दयानिधि के सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान पर बोले पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी, सनातन धर्म मिटाने वाले खुद मिट जायेंगे
डेस्क : डीएमके नेता उदयनिधि स्टॅलिन द्वारा सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान को लेकर पूरे देश भर से प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। खासकर बीजेपी इस मामले को लेकर ज्यादा मुखर और देश की विपक्षी पार्टियों पर हमलावार है। इसी बीच बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने दयानिधि के बयान पर तीखा पलटवार किया है।
भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि 800 साल में जिस सनातन धर्म को मुगल शासक तलवार के जोर से और अंग्रेज तोप-तालीम की दोहरी ताकत से नहीं मिटा सके, उसे मिटाने में भ्रष्ट और वंशवादी दलों का गठबंधन कभी सफल नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि सनातन धर्म तो सदियों से है और रहेगा, लेकिन इसे मिटाने की मंशा रखने वाले दल 2024 के बाद अवश्य मिट्टी में मिल जाएंगे। गठबंधन में शामिल द्रमुक-नेता उदय गिरि स्टालिन के सनातन धर्म विरोधी बयान के 48 घंटे बाद भी राहुल गांधी, लालू प्रसाद और नीतीश कुमार ने इस पर चुप्पी क्यों नहीं तोड़ी?
सुशील मोदी ने सवाल किया है कि क्या उदयगिरि के बयान पर बड़े नेताओं की चुप्पी सनातन धर्म को मिटाने के विपक्ष के अघोषित कॉमन मिनिमम प्रोग्राम का मौन समर्थन है? उदयगिरि के बाद कर्नाटक के विधायक और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पुत्र प्रियांक खड़गे ने भी हिंदू धर्म को निशाना बनाते हुए टिप्पणी की है। ऐसे बयान एक धर्म के विरुद्ध असहिष्णुता और हेट-स्पीच है, इसलिए इस पर न्यायपालिका को स्वत संज्ञान लेना चाहिए।
Sep 06 2023, 09:15