एसएसबी ने एक दिवसीय नि:शुल्क चलंत ओपीडी मानव चिकित्सा शिविर लगाया।

बगहा/वाल्मीकि नगर ।भारत-नेपाल सीमा पर स्थित गंडक बराज सीमा चौकी एसएसबी 21 वीं वाहिनी बी कंपनी के कैंप परिसर में शुक्रवार की दोपहर एसएसबी के मेडिकल कमांडेंट डॉ. ममता अग्रवाल के द्वारा चलंत ओपीडी नि:शुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमे गंदगी से फैलने वाले रोग व गठिया रोग,एनीमीया रोग आदि जैसे विभिन्न बीमारियों जैसे रोगो का जांच कर लगभग 30 मरीजो का नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया।

श्री डॉ अग्रवाल ने बताया कि नेपाल से सटे भारतीय क्षेत्र के सीमाई इलाकों में एसएसबी के विभिन्न सीमा चौकी व गांव में हर सप्ताह में एक दिन ओपीडी कैंप लगाकर जांच कर नि:शुल्क दवा वितरण किया जाएगा।

मौके पर एसएसबी के मेडिकल कमांडेट डॉ. ममता अग्रवाल, इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार शुक्ला, धर्मेंद्र कुमार यादव, अकरम अब्बास, चरण सिंह, बृजमोहन, दिनेश कुमार, सत वीर सिंह आदि के अलावा एसएसबी के कई अधिकारी व जवानो के साथ ग्रामीण मौजूद थे।

वाल्मीकि नगर थाना परिसर में महावीरी झंडा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक।

वाल्मीकि नगर थाना परिसर में शुक्रवार की शाम महावीरी झंडा को लेकर थाना अध्यक्ष विजय कुमार राव की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में निर्देश दिया गया है,कि महावीरी झंडा का जुलूस निकालने एवं मेला का आयोजन करने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। जुलूस में डीजे,शस्त्र प्रदर्शन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।

थाना अध्यक्ष विजय कुमार राव ने उपस्थित लोगों से शांति और सद्भाव के साथ त्यौहार मनाने की अपील की। तथा पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का अपील किया।

उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला मैसेज,फोटो और वीडियो पोस्ट नहीं करेंगे।साथी ही यह भी कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।विधि व्यवस्था में

खलल उत्पन्न करने की कोशिश करने वाले शरारती तत्वों के विरुद्ध कई करवाई की जाएगी। इस अवसर पर वाल्मीकि नगर थाना अध्यक्ष विजय कुमार राव के साथ मुखिया पन्नालाल साह, भूत पूर्व मुखिया मोहम्मद

कलाम, मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार, उप मुखिया कपिल देव दास ,उदय चौधरी, पूर्व बीडीसी किशोर श्रीवास्तव ,पूर्व सरपंच पातीराम भगत ,सदरुल हसन ,लड्डू शर्मा ,मुनीलाल दास ,रामविलास यादव आदि के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक महेश कुमार ,अजीत कुमार, चितरंजन प्रसाद, सुनील कुमार, निरंजन यादव, रीडर पंकज कुमार आदि उपस्थित थे।

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस एवं स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं अन्य ट्रस्ट द्वारा किया गया पौधा रोपण

बेतिया : आज 18 अगस्त को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में महान स्वतंत्रता सेनानी एवं आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 78 वी शहादत दिवस पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी धर्मों के लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर नेता जी सुभाष चन्द्र बोस एवं स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में पौधा रोपण किया गया।                     

इस अवसर पर सत्यग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सचिव डॉ एजाज अहमद (अधिवक्ता) ,डॉ अमित कुमार लोहिया एवं डॉ अमानुल हक ने संयुक्त रूप से कहा कि ऐसा माना जाता है कि आज ही के दिन आज से 78 वर्ष पूर्व एक विमान दुर्घटना में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु ताइपे( ताइवान) में हो गई थी। 

इस अवसर पर प्रकाश डालते हुए डॉ0 एजाज अहमद, डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय, डॉ शाहनवाज अली , डॉ अमित कुमार लोहिया ,मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा, डॉ अमानुल हक ,डॉ महबूब उर रहमान एवं अल बयान के संपादक डॉ सलाम ने संयुक्त रूप से कहा कि जापान में श्रद्धापूर्वक नेताजी सुभाष चंद्र बोस को आज के दिन श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। लेकिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस का परिवार आज भी इस घटना को मानने को तैयार नहीं है। 

चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन शाहीन परवीन एवं बिहार विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के शोधार्थी डॉ शाहनवाज अली ने संयुक्त रूप से कहा कि जो भी हो आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस हमारे बीच जीवित नहीं हैं। स्वतंत्रता आंदोलन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का योगदान अतुल्य रहा है । जिसे भुलाया नहीं जा सकता। सत्याग्रह की जन्मस्थली बेतिया पश्चिम चंपारण से सुभाष चंद्र बोस का गहरा लगाव रहा है। 

इस अवसर पर वक्ताओं ने सरकार से मांग करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों एवं शहीदों के सम्मान में राष्ट्रीय संग्रहालय एवं विश्वविद्यालय स्थापित करने की मांग की इससे नई पीढ़ी को आसानी से उच्च शिक्षा मिल सके एवं राष्ट्र के निर्माण में अपना अतुल योगदान दे सके।

एसएसबी ने नि:शुल्क पशु चिकित्सा जांच शिविर का किया आयोजन, 120 पशुओं की जांच कर मुफ्त दवा का किया वितरण

वाल्मीकिनगर : सशस्त्र सीमा बल 21वी वाहिनी बगहा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के उपलक्ष्य नि:शुल्क पशु जांच शिविर का आयोजन किया गया। 

गंडक बराज सीमा चौकी के अंतर्गत वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के तीन आर डी पुल चौक स्थित चन्देश्वर महाशिव मंदिर परिसर में गुरुवार की आयोजित इस पशु चिकित्सा शिविर में बड़ी संख्या में लोग अपने पशुओं को लेकर पहुंचे। 

एसएसबी 21वीं वाहिनी के पशु चिकित्सा पदाधिकारी कमांडेंट डॉ गुरुविंदरजीत सिंह ने बताया कि लगभग 120 पशुओं को निशुल्क जांच कर कई बीमारियों का दवा वितरण किया गया। 

मौके पर एसएसबी के पशु चिकित्सा पदाधिकारी कमांडेंट डॉ गुरुविंदरजीत सिंह,इंस्पेक्टर सह कंपनी कमांडर प्रदीप कुमार शुक्ला, मुख्य आरक्षी चरण सिंह, मुख्य आरक्षी बृजमोहन, मुख्य आरक्षी दिनेश कुमार, कौन्सटेबल सतबीर सिंह, वाल्मीकि नगर पंचायत के उप मुखिया रवि प्रकाश गुप्ता आदि के अलावा एसएसबी के कई अधिकारी व जवानों के साथ सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर मारपीट का लगाया आरोप, थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी

वाल्मीकिनगर : दो बच्चों की मां एक महिला ने अपने पति और ससुरालवालों पर मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराई है। 

वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव निवासी शहिना खातुन उम्र लगभग 28 वर्ष पति मेराज कुरैशी ने वाल्मीकि नगर थाना में मारपीट व गाली गलौज को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। 

प्राथमिकी संख्या 92/23 में कहा गया है कि मैं शहिना खातून उर्फ सविता उम्र लगभग 28 वर्ष पति मेराज कुरैशी साकीन विजयपुर थाना वाल्मीकि नगर का रहने वाली स्थाई निवासी हूं। मेरी शादी आज से करीब 13 वर्ष पूर्व मेराज कुरैशी के साथ मुस्लिम रीति रिवाज से हुआ था। 

मैं अपना वैवाहिक जीवन खुशी पूर्वक बीता रही थी। उसी दौरान मैं दो पुत्र को जन्म दि। जिसका नाम अायान कुरैशी उम्र लगभग 10 वर्ष एवं अरमान कुरैशी उम्र लगभग 9 वर्ष का है।

मेरा पति मेराज कुरैशी पिता अकबर कुरैशी, मुन्नी खातून उम्र लगभग 50 वर्ष पति अकबर कुरैशी, अख्तर कुरैशी ,जब्बार कुरैशी, रेयाज कुरैशी, सरफराज कुरैशी सभी का साकिन विजयपुर थाना वाल्मीकि नगर एवं रूबी खातून पति अशरफ कुरैशी साकिन बेतिया जिला पश्चिमी चम्पारण मेरे साथ अक्सर गाली-गलौज एवं मारपीट करते रहते हैं। मेरा खाना-पीना भी बंद किए हुए हैं। तथा मेरे दोनों बच्चों को भी लापता कर दिए हैं। उक्त सभी लोग मेरे साथ तरह-तरह ढंग से मुझे प्रताड़ित करते रहते हैं।

इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर थाना के थानाध्यक्ष विजय कुमार राव ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

बगहा को राजस्व जिला बनाने की मांग को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी से मिले तुषार सिंह, विधान मंडल में मामले की उठाने की मांग की

बगहा : बीजेपी बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी से बृहस्पतिवार को बगहा बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्वेतमणि सिंह उर्फ तुषार सिंह ने भाजपा कार्यालय पटना में बगहा को राजस्व जिला बनाने को लेकर औपचारिक भेंट किया।

बगहा के बीजेपी नेता तुषार सिंह ने बताया कि बगहा पुलिस जिला को राजस्व जिला बनाने को लेकर बीजेपी अध्यक्ष से विशेष रूप से चर्चा की गई। इसके साथ ही बगहा विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों की समस्याओं पर भी चर्चा किया गया। 

खास तौर पर आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा और स्वास्थ्य की कमी को दूर करने के लिए विधानसभा में विधिवत रूप से इसकी आवाज उठाने की मांग करने की अपील किया। 

वही किसानों की फसलों में रासायनिक खाद की कमी को दूर करने, मनमानी रूप से खाद व्यवसायियों द्वाराअधिक मूल्य पर खाद बेचे जाने पर चिंता जाहिर किया गया। इस तरह के कार्यों पर रोक लगाने की मांग की गई। 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने इसको गंभीरता से लेते हुए बगहा विधान की समस्याओं को बेहतर ढंग से विधानसभा में मांग उठाने का आश्वासन दिया।

निगम के सभी 46 वार्डों में पूरा होगा सभी क्षतिग्रस्त पुल पुलियों का नव निर्माण : गरिमा

बेतिया : नगर निगम के सभागार में 4.81 करोड़ से भी अधिक की लागत से पूरी होने वाली कुल 56 योजनाओं का गुरुवार को लॉटरी निकाल कर 55 संवेदकों के बीच आवंटन किया। इस मौके पर मुस्तैद नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि इसी माह के आरंभ में नगर निगम क्षेत्र के वार्ड एक से 22 के लिए स्वीकृत 4.72 करोड़ की कुल 55 विकास योजनाओं का लॉटरी विधि से ही आवंटन किया गया था। आज इसके बाद वाले वार्ड 23 से वार्ड 46 तक के लिए कुल 4 करोड़ 81 लाख 66,200 की लागत से बनने को स्वीकृत सभी टूटे हुए पुल पुलिया के निर्माण की ई टेंडर विधि से निकाली गई विविदा के माध्यम से स्वीकृत योजनाओं को आवंटित करने का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है।

महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि आज गुरुवार को आवंटित योजनाओं में नगर निगम के ऐतिहासिक सागर पोखरा मंदिर के सामने पश्चिमी तरफ के किनारे पर छठ सीढ़ी घाट के निर्माण की स्वीकृति दी गई गई है। 

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में नगर निगम क्षेत्र के वार्ड एक से 22 के लिए लगभग इतनी ही योजनाओं का आवंटन किया गया है। वही दूसरे चरण में आज वार्ड संख्या 23 से लेकर वार्ड 46 तक में नाली, पीसीसी सड़क और आवश्यकता अनुसार सभी वार्डों मे पुल पुलियों के निर्माण को स्वीकृति दी गई है।

मौके पर कार्यपालक अभियंता मो. अनवर हुसैन, नगर आयुक्त शम्भू कुमार, सहायक अभियंता सुबोध कुमार, कनीय अभियंता मो.कयूम, कनीय अभियंता मनीष कुमार, कनीय अभियंता सुजय सुमन, अन्य अधिकारीगण, संवेदकगण, कर्मचारी आदि की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही।

सड़क किनारे पड़ा मिला एक वृद्ध का शव, इलाके मे सनसनी

वाल्मीकि नगर : थाना क्षेत्र के चंपापुर-गोनौली पंचायत के धुंमवाटाड गांव निवासी किशोर राय उम्र लगभग 60 वर्ष पिता स्वर्गीय संत राय को वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के झरहरवा भीमसेनवा टोला स्थित कच्ची सड़क पर मंगलवार की दोपहर मृत अवस्था में गिरा पड़ा था। 

इसको देख झरहरवा गांव के ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना वाल्मीकि नगर थाने को दी गई। घटना की सूचना को गंभीरता से लेते हुए वाल्मीकि नगर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक महेश कुमार एवं अजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मृत गिरे पड़े वृद्ध के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया। 

इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर थाना के थाना अध्यक्ष विजय कुमार राव ने बताया कि मृत अवस्था में गिरे पड़े व्यक्ति को पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है। 

मृत्यु के कारणों का पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारणों का पता चल सकेगा। 

उन्होंने आगे बताया कि मृत वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।

वाल्मीकि नगर स्थित भारत-नेपाल सीमा के चेक पोस्ट पर एसएसबी के प्रशिक्षु श्वानदस्ता ने किया प्रदर्शन, कराया विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के द

वाल्मीकि नगर : आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत एसएसबी 21वीं वाहिनी बगहा के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के स्वर्णिम अवसर पर मंगलवार को वाल्मीकि नगर के गंडक बराज स्थित भारत-नेपाल सीमा चौकी पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र दुबे के द्वारा झंडोतोलन किया गया। वहीं एसएसबी के जवानों द्वारा सलामी दिया गई। उसके बाद वृक्षारोपण कर सांसद ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विचारो से अवगत कराते हुए हर घर से माटी लेकर पूरे राष्ट्र को समर्पित शहीदो के स्मृति पार्क में मिट्टी का इस्तेमाल करने पर प्रकाश डाला।तत्पश्चात एसएसबी 21 वीं वाहिनी के सेनानायक श्री प्रकाश ने जवानों को संबोधित किया। तथा देश के एकता ,अखंडता को बनाए रखने के लिए एसएसबी के भूमिका का तारीफ किया। 

उसके बाद एसएसबी के प्रशिक्षित स्वानदस्त के द्वारा राज्यसभा सांसद सहित आम जनता के बीच सलामी देते हुए विभिन्न प्रकार का प्रदर्शनी किया।तथा एसएसबी के अधिकारियों व जवानों द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर गंडक बराज से तीन आर डी पुल चौक तक किया गया। इसी के साथ एसएसबी के अधिकारी व जवानों ने "काश्मीर से कन्याकुमारी' 'भारत माता एक हमारी" का नारा बुलंद किया गया। 

कमांडेंट श्री प्रकाश के द्वारा उपस्थित सभी स्वतंत्रता सेनानी, जनमानस, भूतपूर्व सैनिको का स्वागत व अभिनंदन कर स्वतंत्रता सेनानी, भूतपूर्व सैनिको को शॉल भेट कर सम्मानित किया। तथा सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा बल के सभी सदस्यों को प्रेरणा स्वरूप भेजे गए संदेश को पढ़कर सुनाया। उन्होंने आगे बताया कि आज का दिन उन वीरों के नाम है।जिनकी शहादत से हमारा देश आजाद है एवं सुरक्षित है। अंत में उन्होंने उपस्थित जनमानस व जवानों को धन्यवाद किया। उपस्थित सभी जवानों को मिष्ठान वितरित किया। साथ ही पड़ोसी देश नेपाल के सैनिक के अधिकारी व जवानों को मिष्ठान भेट किया। 

कार्यक्रम के अगले दौर में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा इस रंगारंग कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपनी कलाकारी की प्रस्तुति की। 

एसएसबी के द्वारा कराए गए विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण ,कविता प्रतियोगिता ,सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर दर्शकों का मन मोह लिया। जिसमें सौम्या की शास्त्रीय नृत्य,थारू समुदाय का डांडिया नृत्य दर्शकों के दिलों में जगह हाथ बनाने में कामयाब रहा। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को कमांडेंट श्री प्रकाश के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे, कमांडेंट श्री प्रकाश, पशु चिकित्सा कमांडेंट डां गुरु गोविंदर सिंह,डां ममता अग्रवाल, उप सेनानायक उमाशंकर नाशना, उप सेनानायक निरंजन लाल, सहायक कमांडेंट वंशदीप माझी, इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मंडल, पंचायत के मुखिया पन्नालाल साह, उप मुखिया रवि प्रकाश गुप्ता, मुखिया प्रतिनिधि सुमन सिंह, अचित्य लाल, लक्ष्मी खत्री, रितु जायसवाल, आकाश कुमार, अजय झा, अंकित कुमार समेत एसएसबी के कई अधिकारी व जवान के साथ विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्र व गणमान्य गण उपस्थित थे।

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य से की मुलाकात, पांच सूत्री मांगों का सौंपा ज्ञापन

बेतिया : आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेतिया की महाविद्यालय इकाई ने कॉलेज उपाध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में आज एमजेके प्राचार्य से मिल कर 5 सूत्री ज्ञापन सौंपा। 

जिला संयोजक अभिजीत राय ने कहा कि एमजेके महाविद्यालय का दुर्भाग्य है की यहाँ का प्रशासन इतना लचर एवं पूरी तरह से भ्रष्ट है। सभी भ्रष्टाचार के कारनामों में प्राचार्य की भूमिका भी संदेहास्पद नजर आती है। 

उन्होंने यह आरोप लगाया कि प्राचार्य ज़वाब देने से डरते हैं। अगर हमारी मांगों के उपर प्राचार्य सात दिन के अंदर काम नहीं करते हैं तो हम सभी कार्यकर्त्ता लगातार श्रृंखलाबद्ध आंदोलन को बाध्य होंगे। 

नगर सह मंत्री अभिषेक गुप्ता, प्रशांत मिश्रा एवं निक्कू कुमार ने कहा कि हमारी सभी मांगे जायज हैं। 

महाविद्यालय प्रशासन ने जो पोस्ट ग्रेजुएशन सत्र 2022-24 में जो छात्राओं से शुल्क लिया है उसे अविलम्ब वापस किया जाए। 

महाविद्यालय का दक्षिणी द्वार खोला जाए तथा सभी विभागों में पढ़ाई के लिए अलग भवन सुनिश्चित कराना आदि सम्मिलित है। 

मौके पर नितेश कुमार, शैलेश कुशवाहा, अनुज कुमार, नीरज कुमार आदि उपस्थित रहे।