SSB नरकटियागंज के प्रांगण में दोस्ताना वॉलीबॉल मैच,रस्सा कस्सी प्रतियोगिता कर मनाया 13वां स्थापना दिवस
![]()
नरकटियागंज: 44 वाहिनी मुख्यालय के प्रांगण में वाहिनी के 13वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर सर्वप्रथम वाहिनी क्वार्टर गार्ड प्रांगण में सम्मान गार्ड द्वारा सलामी दी गयी।
तत्पश्चात वाहिनी के कार्यवाहक कमान्डेंट श्री गोविन्द कुमार ठाकुर द्वारा सभी बलकर्मियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए 44 वाहिनी के इतिहास, उपलब्धियों एवं कार्यों के बारे में सभी को बताया गया।
इस शुभ अवसर पर 44 वाहिनी में दोस्ताना वॉलीबॉल मैच, रस्सा कस्सी प्रतियोगिता एवं बड़े खाने का आयोजन कर पूर्ण हर्षोल्लास के साथ वाहिनी का 13वां स्थापना दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम के दौरान श्री सुरेश सुब्रमण्यम, उप-महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया द्वारा सभी बलकर्मियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया एवं 44 वाहिनी के मध्य दोस्ताना वॉलीबॉल मैच एवं रस्सा कस्सी प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया एवं सभी को खेल की भावना से खेलने के लिए हाथ मिलाकर सभी खिलाडियों का मनोबल भी बढाया।
कार्यक्रम के दौरान उप-महानिरीक्षक श्री सुरेश सुब्रमण्यम, क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया, द्वितीय कमान अधिकारी श्री गोविन्द कुमार ठाकुर, कार्यवाहक कमान्डेंट 44 वाहिनी, द्वितीय कमान अधिकारी श्री कुमार सुन्दरम, क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया, उप-कमान्डेंट श्री प्रदीप कुमार मेधी, उप-कमान्डेंट श्री हरिमेंद्र कुमार दुबे, उप-कमान्डेंट श्री राजेश कुमार कुजूर, अधीनस्थ अधिकारी एवं क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया के बलकार्मिकों सहित लगभग 160 की उपस्थिति रही।
Aug 24 2023, 15:18