गया शहर में पूमा स्पाईकर Z शोरूम का हुआ शुभारंभ, प्रोडक्ट की खरीदारी पर मिलेगी 50% की छूट

गया - शहर के गेवाल बीघा एसएसपी कोठी के समीप पूमा स्पाईकर Z शोरूम का चर्चित हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ0 विनोद कुमार के द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया।

इस मौके पर मौजूद पूमा स्पाईकर Z के प्रोपराइटर महाराजा ने बताया कि इस शोरूम में फर्स्ट प्रोडक्ट खरीदने के बाद दूसरे प्रोडक्ट के खरीदने पर 50% का छूट दिया जा रहा है। उन्होंने बताया पूमा कंपनी के जूते स्पाईकर Z के कपड़े जैसे जींस, शर्ट, टी-शर्ट और ट्राउजर आदि पर एक से बढ़कर एक कलेक्शन यहां मौजूद है। 

उन्होंने गया के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि एक बार पूमा शोरूम में जरूर आए और यहां पर दी जा रही स्पेशल ऑफर का लाभ उठाएं। 

इस मौके पर डॉ विनोद हड्डी रोग विशेषज्ञ, हाजी हबीबुर रहमान मोहम्मद नूर, महाराजा, सुमन कुमार सिंह, मोहम्मद सगीर अहमद, जिला परिषद अध्यक्षा नैना कुमारी के अलावे अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए थे।

गया से मनीष कुमार

गया में 07 खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापामारी: 57 किलो पनीर को किया गया नष्ट, जानिए किन दुकाने पर हुआ छापामारी

गया। बिहार के गया में सिविल सर्जन के निर्देश पर 07 खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापामारी किया गया जिसमें अवधेश पनीर दुकान, स्टेशन रोड, नियर होण्डा शोरूम के प्रतिष्ठान से पनीर का नमूना संग्रह कर चलंत खाद्य प्रयोगशाला से जॉंच कराया गया।

जॉंच के दौरान मानक के अनुरूप नही पाये जाने के कारण लगभग 57 किलो पनीर को जप्त करते हुये नष्ट करने की कार्यवाई किया गया, साथ ही पनीर का लिगल नमूना संग्रह किया गया। प्रहलाद स्वीट्स प्रो0 अनुप कुमार, गेवल बिगहा के प्रतिष्ठान से लड्डू, खोवा बर्फी एवं तवक का नमूना संग्रह किया गया। इसी तरह शीतल स्वीट्स प्रो0 रवि कुमार, गेवल बिगहा के प्रतिष्ठान से कलाकंद, पनीर, रसगुल्ला, खोवा मिठाई एवं तवक का नमूना संग्रह किया गया। तरूनिका फुड एण्ड कंफेक्सनरी प्रो0 हर्षित कुमार, गेवल बिगहा के प्रतिष्ठान से रसगुल्ला, पेड़ा, लड्डू एवं तवक का नमूना संग्रह किया गया।

प्रमोद लड्डू भंडार, प्रो0 विनोेद भदानी गॉधी मैदान के प्रतिष्ठान से पनीर, काजु बर्फी, बेसन लड्डू एवं पेठा को नमूना संग्रह किया गया। जैन स्वीट्स, प्रो0 विनोद कुमार जैन शहीद रोड, गया के प्रतिष्ठान से लड्डू, पनीर, मावा पिस्ता एवं तवक का नमूना संग्रह किया गया एवं कृष्णा मिष्ठान भंडार, प्रो0 साधना शर्मा शहीद रोड, गया के प्रतिष्ठान से छेना, खोवा, बर्फी एवं लड्डू का नमूना संग्रह किया गया। साथ ही कुल 25 नमूना संग्रह किया गया, सभी नमूना को चलंत खाद्य प्रयोगशाला से जॉंच कराया गया, जो मानक के अनुरूप पाया गया।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

सेना भर्ती कार्यालय गया द्वारा बिहार के 11 जिलों के लिए सेना भर्ती रैली का आयोजन

1. क्षेत्रिय भर्ती मुख्यालय (बिहार एवं झारखंड) के तत्वावधान में अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती कार्यालय गया द्वारा 30 अगस्त 23 से बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस - 3 , बोधगया में सेना बहाली का आयोजन किया जाएगा।

किन किन जिलो के लिए होगी भर्ती।

बिहार 11 जिलों, अरवल, औरंगाबाद, गया, जमुही, जेहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, नालंदा, नवादा, रोहतास एवं शेखपुरा के शार्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जा रही है।

क्या होगा भर्ती शेडयूल।

1. अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी

30 अगस्त 23 - लखीसराय, नवादा एवं जेहानाबाद

31 अगस्त 23 - रोहतास, जमुही, नालंदा

01 सितंबर 23 - औरंगाबाद, शेखपुरा, कैमूर भबुआ, 

02 सितंबर 23 - गया एवं अरवल

2. अग्निवीर क्लर्क/ स्टोर कीपर टेक्निकल श्रेणी

03 सितंबर 23 - लखीसराय, नवादा, अरवल, औरंगाबाद, जमुही, जेहानाबाद, कैमूर भबुआ, शेखपुरा, गया, रोहतास एवं नालंदा

3. अग्निवीर टेक्निकल श्रेणी

04 सितंबर 23 - लखीसराय, नवादा, अरवल, औरंगाबाद, जमुही, जेहानाबाद, कैमूर भबुआ, शेखपुरा, गया, रोहतास एवं नालंदा

4. अग्निवीर ट्रेड्समैन श्रेणी

05 सितंबर 23 - लखीसराय, नवादा, अरवल, औरंगाबाद, जमुही, जेहानाबाद, कैमूर भबुआ, शेखपुरा, गया, रोहतास एवं नालंदा

गया में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पहुंचे गया: भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

बिहार के गया में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय अपने एकदिवसीय गया दौरे पर आगमन हुआ। इसी क्रम में पटना से गया पहुंचने के दौरान चाकन्द के समीप भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष राहुल रंजन के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भव्य रूप से माला पहना कर स्वागत किया। 

इस दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि आज बिहार के गरीब तथा समाज के सभी वर्ग के लोगों को जो उनके विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं से जो लाभ पहुंचा है, उसको देखते हुए आज हजारो लोग भाजपा में ज्वाइन कर रहे हैं भाजपा की नीति से प्रभावित होकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों से प्रभावित होकर भाजपा में ज्वाइन कर रहे हैं। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय गया के संग्रहालय में आयोजित मिलन समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान नित्यानंद राय मिलन समारोह कार्यक्रम को संबोधित किया। 

मौके पर भारतीय किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष राहुल रंजन ने कहा कि महा गठबंधन की सरकार ने यादव को ठगने का काम किया है। इस बार 2024 और 25 में यादव समाज भाजपा को एक साथ वोट करेगी और महा गठबंधन को सफाया कर देगी। उन्होंने कहा कि अगर इस बार भाजपा की सरकार बनती है तो यादव का ही मुख्यमंत्री नित्यानंद राय बनेंगे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

पितृपक्ष मेले को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी युद्ध स्तर पर: अभियान चलाकर देवघाट पर घूम रहे लावारिश पशु को पकड़कर पहुंचाया गया गोशाला

गया : पितृपक्ष मेले को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी युद्ध स्तर पर की जा रही है। सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं नगर निगम के नेतृत्व में देवघाट सहित मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर लावारिश मवेशियों को पकड़ने का कार्य लगातार अभियान के रूप में चलाया जा रहा है। 

छुट्टा मवेशियों से पिंडदानियों को परेशानी होने की शिकायत प्राप्त होते रहते थे, अभियान चलाकर देवघाट पर लावारिश पशु को पकड़कर गोशाला में पहुंचाया जा रहा है। 

जिनके भी पशु देवघाट या लावारिश मेला क्षेत्र पर दिखे, उन पर निगम द्वारा 5 हजार रुपये का जुर्माना वसूलने के साथ साथ प्राथमिकी करने की कार्रवाई की जा रही है। 

इसी क्रम में आज नगर निगम के कर्मचारी एवं वन विभाग के टीम द्वारा आज पहली बार हटा कटा साड़ ;(heavy bull) को पकड़ने का अभियान शुरू हुआ है। इसके अलावा अन्य आवारा पशुओं को पकड़ा गया। उसे वाहन पर लाद कर गौशाला पहुंचाया गया। 

इस तरह का अभियान पितृपक्ष मेला के दौरान भी लगातार चलेगा। इस कारण नगर निगम ने वैसे पशुपालकों से अपील किया है कि तीर्थयात्रियों को तर्पण के दौरान या मेला क्षेत्र में पैदल पूजन पाठ में आने जाने के क्रम में किसी तीर्थयात्रियों को आवारा पशु चोटिल न करे इसके लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 

अपील किया है कि अपने पशु को घाटों पर नहीं छोड़े, अगर घाटों पर पशु विचरण करते मिलेंगे तो जब्त कर लिया जाएगा। अब तक 50 से ऊपर आवारा पशु एवं बड़े बड़े साढ़ को पकड़ने का काम किया गया है। अब तक 30 हजार रुपया से ऊपर का फाइन नगर निगम द्वारा वसूल की गई है।

गया से मनीष

जरुरतमंद महिलाओं को रोजगार मुहैया कराने वाले संगठन की समस्याओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचाकर लाभ दिलाउंगाः कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा

गया। नगर के डेल्हा बस स्टैंड स्थित एक निजी प्रांगण में अखिल भारतीय महिला परिषद के द्वारा युवा साथी जदयू के नवनिर्वाचित गया जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर महिला संगठन ने कुमार गौरव के साथ मिलकर पौधे को राखी बांधकर पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने की मंगलकामना की।

अखिल भारतीय महिला परिषद की अध्यक्ष पूनम चखैयार ने अपने संबोधन में कहा कि हमलोगों का ये संगठन वर्ष 1985 से चलता आ रहा है। हमारा उद्देश्य है असहाय एवं जरुरतमंद महिलाों को ट्रेनिंग देकर इस घरेलु एवं कुटिर उद्योग से जोडकर काम दिया जाता है,जिससे महिलाओं का आर्थिक संकट दूर होता है। कुमार गौरव जी के सम्मान के पीछे सबसे बड़ा कारण ये है कि जब भी हमलोगों ने इनके समक्ष कोई बातें रखीं तो उस पर अमल कर सहयोगात्मक विचार रखते हैं।

अखिल भारतीय महिला परिषद की सचिव साधना सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा भगवान बुद्ध की भूमि पर हम सभी मिलकर सूबे के विकास के लिए काम करते हैं, जबकि अखिल भारतीय महिला परिषद की कोषाध्यक्ष ज्योति गुप्ता ने कहा कि हम महिलाओं ने अपने मेहनत के बूते खुद के लिए रास्ते बनाए हैं और उसी पर चलते आ रहे हैं। नवनिर्वाचित युवा जदयू जिलाध्यक्ष कुमार गौरव ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज मुझे आपलोगों के द्वारा सम्मान पाकर ऐसा लग रहा है मुझे आपका स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त हुआ है। आपकी बातें मैं गौर से सुन रहा था, मुझे ताज्जुब इस बात पर हुई कि 1985 से चलने वाले महिला संगठन को आज तक किसी प्रकार का सरकारी सहयोग नहीं मिला है।

मैं इस संगठन को आश्वस्त करता हूं कि आपकी बातों को बिहार के विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी तक आपके संदेश को लेकर जाउंगा। मुख्यमंत्री खुद ही महिलाओं को प्रति काफी संवेदनशील हैं। उन्होंने राजनीति, व्यवसाय, नौकरियों सहित अनेक क्षेत्रों में महिलाओं को प्राथमिकता देने का काम किया है। पर्यावरण को विकसित करते हुए बिहार से झारखंड अलग होने के बाद बिहार में हरिता आवरण क्षेत्र मात्र 9 प्रतिशत था जो अब बढ़ाकर 15 प्रतिशत तक पहुंचा दिया गया है। मेरी पूरी कोशिश होगी कि गया के इस पुराने महिला संगठन को राज्य सरकार से मिलने वाले लाभ के प्रति ध्यान आकृष्ट करायी जाए। इस मौके पर युवा जदयू नेता दिनेश यादव, शिवा पांडे, आशीष पटेल आदि सहित महिला संगठन से जुड़ी सैकड़ों महिलाएंं भी उपस्थित थी।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

सूबे के क़ृषि मंत्री पहुंचे अमारूत, विगत दिनों पूर्व पोखर में डुबकर बच्चे की हुई थी मौत, पीड़ित परिजन सें मिलकर दिया सांत्वना

गया/डोभी। डोभी प्रखंड के अमारूत में बिगत दिनों पूर्व 11 वर्षीय बच्चे क़ी अमारूत पोखर में डुबकर मौत हो गया था। इसको लेकर सूबे के क़ृषि मंत्री सर्वजीत कुमार पीड़ित परिजन से मिले और परिजन के माता एवं परिवार के सदस्यों को सांत्वना दिया। वही आपदा से मिलने वाली राशि के बारे में अबगत कराया एवं अन्य समस्याओ को लेकर अवगत कराने क़ी बात कहा। उन्होंने कहा दलित परिवार का ये सदस्य है।

इन्हे आपदा सम्बंधित लाभ जल्द मुहैया कराया जाय। इसको लेकर स्थानीय प्रशासन को आश्वासन भी दिया। उन्होंने यह भी कहा सरकार के हरियाली मिशन के तहत तालाब का जीर्णोद्वार किया जा रहा है। जिससे क़ी वाटर लेयर बना रहे। आम लोगों को वाटर लेवल क़ी चिंता को सरकार ध्यान में रखते हुए इस दिशा में सरकार कार्य कर रही है। तलाव पोखर एवं नदी में बने गड्ढे से बच्चों को बचाएं। कृषि क्षेत्र भ्रमण के दौरान कृषि मंत्री डोभी प्रखंड के पचरतन पंचायत के मुखिया चमेली देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि मोनारिक पासवान से मिले एवं क़ृषि क्षेत्र में विकास सम्वधित जानकारी प्राप्त किया।

इस दौरान उन्होंने ने कहा जिला क़ृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है क़ी डोभी प्रखंड के बिभिन्न गावों में भी किसानो को क़ृषि सम्वधित लाभ क़ी जानकारी दिया जाय, जिससे क़ी क्षेत्र के किसान भी क़ृषि क्षेत्र में बिकसित हो सके। इस मौके पर पचरतन पंचायत के किसान ने कृषि मंत्री का स्वागत भी किया।

रिपोर्ट; महेंद्र कुमार

युवा जदयू के पुराने कार्यकर्ताओं ने ढोल बाजे के साथ युवा जदयू के जिलाध्यक्ष कुमार गौरव का किया स्वागत

गया। शहर के पुलिस लाइन बंगाली कॉलोनी के समीप जनता दल यूनाइटेड के नवमनोनीत युवा जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा का अभिनंदन किया गया। युवा जदयू नेता दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व में कुमार गौरव सिन्हा का ढोल बाजे के साथ अभिनंदन किया गया। इस मौके पर भारी संख्या मे युवाओं ने माला पहनकर कुमार गौरव का स्वागत किया।

मौके पर अभिनंदन समारोह का नेतृत्व कर रहे हैं दिनेश कुमार यादव ने कहा कि कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा को पार्टी के लिए बेहतर काम करने को लेकर दूसरी बार युवा जदयू जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। कुमार गौरव को युवा जिला अध्यक्ष बनने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं पार्टी के पदाधिकारी के प्रति आभार प्रकट किया ।उन्होंने यह भी कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस बार भी पार्टी हित में एवं युवाओं के लिए कुमार गौरव के द्वारा बेहतर कार्य किया जाएगा। वही युवा जदयू जिला अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा की युवा जदयू के पुराने साथी दिनेश यादव के नेतृत्व में अभिनंदन समारोह आयोजन किया गया है जिसके लिए उन्हें एवं उनके समर्थकों को धन्यवाद देते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के लिए दिनेश यादव पहले में भी बेहतर काम किया है और आगे फिर से पार्टी में जोड़ने का काम करेंगे ।कुमार गौरव ने संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में वैसे पार्टी को वोट करें कि जो आपके एवं आपके बच्चे को बेहतर शिक्षा स्वास्थ्य के अलावे और व्यवस्था दे सके। उन्होंने कहा कि हमें नहीं लगता कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा किसी दूसरे पार्टी या सरकार के द्वारा बिहार के लोगों को बेहतर सुविधा मुहैया कराया जाएगा ।इस मौके पर युवा जदयू नेता शिवा पांडे,आशीष कुमार, जोगी यादव के अलावे स्थानीय लोग उपस्थित थे।

इस मौके पर युवा जदयू के नेता दिनेश यादव ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष को पद पर पुनः कमान सौंपने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व राष्ट्रीय अध्यक्ष , युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आभार व्यक्त किया। वंही उन्होंने कहा कि कुमार गौरव के नेतृत्व में युवा जदयू के साथ साथ पार्टी व युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित होगा और पार्टी को एक बल मिलेगा।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

नन्दवंशी चेतना मंच के द्वारा निकाला गया विशाल तिरंगा यात्रा, नंदवंशी समाज के लोगों ने एकजुटता का दिया परिचय

गया शहर के गांधी मैदान से नंदवंशी चेतना मंच के द्वारा एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाला गया। यह तिरंगा यात्रा गांधी मैदान से निकलकर राय काशीनाथ मोड, डाक बंगला रोड, जीबी रोड, टावर चौक होते हुए रामना रोड, कोईरी बारी होकर पुन: संग्रहालय पहुंचकर संपन्न हुई। तिरंगा यात्रा के उपरांत संग्रहालय सभागार में सम्मान समारोह सह सभा का भी आयोजन नन्दवंशी चेतना मंच के द्वारा किया गया। 

तिरंगा यात्रा में मगध प्रमंडल सहित अन्य जिले के नंदवंशी समाज के लोग शामिल होकर समाज के एकजुटता का परिचय दिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नंदवंशी चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद नंदवंशी के अलावे अन्य अतिथियों का स्वागत पुष्पगुछ देकर एवं माला पहनकर किया गया ।तिरंगा यात्रा के मौके पर नंदवंशी चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद नंदवंशी ने कहा कि इस तिरंगा यात्रा का उद्देश्य है कि समाज के लोगों को एक मंच पर लाकर एकजुटता का परिचय देना है। उन्होंने कहा कि नंदवंशी समाज के लोगों में जो भ्रांतियां हैं उसे दूर कर अपने समाज के प्रति जागरूक करने का प्रयास इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से किया जा रहा है।

वही प्रदेश अध्यक्ष चंदन नंदवंशी ने भी कहा कि समाज को एक नई दिशा देने के लिए नन्दवंशी चेतना मंच का गठन किया गया है। इस मंच के द्वारा लोगों को अपने समाज के प्रति जागरूक करना है। महेश मौके पर जिला अध्यक्ष संतोष ठाकुर ने भी बताया कि इस तिरंगा यात्रा में लगभग 5000 की संख्या में नंदवंशी समाज के लोग शामिल हुए हैं। इस तिरंगा यात्रा में भारी संख्या में महिला एवं पुरुष शामिल हुए। सम्मान समारोह के मौके पर आगंतुक आतिथियो द्वारा समाज के कई महिलायाएं एवं पुरुषों को समाज के उत्थान के लिए बेहतर कार्य करने के लिए मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गया में पुलिस की कार्रवाई: ट्रक से डकैती करने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार, चालक के छाती पर चाकू से हमला कर लूट लिया था ट्रक और सामान

गया। बिहार के गया में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डकैती करने वाले तीन अपराधी को लूट गए सामान के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी राहुल कुमार, चंदन कुमार है जो डेल्हा थाना क्षेत्र के बड़की डेल्हा का और पवन कुमार चंदौती थाना क्षेत्र के कुजापी गांव का रहने वाला है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर किया है। 

एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि चाकन्द थाना अंतर्गत डुमरी गांव से थोड़ा पीछे एनएच 83 पर एसी से लदी ट्रक को एक मोटरसाइकिल पर सवार 4 अपराधी के द्वारा हथियार के बल पर ट्रक को रुकवा लिया था और चालक को चाकू से वार कर घायल कर दिया था और ट्रक को अपने कब्जे में लेकर डेल्हा थाना अंतर्गत सीमेंट गो-डाउन के पास ले गया और एसी से लदा सारा सामान को उतार लिया, इसके बाद घायल चालक के द्वारा चाकन्द थाना में लिखित आवेदन देकर मामला को दर्ज कराया जिसके बाद कांड संख्या 281/2023 दर्ज कर कारवाई शुरू की गई. 

इस मामले को काफी गंभीरता से लिया गया और कांड के उद्वेदन एवं सम्मिलित अपराधियों को गिरफ्तार के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसके बाद गठित टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सम्मिलित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया गया। इस दौरान सूचना के आधार पर डकैती की घटना में शामिल अपराधी राहुल कुमार, पवन कुमार और चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया, जिससे पूछताछ किया गया तो उसने डकैती की घटना में अपना संलिप्ता को स्वीकार। गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर लूटे गए सामान का बरामदी की गई और ट्रक को डेल्हा ठाकुरबारी मंदिर के बगल से बरामद किया गया। वही, इस घटना में शामिल एक अपराध कर्मी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. जल्द ही इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।