बगहा अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय ने 36621.00 रूपया के विद्युत बिल को 8052.00 रूपया में निपटाया
![]()
बगहा: अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय में परिवादी आशुतोष गोस्वामी पिता-सुधनी चन्द गोस्वामी, ग्राम-मझौवा कॉलोनी, पो0-बी0बी0 बनकटवा, थाना-चौतरवा, प्रखण्ड-बगहा एक द्वारा विद्युत विपत्र सुधार करने के लिए परिवाद दायर किया गया था।इस संबंध में सहायक विद्युत अभियंता,विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल-बगहा को नोटिस भेजकर प्रतिवेदन की मांग की गई।
सुनवाई के तिथि पर सहायक विद्युत अभियंता,विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल-बगहा ने आवेदक आशुतोष गोस्वामी के परिवाद के आलोक में इनके विद्युत विपत्र उपभोक्ता संख्या-132104811329 का जाँच किया गया एवं इनके तकनीकी रूप से त्रृटिपूर्ण विद्युत विपत्र जुलाई-2023 का 36621.00 रूपया था, जिसे सुधार कर 8052.00 रूपया बना जो उपभोक्ता द्वारा देय है। इनके विपत्र में कुल 28568.00 रूपया का सुधार किया गया।
सुनवाई के क्रम त्रुटिपूर्ण विद्युत विपत्र भूमि सुधार उप समाहर्त्ता सह अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नीरज कुमार दास द्वारा परिवादी आशुतोष गोस्वामी को हस्तगत कराया गया एवं विधुत विभाग कर्मी बुद्धदेव प्रसाद दास के साथ में जिला समादेष्टा एस.के वर्मा एवं कार्यपालक सहायक प्रभाकर कुमार एवं सभी कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे
Aug 05 2023, 21:53