Amethi

Aug 20 2023, 14:19

*अब कहां गई है स्मृति ईरानी*

अमेठी राहुल गांधी का परिवार है अमेठी में राहुल गांधी अधिक वोटों से चुनाव जीतेंगे। स्मृति ईरानी लुभावना वादा करके चुनाव पीरियड में गई थी ₹13 रू० किलो चीनी देने का लेकिन कहीं चीनी नहीं मिल रही है । 

चीनी ₹42 किलो मिल रही है वही स्मृति ईरानी ₹400 में सिलेंडर था तो जंतर मंतर पर सिलेंडर लेकर गई थी धरना करती थी आज वही स्मृति ईरानी के राज में 1150 ₹0 में सिलेंडर मिल रहा है । 

गरीबों के घरों में चूल्हे नहीं जल पा रहे हैं रोटियां नहीं बन पा रही हैं अब कहां गई है स्मृति ईरानी यही स्मृति ईरानी है जो मनमोहन सिंह को चूड़ियां भेजी थी और आज वही स्मृति ईरानी है मोदी जी को चूड़ियां क्यों नहीं भेज रही है। 

आज अगर चुनाव हो जाए तो राहुल गांधी बंपर वोटो से जीतेंगे और इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा स्मृति ईरानी अपनी जबानत नहीं बचा पाएंगी।

Amethi

Aug 20 2023, 14:16

*बोरिंग के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरा मासूम, मौत*

बाजारशुकुल (अमेठी)। जल जीवन मिशन के तहत बोरिंग के लिए खोदा गया गड्ढा शनिवार को एक परिवार की खुशी पर भारी पड़ गया।

खेलते समय तीन साल का मासूम गड्ढे में गिर गया। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है।

वहीं, प्रशासन ने मामले की जांच का निर्णय लिया है। बाजारशुकुल थाने के पूरे गुजरन मजरे खेममऊ गांव में जल जीवन मिशन के तहत बोरिंग कराई जानी है। इसके लिए शारुख के मकान के बगल में एक गड्ढा खोदा गया था।

शनिवार शाम को शारुख का तीन वर्षीय पुत्र सेहरान घर के सामने खेल रहा था। खेलते-खेलते सेहरान अचानक गड्ढे में गिर गया। किसी तरह बच्चे को गड्ढे से निकाला गया।

परिजन व ग्रामीण उसे लेकर जगदीशपुर स्थित निजी अस्पताल पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सेहरान का शव लेकर परिजन घर पहुंचे तो हर किसी की आंखें नम हो गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है।

गड्ढा खुला छोड़ने से हुई घटना

ग्रामीण दिलशाद, जाबिर व अब्दुल का कहना है कि गड्ढे को खुला छोड़ने से यह घटना हुई है। ग्राम प्रधान सरयू पाल का कहना है कि जल जीवन मिशन के तहत तीन दिन पहले गड्ढा खोदा गया था। इसमें एक बच्चे की मौत हो गई है।

एसओ अवनीश कुमार ने बताया कि मासूम के मौत की सूचना मिली है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Amethi

Aug 20 2023, 14:14

*एसडीएम साहब लेखपाल आवास सत्यापन में कर रहा अवैध वसूली,अध्यक्ष ने डीएम एसडीएम और जिला पंचायत अध्यक्ष को भेजा पत्र*

संवादसूत्र,अमेठी : नगर में आवास योजना के सत्यापन कार्य के लिए एसडीएम ने लेखपाल को लगाया है नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासदों ने नगर भ्रमण किया तो लाभार्थियों ने लेखपाल पर अबैध वसूली का आरोप लगायाश।

जिसके बाद बोर्ड की बैठक में यह मुद्दा छाया रहा शहर के सभी सभासदों ने बोर्ड की बैठक में लेखपाल पर कार्रवाई के साथ हटाने के प्रस्ताव पारित कर एसडीएम को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा है ।

नगर पंचायत बोर्ड की बैठक अध्यक्ष अंजू कसौधन की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी बोर्ड की बैठक में सभासदों ने कहा कि कटरा राजा हिम्मत सिंह,रायपुर फुलवारी और सरवनपुर में तैनात लेखपाल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं में सत्यापन कार्य भ्रष्टाचार किया जा रहा है।

लोगो से बड़े पैमाने पर अवैध वसूली की जा रही है बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि तीन जगह पर तैनात लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई के साथ तबादला किया जाय।

जिससे नगर निकाय के कार्य बाधित न हो सके नगर पंचायत अध्यक्ष अंजू कसौधन ने कहा कि देश के पीएम और सीएम की अगुवाई में भ्रष्टाचार मुक्त कार्य हो रहा है लेकिन कटरा राजा हिम्मत सिंह, सरवनपुर और रायपुर फुलवारी के लेखपाल सत्यापन कार्य मे भ्रष्टाचार कर रहे है ।

नगर भ्रमण में काफी शिकायत मिली इसके अलावा बोर्ड की बैठक में सभासदों ने इस कार्य पर नाराजगी जताई है जिससे बैठक में लेखपाल पर तबादले के साथ ही कार्रवाई के लिए प्रस्ताव पारित किया गया है एसडीएम डीएम और जिला पंचायत अध्यक्ष को पत्र भेजा गया है ।

दीदी स्मृति ईरानी से भी दौरे में पत्र देकर तीनों गांव में तैनात भ्रष्टाचार करने वाले लेखपाल पर कड़ी कार्रवाई कार्रवाई की जाएगी नगर के लोगों का शोषण बर्दाश्त नही किया जाएगा ।

पहली बार नगर के तीनों गांवो में ऐसे लेखपालों को लगाया गया है जो महज वसूली कर रहे है।

Amethi

Aug 19 2023, 15:23

*देश- दुनिया में हिन्दी साहित्य के सम्वर्द्धन में प्रवासी भारतीयों की भूमिका अहम- डॉ अर्जुन पाण्डेय*

अमेठी- विशाखापट्टनम हिन्दी विभाग, आंध्र विश्वविद्यालय, विशाखा हिन्दी परिषद तथा अवधी साहित्य संस्थान अमेठी उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्त्वावधान में 'हिन्दी साहित्य के सम्वर्द्धन बोलियों की भूमिका' विषयक विचार गोष्ठी तथा कवि सम्मेलन का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर द्वीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। गोष्ठी के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो. नरसिंहा राव ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिन्दी साहित्य के सम्वर्द्धन में बोलियों की भूमिका अहम है। देश में भाषा, साहित्य एवं बोलियों में समन्वय स्थापित करके ही हिन्दी साहित्य को संवारा जा सकता है।

विषय का प्रवर्तन करते हुए मुख्य वक्ता अध्यक्ष अवधी साहित्य संस्थान अमेठी डॉ. अर्जुन पाण्डेय ने कहा कि भाषा विभिन्न प्रकार की बोलियों का समन्वय है। जहां एक ओर बोली का स्वरूप स्वतन्त्र, मौखिक एवं लिपि विहीन होता है, वहीं भाषा व्याकरण एवं लिपि के अधीन होती है। बोली का लिखित रूप ही भाषा है। बोली और भाषा में समन्वय स्थापित करके ही हिन्दी साहित्य का सम्वर्द्धन सम्भव है। दुनिया के खाके मे लगभग 7100 भाषाओं में हिन्दी साहित्य तीसरे स्थान पर पहुंच चुकी है। सारी दुनिया में हिन्दी साहित्य के सम्वर्द्धन में प्रवासी भारतीयों की भूमिका अहम है। हमें अपनी मातृभाषा पर गर्व है। विशिष्ट अतिथि विशाखा हिंदी परिषद के अध्यक्ष प्रो. एस एम इक़बाल ने कहा कि भाषा हमें एक दूसरे से जुड़ने का अवसर प्रदान करती है। बोली आम लोगों से जुड़ी होती है। बोलियों का लोक साहित्य में सर्वाधिक महत्व है।बोली, भाषा एवं साहित्य को एक सूत्र में पिरोकर ही सांस्कृतिक एकता स्थापित हो सकती है। देश का समाकलित विकास एक देश एक भाषा द्वारा संभव है।

संकल्प साहित्यिक एवं सामाजिक संस्थान के अध्यक्ष ज्योत नारायण दिनकर ने कहा कि बोली का प्रभाव सीधे भाषा पर पड़ता है। एक देश एक भाषा के माध्यम से ही साहित्य का संवर्धन करके राष्ट्र का समग्र विकास संभव है। प्रो. अरुण मिश्र ने कहा कि बाजारीकरण एवं भूमंडलीकरण ने अनेक विसंगतियों को जन्म दिया। किसी भी देश की सांस्कृतिक एकता वहां के साहित्य पर निर्भर है। युवा साहित्यकार डॉ. शिवम् तिवारी ने कहा कि किसी भी देश में भाषा का विकास वहां पर बोली जाने वाली बोलियों पर निर्भर करता है। हमें अपनी भाषा पर गर्व होना चाहिए।

प्रख्यात साहित्यकार प्रो. एस सूरप्पडु ने कहा कि यदि द्रविड़ के रामानंद उत्तर न गए होते तो भक्ति परम्परा के महाकव्य साखी, सबद ,रमैनी, श्रीरामचरितमानस और सूरसागर का आविर्भाव न होता। प्रो. के सीतालक्ष्मी ने कहा कि भाषा तो नियमों की मोहताज होती है, सार्थक शब्दों के समूह को भाषा कहते हैं। निरन्तर हिन्दी साहित्य का सम्वर्द्धन वहां की बोलियों की देन है। साहित्य मनीषी प्रो.जे विजया भारती ने कहा कि बोलियां क्षेत्रीय एवं देशज भाषा की उपज है, जो वहां के साहित्य संवर्धन में सहायक है।प्रथम सत्र की अध्यक्षता करते हुए पूर्व हिन्दी अफसर डॉ.एस कृष्ण बाबू ने कहा कि अवधी एवं ब्रजी सशक्त बोलियां हैं। महात्मा कबीर की साधुक्कडी भाषा में अनेक बोलियों का समन्वय है। हिन्दी साहित्य इन्हीं बोलियों की देन है।

द्वितीय सत्र में कवि सम्मेलन का आयोजन डॉ. दीपा गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ। सुधा कुमारी जूही, लोक गायिका शांति मिश्रा गुंजन, उज्जवल गोयल डॉ अर्जुन पाण्डेय, शिवम् तिवारी और सुब्रह्मण्यम ने अपनी मनोरंजक रचनाओं के माध्यम से लोगों का मन मोह लिया।इस अवसर पर अवधी साहित्य संस्थान अमेठी द्वारा प्रो. नरसिंहा राव, प्रो. एस एम इकबाल, ज्योत नारायण दिनकर, प्रो. एस सूरप्पडु, प्रो. के सीतालक्ष्मी, प्रो. जे विजया भारती, डॉ. एस कृष्ण बाबू को तुलसी अवधी सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही विशाखा हिंदी परिषद द्वारा प्रो. अर्जुन पांडेय, प्रो. अरुण कुमार मिश्र, शांति मिश्रा गुंजन, डॉ. शिवम् तिवारी, डॉ. जय प्रकाश सिंह, युधिष्ठिर पांडेय को आचार्य गुंड्रा सुंदर रेड्डी सम्मान से विभूषित किया गया। आभार ज्ञापन प्रो. वाई वेंकट लक्ष्मी द्वा्रा किया गया। राष्ट्रीय गोष्ठी में आन्ध्र प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के साहित्यकारों के साथ सैंकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शोध छात्रों की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही कार्यक्रम का संचालन डॉ. शिवम् तिवारी ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

Amethi

Aug 18 2023, 19:11

*पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार,14 हजार नगद और लाखों रुपए के गहने बरामद*

अमेठी । अमेठी में पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया।चोरों के पास चोरी का करीब 14 हजार रुपए नगद और लाखों रुपए का जेवर बरामद हुआ है।

चोरों ने कुछ दिन पहले सरैया दुबान और अमेठी कस्बे के गयात्री नगर मोहल्ले में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोरों के पास से एक मोटरसाइकिल और चोरी करने के सामान भी बरामद हुए है।

दरअसल यह पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र का है।

जहां पिछले एक सप्ताह में चोरों ने कई गांवों समेत अमेठी कस्बे के कई घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।

एक साथ हुए कई जगहों पर चोरी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी।आज सुबह पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच अंतू रोड कालिकन मोड़ के पास पुलिस ने बाइक सवार दो अभियुक्तों को हिरासत में लिया।

बाइक का कागज न दिखा पाने के कारण पुलिस ने तलाशी शुरू कर की। तलाशी के दौरान बाइक की डिग्गी से बड़ी मात्रा में सोने चांदी के जेवर और करीब 14 हजार रुपए नगद बरामद हुए। पूछताछ में दोनों चोरों इरशाद पुत्र इंसाफ अली, वाहिद पुत्र साबित ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में सरैया दुबान के दो घरों में, गायत्री नगर मोहल्ले में, मुंशीगंज बाईपास समेत कई घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

चोरों के पास से ये सामान हुआ बरामद

चोरों के पास से प्लास, पेचकस,छेनी,हथौड़ा समेत बड़ी मात्रा में चोरी करने के उपकरण बरामद हुए है। पुलिस ने दोनों चोरों पर धारा 380,411,457 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया हैं। चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक रामचेत यादव, कांस्टेबल,संजय कुमार, कांस्टेवल मनीष कुमार, कांस्टेबल संजय यादव, कांस्टेबल,पुष्पराज सिंह और कांस्टेवल मनीष यादव शामिल रहे

Amethi

Aug 18 2023, 19:10

*राष्ट्रीय खेल दिवस के तहत 21 से 29 अगस्त तक विभिन्न प्रतियोगिताएं की जायेगी आयोजित*

अमेठी। खेल निदेशालय के निर्देश के क्रम में जिला क्रीड़ाधिकारी आनन्द बिहारी श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर खेल सप्ताह दिवस मनाया जा रहा है।

इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम, अमेठी में आयोजित की जायेगी।

उन्होंने बताया कि अण्डर-18 बालिका वर्ग की वालीबाल खेल प्रतियोगिता 21 अगस्त 2023 को प्रातः 11 बजे, अण्डर-18 बालक वर्ग की फुटबाल खेल 22 अगस्त 2023 एवं एथलेटिक्स खेल 23 अगस्त 2023 को प्रातः 10 बजे तथा अण्डर-14 बालक वर्ग की हॉकी खेल 29 अगस्त 2023 को प्रातः 10 बजे होगी।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि इच्छुक विद्यालय के खिलाड़ियों/टीमों की इन्ट्री हेतु प्रतियोगिता के एक दिवस पूर्व जिला खेल कार्यालय, अमेठी में जमा कराना सुनिश्चित करें।

Amethi

Aug 18 2023, 19:09

*भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्म दिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया*

अमेठी। प्रत्येक वर्ष की भांति दिनांक 20 अगस्त को तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्मदिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है।

चूंकि इस वर्ष 19 और 20 अगस्त को दिन शनिवार और रविवार होने के दृष्टिगत केंद्र सरकार के कार्यालयों में अवकाश होने के कारण शासन द्वारा सद्भावना दिवस का आयोजन 18 अगस्त को किए जाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके क्रम में आज कलेक्ट्रेट सभागार में सद्भावना दिवस का आयोजन किया गया।

इस दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को सद्भावना दिवस पर शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सद्भावना दिवस मनाने का उद्देश्य सभी धर्म, भाषा और क्षेत्र के लोगों के मध्य राष्ट्रीय एकता और सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देना है।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, उपजिलाधिकारी गौरीगंज अभिनव कनौजिया, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अंजली सिंह, उपजिलाधिकारी न्यायिक रामकेवल त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Amethi

Aug 18 2023, 19:08

*क्षेत्र पंचायत सदस्य के रिक्त पदों पर निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी*

अमेठी। राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 के निर्देशानुसार जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) राकेश कुमार मिश्र ने अवगत कराया है कि जनपद के सम्बन्धित विकासखंडों में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के वैधानिक रूप से रिक्त स्थानों/पदों, जो न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हो, पर उप निर्वाचन विनिर्दिष्ट समय सारिणी के अनुसार कराये जाने हेतु आदेशित किया है।

उन्होंने बताया कि रिक्त पदों के विवरणानुसार विकासखंड-जामों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-15 के तहत अलीपुर 01 से 11 तक, जामों 01 से 02 तक अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी तथा विकासखंड-तिलोई के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-30 के तहत अकबरपुरफर्सी 01 से 13 तक अनुसूचित जाति श्रेणी के क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद रिक्त है। इस क्रम में उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने की अन्तिम तिथि 22 अगस्त 2023 को पूर्वान्ह 10 बजे से 4 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 23 अगस्त 2023 को 10 बजे से कार्य की समाप्ति तक, उम्मीदवारी वापसी की तिथि 24 अगस्त 2023 को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक, प्रतीक आवंटन की तिथि 24 अगस्त 2023 को अपरान्ह 3 बजे से कार्य की समाप्ति तक, मतदान की तिथि 06 सितम्बर 2023 प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक तथा मतगणना 08 सितम्बर 2023 को प्रातः 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक की जायेगी।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों के रिक्त स्थानों/पदों पर निर्वाचन हेतु प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का पूर्ण विवरण 18 अगस्त 2023 को सार्वजनिक रूप से निर्गत की जायेगी तथा निर्वाचन कार्यक्रम को प्रमुख स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित कराते हुए व्यापक प्रचार कराया जायेगा और गॉवों में मुनादी द्वारा सर्वसाधारण को इसकी सूचना दी जायेगी।

उन्होंने बताया कि सार्वजनिक जानकारी हेतु ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, तहसील कार्यालय और जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के सूचना पट्ट पर कार्यक्रम प्रदर्शित किया जायेगा एवं निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) द्वारा सार्वजनिक सूचना निर्गत करने के साथ ही नामांकन पत्रों का विक्रय प्रारम्भ हो जायेगा। उक्त उप निर्वाचन उ0प्र0 पंचायतराज तथा जिला पंचायत (सदस्यों का निर्वाचन) नियमावली, 1994 के अनुसार सम्पन्न होगा तथा निर्वाचन अधिकारी की सूचना निर्गत किये जाने के तिथि से नामांकन पत्रों का विक्रय किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उपर्युक्त उप निर्वाचन में नामांकन पत्रों का विक्रय, नामांकन पत्रों के दाखिल करने, उनकी संवीक्षा करने, उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर होगा एवं मतों की गणना सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर की जायेगी एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत के स्थानों/पदों का निर्वाचन परिणाम क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर घोषित किया जायेगा।

उपर्युक्त समय सारिणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे और निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।

Amethi

Aug 18 2023, 19:06

*उप जिला मजिस्ट्रेटों व उर्वरक निरीक्षकों की संयुक्त टीम द्वारा तहसीलवार निजी एवं सहकारी उर्वरक के 31 प्रतिष्ठानों पर की गयी छापेमारी*

अमेठी। जिला कृषि अधिकारी रविकान्त सिंह ने अवगत कराया है कि खरीफ फसलों में यूरिया की टाप ड्रेसिंग जोरों पर होने के कारण किसानों को यूरिया उर्वरकों को निर्धारित दर पर उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से सघन छापेमारी कार्यवाही किये जाने हेतु अपर मुख्य सचिव (कृषि), उ0प्र0 शासन के प्राप्त आदेश के अनुपालन में जिलाधिकारी , अमेठी के आदेशानुसार उप जिला मजिस्ट्रेटों एवं उर्वरक निरीक्षकों की संयुक्त टीम द्वारा तहसीलवार निजी एवं सहकारी उर्वरक के प्रतिष्ठानों पर सघन छापेमारी एवं चेकिंग की गयी।

उन्होंने बताया कि तहसील अमेठी में उप कृषि निदेशक डॉ0 लाल बहादुर यादव एवं उप जिलाधिकारी अमेठी प्रीती तिवारी, तहसील मुसाफिरखाना में उप जिला मजिस्ट्रेट सविता यादव एवं जिला कृषि अधिकारी रविकान्त सिंह, तहसील तिलोई में उप जिला मजिस्ट्रेट दिग्विजय सिंह एवं भूमि संरक्षण अधिकारी संदीप कुमार एवं तहसील गौरीगंज में उप जिला मजिस्ट्रेट अभिनव कनौजिया एवं अपर जिला कृषि अधिकारी शुभम पाण्डेय द्वारा पी0ओ0एस0 मशीन के अनुसार स्टाक, संदिग्ध स्टाक से नमूने ग्रहण करने, जमाखोरी, कालाबाजारी एवं यूरिया के साथ अन्य उत्पादों के टैगिंग की जॉच की गयी।

इस क्रम में उन्होंने बताया कि जनपद की समस्त तहसीलों में छापेमारी कार्यवाही के दौरान 16 नमूने डी0ए0पी0 के प्रयोगशाला में विश्लेषण हेतु लिये गये एवं प्रयोगशाला में नमूने फेल होने की दशा में उर्वरक नियंत्रण एक्ट-1985 के तहत कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

इसके साथ ही छापे के दौरान 31 दुकानों पर छापेमारी की गयी, 03 दुकानदारों गर्ग एग्री जंक्शन रामगंज, आदर्श फर्टिलाइजर्स जगदीशपुर एवं विष्णु फर्टिलाइजर्स को अभिलेख पूर्ण न किये जाने के लिए कारण बताओ नोटिस, 03 उर्वरक विक्रेताओं जायसवाल खाद एवं बीज भण्डार करधुनी, राजपूत फर्टिलाइजर्स कमला नगर एवं सिंह फर्टिलाइजर्स नेवादा किशुनगढ़ को उर्वरकों का सही रख-रखाव न करने के लिए चेतावनी दी गयी तथा 02 उर्वरक विक्रेताओं अमन कुमार प्रखर कुमार मुसाफिरखाना एवं जायसवाल फर्टिलाइजर्स करथुनी पश्चिम को उर्वरकों एवं पशु आहार आदि एक ही परिसर में रखने के कारण लाइसेंस निलम्बित किये गये।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि सभी उर्वरक विक्रेताओं द्वारा किसानों को उनकी भूमि के स्वामित्व के अनुसार आधार कार्ड से पी0ओ0एस0 मशीन के माध्यम से ही खाद का वितरण करने एवं कैश मेमो प्रत्येक किसान को अवश्य देने के लिए सचेत किया गया तथा यदि किसान को किसी उर्वरक विक्रेता द्वारा अधिक मूल्य पर खाद देने अथवा खाद के साथ किसी अन्य उत्पाद की टैगिंग की शिकायत हो तो सम्बन्धित किसान जनपद के कन्ट्रोल रूम नं0-7838882492 पर सूचित कर सकते है।

Amethi

Aug 18 2023, 18:47

*फर्जी दस्तावेज लगाकर मृतकों के खाते से पूर्व ब्लाक प्रमुख तिलोई ने ट्रांसफर कराया लाखों रुपए, जांच में जुटी पुलिस*

अमेठी । जनपद के तहसी तल तिलोई के मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के शाहमऊ से है। जहां मोहनगंज थानाक्षेत्र के बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा शाहमऊ में पांच मृतकों के खाते से पूर्व ब्लाक प्रमुख तिलोई तमीम फातिमा के फार्म न्यू असद ब्रिक फील्ड के नाम पैसा हुए ट्रांसफर पर बैंक मैनेजर ने पूर्व प्रमुख के खिलाफ थाने पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है ।

वही इसकी विवेचना सीओ तिलोई अजय कुमार सिंह को सौंपी गई हैं। वहीं बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा शाहमऊ के बैंक मैनेजर संजय कुमार सक्सेना द्वारा थाने में लिखित तरीके से पूर्व ब्लाक प्रमुख तमीम फातिमा के फॉर्म न्यू असद ब्रिक फील्ड के खातों में मृतक रामकली पत्नी राम अवतार, रामराज पत्नी ठाकुरदीन, भीखन देवी पत्नी महाराजदीन, बृजलाल पुत्र दातादीन, रामप्यारे पुत्र पुत्तू, के खातों से अपने फर्म के नाम फर्जी कागजातों के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर लिए गए थे।

लेकिन दबाव बनाने पर उन्होंने पैसे वापस कर दिया। जिस पर पुलिस ने पूर्व प्रमुख तमीम फातिमा के खिलाफ थाने में 420; 467; 468; 471 आईपीसी की धारा में मुकदमा पंजीकृत कराया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया की बैंक मैनेजर संजय कुमार सक्सेना की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

जिसकी विवेचना करेंगे वही जब पूर्व प्रमुख तमीम फातिमा से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि तत्कालीन बैंक मैनेजर शाहमऊ द्वारा गलती से मेरे फॉर्म के नाम पैसे ट्रांसफर हो गए थे।

जिन्हें बैंक मैनेजर द्वारा सुधार करके पुनः उन्हें खातों में पैसे वापस कर दिए गए। परंतु राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते मेरे ऊपर तथाकथित लोगों द्वारा बैंक मैनेजर से दबाव बनाकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। इस प्रकरण मैं मेरी कोई भूमिका नहीं है।