मिशन परिवर्तन की समीक्षा बैठक के दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दिया निर्देश, अविलंब पूरा करें कार्य
डेस्क : डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने मेडिकल कॉलेजों में चल रहे मिशन परिवर्तन के कार्य को अविलंब पूरा करने को कहा है। साथ ही पहले से हुए कार्यों की गुणवत्ता बरकरार रखने को भी कहा है। शनिवार को अपने सरकारी आवास पांच देशरत्न मार्ग में मिशन परिवर्तन की समीक्षा बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिया।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, सचिव संजय कुमार सिंह, बीएमएसआईसीएल के प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार व संयुक्त सचिव सुधीर कुमार सहित सभी मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक व प्राचार्य वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सदर अस्पतालों की तर्ज पर ही मेडिकल कॉलेजों में भी मिशन परिवर्तन चलाया गया। लेकिन दो महीने की अवधि बीत जाने के बावजूद यह कार्य अब तक शत-प्रतिशत पूरा नहीं हो सका है। बचे हुए कार्यों को अविलंब पूरा किया जाए।
मेडिकल कॉलेजों में पहले हुए कार्यों की गुणवत्ता को बरकरार नहीं रखने पर उपमुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई और कहा कि जो काम हुए हैं, उसकी गुणवत्ता बरकरार रखना मेडिकल कॉलेज के प्रभारियों की जिम्मेवारी है।
उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश है कि मेडिकल कॉलेजों में आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधा मिले। इसके लिए यह जरूरी है कि मिशन परिवर्तन को बेहतर तरीके से अंजाम दिया जाए।
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मेडिकल कॉलेजों के लिए गठित अधिकारियों की टीम महीने में तीन-चार बार दौरा करने को कहा ताकि मिशन परिवर्तन के कार्यों की गुणवत्ता बरकरार रखी जा सके। अस्पतालों में हुए अतिक्रमण को अविलंब खाली कराने को कहा। इसके लिए जिला प्रशासन से समन्वय बनाने को कहा। अस्पतालों की चहारदीवारी को ऊंचा करने को कहा ताकि असामाजिक तत्व अवांछित गतिविधियों को अंजाम नहीं दे सकें।
उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा तक सभी सदर अस्पतालों, अनुमंडल अस्पताल व मेडिकल कॉलेजों में दीदी की रसोई काम करने लगेगी। इससे मरीजों या उनके परिजनों को खाने-पीने की बेहतर सुविधा मिलने लगेगी।
Sep 11 2023, 11:18