बैंक का कर्जा नहीं चुकाने पर आदित्यपुर जियाडा के सैकेंड फेज स्थित कंपनी इंडिका कंपोजिट को बैंक ने शील कर कब्जा में ले लिया

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : बैंक का कर्जा नहीं चुकाने पर गुरुवार को आदित्यपुर जियाडा के सैकेंड फेज की कंपनी इंडिका कंपोजिट को शील कर बैंक ने कब्जा में ले लिया।

बैंक अधिकारी तहसीलदार भारी पुलिस बल के साथ कार्रवाई के लिए पहुंचे। मामला बैंक ऑफ बरोडा साकची जमशेदपुर ब्रांच का है।

असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर शनि ने बताया कि बैंक से इंडिका कंपोजिट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ने 2 करोड़ 40 लाख का लोन लिया था।

अमानत के तौर पर इस इंडिका कंपोजिट कंपनी के 4-5 पार्टनर की प्रोपर्टी के कागजात रखे हुए थे और किसी कारण बस लोन की क़िस्त जमा नही होने इस बीच कई नोटिस दिए गए इसके बाद जिला कलेक्टर को संपत्ति कब्जे में लेने के लिए निवेदन किया गया और जाब्ता मुहैया कराने के लिए लिखा गया था।

गुरुवार को तय कार्यक्रमानुसार बैंक कब्जा लेने पहुंचा कार्रवाई के दौरान बैंक के मैनेजर शनि दास सहित ब्रांच अधिकारी तहसीलदार मनोज सिंह और स्थानीय थाना के वरीय अधिकारी समेत फोर्स मौजूद रहे। बैंक का कहना है कि पार्टी यदि पैसा चुका देती है तो अगर पैसा देती तो ये सब करना ही नही पड़ता ।

इधर कंपनी के प्रोपराइटर ने कहा कि बैंक ऑफ बरोदा के साकची जमशेदपुर ब्रांच के लोग आए हमारी कंपनी को शील करने के लिए जिसका कोई भी इनके पास नोटिस या कागजात नही हा कंपनी पर लोन है बैंक का लेकिन की इस कंपनी के 4-5 पार्टनर होने और कुछ अन्द्रोणी कलह क्लेश के कारण लोगो ने लोन नही दिया था जिसके चलते कंपनी का केश भी सुप्रीम कोर्ट में चल रहा था जिसे हमने जीत लिया है और हमारे पास कोर्ट के आदेश भी जिसकी जानकारी जियाडा के निर्देशक औऱ जिले के उपायुक्त को भी दिया हुआ है फाइल बना कर इसके बाद भी इन लोगो ने कंपनी को शील कर रहे है और हम लोगो को बाहर निकाल रहे है।

वहीं दूसरी तरफ सरायकेला जिला के उपायुक्त के निर्देशअनुसार गम्हरिया प्रखंड के सीओ के निर्देश पर तहसीलदार मनोज सिंह ने स्थानीय थाना के फोर्स के साथ दल बल के साथ इंडिका कंपोजिट कंपनी को शील कराया है जिसमे कंपनी के मालिकों एवं अधिकारी के साथ बहस बाजी भी हुई है जिसमे तहसीलदार मनोज सिंह का कहना है कि हमे आदेश है इस लिए फोर्स के साथ आए ।

चाईबासा तांतनगर पुलिस ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को किया जब्त

चाईबासा :तांतनगर ओपी प्रभारी के नेतृत्व में आज सुबह कोकचो से अवैध बालू लदे एक वगैर नम्बर वाली सोनालिका ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त।

Image 2Image 3Image 4Image 5

जानकारी के अनुसार आज सुबह पुलिस गस्ती के दौरान कोकचो में बिना नम्बर वाली एक ट्रैक्टर बालू लेकर चाईबासा की ओर जा रहा था। पुलिस द्वारा रोकवाने पर ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़ कर भाग गया। किसी तरह पुलिस ट्रैक्टर को थाना लेकर आयी। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ताँतनगर निवासी गारदी बिरूली पिता स्व० मदन बिरूली का बताया जा रहा है। National Green Tribunal (NGT) लागू होने के बावजूद भी ताँतनगर क्षेत्र में कुछ बालू माफियाओं द्वारा अवैध बालू का कारोबार धड़ले से किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इन कारोबारीयों को राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त है।

जिस के कारण इन अवैध कारोबारीयों का हौसला काफी उँचा है।

अबैध शराब कारोबार के विरुद्ध चला सघन अभियान,पुलिस ने की कई जगह छापामारी

सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जमशेदपुर पुलिस द्वारा नशामुक्ति अभियान के तहत अवैध नशा के कारोबार के विरुद्ध लगातार चल रहे अभियान के क्रम में आज तड़के सुबह जमशेदपुर पुलिस व मद उत्पाद विभाग द्वारा बिरसानगर थाना के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध महुआ चुलाई शराब उत्पादन व सप्लाई तथा बिक्री के विरुद्ध संयुक्त व समकालिक अभियान चलाते हुए सघन छापामारी व विधिसम्मत आवश्यक कारवाई की गई ।

Image 2Image 3Image 4Image 5

जिसमें दर्जनों अवैध शराब भट्ठियों को तोड़ते हुए क़रीब ड़ेढ़ सौ जावा महुआ वाले ड्राम को भी नेस्तनाबूत किया गया ताकि ना तो भविष्य में इस तरह का अवैध महुआ चुलाई देशी शराब का उत्पादन ना किया जा सके और ना ही शहर के कई क्षेत्रों में इसको बिक्री हेतु सप्लाई किया जा सके ।

वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय जमशेदपुर द्वारा गठित इस संयुक्त छापामारी दल में मुख्य रूप से सीतारामडेरा ,सिदगोड़ा ,टेल्को गोविन्दपुर , बिरसानगर थाना टीम के अलावे उत्पाद विभाग जमशेदपुर और CCR QRT पार्टी मुख्य रूप से शामिल थे जिसका नेतृत्व भूषण कुमार पुनि सह थाना प्रभारी सीतारामडेरा थाना और रणजीत कुमार पु नि सह थानाप्रभारी सिदगोड़ा के अलावे प्रवीण कुमार राणा , उत्पाद निरीक्षक जमशेदपुर संयुक्त रूप से कर रहे थे साथ ही बिरसानगर थानाप्रभारी विवेक कुमार , गोविन्दपुर थानाप्रभारी अमित कुमार सिंह अपने थाना टीम के साथ इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया ।

आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो के नेतृत्व में आजसू कार्यकर्ता डुमरी के लिए हुए रवाना

सरायकेला : आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव श्री हरेलाल महतो के नेतृत्व में ईचागढ़ विधानसभा के आजसू पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता डुमरी के लिए रवाना हो गया।

Image 2Image 3Image 4Image 5

डुमरी उपचुनाव के लिए एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी यशोदा देवी के नामांकन में शामिल होने के लिए हरेलाल महतो के नेतृत्व में आजसू के कार्यकर्ता ईचागढ़ प्रखंड के मिलन चौक से रवाना हुए।

सैकड़ों की संख्या में आजसू के कार्यकर्ता उत्साह के साथ डुमरी गए। इस अवसर आजसू नेता हरेलाल महतो ने कहा रामगढ़ उपचुनाव की तरह ही डुमरी में एनडीए गठबंधन की जीत निश्चित है। राज्य की जनता हेमंत सरकार से त्रस्त है।

गलत नीतियों, भ्रष्टाचार, अपराध, बेरोजगारी से राज्य तबाह हो चुकी हैं। डुमरी की जनता चुनाव में हेमंत सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी। इस मौके पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुरूपद सोरेन, जिला परिषद सदस्य असित सिंह पात्र, प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, अरुण महतो, गोपेश महतो, जीतू महतो, तुलसी महतो, शरत महतो, माधव सिंह मुंडा, गुरुचरण महतो, सुसेन महतो, दामोदर सिंह मुंडा, कार्तिक नापित, दिलीप दास, भगत सिंह मुंडा, धर्मराज प्रधान, निर्मल गोराई, शिबू महतो, प्रदीप गिरी आदि मौजूद थे।

आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो के नेतृत्व में आजसू कार्यकर्ता डुमरी के लिए हुए रवाना,विधानसभा उप चुनाव में आजसू प्रत्याशी को जिताने के लिए कर

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव श्री हरेलाल महतो के नेतृत्व में ईचागढ़ विधानसभा के आजसू पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता डुमरी के लिए रवाना हो गया। 

डुमरी उपचुनाव के लिए एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी यशोदा देवी के नामांकन में शामिल होने के लिए हरेलाल महतो के नेतृत्व में आजसू के कार्यकर्ता ईचागढ़ प्रखंड के मिलन चौक से रवाना हुए। 

सैकड़ों की संख्या में आजसू के कार्यकर्ता उत्साह के साथ डुमरी गए। इस अवसर आजसू नेता हरेलाल महतो ने कहा रामगढ़ उपचुनाव की तरह ही डुमरी में एनडीए गठबंधन की जीत निश्चित है। राज्य की जनता हेमंत सरकार से त्रस्त है। 

गलत नीतियों, भ्रष्टाचार, अपराध, बेरोजगारी से राज्य तबाह हो चुकी हैं। डुमरी की जनता चुनाव में हेमंत सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी। इस मौके पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुरूपद सोरेन, जिला परिषद सदस्य असित सिंह पात्र, प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, अरुण महतो, गोपेश महतो, जीतू महतो, तुलसी महतो, शरत महतो, माधव सिंह मुंडा, गुरुचरण महतो, सुसेन महतो, दामोदर सिंह मुंडा, कार्तिक नापित, दिलीप दास, भगत सिंह मुंडा, धर्मराज प्रधान, निर्मल गोराई, शिबू महतो, प्रदीप गिरी आदि मौजूद थे।

अबैध शराब कारोबार के विरुद्ध चला सघन अभियान,पुलिस ने की कई जगह छापामारी

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जमशेदपुर पुलिस द्वारा नशामुक्ति अभियान के तहत अवैध नशा के कारोबार के विरुद्ध लगातार चल रहे अभियान के क्रम में आज तड़के सुबह जमशेदपुर पुलिस व मद उत्पाद विभाग द्वारा बिरसानगर थाना के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध महुआ चुलाई शराब उत्पादन व सप्लाई तथा बिक्री के विरुद्ध संयुक्त व समकालिक अभियान चलाते हुए सघन छापामारी व विधिसम्मत आवश्यक कारवाई की गई ।

जिसमें दर्जनों अवैध शराब भट्ठियों को तोड़ते हुए क़रीब ड़ेढ़ सौ जावा महुआ वाले ड्राम को भी नेस्तनाबूत किया गया ताकि ना तो भविष्य में इस तरह का अवैध महुआ चुलाई देशी शराब का उत्पादन ना किया जा सके और ना ही शहर के कई क्षेत्रों में इसको बिक्री हेतु सप्लाई किया जा सके । 

वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय जमशेदपुर द्वारा गठित इस संयुक्त छापामारी दल में मुख्य रूप से सीतारामडेरा ,सिदगोड़ा ,टेल्को गोविन्दपुर , बिरसानगर थाना टीम के अलावे उत्पाद विभाग जमशेदपुर और CCR QRT पार्टी मुख्य रूप से शामिल थे जिसका नेतृत्व भूषण कुमार पुनि सह थाना प्रभारी सीतारामडेरा थाना और रणजीत कुमार पु नि सह थानाप्रभारी सिदगोड़ा के अलावे प्रवीण कुमार राणा , उत्पाद निरीक्षक जमशेदपुर संयुक्त रूप से कर रहे थे साथ ही बिरसानगर थानाप्रभारी विवेक कुमार , गोविन्दपुर थानाप्रभारी अमित कुमार सिंह अपने थाना टीम के साथ इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया ।

चाईबासा तांतनगर पुलिस ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को किया जब्त

 

चाईबासा :तांतनगर ओपी प्रभारी के नेतृत्व में आज सुबह कोकचो से अवैध बालू लदे एक वगैर नम्बर वाली सोनालिका ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जब्त। 

Image 2Image 3Image 4Image 5

जानकारी के अनुसार आज सुबह पुलिस गस्ती के दौरान कोकचो में बिना नम्बर वाली एक ट्रैक्टर बालू लेकर चाईबासा की ओर जा रहा था। पुलिस द्वारा रोकवाने पर ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़ कर भाग गया। किसी तरह पुलिस ट्रैक्टर को थाना लेकर आयी। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ताँतनगर निवासी गारदी बिरूली पिता स्व० मदन बिरूली का बताया जा रहा है। National Green Tribunal (NGT) लागू होने के बावजूद भी ताँतनगर क्षेत्र में कुछ बालू माफियाओं द्वारा अवैध बालू का कारोबार धड़ले से किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इन कारोबारीयों को राजनीतिक संरक्षण भी प्राप्त है। 

जिस के कारण इन अवैध कारोबारीयों का हौसला काफी उँचा है।

“ईडी तय करती है कौन किस पार्टी में जाएगा और कौन मंत्री बनेग”, शरद पवार के इन आरोपों को संजय राउत ने बताया बेहद गंभीर

#sanjay_raut_says_misuse_of_election_commission_and_all_central_agencies

Image 2Image 3Image 4Image 5

मुंबई में शिवसेना यूबीटी (उद्धव ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर एक बार फिर करारा हमला बोला है। संजय राउत ने कहा है कि चुनाव आयोग और सभी केंद्रीय एजेंसियों का इस मोदी सरकार में जमकर दुरुपयोग हो रहा है। संजय राउत ने शरद पवार ने ईडी के इस्तेमाल को लेकर दिए गए बयान का हवाला देते हुए निशाना साधा। संजय राउत ने यह भी कहा, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने उन्हें बताया है कि केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी तय करती है कि कौन किस पार्टी में जाएगा? कौन मंत्री बनेगा यह भी ईडी तय करती है। यह पवार साहब का बहुत गंभीर बयान है।

संजय राउत ने पत्रकारों ने बातचीत में कहा- शरद पवार ने कल बताया कि कैसे शिवसेना को तोड़ा गया और पार्टी का चिन्ह और नाम भी उन्हें दे दिया गया। अब एनसीपी के साथ भी ठीक उसी तरह से हो सकता है। संजय राउत ने कहा कि चुनाव आयोग का अब यही काम रह गया है और इसी शर्त पर पार्टियां तोड़ी जा रही हैं।

संजय राउत ने कहा कि जिस पार्टी को बालासाहेब ठाकरे ने बनाया उस पार्टी का अधिकार आपने (चुनाव आयोग) किसी और (शिन्दे) को दे दिया। अब जिस एनसीपी को शरद पवार ने बनाया, उनके रहते उसका अधिकार आप किसी और को दे रहे हो। यह कौन सा न्याय या कानून है? जिस पार्टी को बालासाहेब ने बनाया उनके बेटे उद्धव के रहते वो पार्टी किसी ऐरे-ग़ैरे (शिंदे) को दे रहे हैं।संजय राउत ने कहा कि शरद पवार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उनके रहते उनके सामने उनकी ही पार्टी किसी और को सौंप रहे हैं। यह इस देश में हो रहा है। चुनाव आयोग समेत सभी सेंट्रल एंजेसियों का मिसयूज किया जा रहा है। 

बता दें कि महाराष्ट्र की राजनीति के भीष्म पितामह कहे जाने वाले शरद पवार को लेकर भी राज्य की राजनीति में भूचाल मचा हुआ है। क्या शरद पवार महाविकास अघाड़ी को बाय-बाय कहने वाले हैं? क्या वो बीजेपी में जाने वाले हैं? चाचा-भतीजे के बीच आखिर क्या खिचड़ी पक रही है? इसे लेकर I.N.D.I.A. गठबंधन में हलटल मची हुई है।

गुलाम नबी आजाद का बड़ा बयान, कहा-हिंदू धर्म इस्लाम से पुराना, सभी मुसलमान पहले हिंदू ही थे

#ghulam_nabi_azad_video_viral_on_social_media

Image 2Image 3Image 4Image 5

वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने इस्लाम और कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया है।इस वीडियो में गुलाम नबी आजाद जम्मू-कश्मीर के लोगों से कह रहे हैं कि हिंदू धर्म इस्लाम से पुराना है और सभी मुसलमान पहले हिंदू ही थे।

कश्मीर के सभी लोग हिंदू धर्म से कन्वर्टेड-आजाद

ये वीडियो जम्मू कश्मीर के डोडा में एक पब्लिक मीटिंग का है। गुलाम नबी आजाद 9 अगस्त को यहां भाषण देने पहुंचे थे। इस दौरान गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि कश्मीर के सभी लोग हिंदू धर्म से कन्वर्ट होकर मुस्लिम बने हैं। आजाद ने कहा कि बाहर से चंद लोग ही आए होंगे, बाकी सब हिंदू ही हैं। खासकर कश्मीर के मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर में तो आज से 600 साल पहले कोई मुसलमान नहीं था। यहां केवल कश्मीरी पंडित थे, सब कन्वर्ट होकर मुसलमान बन गए। गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि हम बाहर से नहीं आए हैं, हम इसी मिट्टी की पैदावार हैं हमें इसी मिट्टी में खत्म होना है।

भारत के मुसलमान मूल रूप से हिंदू थे-आजाद

वीडियो में आजाद यह कहते हुए नजर आ रहे हैं, इस्लाम का जन्म 1500 साल पहले हुआ। भारत में कोई भी बाहरी नहीं है। हम सभी इस देश के हैं। भारत के मुसलमान मूल रूप से हिंदू थे। जो बाद में कनवर्ट हो गए।वीडियो में आजाद कहते हैं, हमने हिंदू-मुसलमान मिल के राज्य को ब्राह्मण, दलित, कश्मीरी को जब मिल के सबने इस घर को बनाना है, ये हमारा घर है, यहां कोई बाहर से नहीं आया। यही इसी मिट्टी की पैदावार, इसी मिट्टी में खत्म होना है। 

भाईचारा, शांति और एकता बनाए रखने का आग्रह

इस दौरान आजाद ने लोगों से भाईचारा, शांति और एकता बनाए रखने का आग्रह करते हुए कहा, ‘धर्म को राजनीति के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए। लोगों को धर्म के नाम पर वोट नहीं देना चाहिए।

पिछले साल बनाई थी नई पार्टी

बता दें कि गुलाम नबी आजाद कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में गिने जाते थे। वह लंबे समय तक कांग्रेस में बड़े ओहदों पर रहे। केंद्र सरकार में मंत्री की भी जिम्मेदारी संभाली। गुलाम नबी जम्मू-कश्मीर के सीएम और राज्यसभा सांसद भी रहे। गुलाम नबी के राज्यसभा से रिटायर होते वक्त उनकी तारीफ करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी भावुक तक हो गए थे। पिछले साल अगस्त में उन्होंने कांग्रेस छोड़ अपनी डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी बना ली थी।

चीन ने अमेरिका को दिखाई आंख, ताइवान मुद्दे पर आग से ना खेलने के लिए किया आगाह

#china_again_threatens_us_on_taiwan_says_do_not_play_with_fire

Image 2Image 3Image 4Image 5

ताइवान को लेकर अमेरिका और चीन के बीच तल्खियां लगातार बढ़ती जा रही है। हाल ही में ताइवान के उपराष्ट्रपति विलियम लाई ने अमेरिका का दौरा किया था। इसे लेकर चीन नाराज है और वह लगातार अमेरिका के खिलाफ बयानबाजी कर रहा है।अब चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए अमेरिका को आगाह किया है।चीन के रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर चेतावनी देते हुए कहा कि ताइवान को लेकर आप आग से खेल रहे हैं।

ताइवान आंतरिक मामला, बाहरी हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं- ली शांगफू

चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू ने रूस की धरती से अमेरिका और ताइवान को चेतावनी दी गई है।दरअसल, ली शांगफू ने रूस के मॉस्को में अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन में कहा कि ताइवान का इस्तेमाल करके चीन को काबू करने की कोई भी कोशिश विफल होगी। ली शांगफू ने ये भी कहा कि ताइवान का चीन की मुख्य भूमि से मिलना अपरिहार्य है और इसे टाला नहीं जा सकता। चीनी रक्षा मंत्री ने कहा कि ताइवान चीन का आंतरिक मामला है और इसमें कोई भी बाहरी हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं है।

चीन को काबू करने की कोशिश असफल होगी- ली शांगफू

ली शांगफू ने अपने बयान में कहा कि 'ताइवान को लेकर आग से खेलना और ताइवान की मदद से चीन को काबू करने की कोई भी कोशिश निसंदेह असफल होगी।

बता दें कि चीन ताइवान को अपने देश का हिस्‍सा बताता रहा है। वहीं, ताइवान का मानना है कि वो एक आजाद मुल्‍क है। इस मुद्दे पर चीन पहले भी कई मौकों पर तल्‍ख तेवर दिखाता रहा है।2022 अगस्त में अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पलोसी की ताइवान यात्रा को लेकर भी दोनों देशों के बीच तनाव का पारा और चढ़ गया था।