पटना में तेजी से पाव पसार रहा डेंगू, राजधानी पटना में नये 70 संक्रमितों के साथ जिले में संख्या बढ़कर हुई 254
डेस्क : पटना में डेंगू तेजी से पाव पसार रहा है। राजधानी पटना में शनिवार को कुल 70 डेंगू संक्रमित मिले। इनमें 41 निजी, जबकि 29 सरकारी अस्पतालों में आई जांच रिपोर्ट में संक्रमित पाए गए।
जिला संक्रामक रोग नियंत्रण पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार जिले में अब कुल डेंगू संक्रमितों की संख्या बढ़कर 254 हो गई है।
इन इलाको में तेजी से बढ़ रहा मामला
राजधानी पटना के बांकीपुर के बाजार समिति, पाटलिपुत्रा अंचल के न्यू पाटलिपुत्रा और इंद्रपुरी, पटेलनगर के बाद अब कंकड़बाग और बाइपास के दक्षिणी इलाके में डेंगू का प्रसार तेजी से होने लगा है। जलजमाव और नमी से प्रभावित कंकड़बाग के पोस्टल पार्क, चांदमारी रोड, योगीपुर और अब बाइपास के दक्षिण में जक्कनपुर से बड़ी संख्या में में डेंगू पीड़ित मिलने लगे हैं।
योगीपुर के मनोज, संगीता ने बताया कि बारिश के बाद से मोहल्ले में मच्छरों का प्रकोप बहुत बढ़ गया है। वहीं चांदमारी रोड निवासी स्वास्थ्यकर्मी हरेंद्र कुमार ने बताया कि मोहल्ले के आसपास में कई जगहों पर नाला-चैंबर ध्वस्त हैं।
Sep 10 2023, 18:16