श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम को लेकर पटना डीडीसी और एसएसपी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए यह सख्त निर्देश
डेस्क : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम छह सितंबर को है। दोनों पर्वों के एक साथ होने से जिला प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया है। सभी संवेदनशील इलाके में मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की तैनाती रहेगी। शनिवार को डीडीसी तनय सुल्तानिया और एसएसपी राजीव मिश्रा ने विधि व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की।
क्विक रिस्पांस टीम का होगा गठन
डीडीसी और एसएसपी ने कहा कि क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) का गठन किया जाएगा। नियंत्रण कक्ष में पर्याप्त संख्या में स्ट्राइकिंग फोर्स की व्यवस्था रखा जाएगा। डीडीसी ने कहा है कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने की जिम्मेदारी मजिस्ट्रेट, थानाध्यक्ष, सीओ, एसडीएम तथा डीएसपी को रहेगी।
एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि सभी एसडीएम, एसडीएम, डीएसपी, बीडीओ, सीओ तथा थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र के सभी स्थलों की जानकारी लेते रहेंगे।
लाइसेंस मिलने के बाद ही निकलेगा जुलूस
डीडीसी ने कहा कि जुलूस निकालने के लिए थानों से लाइसेंस लेना जरूरी है। प्रत्येक जुलूस का रूट निर्धारण होगा। मार्ग में पड़ने वाले किसी प्रकार के अवरोध जैसे पेड़ की टहनी, बिजली के तार, गड्ढे इत्यादि को ससमय ठीक कराया जाए। एसडीएम व डीएसपी शांति समिति की बैठक करेंगे।
डीजे पर रहेगा प्रतिबंध
विर्सजन या पहलाम के जुलूसों में डीजे पर पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा। एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि प्रत्येक प्रतिमा के विर्सजन या पहलाम जुलूस में पुलिस स्कॉर्ट की व्यवस्था रहेगी। जुलूस में विवादास्पद एवं किसी की भावना को ठेस पहुंचाने वाले कॉर्टून या नारा का प्रयोग न हो इसके लिए सभी पदाधिकारी को सर्तक रहने को कहा गया है। एसएसपी ने कहा कि सोशल मीडिया एवं वाट्सएप के माध्यम से संदेहास्पद सूचनाओं के आदान-प्रदान पर विशेष ध्यान रखा जाएगा।
Sep 03 2023, 09:56