तीन दिनों से लापता व्यक्ति का शव डुमवलिया वार्ड नंबर 9 के नाले से हुआ बरामद,फैली सनसनी
![]()
बगहा। पटखौली थाना अंतर्गत बगहा नगर के डुमवलिया वार्ड 9 स्थित हनुमान मंदिर के पास सोमवार की अहले सुबह आते जाते राहगीरों ने नाले में एक शव को देखा।देखते ही देखते शव की खबर आग की तरफ फैल गई और लोगों में चर्चाओं का माहौल गर्म हो गया। उक्त समय घटनास्थल पर लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई। आनन फानन में लोगों ने इसकी सूचना त्वरित पटखौली थाना को दी।शव की सूचना मिलते ही पटखौली थाना की पुलिस अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और पटखौली पुलिस टीम द्वारा शव के आस पास के जगहों की छानबीन करते हुए स्थानीय लोगों से गहनता से पूछताछ किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।उक्त मामले में पटखौली थानाध्यक्ष नितेश कुमार जानकारी देते हुए बताया कि पटखौली थाना क्षेत्र के डुमवलिया वार्ड नंबर 9 स्थित नाले में करीब 28 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया गया और आसपास के लोगों से पूछताछ के क्रम में पता चला कि नाले से जो शव बरामद हुआ हैं।उसकी पहचान चंदेश्वर चौधरी पिता रामसेवक चौधरी,नौका टोला डुमवलिया वार्ड 9 का निवासी था।जो शरीर से दिव्यांग भी था और मानसिक रूप से असंतुलित था। बीते तीन दिनों से चंदेश्वर चौधरी नामक व्यक्ति घर से लापता था और परिवार वाले उसकी खोजबीन कर रहे थे।पटखौली थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल पर छानबीन की प्रक्रिया के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं पटखौली पुलिस चंदेश्वर चौधरी के मृत होने की कारणों का जांच पड़ताल करने में जुट गई हैं।
Aug 07 2023, 21:47