एसएसबी ने तस्करी के दो भैंस और एक पडरू समेत तस्कर को धर दबोचा।

वाल्मीकि नगर ठाडी सीमा चौकी पर तैनात एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक विश्वनाथ उरांव के नेतृत्व में एसएसबी 21वीं वाहिनी के गश्ती दलों ने रविवार की दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर भारतीय क्षेत्र से नेपाल ले जा रहे तस्करी के उद्देश्य से दो भैंस व एक बच्चा के साथ एसएसबी ने एक मवेशी तस्कर को धर दबोचा।

इस बाबत जानकारी देते हुए ठाडी सीमा चौकी पर तैनात एसएसबी के सहायक उपनिरीक्षक विश्वनाथ उरांव ने बताया कि पकड़े गए मवेशी तस्कर झीन्नु यादव उम्र लगभग 54 वर्ष नेपाल के गोईनी सरावल गांव विकास समिति नेपाल का निवासी बताया जाता है।

एसएसबी के द्वारा पकड़े गए मवेशी व तस्कर को वाल्मीकि नगर थाना के हवाले कर दिया गया है। इधर वाल्मीकि नगर थाना अध्यक्ष विजय कुमार राव ने बताया कि ठाडी सीमा चौकी पर तैनात एसएसबी के द्वारा पकड़े गए मवेशी व तस्कर के विरुद्ध वाल्मीकि नगर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन की सरकार एवं विश्व विरादरी से अपील, आम जनमानस को दी जाए परमाणु हमले से बचने की जानकारी

बेतिया : आज दिनांक 6 अगस्त 2023को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में हिरोशिमा एवं नागासाकी के शहीदो के सम्मान मे पौधा रोपण किया गया। इस अवसर पर सर्वधर्म प्राथना द्वारा 6 अगस्त 1945 को अमरीका द्वारा परमाणु हमले में जापान के शहर हिरोशिमा मे‌ मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिस में लगभग 80 हजार लोग पलभर में राख हो गए।

जापान के हिरोशिमा एवं नागाशाकी पर अमेगरिका द्वारा किए गए परमाणु बम के हमले को 78 वर्ष पूरे हो गए हैं। अमेरिकी वायु सेना ने 6 अगस्त 1945 को जापान के हिरोशिमा शहर पर और तीन दिन बाद नागाशाकी शहर पर एटम बम गिराए। जिससे करीब 80 हजार लोग पलभर में राख हो गए, वही बाद के समय को मिलाकर करीब 1.40 लाख लोग मारे गए। 

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अमेरिका का मानना था कि पर्ल हार्बर का लिया बदला था। किसी भी कीमत पर सभ्य समाज के लिए अमेरिका के इस अमानवीय कृत्य को उचित नहीं ठहराया जा सकता, जिसमें मानवता की हत्या हो। अमेरिका ने यह बम जापानी नौसेना द्वारा 8 दिसंबर 1941 को अमेरिका के नौसैनिक बेस पर्ल हार्बर पर हुए हमले का बदला लेने के लिए गिराया। अमेरिकी राष्ट्रपति हैरी एस ट्रूमैन ने अपनी घोषणा में इस बम को 20 हजार टन की क्षमता का बताया था। 

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि शहर के मध्य में एक क्षण के अंदर कंक्रीट इमारतों को छोड़ कर धरती के ऊपर मौजूद हर चीज़ ग़ायब हो गई। एक क्षण में हिरोशिमा की कुल आबादी 2 लाख 50 हज़ार के 30 फ़ीसदी यानी 80 हज़ार लोग मौत के मुंह मे समा गये। बम धमाके के बाद ही आसमान में सैकड़ों मीटर तक मशरूम कलाउड बन गए थे। इसकी वजह से हवा से आक्सी जन खत्मड हो गई थी और इसकी वजह से शेल्टीर में छिपे हुए लोग भी सांस न ले पाने की वजह से मारे गए थे। 

बम गिरने पर उसके केंद्र बिंदु के 1 किलोमीटर के क्षेत्र की एक एक चीज़ भाप बन कर उड़ गई। एक माइक्रो सेकेंड के अंदर नागासाकी जेल धराशाई हो गईं। रूट नंबर 206 पर बिजली से चलने वाली ट्राम का नामोनिशान नहीं बचा। 

इस हमले में जो कुछ गिने चुने लोग बचे थे उनके शरीर के कई अंग चीथड़े बन चुके थे। इस बम धमाके से शहर के 76,000 घरों में से 70,000 तहस-नहस हो गए इस हमले के कई सालों बाद भी यहां से निकलने वाली घातक किरणों की वजह से लोग अपंग पैदा होते रहे थे।

इस अवसर पर भारत सरकार एवं विश्व बिरादरी से अपील करते हुए कहा कि भारत सरकार एवं विश्व बिरादरी को छात्र छात्राओं एवं आमजन मानस को किसी भी प्रमाणु हमले से बचने का प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए ताकि हिरोशिमा एवं नागासाकी जैसे घटनाओं से मानव जीवन को बचाया जा सकता।

बगहा के मधुबनी में भाजपा ने बूथ शक्ति केंद्र का किया सर्वेक्षण

मधुबनी: आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों को लेकर देश सहित राज्य स्तरीय और प्रखंडों में भाजपा के पदाधिकारियों ने बूथ सशक्तिकरण के लिए सर्वेक्षण करना शुरू कर दिया गया है।

 मधुबनी में सर्वेक्षण दौरान महिला मोर्चा जिला अध्यक्षा सह मधुबनी प्रखंड प्रमुख विजया सिंह ने शुक्रवार को देर शाम तक मधुबनी प्रखंड के सिसई तथा चिउरही पंचायतों के क्रमशः 26,27,28,29 बूथों का विधिवत रूप से कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सर्वेक्षण किया है।

 इस संदर्भ में विजया सिंह ने बताया कि भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी सहित अन्य पदधाधिकारियों के आदेश के आलोक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 9 वर्षों के काल में किये गये बेहतर कार्यों को लोगों के बीच बताने के साथ ही पार्टी को बूथ जिताने का फार्मूला पर आधारित कार्यक्रम किया जा रहा है। 

जिसमें चिउरही के पंचायत के बूथ शक्ति केंद्र बिरगुन गद्दी छोटेलाल खटीक,तथा सिसई पंचायत के मुन्ना कुशवाहा के दरवाजे पर बूथ सर्वे किया गया ।

बगहा अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय ने 36621.00 रूपया के विद्युत बिल को 8052.00 रूपया में निपटाया

बगहा: अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय में परिवादी आशुतोष गोस्वामी पिता-सुधनी चन्द गोस्वामी, ग्राम-मझौवा कॉलोनी, पो0-बी0बी0 बनकटवा, थाना-चौतरवा, प्रखण्ड-बगहा एक द्वारा विद्युत विपत्र सुधार करने के लिए परिवाद दायर किया गया था।इस संबंध में सहायक विद्युत अभियंता,विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल-बगहा को नोटिस भेजकर प्रतिवेदन की मांग की गई। 

सुनवाई के तिथि पर सहायक विद्युत अभियंता,विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल-बगहा ने आवेदक आशुतोष गोस्वामी के परिवाद के आलोक में इनके विद्युत विपत्र उपभोक्ता संख्या-132104811329 का जाँच किया गया एवं इनके तकनीकी रूप से त्रृटिपूर्ण विद्युत विपत्र जुलाई-2023 का 36621.00 रूपया था, जिसे सुधार कर 8052.00 रूपया बना जो उपभोक्ता द्वारा देय है। इनके विपत्र में कुल 28568.00 रूपया का सुधार किया गया। 

सुनवाई के क्रम त्रुटिपूर्ण विद्युत विपत्र भूमि सुधार उप समाहर्त्ता सह अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नीरज कुमार दास द्वारा परिवादी आशुतोष गोस्वामी को हस्तगत कराया गया एवं विधुत विभाग कर्मी बुद्धदेव प्रसाद दास के साथ में जिला समादेष्टा एस.के वर्मा एवं कार्यपालक सहायक प्रभाकर कुमार एवं सभी कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे

बगहा के जिला भाजपा युवा मोर्चा ने गंड़क पार तमकुहवा में हस्ताक्षर अभियान चलाया

 

बगहा: मधुबनी मंडल के तमकुहवा में युवा मोर्चा द्वारा आयोजित हस्ताक्षर अभियान में मुख्य अतिथि युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह, राजसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे एवं बगहा विधायक राम सिंह,युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुजीत सिंह,अनेक कार्यकर्तओं एवं युवा मोर्चा के पदाधिकारी शामिल रहे।बिहार में भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज,भ्रष्टाचार, बेरोजगारी,अराजकता,बढ़ते अपराध और 10 लाख नौकरी का झूठा वादा करने के विरोध में भाजपा द्वारा राज्यव्यापी हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत मधुबनी मंडल के तमकुहवा में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने हस्ताक्षर अभियान के तहत पट्टिका पर हस्ताक्षर कर के अभियान का शुभारंभ करते हुए सूबे की महागठबंधन सरकार पर जमकर बिफरे।उन्होंने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार और कुशासन सर चढ़कर बोल रहा है। 

लगभग एक साल के कार्यकाल में 10 लाख सरकारी नौकरी के खोखले वादे करने वाली सरकार ने रोजगार मांगने वाले बेरोजगार छात्र - युवाओं पर लाठी बरसाया है और बिजली मांगने पर गोली मारने जैसे अपराधों से बिहार सिसकने लगा है।राजसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने हस्ताक्षर अभियान के दौरान कहा कि कलम की ताकत सरकार की लाठी -गोली पर भारी पड़ेगी।

बिहार की जनता चाचा-भतीजा की विदाई करने के लिए मूड बना चुकी है। उन्होंने हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने के लिए मधुबनी मंडल की जनता के प्रति आभार जताया।

 मौके पर बगहा विधायक राम सिंह,जिला महामंत्री सुजीत चौरसिया, पंकज झुनझुनवाला,यूवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुजीत सिंह, उपाध्यक्ष विकाश गौतम, पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनोज सिंह, सिद्धार्थ सिंह ,नगर मंडल अध्यक्ष विजय साहू, गोविंद जायसवाल, शेखर सुमन, अनुराग मणि तिवारी, सुबोध कुमार आदि लोग उपस्थित रहे

वाल्मीकिनगर कॉलोनी के आस-पास दो भालू के निकलने से राहगीरो में दहशत का माहौल व्याप्त।

वाल्मीकि नगर वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल दो के अंतर्गत वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र से सटे सिंचाई विभाग के अतिथि भवन जाने वाले मुख्य मार्ग क्षेत्र में इन दिनों वन क्षेत्र से भटका दो भालू के विचरण करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में भालू पिछले दो-तीन दिनों एवं गुरुवार की देर शाम को गंडक कॉलोनी के इर्द-गिर्द छाता चौक, भारतीय स्टेट बैंक के पीछे, मनोविनोद स्थल,हाई स्कूल के खेल मैदान, पुराना थाना परिसर,अतिथि भवन जाने वाला मुख्य मार्ग आदि जगहो पर चक्कर लगा रहा है।

जंगली भालू को देखते ही आने-जाने वाले राहगीरों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। जंगली भालू को देखते ही राहगीरों ने शोरगुल मचाना शुरू कर दिया। शोरगुल को सुन भालू वन क्षेत्र की ओर भाग खड़ा हुआ। गौरतलब है,कि एक सप्ताह पूर्व से भीषण व जानलेवा गर्मी से व्याकुल होकर वन्य जीव और सरीसृप प्रजाति के कीड़े मकोड़े भी रिहायशी क्षेत्रों में निकल रहे हैं।

जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है। इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के प्रभारी वनपाल गजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वन क्षेत्र से रिहायशी क्षेत्र सटा हुआ है। कभी कबार वन्यजीव रिहायशी इलाकों में भटक कर चले आते हैं। अगर कोई भी वन्यजीव को देखे तो,उसके साथ छेड़छाड़ ना करें। तथा इसकी सूचना तुरंत वन कार्यालय को दें।

वाल्मीकि नगर में 10लीटर देशी चुलाई शराब के साथ एक गिरफ्तार,गया जेल।

वाल्मीकि नगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देसी चुलाई शराब के निर्माण में लगे कारोबारियों के विरुद्ध सधन छापेमारी अभियान चलाया।

इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकि नगर थाना अध्यक्ष विजय कुमार राव ने बताया कि देसी चलाई शराब कारोबारी जीत मुंडा उम्र लगभग 24 वर्ष पिता ललकु मुंडा ग्राम धंगडहिया थाना वाल्मीकि नगर गांव निवासी ने गुरूवार की देर शाम अपने टाट एवं एेलबेेस्ट के बने घर के अंदर छिपाकर देसी चुलाई शराब का बिक्री कर रहा था।

गुप्त सूचना के आधार पर वाल्मीकि नगर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर देसी चुलाई शराब के बिक्री में लगे शराब कारोबारी जीत मुंडा व एक प्लास्टिक के गैलन में रखे करीब दस लीटर देसी चुलाई शराब को वाल्मीकि नगर पुलिस ने बरामद कर शराब कारोबारी को वाल्मीकि नगर थाना लाया गया। समाचार लिखे जाने तक शराब कारोबारी जीत मुंडा के विरूद्ध बिहार नए उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 87/23 मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में बगहा भेज दिया गया।

वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के गोल चौक पर जंगली बंदर के हमले में एक महिला जख्मी।

वाल्मीकीनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाकों में इन दिनों वन्यजीवों का आतंक थामने का नाम नही ले रहा है। खासकर बंदरो का आतंक काफी बढ़ गया है। आय दिन जंगली बंदर का शिकार आम ग्रामीण हो रहे है।

इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के गोल चौक से साइकिल से बाजार कर अपने घर गंडक कॉलोनी टिना सेड लौट रही एक महिला को गोल चौक से टीना सेड के बीच जंगली बंदरों के झुंड ने हमला बोल काट कर जख्मी कर दिया।राहंगीरो के हो-हल्ला पर जंगली बंदरों के झुंड भाग खड़े हुए। राहंगीरे के द्वारा आनन-फानन में घायल महिला को वाल्मीकि नगर स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

जहां डॉक्टर संजय कुमार सिंह के द्वारा जख्मी महिला का उपचार जारी था। घायल महिला की पहचान वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के गंडक कॉलोनी टिना सेड निवासी पिंकी थापा उम्र लगभग 30 वर्ष पति हजरत के रूप में हुई है।इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकीनगर वन क्षेत्र के प्रभारी वनपाल गजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ऐसी सूचना मिली है। इसकी जांच पड़ताल की जा रही।

ब्रिटिश रेड क्रॉस की स्थापना की 153वीं वर्षगांठ पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा ब्रिटिश रेड क्रॉस के संस्थापकों और हस्तियों को उनके "समर्पित कार्य" के लिए हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

 आज दिनांक 4 अगस्त 2023 को ब्रिटिश रेड क्रॉस की स्थापना की 153वीं वर्षगांठ पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार, सत्याग्रह भवन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय शांति राजदूत सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ. एजाज अहमद अधिवक्ता, डॉ. सुरेश कुमार अग्रवाल, चांसलर प्रज्ञान इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी झारखंड, डॉ. शाहनवाज अली, डॉ. अमित कुमार लोहिया, डॉ. अमानुल हक, डॉ. महबूब उर रहमान और अल बायन के संपादक डॉ. सलाम ने संयुक्त रूप से ब्रिटिश रेड क्रॉस के संस्थापकों, शख्सियतों को श्रद्धांजलि अर्पित की।  

जिन कर्मचारियों ने पिछले 153 वर्षों तक ब्रिटेन में द्वितीय विश्व युद्ध लड़ा, इस अवसर पर डॉ. एजाज अहमद और डॉ. सुरेश कुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहां कि 1870 में फ्रांस और प्रशिया के बीच युद्ध छिड़ने के कुछ सप्ताह बाद एक सार्वजनिक बैठक की। लंदन में "युद्ध के समय बीमार और घायल सैनिकों की सहायता के लिए" एक संगठन बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया।

 मूल रूप से युद्ध में बीमारों और घायलों की सहायता के लिए ब्रिटिश नेशनल सोसाइटी की नींव रखी गई, बाद में इसका नाम बदलकर ब्रिटिश रेड क्रॉस कर दिया गया, जो आपदाओं और स्वास्थ्य संकटों में सहायता प्रदान करने वाले मानवतावादी संगठनों के एक अंतरराष्ट्रीय आंदोलन का हिस्सा था। इस अवसर पर डॉ. एजाज अहमद, डॉ. सुरेश कुमार अग्रवाल, डॉ. शाहनवाज अली ने संयुक्त रूप से कहा कि आज ही के दिन 4 अगस्त 1870 को ब्रिटिश रेड क्रॉस की स्थापना हुई थी, यह हम सभी के लिए जश्न मनाने का एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण अवसर है। ब्रिटिश रेड क्रॉस का 153वाँ उत्सव। 

 हमें ब्रिटिश रेड क्रॉस के संस्थापकों और हस्तियों को श्रद्धांजलि देने और याद करने का अवसर मिल रहा है, आज पूरी दुनिया मानव इतिहास की सबसे बड़ी मानवीय त्रासदी, रूस, यूक्रेन और पश्चिम एशिया युद्ध से जूझ रही है, लाखों बच्चे अनाथ हैं और लाखों महिलाएं हैं विधवा हो गए. इस विकट परिस्थिति में संयुक्त राष्ट्र विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ युद्धग्रस्त देशों में ब्रिटिश रेड क्रॉस और इंटरनेशनल रेड क्रॉस का कार्य अतुलनीय रहा है, इंटरनेशनल रेड क्रॉस

 153 वर्षों से दिखाया है कि दयालुता की कोई सीमा नहीं होती।

भगवान शंकर और विष्णु केन्द्र में मोदी सरकार की हैट्रिक पूरा करेंगे - विजया सिंह ब्लॉक प्रमुख।

बगहा, 4जुलाई।2024 में होनेवाले लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार के हैट्रिक पुरा करने के लिए बगहा पुलिस जिला के भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा की जिलाध्यक्षा सह मधुबनी प्रखंड प्रमुख विजया सिंह ने यूपी और बिहार की सीमा पर स्थित सुख्यात बांसी नदी से जल भरकर शुक्रवार को अपने महिला कार्यकर्ता और युवा जानबाज कार्यकर्ताओं के साथ कठार पंचायत अन्तर्गत तुनियहवां में विराजमान देवाधिदेव महादेव के मंदिर में जलाभिषेक किया है। 

इस अवसर पर भाजपा नेत्री विजया सिंह ने बताया कि सावन मास के पुरूषोत्तम मास भगवान शंकर और विष्णु के अराधना के लिए ख्यातिप्रद है। दोनों अराध्यों से हम सभी कार्यकर्ताओं ने प्रार्थना कि है कि केन्द्र में मोदी सरकार की हैट्रिक पूरा हो और वाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र की आम जनता में खुशहाली हो, साथ ही देश की जनता मोदी सरकार के देश विकास की गाथा में अग्रसर हो।

इस मौके पर रविदास बाबा जी सुबाष कुशवाहा,ओमप्रकाश पटेल,अखिलेश कुशवाहा, बिहारी मिश्रा ,उपेंद्र बाबा ,जयलाल कुशवाहा, रामप्रीत कुशवाहा ,अनिरुद्ध कुशवाहा,बहादुर यादव,धीरज यादव,अंकित इत्यादि कठार पंचायत तुनियहवा शिव मंदिर के समस्त लोग उपस्थित रहें।