पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव पितृपक्ष मेला तैयारी का जायजा लेने पहुंचे गया: विष्णुपद-देव घाट का किए निरीक्षण, जो कमियां दिखी उसे दुरुस्त करवाने क

गया। बिहार सरकार के पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव अभय कुमार सिंह द्वारा गया जिला पहुँच कर पितृपक्ष मेला 2023 के सफल आयोजन के लिये किये जा रहे तैयारियों का जायजा लिया गया। सर्वप्रथम विष्णुपद देव घाट का निरीक्षण किया। शमशान घाट की ओर से भीड़ को कैसे डाइवर्ट किया जाए, इसपर उक्त स्थल पर जाकर विचार विमर्श किया।

इसके पश्चात विष्णुपद मंदिर से शमशान घाट होते हुए संवाद सदन तक पैदल घूम कर देखा, जो भी कमियां देखी गई, उसे दुरुस्त करवाने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष पितृपक्ष मेला एक ऐतिहासिक रूप में संपन्न हो, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी को समय अवधि में ही पूर्ण कर लें। इसके पश्चात आई०डी०एच० अस्पताल (कोरला अस्पताल) में मुख्यमंत्री के निर्देश के आलोक में प्रस्तावित गयाजी धाम धर्मशाला निर्माण किया जाना है, इसमें 1180 पिंड दानियों/तीर्थ यात्रियों को ठहरने की व्यवस्था रहेगी। प्रधान सचिव ने निरीक्षण के दौरान बताया कि जल्द ही मुख्यमंत्री के कर कमल से उक्त धर्मशाला का शिलान्यास करवाया जाएगा।

उसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर लें। पूरे परिसर को अच्छे तरीके से समतल करवाने का निर्देश दिए। साथ ही बिजली के अनाश्यक गड़े पॉल को हटाने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिसर के बीच में जो भी पुराने जर्जर स्ट्रक्चर है, उसे तेजी से डिमोलिश करावे। नाले के पानी की निकासी की पूरी व्यवस्था को दुरुस्त रखें। इसके पश्चात ब्रह्मशत तालाब का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में निर्देश दिया कि पेयजल टॉयलेट चेंजिंग रूम इत्यादि की मुकम्मल व्यवस्था रखें साथ ही यहां यात्रियों का अत्यधिक भीड़ देखी जाती है इसलिए निरंतर सफाई की व्यवस्था रखें। उन्होंने कहा कि सड़कों पर जाम की समस्या ना हो इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल पर पूरा फोकस करें। तालाब में लगे फाउंटेन को पितृपक्ष मेला अवधि में पूरी तरह चालू रखने को कहा। साथ ही संध्या में हर दिन लाइट एंड साउंड प्रोग्राम चालू करवाने को कहा।

इसके पश्चात बोधगया माया सरोवर का औचक निरीक्षण सचिव पर्यटन विभाग द्वारा किया गया। उन्होंने निर्देश दिया कि परिसर को और अच्छी तरीके से साफ सफाई करवाये। जहां भी टाइल्स टूटे हुए हैं उसे बदलवाते हुए पूरा चकाचक करावे। इस वर्ष पितृपक्ष मेला अवधि में लगातार अच्छे कलाकारों से प्रोग्राम करवाये। इसके पश्चात पर्यटन विभाग के कार्यालय टूरिज्म बांग्ला इत्यादि का घूम घूम कर निरीक्षण किया। इसके पश्चात जेपी उद्यान का भ्रमण किया। जेपी उद्यान में चारों तरफ पाथवे को और बेहतर तरीके से करवाने को कहा। जेपी उद्यान की और खूबसूरती बढ़ इसके लिए पूरे गार्डन को अच्छी तरीके से मेंटेन करवाने को कहा। इसके पश्चात बीटीएमसी बोधगया के काफी खूबसूरत तरीके से बनकर तैयार भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि काफी आकर्षक भवन बनकर तैयार है। जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा। इसके पश्चात मोचारीम स्थित मुचलिन्द सरोवर का निरीक्षण किया उन्होंने अभियंताओं को निर्देश दिया कि उक्त सरोवर का बेहतर तरीके से विकास करवा बाउंड्री वॉल में कोई व्यवधान न हो इसके लिए अंचल अधिकारी संबंधित अभियंता के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम, उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता, पर्यटन विभाग पटना से आये हुए वरीय अधिकारीगण, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक नगर, वरीय उप समाहर्ता अभिषेक कुमार, उप नगर आयुक्त, डीसीएलआर सदर, सचिव बीटीएमसी, अंचलाधिकारी बोधगया, कार्यपालक अभियंता पूल निर्माण निगम सहित अन्य वरीय पदाधिकारी एवं अभियंतागण उपस्थित थे। 

ऑटो में तहखाना बनाकर लाई जा रही थी अंग्रेजी शराब और बीयर, तस्कर फरार

गया/डोभी। डोभी थाने की पुलिस ने मंगलवार के दिन डोभी चतरा सड़क मार्ग के एनएच 99 केशापी गांव के पास से वाहन जांच के दौरान कार्रवाई करते हुए एक ऑटो से प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब एवं बियर बरामद किया है।

इस मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि मंगलवार की अहले सुबह लगभग 4 बजे वाहन जांच की जा रही थी। इसी दौरान डोभी चतरा सड़क मार्ग के एनएच 99 केशापी के पास झारखंड के हंटरगंज के तरफ से आ रहे एक ऑटो को कार्रवाई कर रही पुलिस के द्वारा रोकने का इशारा किया गया। पुलिस को देख ऑटो का चालक ऑटो को छोड़कर अंधेरा का फायदा उठाते हुए मौके से भागने में सफल रहा।

पुलिस ने ऑटो की तलाशी ली, जिसमें ऑटो के बीच वाले सेट में तहखाना बनाकर प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब एवं बियर की बोतल को रखा गया था। जिसकी कुल मात्रा 85 लीटर प्रतिबंधित अंग्रेजी शराब एवं बियर बरामद की गई। पुलिस के द्वारा जब्त की गई ऑटो को थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है। वहीं ऑटो का रजिस्ट्रेशन संख्या के आधार पर मलिक का पता लगाया जा रहा है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

19 सूत्री मांगों को लेकर मुखिया संघ ने दिया एक दिवसीय महाधरना, एमएलसी सहित कई राजनेता धरना में शामिल होकर दिया अपना समर्थन

गया। शहर के ऐतिहासिक गाँधी मैदान के 5 नमंबर गेट धरना स्थल पर बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के आवाहन पर बिहार के सभी जिलों में ग्राम पंचायत के अधिकारों में कटौती के विरुद्ध राज्यव्यापी हड़ताल के दौरान 19 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय महाधरना का आयोजन किया गया।

आयोजित एक दिवसीय गया जिले के सभी पंचायत के मुखिया व मुखिया प्रतिनिधि शामिल हुए। धरना के माध्यम से मुखिया जनप्रतिनिधियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरना के मौके पर उपस्थित लोगों ने आक्रोश जाहिर करते हुए सरकार के खिलाफ मुखिया महासंघ की मांगों को अनदेखी करने का आरोप लगाया। इस आयोजित एक दिवसीय महाधरना में राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर, पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार ,वजीरगंज विधायक वीरेंद्र सिंह, विधान परिषद के राजद एमएलसी कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव उपस्थित होकर धरना का समर्थन देते हुए मुखिया संघ व जनप्रतिनिधियों की आवाजों को बुलंद किया। मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ डब्लू यादव ने धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार मुखिया जनप्रतिनिधियों के साथ छलावा कर रही है। जनता के वोट से हम लोग जीतकर आए हैं और क्षेत्र में कोई काम नहीं होने से रहा है। ग्रामीण जनता के द्वारा क्षेत्र के विकास को लेकर हमेशा बोला जाता है। मुखिया जन प्रतिनिधि के अधिकारों को भी आए दिन छिनने का काम किया जा रहा है। मुखिया जनप्रतिनिधियों का मानदेय वेतन बहुत कम है उसमे बढ़ोतरी करने और मुखिया जी को हथियार का लाइसेंस देने की मांग किया है। साथ ही 19 सूत्री मांगों को लेकर सरकार के पास ज्ञापन सौंपा गया है उसके बाद भी सरकार हम लोग की मांग पूरी नहीं कर रही है। उन्होंनने कहा कि हमलोगों को सरकार के द्वारा हाकमरी की जा रही है। अगर हमारी मांग को पूरा नहीं किया गया तो आगे भी आंदोलन जारी रहेगा।

इस मौके पर राजद एमएलसी कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव ने कहा कि हमारे जनप्रतिनिधियों की स्थिति कमजोर थी तभी हमारा नारा था ना लोकसभा ना विधानसभा सबसे मजबूत हो ग्राम सभा। इसी उद्देश्य को लेकर उनकी मांगों को अक्सर सरकार के सामने उठाया करते हैं। हमें खुशी हो रही है कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा एक कदम आगे बढ़ाया गया है, उन्होंने पूरी उम्मीद और आशा के साथ कहा कि हमारी मांगे सरकार जरूर पूरा करेगी। जहां तक जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा की बात है तो हम सरकार से मांग करते हैं कि उन्हें सुरक्षा मुहैया कराया जाए, क्योंकि अभी भी बिहार में कई ऐसे क्षेत्र है जहां पर लोग जाने से कतराते हैं लेकिन हमारे मुखिया जन प्रतिनिधि दिन-रात उनकी सेवा में लगे रहते हैं।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

सड़क जाम करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गया/आमस। जिले के आमस थाने की पुलिस ने मंगलवार को सड़क जाम करने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया की छठ पूजा के दिन आमस रोड जाम करने के आरोप में फरार चल आमस गांव निवासी रामजी महतो के पुत्र उपेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है।बताते चले की आमस बाजार के प्रेम कुमार नामक एक युवक को हत्या कर दी गई थी।

जिसे अक्रोशित लोगो ने एनएच दो को जाम कर पुलिस के खिलाफ नारे बाजी किया गया था। जिसमे दर्जनों लोगों के खिलाफ आमस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिसमे उपेंद्र कुमार को भी आरोपी बनाया गया था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

राष्ट्रीय खेल दिवस पर खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित, 400 मीटर के स्टेडियम का अखिलेश कुमार 101 चक्कर लगा बनाया कृर्तिमान

गया : शहर के गांधी मैदान में राष्ट्रीय खेल दिवस पर मगध एकेडमी ट्रेनिंग सेंटर के द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें चेन्नई के रहने वाले अखिलेश कुमार ने एक महीना के फिजिकल ट्रेनिंग में 101 चक्कर लगाकर कृतिमान स्थापित किया।

इस मौके पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें 101 चक्कर लगाने वाले अखिलेश कुमार के साथ संस्था के फिजिकल ट्रेनिंग करने वाले अभ्यर्थियों को मोमेंटो एवं टी- शर्ट देकर सम्मानित किया गया। इससे फिजिकल करने वाले दूसरे अभ्यर्थियों को प्रेरणा मिलेगी और इसी तरह से तैयारी में लगेंगे. फिजिकल में प्रैक्टिस करने से ही कामयाबी मिलती है जो मेहनत करेगा उसे जरुर कामयाबी मिलेगी।

गौरतलब है कि गांधी मैदान का स्टेडियम एक चक्कर 400 मीटर का है। मौके पर मगध अकैडमी ट्रेनिंग सेंटर के प्रशिक्षण विमल सर ने बताया कि खेल दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अखिलेश कुमार चेन्नई से आकर गया में मेरे पास एक महीना फिजिकल ट्रेनिंग किया और आज गांधी मैदान के स्टेडियम का 101 चक्कर लगाकर गौरवान्वित करने का काम किया है।

इसी के उपलक्ष में सम्मान-समारोह कार्यक्रम किया गया ताकि फिजिकल ट्रेनिंग करने वाले अभ्यर्थियों प्रोत्साहित हो सके। इस अकैडमी में बिहार पुलिस, सेना व अर्धसैनिक बल के इच्छुक अभ्यर्थी को दौड़ की ट्रेनिंग दी जाती है। ट्रेनिंग में बड़ी संख्या में युवक-युवती शिरकत करते हैं।

प्रशिक्षण के विमल सर ने बताया कि गांधी मैदान में वर्ष 2011 से फिजिकल कर रहे हैं चेन्नई से आकर अखिलेश कुमार ने गया में मात्र एक महीना फिजिकल किया और आज गांधी मैदान के 400 मी का स्टेडियम का 101 चक्कर लगाकर गुरवांवित करने का काम किया है. अखिलेश कुमार ने जुनून जोश और जज्बा के साथ आज 101 चक्कर लगाया. यहां पर फिजिकल करने वाले से मात्र ₹500 रजिस्ट्रेशन फी लिया जाता है बाकी फ्री में उन्हें फिजिकल का पूरा ट्रेनिंग कराया जाता है।

गया से मनीष कुमार

गया शहर में पूमा स्पाईकर Z शोरूम का हुआ शुभारंभ, प्रोडक्ट की खरीदारी पर मिलेगी 50% की छूट

गया। शहर के गेवाल बीघा एसएसपी कोठी के समीप पूमा स्पाईकर Z शोरूम का चर्चित हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ0 विनोद कुमार के द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया।

इस मौके पर मौजूद पूमा स्पाईकर Z के प्रोपराइटर महाराजा ने बताया कि इस शोरूम में फर्स्ट प्रोडक्ट खरीदने के बाद दूसरे प्रोडक्ट के खरीदने पर 50% का छूट दिया जा रहा है। उन्होंने बताया पूमा कंपनी के जूते स्पाईकर Z के कपड़े जैसे जींस, शर्ट, टी-शर्ट और ट्राउजर आदि पर एक से बढ़कर एक कलेक्शन यहां मौजूद है। 

उन्होंने गया के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि एक बार पूमा शोरूम में जरूर आए और यहां पर दी जा रही स्पेशल ऑफर का लाभ उठाएं। 

इस मौके पर डॉ विनोद हड्डी रोग विशेषज्ञ, हाजी हबीबुर रहमान मोहम्मद नूर, महाराजा, सुमन कुमार सिंह, मोहम्मद सगीर अहमद, जिला परिषद अध्यक्षा नैना कुमारी के अलावे अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए थे।

गया से मनीष कुमार

गया शहर में पूमा स्पाईकर Z शोरूम का हुआ शुभारंभ, प्रोडक्ट की खरीदारी पर मिलेगी 50% की छूट

गया - शहर के गेवाल बीघा एसएसपी कोठी के समीप पूमा स्पाईकर Z शोरूम का चर्चित हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ0 विनोद कुमार के द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया।

इस मौके पर मौजूद पूमा स्पाईकर Z के प्रोपराइटर महाराजा ने बताया कि इस शोरूम में फर्स्ट प्रोडक्ट खरीदने के बाद दूसरे प्रोडक्ट के खरीदने पर 50% का छूट दिया जा रहा है। उन्होंने बताया पूमा कंपनी के जूते स्पाईकर Z के कपड़े जैसे जींस, शर्ट, टी-शर्ट और ट्राउजर आदि पर एक से बढ़कर एक कलेक्शन यहां मौजूद है। 

उन्होंने गया के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि एक बार पूमा शोरूम में जरूर आए और यहां पर दी जा रही स्पेशल ऑफर का लाभ उठाएं। 

इस मौके पर डॉ विनोद हड्डी रोग विशेषज्ञ, हाजी हबीबुर रहमान मोहम्मद नूर, महाराजा, सुमन कुमार सिंह, मोहम्मद सगीर अहमद, जिला परिषद अध्यक्षा नैना कुमारी के अलावे अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए थे।

गया से मनीष कुमार

गया में 07 खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापामारी: 57 किलो पनीर को किया गया नष्ट, जानिए किन दुकाने पर हुआ छापामारी

गया। बिहार के गया में सिविल सर्जन के निर्देश पर 07 खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापामारी किया गया जिसमें अवधेश पनीर दुकान, स्टेशन रोड, नियर होण्डा शोरूम के प्रतिष्ठान से पनीर का नमूना संग्रह कर चलंत खाद्य प्रयोगशाला से जॉंच कराया गया।

जॉंच के दौरान मानक के अनुरूप नही पाये जाने के कारण लगभग 57 किलो पनीर को जप्त करते हुये नष्ट करने की कार्यवाई किया गया, साथ ही पनीर का लिगल नमूना संग्रह किया गया। प्रहलाद स्वीट्स प्रो0 अनुप कुमार, गेवल बिगहा के प्रतिष्ठान से लड्डू, खोवा बर्फी एवं तवक का नमूना संग्रह किया गया। इसी तरह शीतल स्वीट्स प्रो0 रवि कुमार, गेवल बिगहा के प्रतिष्ठान से कलाकंद, पनीर, रसगुल्ला, खोवा मिठाई एवं तवक का नमूना संग्रह किया गया। तरूनिका फुड एण्ड कंफेक्सनरी प्रो0 हर्षित कुमार, गेवल बिगहा के प्रतिष्ठान से रसगुल्ला, पेड़ा, लड्डू एवं तवक का नमूना संग्रह किया गया।

प्रमोद लड्डू भंडार, प्रो0 विनोेद भदानी गॉधी मैदान के प्रतिष्ठान से पनीर, काजु बर्फी, बेसन लड्डू एवं पेठा को नमूना संग्रह किया गया। जैन स्वीट्स, प्रो0 विनोद कुमार जैन शहीद रोड, गया के प्रतिष्ठान से लड्डू, पनीर, मावा पिस्ता एवं तवक का नमूना संग्रह किया गया एवं कृष्णा मिष्ठान भंडार, प्रो0 साधना शर्मा शहीद रोड, गया के प्रतिष्ठान से छेना, खोवा, बर्फी एवं लड्डू का नमूना संग्रह किया गया। साथ ही कुल 25 नमूना संग्रह किया गया, सभी नमूना को चलंत खाद्य प्रयोगशाला से जॉंच कराया गया, जो मानक के अनुरूप पाया गया।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

सेना भर्ती कार्यालय गया द्वारा बिहार के 11 जिलों के लिए सेना भर्ती रैली का आयोजन

1. क्षेत्रिय भर्ती मुख्यालय (बिहार एवं झारखंड) के तत्वावधान में अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती कार्यालय गया द्वारा 30 अगस्त 23 से बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस - 3 , बोधगया में सेना बहाली का आयोजन किया जाएगा।

किन किन जिलो के लिए होगी भर्ती।

बिहार 11 जिलों, अरवल, औरंगाबाद, गया, जमुही, जेहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, नालंदा, नवादा, रोहतास एवं शेखपुरा के शार्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जा रही है।

क्या होगा भर्ती शेडयूल।

1. अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी

30 अगस्त 23 - लखीसराय, नवादा एवं जेहानाबाद

31 अगस्त 23 - रोहतास, जमुही, नालंदा

01 सितंबर 23 - औरंगाबाद, शेखपुरा, कैमूर भबुआ, 

02 सितंबर 23 - गया एवं अरवल

2. अग्निवीर क्लर्क/ स्टोर कीपर टेक्निकल श्रेणी

03 सितंबर 23 - लखीसराय, नवादा, अरवल, औरंगाबाद, जमुही, जेहानाबाद, कैमूर भबुआ, शेखपुरा, गया, रोहतास एवं नालंदा

3. अग्निवीर टेक्निकल श्रेणी

04 सितंबर 23 - लखीसराय, नवादा, अरवल, औरंगाबाद, जमुही, जेहानाबाद, कैमूर भबुआ, शेखपुरा, गया, रोहतास एवं नालंदा

4. अग्निवीर ट्रेड्समैन श्रेणी

05 सितंबर 23 - लखीसराय, नवादा, अरवल, औरंगाबाद, जमुही, जेहानाबाद, कैमूर भबुआ, शेखपुरा, गया, रोहतास एवं नालंदा

गया में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पहुंचे गया: भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

बिहार के गया में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय अपने एकदिवसीय गया दौरे पर आगमन हुआ। इसी क्रम में पटना से गया पहुंचने के दौरान चाकन्द के समीप भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष राहुल रंजन के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भव्य रूप से माला पहना कर स्वागत किया। 

इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि आज बिहार के गरीब तथा समाज के सभी वर्ग के लोगों को जो उनके विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं से जो लाभ पहुंचा है, उसको देखते हुए आज हजारो लोग भाजपा में ज्वाइन कर रहे हैं भाजपा की नीति से प्रभावित होकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों से प्रभावित होकर भाजपा में ज्वाइन कर रहे हैं। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय गया के संग्रहालय में आयोजित मिलन समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान नित्यानंद राय मिलन समारोह कार्यक्रम को संबोधित किया। 

मौके पर भारतीय किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष राहुल रंजन ने कहा कि महा गठबंधन की सरकार ने यादव को ठगने का काम किया है। इस बार 2024 और 25 में यादव समाज भाजपा को एक साथ वोट करेगी और महा गठबंधन को सफाया कर देगी। उन्होंने कहा कि अगर इस बार भाजपा की सरकार बनती है तो यादव का ही मुख्यमंत्री नित्यानंद राय बनेंगे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।