*रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर : सितंबर और अक्टूबर माह में अलग-अलग तिथियों को रद्द रहेंगी ये 40 ट्रेने
डेस्क : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। अगले सितंबर और अक्टूबर माह में अलग-अलग तिथियों को 40 ट्रेने रद्द रहेंगी। दरअसल रेलवे यात्री सुविधाएं बढ़ाने और आवागमन में सुगमता के लिए वाराणसी जंक्शन के यार्ड का रिमाडलिंग करा रहा है। इसे देखते हुए 40 ट्रेनें सितंबर और अक्टूबर में अलग-अलग तिथियों को रद्द करने और 48 के रूट बदलने जबकि तीन ट्रेनों को नियंत्रित कर और एक ट्रेन को पुनर्निर्धारित कर चलाने का फैसला किया है।
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि 1 से 19 सितंबर तक प्री-बीएनआई कार्य, 20 सितंबर से 5 अक्टूबर तक बीएनआई कार्य और 6 से 15 अक्टूबर तक एनआई कार्य किया जाना है। यार्ड रिमाडलिंग के दौरान नॉन रनिंग लाइन को रनिंग लाइन में परिवर्तित किया जायेगा। इसके बाद अधिक गाड़ियों का संचालन हो सकेगा तथा गाड़ियों के विलंब से चलने में कमी आएगी।
यह ट्रेनें रहेगी रद्द
22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी शब्दभेदी एक्सप्रेस 31 अगस्त, 7, 14, 21, 28 सितम्बर एवं 5 व 12 अक्टूबर को रद्द रहेगी। 22324 गाजीपुर सिटी-कोलकाता शब्दभेदी एक्सप्रेस 1, 8, 15, 22, 29 सितम्बर एवं 6 व 13 अक्टूबर को रद्द रहेगी। 13429 मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस 15, 22, 29 सितम्बर एवं 6 व 13 अक्टूबर को रद्द रहेगी। 13430 आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस 16, 23, 30 सितम्बर एवं 7 व 14 अक्टूबर को रद्द रहेंगी। 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस 12, 16, 19, 23, 26, 30 सितम्बर एवं 3, 7, 10 व 14 अक्टूबर को रद्द रहेगी। 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस 10, 14, 17, 21, 24, 28 सितम्बर एवं 1, 5, 8 तथा 12 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
14523 बरौनी-अम्बाला कैंट हरिहर एक्सप्रेस 11, 14, 18, 21, 25, 28 सितम्बर एवं 2, 5, 9, 12 व 16 अक्टूबर को रद्द रहेगी। 14524 अम्बाला कैंट-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस 9, 12, 16, 19, 23, 26, 30 सितम्बर एवं 3, 7, 10 व 14 अक्टूबर को रद्द रहेगी। 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस 12, 19, 26 सितम्बर एवं 3 व 10 अक्टूबर को रद्द रहेगी। 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस 11, 18, 25 सितम्बर एवं 2 व 9 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
ये ट्रेनें एक दिन नियंत्रित कर चलेंगी
10 सितंबर को देहरादून से खुलने वाली 12370 देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस रास्ते में 180 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी। कोटा से खुलने वाली 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस रास्ते में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।
Sep 03 2023, 09:55