वार्ड सदस्य संघ बगहा एक, मिला नवागत बीडीओ से, विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन।
![]()
बगहा। प्रखंड बगहा एक के 24 पंचायतों के वार्ड सदस्यों ने सोमवार को वार्ड संघ के अध्यक्ष ललन यादव के नेतृत्व में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नवागत प्रखंड विकास पदाधिकारी बगहा एक रवि रंजन को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के पूर्व वार्ड सदस्यों ने बीडीओ को शाल ओढाकर व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। साथ ही वार्ड सदस्यों ने सम्मान के साथ बाधित विकास कार्य करने एवं अपनी भत्ता भुगतान करने की मांग की। 24 पंचायत के वार्ड सदस्यों व उप मुखिया ने सभी लोगों के साथ सम्मान व्यवहार करने के साथ ही प्रखंड स्तर से कोई भी विकास कार्य या अन्य कोई का आदेश आता है तो पंचायत के मुखिया व सरकारी कर्मी ही सीमित रह जा रहा है। तथा पंचायत के विकास के अनुरुप वार्ड सदस्यों के पास नहीं पहुंच रहा है। जिससे ग्रामीण जनता हम लोगों से तरह तरह का सवाल खडा कर रहे हैं। जिससे हम लोग जनता को सही ढंग से सुचना नही दे रहे हैं। ज्ञापन में वार्ड सदस्यों ने बीडीओ से मांग करते हुए कहा है कि वार्ड सदस्यों व उप मुखिया का भत्ता दिसंबर 22 से लेकर मार्च 23 तक तक चार माह का ही भुगतान हुआ है। पिछले माह का भुगतान अभी नहीं हुआ है। वार्ड सदस्यों के साथ काफी अन्याय हो रहा है। तथा प्रखंड के सभी पंचायतों में पशु शेड का कार्य भी बंद हो गया है। जिससे ग्रामीण लोगों को पशुपालको को पशु शेड का लाभ नहीं मिल रहा है। इस संदर्भ में बीडीओ बगहा एक ने बताया कि वार्ड सदस्यों द्वारा एक ज्ञापन मिला है। जिसमे विकास कार्यों में उपेक्षित करने का आरोप है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच करते हुए उच्च अधिकारियों को अवगत कराई जायेगी। साथ ही प्रखंड क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की जायेगी। जिसमें पंचायत विकास कार्यों पर चर्चा की जायेगी। इस अवसर पर उप मुखिया भुलन साह, दीवाकर मिश्रा, अशोक दास, उप मुखिया प्रतिनिधि अमरेश कुमार, सुजीत कुमार सिंह, डॉ बी राय, सुनील कुमार गौतम, अनील कुमार, जवाहीर यादव, एनुदीन अंसारी, रुस्तम अली, ओमप्रकाश पासवान, शंभू राम समेत 24 पंचायत के वार्ड सदस्य मौजूद रहे
Aug 07 2023, 21:55