सावधान : राजधानी पटना में बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, पटना डीएम डॉ. चन्द्रशेखर भी हुए इसके शिकार
डेस्क : राजधानी पटनावासियों के लिए सावधान रहने की खबर है। पटना में धीरे-धीरे डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है। पटना के बांकीपुर के बाद अब कंकड़बाग भी हॉट स्पॉट बन गया है। सरकारी आंकड़ों की मानें तो पिछले डेढ़ माह में अबतक कुल 96 डेंगू संक्रमितों में से 30 से ज्यादा बांकीपुर अंचल के बाजार समिति और इसके आसपास के मोहल्ले के हैं। वहीं कंकड़ाबग से भी 10 से ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं।
कंकड़बाग के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास स्थित एक बड़े निजी पैथ लैब की मानें तो अब प्रतिदिन 100 बुखार पीड़ितों की जांच में 12 से 15 लोग डेंगू पीड़ित मिलने लगे हैं। बाजार समिति, कुम्हरार, पटना सिटी के लोहरवाघाट, दानापुर, स्टैंडरोड, मसौढ़ी, पटना ग्रामीण, फुलवारीशरीफ, पाटलिपुत्रा अंचल, नया गांव, बांसकोठी, दीघा, गुलजारबाग, इंद्रपुरी, कुम्हरार, एक्जीबिशन रोड, जक्कनपुर आदि जगहों से डेंगू पीड़ित मिल चुके हैं।
जलजमाव से प्रभावित इन मोहल्लों में पिछले वर्ष भी डेंगू का प्रकोप था। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के नौबतपुर, मसौढ़ी, बख्तियारपुर से भी डेंगू पीड़ितों का मिलना जारी है।
वहीं पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह डेंगू से संक्रमित हो गए हैं। वे पिछले चार दिनों से नेहरू पथ के एक बड़े निजी अस्पताल में भर्ती हैं। वहां उनका इलाज चल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डीएम के प्लेटलेट्स में काफी कमी आ गई थी। एफेरेसिस मशीन से प्लेटलेट्स निकालकर चढ़ाया गया है। अब उनकी हालत पहले से बेहतर है।
Sep 04 2023, 11:53