जगदगुरू रामभद्राचार्य जी महाराज के कार्यक्रम को लेकर बैठक संपन्न, 30 अक्टूबर से 7 नवंबर तक होगा कार्यक्रम
बेतिया : जिले के रामनगर चित्रकूट पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज के राम कथा यज्ञ कार्यक्रम को लेकर बैठक संपन्न हुई। ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम आगामी 30 अक्टूबर से 7 नवंबर तक रामनगर में होना सुनिश्चित हुआ है।
रविवार की संध्या नगर के पंचमुखी हनुमान मंदिर में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी मधुकर राय ने तथा संचालन भैरोगंज के स्टेशन मास्टर शिशिर राय ने किया।
मधुकर राय ने बताया कि यह नगर का सौभाग्य है कि जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज का कार्यक्रम मिला है। रामभद्राचार्य जी महाराज के श्री राम कथा कार्यक्रम का श्रवण आनंद जिले के सभी वासी करेंगे।
बैठक में राष्ट्रीय अध्यापक सम्मान से सम्मानित शिक्षक सदाकांत शुक्ल, मुखिया संघ के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष गौतम प्रसाद राव, परमार्थ संस्थान के संस्थापक दिनेश मुखिया, व्यापारी संघ के चिंतामणि तिवारी, राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिलब्ध युवा कवि अपूर्व विक्रम शाह तथा उपसभापति प्रतिनिधि सुजल सिंह ने अपने विचार रखे।
सर्वसम्मति से कार्यक्रम स्थल के रूप में राज फील्ड का चयन किया गया। साथ ही सर्वसम्मति से यज्ञ समिति का संयोजक मधुकर राय को तथा अध्यक्ष पंकज झुनझुनवाला को बनाया गया। कार्यकारिणी हेतु 51 सदस्य नामित किए गए ।
बैठक में दीपक द्विवेदी, दिनेश्वर राय, बाबुल राय, प्रमोद साह, मनीष पांडेय, अनुराग मिश्र, संजीत यादव, मयूरसेन यादव, पंकज राय, अभीषेक राय , ऋषभ रंजन, मनोज यादव, नन्दकिशोर राम, अनुराग तिवारी, राहुल गुप्ता, भूपेंद्र जायसवाल, आशीष कुमार, कन्हैया गुप्ता, मुकेश पंड़ित, महेंद्र सोनी, शन्नी गुप्ता, अमीत राय, मेघनाथ यादव, विपिन गिरि आदि शामिल थे। डॉ. किरण शंकर झा, रविन्द्र श्रीवास्तव, शिवेन्द्र शिबू भी उपस्थित थे।
Aug 07 2023, 13:57