स्वच्छता कर्मियों को शोभा सिन्हा स्मृति ट्रस्ट द्वारा स्वच्छता नायक सम्मान से किया गया सम्मानित

नरकटियागंज : आज नगर परिषद नरकटियागंज के सभागार में शोभा सिन्हा स्मृति ट्रस्ट द्वारा पंद्रह पुरुष और दो महिला स्वच्छता कर्मियों को स्वच्छता नायक सम्मान के प्रतिक चिन्ह से सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर सभापति रीना देवी ने अपने संबोधन में कहा कि नगर को साफ-सुथरा रखने एवं स्वच्छ वातावरण बनाने में हमारे सफाई कर्मचारियों की भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण हैं.उनकी सेवा भावना की जितनी प्रशंसा की जाए कम है.
स्वच्छता ही सेवा है और हमारे सफाई कर्मचारी स्वच्छता का कार्य कर देश की बहुत बड़ी सेवा कर रहे हैं. बीमारियों को पनपने से रोक रहे हैं, समाज को स्वस्थ वातावरण उपलब्ध करा रहे हैं.
नगर कार्यपालक पदाधिकारी आमिर सोहेल ने ट्रस्ट द्वारा आयोजित सफाई कर्मियों के सम्मान समारोह में कहा कि सुनिश्चित रूप से सफाई कर्मियों का कार्य नौकरी के दायित्वों के निर्वहन के साथ-साथ समाज सेवा व देश का कार्य है. अपने सफाई कार्य के दौरान लोगों तक स्वच्छता का संदेश फैलाएं, उन्हें समझाएं कि वे सार्वजनिक स्थानों में कचरा न फेंके .शहर को साफ-सुथरा रखने में अपना सहयोग दें.
इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष छोटेलाल प्रसाद ने कहा कि जब शहर स्वच्छ रहेगा, गदंगी नहीं रहेगी तो बीमारियां भी नहीं रहेंगी. लोग स्वस्थ व ऊर्जावान रहेंगे तथा देश की प्रगति में अपना अधिक सहयोग दे सकेंगे उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन की चर्चा करते हुए कहा कि मिशन के अंतर्गत आज घर-घर में शौचालय निर्माण एक सामाजिक अभियान के रूप में चलाया गया है.
इस सम्मान समारोह में शोभा सिन्हा स्मृति ट्रस्ट द्वारा सफाई कर्मियों के अतिरिक्त नगर प्रबंधक श्री रीतेश कुमार गुप्ता और कार्यपालक पदाधिकारी आमिर सोहेल को भी प्रतिक चिन्ह से सम्मानित किया गया.
कार्यवाहक अध्यक्ष समाजसेवी वर्मा प्रसाद ने घोषणा करते हुए कहा कि आज जिस प्रकार स्वच्छता कर्मियों को नगर के 25 वार्डो में लोगों के विचारोपरांत इन सफाई कर्मियों विश्वकर्मा राउत, नन्दलाल राउत, पमेंद्र राउत, रंजीत राउत, रामतेश राउत, संतोष राउत,सिकन्दर राउत,राकेश राउत, प्रदीप चौरसिया, जयप्रकाश राउत,सुनील पासवान, राजू राउत,युनुस आलम,चंचल राम , संतोष कुमार, उषादेवी और पूनम देवी को चयनित किया गया है।
उसी प्रकार जो भी माननीय वार्ड पार्षद अपने वार्ड में अच्छा प्रदर्शन करेंगे उन्हें अगले वर्ष हमारी संस्था द्वारा पांच उत्कृष्ट वार्ड पार्षद के रुप में सम्मानित किया जाएगा.
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि नगर उपसभापति पूनम देवी , सचिव अवध किशोर सिन्हा, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, मनोज वर्मा, राजेश कुमार पूर्व वार्ड पार्षद,वीरेंद्र कुमार, आदि ने अपने विचार व्यक्त किया. मंच का सफल संचालन जिले के प्रसिद्ध साहित्यकार मुकुंद मुरारी ने किया.
Aug 18 2023, 13:25