पतिलार पंचायत के पांच विवादित मामलों का किया गया निष्पादन
बगहा एक प्रखंड के पतिलार ग्राम कचहरी में रविवार को सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पतिलार पंचायत के सरपंच लालमती देवी ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में पांच विवादित मामलों का निष्पादन किया ।
सरपंच ने बताया कि ग्राम कचहरी में लगभग 17 मामलें लंबित थे। जिसमें पांच मामलों की निपटारा किया गया। सरपंच प्रतिनिधि जग्रनाथ यादव ने बताया कि ग्राम कचहरी में भूमि विवाद, मारपीट ,आपसी विवाद सहित विभिन्न प्रकार के विवादों को लेकर फरियादी पहुंचे थे।
जो दोनों पक्षों की आपसी सहमति से विवादित मामलों की सुलह समझौता कराया गया। उन्होंने बताया कि ग्राम कचहरी में 404 आवेदन प्राप्त है, जिसमें 387 मामलों की निष्पादन कर दिया गया है।
तथा ग्राम कचहरी न्यायपीठ की 83 बैठकें की गई है। साथ ही 40 हजार 400 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई है। इस अवसर पर उप सरपंच बबीता देवी, न्याय मित्र कुमार अतुल रंजन, सचिव उमेश दुबे, आप्त सचिव ललन राम , पंच शंभू यादव, नुर आलम खां, रामचन्द्र साह, सबिता देवी, समेत कई लोग शामिल रहे।
Aug 07 2023, 13:21