वाल्मीकि नगर स्थित भारत-नेपाल सीमा के चेक पोस्ट पर एसएसबी के प्रशिक्षु श्वानदस्ता ने किया प्रदर्शन, कराया विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के द

वाल्मीकि नगर : आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत एसएसबी 21वीं वाहिनी बगहा के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के स्वर्णिम अवसर पर मंगलवार को वाल्मीकि नगर के गंडक बराज स्थित भारत-नेपाल सीमा चौकी पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र दुबे के द्वारा झंडोतोलन किया गया। वहीं एसएसबी के जवानों द्वारा सलामी दिया गई। उसके बाद वृक्षारोपण कर सांसद ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विचारो से अवगत कराते हुए हर घर से माटी लेकर पूरे राष्ट्र को समर्पित शहीदो के स्मृति पार्क में मिट्टी का इस्तेमाल करने पर प्रकाश डाला।तत्पश्चात एसएसबी 21 वीं वाहिनी के सेनानायक श्री प्रकाश ने जवानों को संबोधित किया। तथा देश के एकता ,अखंडता को बनाए रखने के लिए एसएसबी के भूमिका का तारीफ किया।
उसके बाद एसएसबी के प्रशिक्षित स्वानदस्त के द्वारा राज्यसभा सांसद सहित आम जनता के बीच सलामी देते हुए विभिन्न प्रकार का प्रदर्शनी किया।तथा एसएसबी के अधिकारियों व जवानों द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर गंडक बराज से तीन आर डी पुल चौक तक किया गया। इसी के साथ एसएसबी के अधिकारी व जवानों ने "काश्मीर से कन्याकुमारी' 'भारत माता एक हमारी" का नारा बुलंद किया गया।
कमांडेंट श्री प्रकाश के द्वारा उपस्थित सभी स्वतंत्रता सेनानी, जनमानस, भूतपूर्व सैनिको का स्वागत व अभिनंदन कर स्वतंत्रता सेनानी, भूतपूर्व सैनिको को शॉल भेट कर सम्मानित किया। तथा सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा बल के सभी सदस्यों को प्रेरणा स्वरूप भेजे गए संदेश को पढ़कर सुनाया। उन्होंने आगे बताया कि आज का दिन उन वीरों के नाम है।जिनकी शहादत से हमारा देश आजाद है एवं सुरक्षित है। अंत में उन्होंने उपस्थित जनमानस व जवानों को धन्यवाद किया। उपस्थित सभी जवानों को मिष्ठान वितरित किया। साथ ही पड़ोसी देश नेपाल के सैनिक के अधिकारी व जवानों को मिष्ठान भेट किया।
कार्यक्रम के अगले दौर में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा इस रंगारंग कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपनी कलाकारी की प्रस्तुति की।
एसएसबी के द्वारा कराए गए विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण ,कविता प्रतियोगिता ,सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर दर्शकों का मन मोह लिया। जिसमें सौम्या की शास्त्रीय नृत्य,थारू समुदाय का डांडिया नृत्य दर्शकों के दिलों में जगह हाथ बनाने में कामयाब रहा। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को कमांडेंट श्री प्रकाश के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे, कमांडेंट श्री प्रकाश, पशु चिकित्सा कमांडेंट डां गुरु गोविंदर सिंह,डां ममता अग्रवाल, उप सेनानायक उमाशंकर नाशना, उप सेनानायक निरंजन लाल, सहायक कमांडेंट वंशदीप माझी, इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मंडल, पंचायत के मुखिया पन्नालाल साह, उप मुखिया रवि प्रकाश गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि सुमन सिंह, अचित्य लाल, लक्ष्मी खत्री, रितु जायसवाल, आकाश कुमार, अजय झा, अंकित कुमार समेत एसएसबी के कई अधिकारी व जवान के साथ विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्र व गणमान्य गण उपस्थित थे।
Aug 19 2023, 10:01