पश्चिम चंपारण की मिट्टी पहुंचेगी दिल्ली, जीवंत होंगी बापू, कस्तूरबा गांधी, स्वतंत्रता सेनानियों एवं चंपारण सत्याग्रह की यादें
बेतिया : आज दिनांक 8 अगस्त 2023 को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता ,डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमानुल हक, पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन ,मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा ने संयुक्त रूप से कहा कि सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन, मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट, ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भारत की स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगांठ आजादी का अमृत महोत्सव समापन समारोह ऐतिहासिक होगा।
9 अगस्त 2023 से 30 अगस्त 2023 तक विभिन्न चरणों में अनेक सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवधि में जिले के विभिन्न जगहों पर पौधारोपण के माध्यम से नई पीढ़ी को देश की स्वाधीनता आंदोलन,देश की मिट्टी का महत्व एवं पर्यावरण संरक्षण के विषय पर विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत देश के सभी जिलों में शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बेतिया पश्चिम चंपारण की मिट्टी कलश में पहुंचेगी दिल्ली। जीवंत होंगी बापू, कस्तूरबा गांधी, स्वतंत्रता सेनानियों एवं चंपारण सत्याग्रह की यादें। पूरे देश से कलश में आए हुए मिट्टियों को एकत्र किया जायेगा।अभियान की शुरूआत 9 अगस्त से होंगी और 30 अगस्त तक चलेगा। इसके लिए संस्कृति विभाग के साथ सामाजिक संगठनों द्वारा सभी आवश्यक तैयारी कर ली गई है।
देश की आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा है। गत दो वर्षाे से चल रहे इस कार्यक्रम का समापन मेरी माटी मेरा देश अभियान के रूप में 30 अगस्त को नई दिल्ली में होगा।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने हमारे भविष्य के लिए अपना वर्तमान त्याग दिया। इन वीरों के सम्मान में प्रदेश के सभी पंचायतों से मिट्टी एकत्रित कर कर्तव्य पथ दिल्ली में आजादी का अमृत महोत्सव स्मारक और एक अमृत वाटिका निर्मित कर देश के लिए सर्वाेच्च बलिदान देने वाले वीरों को सम्मानित किया जाना है।
Aug 12 2023, 09:47