संग 11 और 12 सितंबर को बैठक करेंगे। दो दिनों के दरम्यान जदयू के 850 से अधिक संगठन नेताओं से मिलकर वे राज्य के विकास कार्यों, पार्टी संगठन की स्थिति सहित ताजा राजनीतिक हालात का फीडबैक लेंगे।

मुख्यमंत्री आवास, 1 अणे मार्ग में होने वाली इस बैठक में जदयू के वरिष्ठ नेता व सांसद बशिष्ठ नारायण सिंह, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व वित्तमंत्री विजय चौधरी की भी मौजूदगी रहेगी। 

आज सोमवार को बैठक के पहले दिन जदयू के प्रमंडल प्रभारियों व पार्टी के सभी 51 संगठन जिलों के जिलाध्यक्षों को बुलाया गया है। 12 सितम्बर को मुख्यमंत्री पार्टी के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों तथा 534 प्रखंडों के प्रभारियों संग बैठक करेंगे। दोनों दिन के बैठक में शामिल होने के लिए संबंधित नेताओं को पार्टी की प्रदेश इकाई की ओर से आमंत्रण भेजा जा चुका है। 

माना जा रहा है कि दो दिवसीय इस बैठक के माध्यम से मुख्यमंत्री अपने दल के नेताओं को लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों के मोर्चे पर दिशा-निर्देश देंगे।

बिहार में डेंगू का प्रकोप जारी, 354 नए मरीजों के साथ संख्या बढ़कर हुई 669

डेस्क : बिहार में डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 134 नए मरीज मिले। इनमें पटना में सबसे अधिक 32 और भागलपुर में 19 डेंगू संक्रमित सामने आए हैं। इससे रविवार को प्रदेश में डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़कर 669 हो गई। गया, वैशाली, बांका सहित अन्य जिलों में भी मरीज मिलने का सिलसिला जारी रहा।

राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि एक-दो दिन पहले तक राज्य के आधा दर्जन जिले में एक भी डेंगू का मरीज नहीं मिल रहा था। लेकिन, अब सभी जिलों में एक-दो मरीज मिलने लगे हैं। 

आम लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए डॉ अशोक ने कहा कि जलजमाव नहीं होने दें। बच्चों को फूल बांह की कमीज पहनाएं। मच्छरदानी में सोएं।

बिहार के इन दो बेटों ने किया कमाल, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार का नाम किया रोशन

डेस्क : बिहार के दो बेटों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने राज्य का नाम रोशन किया है। इनमें एक पटना के पाटलिपुत्र के रहने वाले सयश कपूर और दूसरे औरंगाबाद के विनीत कुमार हैं। 

सयश कपूर को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बेहतर काम करने के लिए टाइम मैगजीन ने विश्व के टॉप-100 शख्सियतों में शामिल किया है। पटना डीपीएस से दसवीं के छात्र रहे सयश सौ शख्सियतों में भारत से इकलौते हैं, जिनकी तस्वीर प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन ने अपने कवर पेज पर छापी है। 

दूसरी ओर औरंगाबाद के देवहरा के रहने वाले विनीत कुमार को स्टॉर्टअप इंडिया, तेलंगाना सरकार और नॉर्दन विवि बोस्टन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में स्टार्टअप और आविष्कार के लिए दूसरा स्थान मिला है। इस कार्यक्रम को स्मार्ट आइडियाथॉन 2023 का का नाम दिया गया था। 

दूसरे स्थान पर आने वाले विनीत को अमेरिका के नॉर्दन विश्वविद्यालय अपने यहां 15 दिनों के लिए रिसर्च करने का ऑफर दिया है। इसमें विनीत के अलावा देश के छह राज्यों से एक-एक छात्र शामिल हैं। विनीत कुमार ने बताया कि इसका आयोजन हैदराबाद में 24 और 25 अगस्त को हुआ था। इसके अलावा उन्हें एक लाख रुपये की छात्रवृत्ति भी मिली है।

विनीत कुमार ने कोरोना काल में सेनेटाइजर छाता के अलावा कई अन्य नवाचार किये हैं। सबसे बेहतर नवाचार प्लास्टिक से पेट्रोल तैयार करने का है। इसके लिए 2019 में विनीत कुमार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग शिक्षा मंत्रालय ने लद्दाख भी भेजा था। चूंकि लद्दाख में काफी प्लास्टिक रखा था। इसे खत्म करने के लिए विनीत कुमार को यह प्रोजेक्ट दिया गया था। 

स्नातक की पढ़ाई कर रहे विनीत कुमार ने बताया कि लद्दाख के क्षेत्र में रखी तमाम प्लास्टिक से पेट्रोल तैयार किया। विनीत कुमार के इसी स्टार्टअप को जानने और उन्हें आगे काम करने का मौका देने के लिए नॉर्दन विवि बोस्टन ने अपने यहां आमंत्रित किया है।

आज लगेगा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनता दरबार, इन विभागों से संबंधित मामलों पर करेंगे सुनवाई

डेस्क : आज महीने का दूसरा सोमवार होने की वजह से जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम आयोजन होगा। 

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यक्रम में शामिल लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और तत्काल उनका निष्पादन सुनिश्चित कराएंगे। 

महीने के दूसरे सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, ग्रामीण विकास आदि विभागों से सबंधित मामले मुख्यमंत्री के समक्ष फरियादी रखते हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुमार इन विभागों से संबंधित मामले की फरियाद सुनकर उसपर कार्रवाई का निर्देश देंगे।

नीलेश मुखिया हत्याकांड मामले में पटना पुलिस मिली एक और बड़ी सफलता, दो शूटर समेत तीन को किया गिरफ्तार

डेस्क : राजधानी पटना के चर्चित नीलेश मुखिया हत्याकांड मामले में पटना पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस वारदात में शामिल 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमे दो शूटर और एक लाइनर शामिल हैं। 

इस बात की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि नीलेश मुखिया उर्फ नीलेश यादव की हत्या के लिए 10 लाख रुपए की सुपारी दी गई थी। अपराधियों के साथ ये डील फरार चल रहे पप्पू राय और उसके भाई धप्पू राय ने की थी। 

जबकि, विकास ने साजिशकर्ता और शूटर्स के बीच लाइनर की भूमिका निभाई थी। इस मामले में पुलिस को और अपराधियों की तलाश है। पकड़े गए अपराधियों के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया 2 पिस्टल और मोबाइल और बरामद की गई है।

पटना में तेजी से पाव पसार रहा डेंगू, राजधानी पटना में नये 70 संक्रमितों के साथ जिले में संख्या बढ़कर हुई 254

डेस्क : पटना में डेंगू तेजी से पाव पसार रहा है। राजधानी पटना में शनिवार को कुल 70 डेंगू संक्रमित मिले। इनमें 41 निजी, जबकि 29 सरकारी अस्पतालों में आई जांच रिपोर्ट में संक्रमित पाए गए। 

जिला संक्रामक रोग नियंत्रण पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार जिले में अब कुल डेंगू संक्रमितों की संख्या बढ़कर 254 हो गई है।

इन इलाको में तेजी से बढ़ रहा मामला

राजधानी पटना के बांकीपुर के बाजार समिति, पाटलिपुत्रा अंचल के न्यू पाटलिपुत्रा और इंद्रपुरी, पटेलनगर के बाद अब कंकड़बाग और बाइपास के दक्षिणी इलाके में डेंगू का प्रसार तेजी से होने लगा है। जलजमाव और नमी से प्रभावित कंकड़बाग के पोस्टल पार्क, चांदमारी रोड, योगीपुर और अब बाइपास के दक्षिण में जक्कनपुर से बड़ी संख्या में में डेंगू पीड़ित मिलने लगे हैं। 

योगीपुर के मनोज, संगीता ने बताया कि बारिश के बाद से मोहल्ले में मच्छरों का प्रकोप बहुत बढ़ गया है। वहीं चांदमारी रोड निवासी स्वास्थ्यकर्मी हरेंद्र कुमार ने बताया कि मोहल्ले के आसपास में कई जगहों पर नाला-चैंबर ध्वस्त हैं।

मिशन परिवर्तन की समीक्षा बैठक के दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दिया निर्देश, अविलंब पूरा करें कार्य

डेस्क : डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने मेडिकल कॉलेजों में चल रहे मिशन परिवर्तन के कार्य को अविलंब पूरा करने को कहा है। साथ ही पहले से हुए कार्यों की गुणवत्ता बरकरार रखने को भी कहा है। शनिवार को अपने सरकारी आवास पांच देशरत्न मार्ग में मिशन परिवर्तन की समीक्षा बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिया।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, सचिव संजय कुमार सिंह, बीएमएसआईसीएल के प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार व संयुक्त सचिव सुधीर कुमार सहित सभी मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक व प्राचार्य वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे। 

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सदर अस्पतालों की तर्ज पर ही मेडिकल कॉलेजों में भी मिशन परिवर्तन चलाया गया। लेकिन दो महीने की अवधि बीत जाने के बावजूद यह कार्य अब तक शत-प्रतिशत पूरा नहीं हो सका है। बचे हुए कार्यों को अविलंब पूरा किया जाए। 

मेडिकल कॉलेजों में पहले हुए कार्यों की गुणवत्ता को बरकरार नहीं रखने पर उपमुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई और कहा कि जो काम हुए हैं, उसकी गुणवत्ता बरकरार रखना मेडिकल कॉलेज के प्रभारियों की जिम्मेवारी है।

उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश है कि मेडिकल कॉलेजों में आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधा मिले। इसके लिए यह जरूरी है कि मिशन परिवर्तन को बेहतर तरीके से अंजाम दिया जाए।

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मेडिकल कॉलेजों के लिए गठित अधिकारियों की टीम महीने में तीन-चार बार दौरा करने को कहा ताकि मिशन परिवर्तन के कार्यों की गुणवत्ता बरकरार रखी जा सके। अस्पतालों में हुए अतिक्रमण को अविलंब खाली कराने को कहा। इसके लिए जिला प्रशासन से समन्वय बनाने को कहा। अस्पतालों की चहारदीवारी को ऊंचा करने को कहा ताकि असामाजिक तत्व अवांछित गतिविधियों को अंजाम नहीं दे सकें। 

उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा तक सभी सदर अस्पतालों, अनुमंडल अस्पताल व मेडिकल कॉलेजों में दीदी की रसोई काम करने लगेगी। इससे मरीजों या उनके परिजनों को खाने-पीने की बेहतर सुविधा मिलने लगेगी।

मौसम अलर्ट : राजधानी पटना समेत कई जिलों में बारिश के आसार, इन चार जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात का येलो अलर्ट जारी

डेस्क : प्रदेश में एकबार फिर बारिश की छिटपुट गतिविधियां बनी हुई हैं। बादलों की आवाजाही और नमी के प्रवाह की वजह से उमस की स्थिति भी है। इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने आज रविवार को राज्य के 4 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई हैं। 

मौसम विभाग के अनुसार पटना सहित सूबे के कई जिलों में बादलों की सक्रियता बनी हुई है। इसके प्रभाव से कहीं आंशिक तो कहीं भारी बारिश हो रही है। पटना में बीते शनिवार की शाम झमाझम बारिश हुई, जिससे उमस से राहत मिली है। दिन में भी छिटपुट बूंदाबांदी की स्थिति बनी थी। इधर कटिहार और जमुई जिले के कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है। 

मौसम विभाग ने आज रविवार की दोपहर तक चार जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल हैं। वहीं पटना सहित राज्य के शेष हिस्सों में छिटपुट बारिश की स्थिति बनेगी। हालांकि इस बीच उमस वाली गर्मी बीच-बीच में लोगों को परेशान करेगी। 

वहीं उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम बिहार में एक दो जगहों पर वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।

शिक्षा विभाग ने बीपीएससी के पत्र का दिया कड़ा जवाब, कहा- स्वायत्तता का अर्थ अराजकता नहीं

डेस्क : बिहार के शिक्षा विभाग और राजभवन के बीच टकराव का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब शिक्षा विभाग और बिहार लोक सेवा आयोग के बीच टकराव शुरु हो गया है। बीते शनिवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के. पाठक के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने बीपीएससी के सचिव के पत्र का जवाब दिया। इसमें उन्होंने कड़ी आपत्ति प्रकट की है। उन्होंने सचिव के पत्र को अनावश्यक व बचकानी हरकत भी बताया और ऐसा न करने की नसीहत दी।

शिक्षा विभाग ने बिहार लोक सेवा आयोग से दो टूक कहा है कि स्वायत्तता का अर्थ अराजकता नहीं होता। आयोग अपनी स्वायत्तता के नाम पर विवेकहीन व मूर्खतापूर्ण निर्णय नहीं ले सकता है, जिससे शिक्षक नियुक्ति को लेकर सरकार के सामने वैधानिक अड़चन आए। स्वायत्तता का अर्थ यह नहीं है कि वह स्थापित परंपराओं से इतर जाए। विभाग ने इसको लेकर आयोग को आगाह भी किया। साथ ही आयोग को उसका मूल पत्र भी लौटा दिया है। शिक्षा विभाग ने बीपीएससी से यह भी पूछा है कि आयोग यह भी स्पष्ट करे कि लिखित परीक्षा का परिणाम निकले बगैर प्रमाण पत्रों का सत्यापन पहले से किन-किन मामलों में किया गया है?

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बीपीएससी से स्पष्ट कहा कि वह उसके आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं कर रहा। नियमावली के तहत आयोग अपनी कार्रवाई के लिए स्वतंत्र है। ऐसे में विभाग पर हस्तक्षेप करने और दबाव बनाने का आरोप अनुचित और अस्वीकार्य है। लेकिन, शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में प्रशासी विभाग तो शिक्षा विभाग है और संबंधित नियमावली में कई जगह लिखा है कि परीक्षा की विभिन्न पहलुओं पर प्रशासी विभाग से चर्चा कर ही कार्य किया जाए।

निदेशक ने कहा कि शिक्षक नियुक्ति में आयोग को जब भी स्थापित परंपराओं से हटकर कोई कार्य करना है तो पहले एक औपचारिक बैठक आयोग के स्तर पर होनी चाहिए। इसमें शिक्षा विभाग, विधि विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग से चर्चा होनी चाहिए।

शिक्षा विभाग के निदेशक ने बीपीएससी का पत्र लौटाते हुए सचिव से कहा कि शिक्षक नियमावली में प्रावधानों का अनुपालन जरूरी है। ताकि समय पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण हो सके। आपने अनावश्यक रूप से अनर्गल शब्दों का प्रयोग करते हुए पत्राचार में जो ऊर्जा व्यय किया है वह अनुचित है। इसकी बजाय नियमावली के तहत ससमय कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि नियुक्ति प्रक्रिया को कोर्ट केसों के बोझ से बचाया जा सके। निदेशक ने कहा कि मुख्य सचिव ने 6 सितंबर को ही सारी स्थिति स्पष्ट कर दी तो फिर आयोग को इस तरह के पत्र लिखने की कोई आवश्यकता नहीं थी। इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने बिहार लोक सेवा आयोग के मूल पत्र को उन्हें वापस भी कर दिया।

बिहार के पैक्स अब बनेंगे पेट्रोल पंप मालिक, सहकारिता विभाग ने पंप खोलने के इच्छुक पैक्सों से मांगा आवेदन

डेस्क : बिहार के पैक्स जल्द ही पेट्रोल पंप मालिक बनेंगे। इसकी प्रक्रिया तेज हो गई है। सहकारिता विभाग ने पंप खोलने के इच्छुक पैक्सों से 27 सितंबर तक आवेदन करने को कहा है।

विभाग की ओर से सभी जिला सहकारिता पदाधिकारियों को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि इच्छुक और मानक पूरा करने वाले पैक्सों को आवेदन के लिए प्रोत्साहित करें। 

पैक्स उन्हीं जगहों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जहां पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से रिटेल आउटलेट की रिक्तियां निकाली गई हैं। रिटेल डीलरशिप के लिए पैक्सों को स्वतंत्रता सेनानियों वाली श्रेणी यानी सीसी-2 में रखा गया है। इसी श्रेणी के हिसाब से पैक्सों को पंप के नियमों में छूट दी जाएगी।

रिक्तियों का विवरण पेट्रोलियम कंपनियों के पोर्टल ( www. petrolpumpdealerchayan. in/ petrol-2023) पर मौजूद है। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम की रिक्तियां अलग-अलग हैं। 

सहकारिता विभाग के सूत्रों के अनुसार राज्य के कई जिलों के प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पैक्स) ने पंप खोलने में रुचि दिखाई है। इसमें सीतामढ़ी, गोपालगंज, गया, पटना आदि जिलों के पैक्स हैं। अन्य जिलों से भी प्रस्ताव आ रहे हैं। राज्य में वर्तमान में 8463 पैक्स हैं।