नगर निगम के रजिस्टार स्तर से जारी दर्जनों प्रमाण पत्रों का महापौर ने किया समारोह पूर्वक वितरण


मौके पर मौजूद नागरिकों और आवेदकों को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्रों की विस्तार से समझाई गई उपयोगिता,

बेतिया। महापौर गरिमा देवी सिकारिया के द्वारा बुधवार को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्रों का एक सादे समारोह में वितरण किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जन्म की तारीख का प्रमाण का यह प्रमाणित दस्तावेज है। स्कूल में दाखिला के लिए उपयोगी है। राशन कार्ड बनाने में उपयोगी है।

वोटर कार्ड बनाने में उपयोगी है तथा पासपोर्ट इत्यादि बनाने में आसान होता है। इसी प्रकार मृत्यु प्रमाण पत्र की उपयोगिता के बारे में महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इसी प्रकार मृत्यु प्रमाण पत्र भी मृत्यु की तारीख का सबसे प्रमाणित दस्तावेज है। जिसके आधार पर ही पैतृक संपति के दावे के निराकरण में उपयोगी है। जीवन बीमा के लिए तथा बैंक खातों में उपयोगी है। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के हवाले से उन्होंने बताया कि जन्म और मृत्यु की घटनाओं के 21 दिन के अंदर पंजीकरण कराकर नि:शुल्क प्रमाणपत्र प्राप्त किया जा सकता है। 21 दिन के पश्चात विलंबित पंजीकरण का भी प्रावधान है।

जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र संबंधित आंगनबाड़ी केन्द्र पर, नगर निगम कार्यालय में, सदर अस्पताल में, रेफरल अस्पताल में, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के रजिस्ट्रार जन्म-मृत्यु कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य मृत्यु पर निबंधन भी जन्म निबंधन की भांति कराया जाता है एवं तत्संबंधित जन्म-मृत्यु निबंधन केन्द्र से प्रमाणपत्र प्राप्त किया जा सकता है।

महापौर ने बताया कि जन्म और मृत्यु पंजीकरण अधिनियम के तहत् हीं प्रत्येक जन्म-मृत्यु की घटनाओं को सीआरएस. पोर्टल पर ऑनलाईन पंजीकरण कराया जाना अनिवार्य हो गया है। सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार की के अधिसूचना संख्या 15548 द्वारा जन्म-मृत्यु निबंधन कार्य को ''बिहार लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम'' के तहत लेते हुए निबंधन जन्म-मृत्यु की भी समय सीमा निर्धारित कर दी गई है।

जिसके तहत जिला स्तर पर प्रथम अपीलीय पदाधिकारी के रूप में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी -सह- अपर जिला रजिस्ट्रार जन्म-मृत्यु हैं। उसी प्रकार द्वितीय अपीलीय पदाधिकारी के तौर पर जिला पदाधिकारी -सह- जिला रजिस्ट्रार जन्म-मृत्यु अधिसूचित किए गए हैं।

पश्चिम चंपारण की मिट्टी पहुंचेगी दिल्ली, जीवंत होंगी बापू, कस्तूरबा गांधी, स्वतंत्रता सेनानियों एवं चंपारण सत्याग्रह की यादें

बेतिया : आज दिनांक 8 अगस्त 2023 को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता ,डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमानुल हक, पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन ,मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा ने संयुक्त रूप से कहा कि सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन, मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट, ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भारत की स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव समापन समारोह ऐतिहासिक होगा। 

9 अगस्त 2023 से 30 अगस्त 2023 तक विभिन्न चरणों में अनेक सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवधि में जिले के विभिन्न जगहों पर पौधारोपण के माध्यम से नई पीढ़ी को देश की स्वाधीनता आंदोलन,देश की मिट्टी का महत्व एवं पर्यावरण संरक्षण के विषय पर विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत देश के सभी जिलों में शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बेतिया पश्चिम चंपारण की मिट्टी कलश में पहुंचेगी दिल्ली। जीवंत होंगी बापू, कस्तूरबा गांधी, स्वतंत्रता सेनानियों एवं चंपारण सत्याग्रह की यादें। पूरे देश से कलश में आए हुए मिट्टियों को एकत्र किया जायेगा।अभियान की शुरूआत 9 अगस्त से होंगी और 30 अगस्त तक चलेगा। इसके लिए संस्कृति विभाग के साथ सामाजिक संगठनों द्वारा सभी आवश्यक तैयारी कर ली गई है। 

देश की आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है। गत दो वर्षाे से चल रहे इस कार्यक्रम का समापन मेरी माटी मेरा देश अभियान के रूप में 30 अगस्त को नई दिल्ली में होगा।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने हमारे भविष्य के लिए अपना वर्तमान त्याग दिया। इन वीरों के सम्मान में प्रदेश के सभी पंचायतों से मिट्टी एकत्रित कर कर्तव्य पथ दिल्ली में आजादी का अमृत महोत्सव स्मारक और एक अमृत वाटिका निर्मित कर देश के लिए सर्वाेच्च बलिदान देने वाले वीरों को सम्मानित किया जाना है।

भाकपा-माले की मांग, गरीबों को पांच पांच डिस्मिल जमीन दे सरकार

बेतिया : भाकपा-माले और अखिल भारतीय खेत ग्रामीण मजदूर सभा पश्चिम चंपारण ने राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत बैरिया प्रखण्ड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर सभा किया।

सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा कि आज देशव्यापी कार्यक्रम के तहत भाकपा-माले और अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) के बैनर से बैरिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन के माध्यम से हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम निम्नलिखित मांग पत्र सौंपा, जो इस प्रकार है। 

उन्होंने कहा कि जो गरीब जहां बसे हैं का मुकम्मल सर्वे के आधार पर नया-आवास कनून बनें तथा सभी भूमिहीनों को 5 डिसमील जमीन और पक्का मकान, हाउसिंग राइट को संवैधानिक दर्जा दिलायी जाय। 

बैरिया के बगही रतनपुर पंचायत के लमोइया टोला में एक सुस्वामी अशोक प्रसाद स्वयं गैरमजरूवा जमीन खरीद करता है और उसी के बगल में बसे भुमीहीन गरीबों को उजाड़ने के लिए कानूनी तिकड़म कर हाइकोर्ट से उजाड़ने का आदेश लाता है और जिला प्रशासन गरीबों को उजाड़ने के लिए दबाव बनाया है।

यह बुलडोजर राज बिहार में नहीं चलेगा। इसे सरकार को वापस लेने के लिए बाध्य किया जाएगा। 

माले अंचल सचिव सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि सिसवा सरैया आदि जगहों पर के महा दलितों को जमीन देकर घर बनाने के मामले में अंचल प्रशासन मौन है। दाखिल खारिज और परिमार्जन में भारी रिश्वत वसूल किया जा रहा है, इसपर रोक लगनी चाहिए नहीं तो बड़ा आंदोलन होगा। 

उन्होंने कहा मनरेगा में 200 दिन काम, 600 रुपये दैनिक मजदूरी और समय पर भुगतान करायी जाय। सभी बुजुर्गो,विकलांगो और विधवाओं को 3000 रुपये मासिक पेंशन दिया जाय। शिक्षा – स्वास्थ्य के अधिकारों के साथ दलितों-आदिवासियों-मजदूरों गरीबों को 200 यूनिट फ्री बिजली दिया जाए। 

मोजम्मिल हुसैन ने कहा कि दलित आदिवासियों अक्लियत के सम्मान और अधिकारों की गारंटी कराई जाए। सभी गरीब मजदूरों-भूमिहीनों के झोपडि़यों व घरों पर बुलडोजर चलाने व उजाडने पर रोक लगाई जाए एवं सभी ग्रामीण गरीब भूमिहीनों को वास-आवास देने एवं वर्षो से बसे हुए गरीब भूमिहीनों को सर्वे कराकर वासगीत परचा दिया जाय। 

शिवपरसन मुखिया ने कहा कि सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के द्वारा कम वजन राशन देने व किये जा रहे काला बाजारी की जांच कर कारवाई करते हुए प्रत्येक महीना में खाद्यान में गेहूं उसना चावल दाल चीनी किरासन तेल दिलाने की गारंटी करायी जाय। 

धामू चौधरी ने कहा कि गांवों में भारत स्वच्छता अभियान के तहत पूर्व में बनाए गये शौचालय के लाभुकों को बकाया राशि दिलाने की गारंटी करायी जाय। 

मौके पर अवध बिहारी पटेल, मुन्ना सिंह, भिखारी बैठा, मोती लाल मुखिया, मेघु पटेल आदि मौजूद थे।

पांचवी सोमवारी को लेकर शिवालयों में श्रद्धालुओं के जलाभिषेक को लेकर उमड़ी भीड़।


वाल्मीकि नगर पांचवी सोमवारी को लेकर वाल्मिकी नगर के विभिन्न शिव मंदिरों जटाशंकर धाम मंदिर, महाकालेश्वर धाम मंदिर,चंदेश्वर महा शिव मंदिर, सीमावर्ती नेपाल के त्रिवेणी स्थित शिवालयों आदि जगहों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। हर-हर महादेव,बोल-बम,जय शिव आदि नारे लगते हुए श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ की श्रद्धा से पूजा अर्चना की। सावन महीने के अवसर पर शिवालयों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। आचार्य उदयभान चौबे ने बताया कि सावन महीने में शिव की पूजा अर्चना करने से हर मुरादे पूरी होती है।तथा मानव जाति का कल्याण होता है। सावन महीने में भोला नाथ की पूजा अर्चना का बड़ा ही महत्व है।

वार्ड सदस्य संघ बगहा एक, मिला नवागत बीडीओ से, विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन।

बगहा। प्रखंड बगहा एक के 24 पंचायतों के वार्ड सदस्यों ने सोमवार को वार्ड संघ के अध्यक्ष ललन यादव के नेतृत्व में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नवागत प्रखंड विकास पदाधिकारी बगहा एक रवि रंजन को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के पूर्व वार्ड सदस्यों ने बीडीओ को शाल ओढाकर व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। साथ ही वार्ड सदस्यों ने सम्मान के साथ बाधित विकास कार्य करने एवं अपनी भत्ता भुगतान करने की मांग की। 24 पंचायत के वार्ड सदस्यों व उप मुखिया ने सभी लोगों के साथ सम्मान व्यवहार करने के साथ ही प्रखंड स्तर से कोई भी विकास कार्य या अन्य कोई का आदेश आता है तो पंचायत के मुखिया व सरकारी कर्मी ही सीमित रह जा रहा है। तथा पंचायत के विकास के अनुरुप वार्ड सदस्यों के पास नहीं पहुंच रहा है। जिससे ग्रामीण जनता हम लोगों से तरह तरह का सवाल खडा कर रहे हैं। जिससे हम लोग जनता को सही ढंग से सुचना नही दे रहे हैं। ज्ञापन में वार्ड सदस्यों ने बीडीओ से मांग करते हुए कहा है कि वार्ड सदस्यों व उप मुखिया का भत्ता दिसंबर 22 से लेकर मार्च 23 तक तक चार माह का ही भुगतान हुआ है। पिछले माह का भुगतान अभी नहीं हुआ है। वार्ड सदस्यों के साथ काफी अन्याय हो रहा है। तथा प्रखंड के सभी पंचायतों में पशु शेड का कार्य भी बंद हो गया है। जिससे ग्रामीण लोगों को पशुपालको को पशु शेड का लाभ नहीं मिल रहा है। इस संदर्भ में बीडीओ बगहा एक ने बताया कि वार्ड सदस्यों द्वारा एक ज्ञापन मिला है। जिसमे विकास कार्यों में उपेक्षित करने का आरोप है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच करते हुए उच्च अधिकारियों को अवगत कराई जायेगी। साथ ही प्रखंड क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की जायेगी। जिसमें पंचायत विकास कार्यों पर चर्चा की जायेगी। इस अवसर पर उप मुखिया भुलन साह, दीवाकर मिश्रा, अशोक दास, उप मुखिया प्रतिनिधि अमरेश कुमार, सुजीत कुमार सिंह, डॉ बी राय, सुनील कुमार गौतम, अनील कुमार, जवाहीर यादव, एनुदीन अंसारी, रुस्तम अली, ओमप्रकाश पासवान, शंभू राम समेत 24 पंचायत के वार्ड सदस्य मौजूद रहे

बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई संपन्न।


बगहा।अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में सोमवार को उपाधीक्षक डॉ.केबीएन सिंह के अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में अस्पताल से संबंधित विभिन्न समस्याओं के निदान हेतु विचार विमर्श किया गया।इस बैठक में अस्पताल में हो रहे विकास एवं सुविधा पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया साथ ही अस्पताल में हो रही दिक्कतें,आवश्यकताओं,अस्पताल के प्रसव कक्ष,शल्य कक्ष एवं वार्ड में सुविधा बढ़ाने हेतु एनजीओ से बात करने पर चर्चा के अलावे अन्य बिंदुओं पर गहनता से चर्चा हुई साथ ही आए दिन अखबार और सोशल मीडिया में आ रहे भ्रामक खबरों पर विराम लगाने का प्रस्ताव समिति सदस्यों ने लाया। ज्ञात हो अस्पताल के सीनियर,जूनियर और अस्पताल उपाधीक्षक पद के लिए अस्पताल के सीनियर डॉक्टरों के द्वारा भ्रमाकता फैलाई जा रही हैं।इस पर समिति के सदस्यों ने आपत्ति जताते हुए इस पर रोक लगाने की बात कही।वही बगहा नगर परिषद की सभापति,उपसभापति सहित उपस्थित सभी सदस्यों ने उपाधीक्षक डॉ. केबीएन सिंह के कार्यकाल में अस्पताल परिसर में हो रहे विकास कार्यों की जमकर सराहना किए।मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टर व कर्मी सहित मनोज कुमार सिंह व सदस्यगण उपस्थित रहे।

तीन दिनों से लापता व्यक्ति का शव डुमवलिया वार्ड नंबर 9 के नाले से हुआ बरामद,फैली सनसनी

बगहा। पटखौली थाना अंतर्गत बगहा नगर के डुमवलिया वार्ड 9 स्थित हनुमान मंदिर के पास सोमवार की अहले सुबह आते जाते राहगीरों ने नाले में एक शव को देखा।देखते ही देखते शव की खबर आग की तरफ फैल गई और लोगों में चर्चाओं का माहौल गर्म हो गया। उक्त समय घटनास्थल पर लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई। आनन फानन में लोगों ने इसकी सूचना त्वरित पटखौली थाना को दी।शव की सूचना मिलते ही पटखौली थाना की पुलिस अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और पटखौली पुलिस टीम द्वारा शव के आस पास के जगहों की छानबीन करते हुए स्थानीय लोगों से गहनता से पूछताछ किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।उक्त मामले में पटखौली थानाध्यक्ष नितेश कुमार जानकारी देते हुए बताया कि पटखौली थाना क्षेत्र के डुमवलिया वार्ड नंबर 9 स्थित नाले में करीब 28 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया गया और आसपास के लोगों से पूछताछ के क्रम में पता चला कि नाले से जो शव बरामद हुआ हैं।उसकी पहचान चंदेश्वर चौधरी पिता रामसेवक चौधरी,नौका टोला डुमवलिया वार्ड 9 का निवासी था।जो शरीर से दिव्यांग भी था और मानसिक रूप से असंतुलित था। बीते तीन दिनों से चंदेश्वर चौधरी नामक व्यक्ति घर से लापता था और परिवार वाले उसकी खोजबीन कर रहे थे।पटखौली थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल पर छानबीन की प्रक्रिया के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं पटखौली पुलिस चंदेश्वर चौधरी के मृत होने की कारणों का जांच पड़ताल करने में जुट गई हैं।

स्वदेशी आंदोलन 1905 की 118 वीं वर्षगांठ पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बेतिया : आज दिनांक 7 अगस्त 2023को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन स्वदेशी आंदोलन दिवस पर किया गया।

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता ,डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड ,डॉ शाहनवाज अली , डॉ अमित कुमार लोहिया, मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा ,डॉ अमानुल हक, डॉ महबूब उर रहमान एवं पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन ने संयुक्त रूप से कहा कि आज ही के दिन 7 अगस्त 1905को स्वदेशी आंदोलन आरंभ हुआ था।

स्वदेशी आंदोलन भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन का एक महत्वपूर्ण आन्दोलन, सफल रणनीति व दर्शन का था। 'स्वदेशी' का अर्थ है - 'अपने देश का'। इस उद्देश्य ब्रिटेन में बने माल का बहिष्कार करना तथा भारत में बने माल का अधिकाधिक प्रयोग करके साम्राज्यवादी ब्रिटेन को आर्थिक हानि पहुँचाना व भारत के लोगों के लिये रोजगार सृजन करना था। यह ब्रिटिश शासन को भारत से उखाड़ फेंकने और भारत की समग्र आर्थिक व्यवस्था के विकास के लिए अपनाया गया साधन था।

वर्ष 1905 के बंग-भंग विरोधी जनजागरण से स्वदेशी आन्दोलन को बहुत बल मिला। यह 1911 तक चला और गान्धी जी के भारत में पदार्पण के पूर्व सभी सफल आन्दोलनों में से एक था।

अरविन्द घोष, रवीन्द्रनाथ ठाकुर, लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक और लाला लाजपत राय स्वदेशी आन्दोलन के मुख्य उद्घोषक थे।

चंपारण बेतिया की धरती पर शेख़ गुलाब एवं उन के सहयोगी स्वतंत्रता सेनानियों ने चम्पारण सत्याग्रह 1917 के पहले स्वदेशी आंदोलन एवं अंग्रेजों के अत्याचार से मुक्ति मे अहम भूमिका निभाई थी।आगे चलकर यही स्वदेशी आन्दोलन महात्मा गांधी के स्वतन्त्रता आन्दोलन का भी केन्द्र-बिन्दु बन गया।

उन्होने इसे "स्वराज की आत्मा" कहा है। महात्मा गांधी को स्वदेशी आंदोलन से चम्पारण सत्याग्रह 1917, असहयोग आंदोलन,नमक सत्याग्रह 1930, भारत छोड़ो आंदोलन 1942को काफी बल मिला।

जगदगुरू रामभद्राचार्य जी महाराज के कार्यक्रम को लेकर बैठक संपन्न, 30 अक्टूबर से 7 नवंबर तक होगा कार्यक्रम

बेतिया : जिले के रामनगर चित्रकूट पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज के राम कथा यज्ञ कार्यक्रम को लेकर बैठक संपन्न हुई। ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम आगामी 30 अक्टूबर से 7 नवंबर तक रामनगर में होना सुनिश्चित हुआ है।

रविवार की संध्या नगर के पंचमुखी हनुमान मंदिर में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी मधुकर राय ने तथा संचालन भैरोगंज के स्टेशन मास्टर शिशिर राय ने किया।

मधुकर राय ने बताया कि यह नगर का सौभाग्य है कि जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज का कार्यक्रम मिला है। रामभद्राचार्य जी महाराज के श्री राम कथा कार्यक्रम का श्रवण आनंद जिले के सभी वासी करेंगे।

बैठक में राष्ट्रीय अध्यापक सम्मान से सम्मानित शिक्षक सदाकांत शुक्ल, मुखिया संघ के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष गौतम प्रसाद राव, परमार्थ संस्थान के संस्थापक दिनेश मुखिया, व्यापारी संघ के चिंतामणि तिवारी, राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिलब्ध युवा कवि अपूर्व विक्रम शाह तथा उपसभापति प्रतिनिधि सुजल सिंह ने अपने विचार रखे।

सर्वसम्मति से कार्यक्रम स्थल के रूप में राज फील्ड का चयन किया गया। साथ ही सर्वसम्मति से यज्ञ समिति का संयोजक मधुकर राय को तथा अध्यक्ष पंकज झुनझुनवाला को बनाया गया। कार्यकारिणी हेतु 51 सदस्य नामित किए गए ।

बैठक में दीपक द्विवेदी, दिनेश्वर राय, बाबुल राय, प्रमोद साह, मनीष पांडेय, अनुराग मिश्र, संजीत यादव, मयूरसेन यादव, पंकज राय, अभीषेक राय , ऋषभ रंजन, मनोज यादव, नन्दकिशोर राम, अनुराग तिवारी, राहुल गुप्ता, भूपेंद्र जायसवाल, आशीष कुमार, कन्हैया गुप्ता, मुकेश पंड़ित, महेंद्र सोनी, शन्नी गुप्ता, अमीत राय, मेघनाथ यादव, विपिन गिरि आदि शामिल थे। डॉ. किरण शंकर झा, रविन्द्र श्रीवास्तव, शिवेन्द्र शिबू भी उपस्थित थे।

पतिलार पंचायत के पांच विवादित मामलों का किया गया निष्पादन

बगहा एक प्रखंड के पतिलार ग्राम कचहरी में रविवार को सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पतिलार पंचायत के सरपंच लालमती देवी ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में पांच विवादित मामलों का निष्पादन किया ।

 सरपंच ने बताया कि ग्राम कचहरी में लगभग 17 मामलें लंबित थे। जिसमें पांच मामलों की निपटारा किया गया। सरपंच प्रतिनिधि जग्रनाथ यादव ने बताया कि ग्राम कचहरी में भूमि विवाद, मारपीट ,आपसी विवाद सहित विभिन्न प्रकार के विवादों को लेकर फरियादी पहुंचे थे।

 जो दोनों पक्षों की आपसी सहमति से विवादित मामलों की सुलह समझौता कराया गया। उन्होंने बताया कि ग्राम कचहरी में 404 आवेदन प्राप्त है, जिसमें 387 मामलों की निष्पादन कर दिया गया है। 

तथा ग्राम कचहरी न्यायपीठ की 83 बैठकें की गई है। साथ ही 40 हजार 400 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई है। इस अवसर पर उप सरपंच बबीता देवी, न्याय मित्र कुमार अतुल रंजन, सचिव उमेश दुबे, आप्त सचिव ललन राम , पंच शंभू यादव, नुर आलम खां, रामचन्द्र साह, सबिता देवी, समेत कई लोग शामिल रहे।