स्वदेशी आंदोलन 1905 की 118 वीं वर्षगांठ पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बेतिया : आज दिनांक 7 अगस्त 2023को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन स्वदेशी आंदोलन दिवस पर किया गया।

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता ,डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड ,डॉ शाहनवाज अली , डॉ अमित कुमार लोहिया, मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा ,डॉ अमानुल हक, डॉ महबूब उर रहमान एवं पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन ने संयुक्त रूप से कहा कि आज ही के दिन 7 अगस्त 1905को स्वदेशी आंदोलन आरंभ हुआ था।

स्वदेशी आंदोलन भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन का एक महत्वपूर्ण आन्दोलन, सफल रणनीति व दर्शन का था। 'स्वदेशी' का अर्थ है - 'अपने देश का'। इस उद्देश्य ब्रिटेन में बने माल का बहिष्कार करना तथा भारत में बने माल का अधिकाधिक प्रयोग करके साम्राज्यवादी ब्रिटेन को आर्थिक हानि पहुँचाना व भारत के लोगों के लिये रोजगार सृजन करना था। यह ब्रिटिश शासन को भारत से उखाड़ फेंकने और भारत की समग्र आर्थिक व्यवस्था के विकास के लिए अपनाया गया साधन था।

वर्ष 1905 के बंग-भंग विरोधी जनजागरण से स्वदेशी आन्दोलन को बहुत बल मिला। यह 1911 तक चला और गान्धी जी के भारत में पदार्पण के पूर्व सभी सफल आन्दोलनों में से एक था।

अरविन्द घोष, रवीन्द्रनाथ ठाकुर, लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक और लाला लाजपत राय स्वदेशी आन्दोलन के मुख्य उद्घोषक थे।

चंपारण बेतिया की धरती पर शेख़ गुलाब एवं उन के सहयोगी स्वतंत्रता सेनानियों ने चम्पारण सत्याग्रह 1917 के पहले स्वदेशी आंदोलन एवं अंग्रेजों के अत्याचार से मुक्ति मे अहम भूमिका निभाई थी।आगे चलकर यही स्वदेशी आन्दोलन महात्मा गांधी के स्वतन्त्रता आन्दोलन का भी केन्द्र-बिन्दु बन गया।

उन्होने इसे "स्वराज की आत्मा" कहा है। महात्मा गांधी को स्वदेशी आंदोलन से चम्पारण सत्याग्रह 1917, असहयोग आंदोलन,नमक सत्याग्रह 1930, भारत छोड़ो आंदोलन 1942को काफी बल मिला।

जगदगुरू रामभद्राचार्य जी महाराज के कार्यक्रम को लेकर बैठक संपन्न, 30 अक्टूबर से 7 नवंबर तक होगा कार्यक्रम

बेतिया : जिले के रामनगर चित्रकूट पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज के राम कथा यज्ञ कार्यक्रम को लेकर बैठक संपन्न हुई। ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम आगामी 30 अक्टूबर से 7 नवंबर तक रामनगर में होना सुनिश्चित हुआ है।

रविवार की संध्या नगर के पंचमुखी हनुमान मंदिर में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी मधुकर राय ने तथा संचालन भैरोगंज के स्टेशन मास्टर शिशिर राय ने किया।

मधुकर राय ने बताया कि यह नगर का सौभाग्य है कि जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी महाराज का कार्यक्रम मिला है। रामभद्राचार्य जी महाराज के श्री राम कथा कार्यक्रम का श्रवण आनंद जिले के सभी वासी करेंगे।

बैठक में राष्ट्रीय अध्यापक सम्मान से सम्मानित शिक्षक सदाकांत शुक्ल, मुखिया संघ के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष गौतम प्रसाद राव, परमार्थ संस्थान के संस्थापक दिनेश मुखिया, व्यापारी संघ के चिंतामणि तिवारी, राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिलब्ध युवा कवि अपूर्व विक्रम शाह तथा उपसभापति प्रतिनिधि सुजल सिंह ने अपने विचार रखे।

सर्वसम्मति से कार्यक्रम स्थल के रूप में राज फील्ड का चयन किया गया। साथ ही सर्वसम्मति से यज्ञ समिति का संयोजक मधुकर राय को तथा अध्यक्ष पंकज झुनझुनवाला को बनाया गया। कार्यकारिणी हेतु 51 सदस्य नामित किए गए ।

बैठक में दीपक द्विवेदी, दिनेश्वर राय, बाबुल राय, प्रमोद साह, मनीष पांडेय, अनुराग मिश्र, संजीत यादव, मयूरसेन यादव, पंकज राय, अभीषेक राय , ऋषभ रंजन, मनोज यादव, नन्दकिशोर राम, अनुराग तिवारी, राहुल गुप्ता, भूपेंद्र जायसवाल, आशीष कुमार, कन्हैया गुप्ता, मुकेश पंड़ित, महेंद्र सोनी, शन्नी गुप्ता, अमीत राय, मेघनाथ यादव, विपिन गिरि आदि शामिल थे। डॉ. किरण शंकर झा, रविन्द्र श्रीवास्तव, शिवेन्द्र शिबू भी उपस्थित थे।

पतिलार पंचायत के पांच विवादित मामलों का किया गया निष्पादन

बगहा एक प्रखंड के पतिलार ग्राम कचहरी में रविवार को सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पतिलार पंचायत के सरपंच लालमती देवी ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में पांच विवादित मामलों का निष्पादन किया ।

 सरपंच ने बताया कि ग्राम कचहरी में लगभग 17 मामलें लंबित थे। जिसमें पांच मामलों की निपटारा किया गया। सरपंच प्रतिनिधि जग्रनाथ यादव ने बताया कि ग्राम कचहरी में भूमि विवाद, मारपीट ,आपसी विवाद सहित विभिन्न प्रकार के विवादों को लेकर फरियादी पहुंचे थे।

 जो दोनों पक्षों की आपसी सहमति से विवादित मामलों की सुलह समझौता कराया गया। उन्होंने बताया कि ग्राम कचहरी में 404 आवेदन प्राप्त है, जिसमें 387 मामलों की निष्पादन कर दिया गया है। 

तथा ग्राम कचहरी न्यायपीठ की 83 बैठकें की गई है। साथ ही 40 हजार 400 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई है। इस अवसर पर उप सरपंच बबीता देवी, न्याय मित्र कुमार अतुल रंजन, सचिव उमेश दुबे, आप्त सचिव ललन राम , पंच शंभू यादव, नुर आलम खां, रामचन्द्र साह, सबिता देवी, समेत कई लोग शामिल रहे।

जिला आर्य समाज के द्वारा वाल्मीकि नगर में चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन।

वाल्मीकि नगर चंपारण जिला आर्य समाज एवं आर्य पुरोहित सभा के तत्वधान में श्रावणी उपाकर्म के अवसर पर दिन रविवार 6 अगस्त 2023 से 9 अगस्त 2023 दिन बुधवार तक चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन स्थानीय आर्य समाज वाल्मीकि नगर में किया जा रहा है।

वाल्मीकि नगर आर्य समाज के मंत्री अधिवक्ता राम अवध सिंह ने बताया कि आर्यों का मेला आज रविवार 6 अगस्त से शुरू हुआ है। इस मेला में वृहद गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में भजन,प्रवचन एवं सत्संग विभिन्न सत्रों के द्वारा चलेगा।

इस यज्ञ में आए चंपारण जिला आर्य सभा के पुरोहित महंथ प्रसाद, विनोद कुमार आर्य, पंडित वीर शमशेर, हरेंद्र किशोर ठाकुर आदि के साथ आर्य समाज के समस्त पदाधिकारी गण बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए।

आर्य समाज के मंत्री अधिवक्ता राम अवध सिंह ने बताया,कि इस कार्यक्रम में कार्यकारिणी समिति के डां संजय कुमार सिंह चिकित्सा पदाधिकारी वाल्मीकि नगर, रविकांत प्रसाद गुप्ता, संवेदक सुरेंद्र कुशवाहा, ओमप्रकाश,धनंजय कुमार शर्मा, चंदेश्वर ठाकुर आदि समेत भारी संख्या में आर्य समाज के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

एसएसबी ने तस्करी के दो भैंस और एक पडरू समेत तस्कर को धर दबोचा।

वाल्मीकि नगर ठाडी सीमा चौकी पर तैनात एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक विश्वनाथ उरांव के नेतृत्व में एसएसबी 21वीं वाहिनी के गश्ती दलों ने रविवार की दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर भारतीय क्षेत्र से नेपाल ले जा रहे तस्करी के उद्देश्य से दो भैंस व एक बच्चा के साथ एसएसबी ने एक मवेशी तस्कर को धर दबोचा।

इस बाबत जानकारी देते हुए ठाडी सीमा चौकी पर तैनात एसएसबी के सहायक उपनिरीक्षक विश्वनाथ उरांव ने बताया कि पकड़े गए मवेशी तस्कर झीन्नु यादव उम्र लगभग 54 वर्ष नेपाल के गोईनी सरावल गांव विकास समिति नेपाल का निवासी बताया जाता है।

एसएसबी के द्वारा पकड़े गए मवेशी व तस्कर को वाल्मीकि नगर थाना के हवाले कर दिया गया है। इधर वाल्मीकि नगर थाना अध्यक्ष विजय कुमार राव ने बताया कि ठाडी सीमा चौकी पर तैनात एसएसबी के द्वारा पकड़े गए मवेशी व तस्कर के विरुद्ध वाल्मीकि नगर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन की सरकार एवं विश्व विरादरी से अपील, आम जनमानस को दी जाए परमाणु हमले से बचने की जानकारी

बेतिया : आज दिनांक 6 अगस्त 2023को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में हिरोशिमा एवं नागासाकी के शहीदो के सम्मान मे पौधा रोपण किया गया। इस अवसर पर सर्वधर्म प्राथना द्वारा 6 अगस्त 1945 को अमरीका द्वारा परमाणु हमले में जापान के शहर हिरोशिमा मे‌ मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिस में लगभग 80 हजार लोग पलभर में राख हो गए।

जापान के हिरोशिमा एवं नागाशाकी पर अमेगरिका द्वारा किए गए परमाणु बम के हमले को 78 वर्ष पूरे हो गए हैं। अमेरिकी वायु सेना ने 6 अगस्त 1945 को जापान के हिरोशिमा शहर पर और तीन दिन बाद नागाशाकी शहर पर एटम बम गिराए। जिससे करीब 80 हजार लोग पलभर में राख हो गए, वही बाद के समय को मिलाकर करीब 1.40 लाख लोग मारे गए। 

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अमेरिका का मानना था कि पर्ल हार्बर का लिया बदला था। किसी भी कीमत पर सभ्य समाज के लिए अमेरिका के इस अमानवीय कृत्य को उचित नहीं ठहराया जा सकता, जिसमें मानवता की हत्या हो। अमेरिका ने यह बम जापानी नौसेना द्वारा 8 दिसंबर 1941 को अमेरिका के नौसैनिक बेस पर्ल हार्बर पर हुए हमले का बदला लेने के लिए गिराया। अमेरिकी राष्ट्रपति हैरी एस ट्रूमैन ने अपनी घोषणा में इस बम को 20 हजार टन की क्षमता का बताया था। 

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि शहर के मध्य में एक क्षण के अंदर कंक्रीट इमारतों को छोड़ कर धरती के ऊपर मौजूद हर चीज़ ग़ायब हो गई। एक क्षण में हिरोशिमा की कुल आबादी 2 लाख 50 हज़ार के 30 फ़ीसदी यानी 80 हज़ार लोग मौत के मुंह मे समा गये। बम धमाके के बाद ही आसमान में सैकड़ों मीटर तक मशरूम कलाउड बन गए थे। इसकी वजह से हवा से आक्सी जन खत्मड हो गई थी और इसकी वजह से शेल्टीर में छिपे हुए लोग भी सांस न ले पाने की वजह से मारे गए थे। 

बम गिरने पर उसके केंद्र बिंदु के 1 किलोमीटर के क्षेत्र की एक एक चीज़ भाप बन कर उड़ गई। एक माइक्रो सेकेंड के अंदर नागासाकी जेल धराशाई हो गईं। रूट नंबर 206 पर बिजली से चलने वाली ट्राम का नामोनिशान नहीं बचा। 

इस हमले में जो कुछ गिने चुने लोग बचे थे उनके शरीर के कई अंग चीथड़े बन चुके थे। इस बम धमाके से शहर के 76,000 घरों में से 70,000 तहस-नहस हो गए इस हमले के कई सालों बाद भी यहां से निकलने वाली घातक किरणों की वजह से लोग अपंग पैदा होते रहे थे।

इस अवसर पर भारत सरकार एवं विश्व बिरादरी से अपील करते हुए कहा कि भारत सरकार एवं विश्व बिरादरी को छात्र छात्राओं एवं आमजन मानस को किसी भी प्रमाणु हमले से बचने का प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए ताकि हिरोशिमा एवं नागासाकी जैसे घटनाओं से मानव जीवन को बचाया जा सकता।

बगहा के मधुबनी में भाजपा ने बूथ शक्ति केंद्र का किया सर्वेक्षण

मधुबनी: आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर देश सहित राज्य स्तरीय और प्रखंडों में भाजपा के पदाधिकारियों ने बूथ सशक्तिकरण के लिए सर्वेक्षण करना शुरू कर दिया गया है।

 मधुबनी में सर्वेक्षण दौरान महिला मोर्चा जिला अध्यक्षा सह मधुबनी प्रखंड प्रमुख विजया सिंह ने शुक्रवार को देर शाम तक मधुबनी प्रखंड के सिसई तथा चिउरही पंचायतों के क्रमशः 26,27,28,29 बूथों का विधिवत रूप से कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सर्वेक्षण किया है।

 इस संदर्भ में विजया सिंह ने बताया कि भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी सहित अन्य पदधाधिकारियों के आदेश के आलोक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 9 वर्षों के काल में किये गये बेहतर कार्यों को लोगों के बीच बताने के साथ ही पार्टी को बूथ जिताने का फार्मूला पर आधारित कार्यक्रम किया जा रहा है। 

जिसमें चिउरही के पंचायत के बूथ शक्ति केंद्र बिरगुन गद्दी छोटेलाल खटीक,तथा सिसई पंचायत के मुन्ना कुशवाहा के दरवाजे पर बूथ सर्वे किया गया ।

बगहा अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय ने 36621.00 रूपया के विद्युत बिल को 8052.00 रूपया में निपटाया

बगहा: अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय में परिवादी आशुतोष गोस्वामी पिता-सुधनी चन्द गोस्वामी, ग्राम-मझौवा कॉलोनी, पो0-बी0बी0 बनकटवा, थाना-चौतरवा, प्रखण्ड-बगहा एक द्वारा विद्युत विपत्र सुधार करने के लिए परिवाद दायर किया गया था।इस संबंध में सहायक विद्युत अभियंता,विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल-बगहा को नोटिस भेजकर प्रतिवेदन की मांग की गई। 

सुनवाई के तिथि पर सहायक विद्युत अभियंता,विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल-बगहा ने आवेदक आशुतोष गोस्वामी के परिवाद के आलोक में इनके विद्युत विपत्र उपभोक्ता संख्या-132104811329 का जाँच किया गया एवं इनके तकनीकी रूप से त्रृटिपूर्ण विद्युत विपत्र जुलाई-2023 का 36621.00 रूपया था, जिसे सुधार कर 8052.00 रूपया बना जो उपभोक्ता द्वारा देय है। इनके विपत्र में कुल 28568.00 रूपया का सुधार किया गया। 

सुनवाई के क्रम त्रुटिपूर्ण विद्युत विपत्र भूमि सुधार उप समाहर्त्ता सह अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नीरज कुमार दास द्वारा परिवादी आशुतोष गोस्वामी को हस्तगत कराया गया एवं विधुत विभाग कर्मी बुद्धदेव प्रसाद दास के साथ में जिला समादेष्टा एस.के वर्मा एवं कार्यपालक सहायक प्रभाकर कुमार एवं सभी कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे

बगहा के जिला भाजपा युवा मोर्चा ने गंड़क पार तमकुहवा में हस्ताक्षर अभियान चलाया

 

बगहा: मधुबनी मंडल के तमकुहवा में युवा मोर्चा द्वारा आयोजित हस्ताक्षर अभियान में मुख्य अतिथि युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह, राजसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे एवं बगहा विधायक राम सिंह,युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुजीत सिंह,अनेक कार्यकर्तओं एवं युवा मोर्चा के पदाधिकारी शामिल रहे।बिहार में भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज,भ्रष्टाचार, बेरोजगारी,अराजकता,बढ़ते अपराध और 10 लाख नौकरी का झूठा वादा करने के विरोध में भाजपा द्वारा राज्यव्यापी हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत मधुबनी मंडल के तमकुहवा में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने हस्ताक्षर अभियान के तहत पट्टिका पर हस्ताक्षर कर के अभियान का शुभारंभ करते हुए सूबे की महागठबंधन सरकार पर जमकर बिफरे।उन्होंने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार और कुशासन सर चढ़कर बोल रहा है। 

लगभग एक साल के कार्यकाल में 10 लाख सरकारी नौकरी के खोखले वादे करने वाली सरकार ने रोजगार मांगने वाले बेरोजगार छात्र - युवाओं पर लाठी बरसाया है और बिजली मांगने पर गोली मारने जैसे अपराधों से बिहार सिसकने लगा है।राजसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने हस्ताक्षर अभियान के दौरान कहा कि कलम की ताकत सरकार की लाठी -गोली पर भारी पड़ेगी।

बिहार की जनता चाचा-भतीजा की विदाई करने के लिए मूड बना चुकी है। उन्होंने हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने के लिए मधुबनी मंडल की जनता के प्रति आभार जताया।

 मौके पर बगहा विधायक राम सिंह,जिला महामंत्री सुजीत चौरसिया, पंकज झुनझुनवाला,यूवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुजीत सिंह, उपाध्यक्ष विकाश गौतम, पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह, सिद्धार्थ सिंह ,नगर मंडल अध्यक्ष विजय साहू, गोविंद जायसवाल, शेखर सुमन, अनुराग मणि तिवारी, सुबोध कुमार आदि लोग उपस्थित रहे

वाल्मीकिनगर कॉलोनी के आस-पास दो भालू के निकलने से राहगीरो में दहशत का माहौल व्याप्त।

वाल्मीकि नगर वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल दो के अंतर्गत वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र से सटे सिंचाई विभाग के अतिथि भवन जाने वाले मुख्य मार्ग क्षेत्र में इन दिनों वन क्षेत्र से भटका दो भालू के विचरण करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में भालू पिछले दो-तीन दिनों एवं गुरुवार की देर शाम को गंडक कॉलोनी के इर्द-गिर्द छाता चौक, भारतीय स्टेट बैंक के पीछे, मनोविनोद स्थल,हाई स्कूल के खेल मैदान, पुराना थाना परिसर,अतिथि भवन जाने वाला मुख्य मार्ग आदि जगहो पर चक्कर लगा रहा है।

जंगली भालू को देखते ही आने-जाने वाले राहगीरों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। जंगली भालू को देखते ही राहगीरों ने शोरगुल मचाना शुरू कर दिया। शोरगुल को सुन भालू वन क्षेत्र की ओर भाग खड़ा हुआ। गौरतलब है,कि एक सप्ताह पूर्व से भीषण व जानलेवा गर्मी से व्याकुल होकर वन्य जीव और सरीसृप प्रजाति के कीड़े मकोड़े भी रिहायशी क्षेत्रों में निकल रहे हैं।

जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है। इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के प्रभारी वनपाल गजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वन क्षेत्र से रिहायशी क्षेत्र सटा हुआ है। कभी कबार वन्यजीव रिहायशी इलाकों में भटक कर चले आते हैं। अगर कोई भी वन्यजीव को देखे तो,उसके साथ छेड़छाड़ ना करें। तथा इसकी सूचना तुरंत वन कार्यालय को दें।