वाल्मीकिनगर कॉलोनी के आस-पास दो भालू के निकलने से राहगीरो में दहशत का माहौल व्याप्त।

वाल्मीकि नगर वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल दो के अंतर्गत वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र से सटे सिंचाई विभाग के अतिथि भवन जाने वाले मुख्य मार्ग क्षेत्र में इन दिनों वन क्षेत्र से भटका दो भालू के विचरण करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में भालू पिछले दो-तीन दिनों एवं गुरुवार की देर शाम को गंडक कॉलोनी के इर्द-गिर्द छाता चौक, भारतीय स्टेट बैंक के पीछे, मनोविनोद स्थल,हाई स्कूल के खेल मैदान, पुराना थाना परिसर,अतिथि भवन जाने वाला मुख्य मार्ग आदि जगहो पर चक्कर लगा रहा है।

जंगली भालू को देखते ही आने-जाने वाले राहगीरों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। जंगली भालू को देखते ही राहगीरों ने शोरगुल मचाना शुरू कर दिया। शोरगुल को सुन भालू वन क्षेत्र की ओर भाग खड़ा हुआ। गौरतलब है,कि एक सप्ताह पूर्व से भीषण व जानलेवा गर्मी से व्याकुल होकर वन्य जीव और सरीसृप प्रजाति के कीड़े मकोड़े भी रिहायशी क्षेत्रों में निकल रहे हैं।

जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है। इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के प्रभारी वनपाल गजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वन क्षेत्र से रिहायशी क्षेत्र सटा हुआ है। कभी कबार वन्यजीव रिहायशी इलाकों में भटक कर चले आते हैं। अगर कोई भी वन्यजीव को देखे तो,उसके साथ छेड़छाड़ ना करें। तथा इसकी सूचना तुरंत वन कार्यालय को दें।

वाल्मीकि नगर में 10लीटर देशी चुलाई शराब के साथ एक गिरफ्तार,गया जेल।

वाल्मीकि नगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देसी चुलाई शराब के निर्माण में लगे कारोबारियों के विरुद्ध सधन छापेमारी अभियान चलाया।

इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकि नगर थाना अध्यक्ष विजय कुमार राव ने बताया कि देसी चलाई शराब कारोबारी जीत मुंडा उम्र लगभग 24 वर्ष पिता ललकु मुंडा ग्राम धंगडहिया थाना वाल्मीकि नगर गांव निवासी ने गुरूवार की देर शाम अपने टाट एवं एेलबेेस्ट के बने घर के अंदर छिपाकर देसी चुलाई शराब का बिक्री कर रहा था।

गुप्त सूचना के आधार पर वाल्मीकि नगर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर देसी चुलाई शराब के बिक्री में लगे शराब कारोबारी जीत मुंडा व एक प्लास्टिक के गैलन में रखे करीब दस लीटर देसी चुलाई शराब को वाल्मीकि नगर पुलिस ने बरामद कर शराब कारोबारी को वाल्मीकि नगर थाना लाया गया। समाचार लिखे जाने तक शराब कारोबारी जीत मुंडा के विरूद्ध बिहार नए उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 87/23 मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में बगहा भेज दिया गया।

वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के गोल चौक पर जंगली बंदर के हमले में एक महिला जख्मी।

वाल्मीकीनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाकों में इन दिनों वन्यजीवों का आतंक थामने का नाम नही ले रहा है। खासकर बंदरो का आतंक काफी बढ़ गया है। आय दिन जंगली बंदर का शिकार आम ग्रामीण हो रहे है।

इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के गोल चौक से साइकिल से बाजार कर अपने घर गंडक कॉलोनी टिना सेड लौट रही एक महिला को गोल चौक से टीना सेड के बीच जंगली बंदरों के झुंड ने हमला बोल काट कर जख्मी कर दिया।राहंगीरो के हो-हल्ला पर जंगली बंदरों के झुंड भाग खड़े हुए। राहंगीरे के द्वारा आनन-फानन में घायल महिला को वाल्मीकि नगर स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

जहां डॉक्टर संजय कुमार सिंह के द्वारा जख्मी महिला का उपचार जारी था। घायल महिला की पहचान वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के गंडक कॉलोनी टिना सेड निवासी पिंकी थापा उम्र लगभग 30 वर्ष पति हजरत के रूप में हुई है।इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकीनगर वन क्षेत्र के प्रभारी वनपाल गजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ऐसी सूचना मिली है। इसकी जांच पड़ताल की जा रही।

ब्रिटिश रेड क्रॉस की स्थापना की 153वीं वर्षगांठ पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा ब्रिटिश रेड क्रॉस के संस्थापकों और हस्तियों को उनके "समर्पित कार्य" के लिए हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

 आज दिनांक 4 अगस्त 2023 को ब्रिटिश रेड क्रॉस की स्थापना की 153वीं वर्षगांठ पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार, सत्याग्रह भवन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय शांति राजदूत सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ. एजाज अहमद अधिवक्ता, डॉ. सुरेश कुमार अग्रवाल, चांसलर प्रज्ञान इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी झारखंड, डॉ. शाहनवाज अली, डॉ. अमित कुमार लोहिया, डॉ. अमानुल हक, डॉ. महबूब उर रहमान और अल बायन के संपादक डॉ. सलाम ने संयुक्त रूप से ब्रिटिश रेड क्रॉस के संस्थापकों, शख्सियतों को श्रद्धांजलि अर्पित की।  

जिन कर्मचारियों ने पिछले 153 वर्षों तक ब्रिटेन में द्वितीय विश्व युद्ध लड़ा, इस अवसर पर डॉ. एजाज अहमद और डॉ. सुरेश कुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहां कि 1870 में फ्रांस और प्रशिया के बीच युद्ध छिड़ने के कुछ सप्ताह बाद एक सार्वजनिक बैठक की। लंदन में "युद्ध के समय बीमार और घायल सैनिकों की सहायता के लिए" एक संगठन बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया।

 मूल रूप से युद्ध में बीमारों और घायलों की सहायता के लिए ब्रिटिश नेशनल सोसाइटी की नींव रखी गई, बाद में इसका नाम बदलकर ब्रिटिश रेड क्रॉस कर दिया गया, जो आपदाओं और स्वास्थ्य संकटों में सहायता प्रदान करने वाले मानवतावादी संगठनों के एक अंतरराष्ट्रीय आंदोलन का हिस्सा था। इस अवसर पर डॉ. एजाज अहमद, डॉ. सुरेश कुमार अग्रवाल, डॉ. शाहनवाज अली ने संयुक्त रूप से कहा कि आज ही के दिन 4 अगस्त 1870 को ब्रिटिश रेड क्रॉस की स्थापना हुई थी, यह हम सभी के लिए जश्न मनाने का एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण अवसर है। ब्रिटिश रेड क्रॉस का 153वाँ उत्सव। 

 हमें ब्रिटिश रेड क्रॉस के संस्थापकों और हस्तियों को श्रद्धांजलि देने और याद करने का अवसर मिल रहा है, आज पूरी दुनिया मानव इतिहास की सबसे बड़ी मानवीय त्रासदी, रूस, यूक्रेन और पश्चिम एशिया युद्ध से जूझ रही है, लाखों बच्चे अनाथ हैं और लाखों महिलाएं हैं विधवा हो गए. इस विकट परिस्थिति में संयुक्त राष्ट्र विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ युद्धग्रस्त देशों में ब्रिटिश रेड क्रॉस और इंटरनेशनल रेड क्रॉस का कार्य अतुलनीय रहा है, इंटरनेशनल रेड क्रॉस

 153 वर्षों से दिखाया है कि दयालुता की कोई सीमा नहीं होती।

भगवान शंकर और विष्णु केन्द्र में मोदी सरकार की हैट्रिक पूरा करेंगे - विजया सिंह ब्लॉक प्रमुख।

बगहा, 4जुलाई।2024 में होनेवाले लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार के हैट्रिक पुरा करने के लिए बगहा पुलिस जिला के भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा की जिलाध्यक्षा सह मधुबनी प्रखंड प्रमुख विजया सिंह ने यूपी और बिहार की सीमा पर स्थित सुख्यात बांसी नदी से जल भरकर शुक्रवार को अपने महिला कार्यकर्ता और युवा जानबाज कार्यकर्ताओं के साथ कठार पंचायत अन्तर्गत तुनियहवां में विराजमान देवाधिदेव महादेव के मंदिर में जलाभिषेक किया है। 

इस अवसर पर भाजपा नेत्री विजया सिंह ने बताया कि सावन मास के पुरूषोत्तम मास भगवान शंकर और विष्णु के अराधना के लिए ख्यातिप्रद है। दोनों अराध्यों से हम सभी कार्यकर्ताओं ने प्रार्थना कि है कि केन्द्र में मोदी सरकार की हैट्रिक पूरा हो और वाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र की आम जनता में खुशहाली हो, साथ ही देश की जनता मोदी सरकार के देश विकास की गाथा में अग्रसर हो।

इस मौके पर रविदास बाबा जी सुबाष कुशवाहा,ओमप्रकाश पटेल,अखिलेश कुशवाहा, बिहारी मिश्रा ,उपेंद्र बाबा ,जयलाल कुशवाहा, रामप्रीत कुशवाहा ,अनिरुद्ध कुशवाहा,बहादुर यादव,धीरज यादव,अंकित इत्यादि कठार पंचायत तुनियहवा शिव मंदिर के समस्त लोग उपस्थित रहें।

आपसी विवाद में 18 वर्षीय को चाकू मारकर किया घायल

बेतिया : जिले के नौतन थाना क्षेत्र के उत्तरी तेलुहा ग्राम में आपसी गुटबाजी की विवाद को लेकर रोहित कुमार 18 वर्ष नामक युवक को चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया।

यह घटना वार्ड नंबर 9 गहरी पुल के पास की बताई जाती है घायल युवक को इलाज के लिए जीएमसीएच अस्पताल बेतिया में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।  

नौतन पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। इस मामले में पुलिस द्वारा कुछ भी बताया नहीं जा सका है।

विभिन्न मांगों को लेकर आशा व आशा फैसिलेटर व भैक्सिन कुरियर कार्यकर्ताओं की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

बगहा : प्रखंड बगहा एक के एपीएचसी केन्द्र पतिलार में आशा कार्यकर्ता आशा फैसिलेटर व भैक्सिन कोरियर कार्यकर्ताओं ने अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। एपीएचसी परिसर पतिलार में आयोजित धरना में आशा कार्यकर्ता फैसिलेटर व भैक्सिन कोरियर कार्यकर्ताओं ने टैंन्ट शामियाना लगा कर अनिश्चित कालीन धरना व हडताल का आगाज किया है। 

आशा कार्यकर्ता फैसिलेटर व भैक्सिन कोरियर कार्यकर्ता व संघ के सचिव रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में चलने वाली विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों में भैक्सिन कुरियर को उपलब्ध कराते हुए पुरे माह कार्य की उपलब्धता की गारंटी करने, एक हजार की आबादी पर स्वास्थ्य मित्र का पद सृजित कर प्राथमिकता के आधार पर उम्र सीमा क्षात करते हुए कुरियर नियुक्त करने की मांग की। 

भैक्सिन कुरियरों को सरकारी सेवक घोषित करने की मांग करते हुए 90 रुपये की जगह 500 रुपये भैक्सिन कुरियरों को करने की मांग सरकार से की। आशा, ममता की भांति दुर्घटनाग्रस्त मृत्यु के उपरांत भैक्सिन कुरियरों को समाजिक सुरक्षा के तहत उनके आश्रितों को 4 लाख रुपये अनुदान, 12 लाख रुपये की बीमा करने की मांग की। 

संघ के कोषाध्यक्ष सरोज देवी ने बताया कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है। कहा कि राज्य के ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा बुनियाद के रुप में आशा व आशा फैसिलेटर एवं कोरियर सेवा देते आ रहे हैं। सेवाओं की प्रतिफल है कि संस्थागत प्रसव व जन्म मृत्यु की दर में उल्लेखनीय स्तर पर उपलब्धि हासिल हुई है। प्रसव , टीका, अन्य कार्य भी काफी परिश्रम के साथ संपन्न होता है। कोरोना महामारी में जान जोखिम में डाल कर मुस्तैदी व लगन के साथ आशा कार्यकर्ताओं को अपनी जान गवानी पड़ी। आशा कार्यकर्ताओं ने सरकारी कर्मी की दर्जा देने व 25 हजार रुपये प्रति माह मानदेय समेत विभिन्न मांगों को सरकार से की है। साथ ही भैक्सिन कोरियर कार्यकर्ताओं ने सरकारी सेवक घोषित करने समेत अपनी 9 सुत्री मांगों को सरकार से की है। 

इस अवसर पर आशा कार्यकर्ता व भैक्सिन कोरियर साघु बैठा, संतोष मिश्रा, सुनील साह, मुन्ना साह, संजीव कुमार, जमसीद आरा, रीता देवी, सरोज देवी, सुमन देवी, लालसा देवी समेत दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में साप्ताहिक बैठक का हुआ आयोजन, फैलने वाले रोगों से बचाव व रोकथाम समेत कई विषयों पर हुई विस्तृत चर्चा

बगहा : बगहा अनुमंडलीय अस्पताल के कार्यालय प्रकोष्ठ में अस्पताल के उपाधीक्षक केबीएन सिंह की अध्यक्षता में कार्यरत डॉक्टर और सभी स्वास्थ्य कर्मियो के साथ साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक मे जिला से आये टीम डॉ. आलोक और पिरामल स्वास्थ्य से राखी सिंह एवं अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ केबीएन सिंह मौजूद रहे। 

साप्ताहिक बैठक के दौरान उपाधीक्षक डॉ केबीएन सिंह ने क्वालिटी इंप्रूवमेंट ,फैलने वाले रोगों से बचाव एवं वायरल बुखार आदि से मरीज को कैसे बचाया जाए सहित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि मौसम बदलने की वजह से तापमान में आ रहे उतार चढ़ाव से लोग बीमार पड़ रहे है।

बगहा अनुमंडल क्षेत्र में मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ जाने से मरीज अस्पतालों का मुंह देख रहे है और बड़ी संख्या में पहुंच रहे है।वही आई फ्लू के साथ-साथ बुखार के भी मरीज अस्पताल में पहुंच रहे है। बगहा में लगातार मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।मौसम परिवर्तन और उमस भरी गर्मी के चलते बुढों से लेकर बच्चे तक बीमार हो रहे है।आलम यह है कि हर घर में किसी न किसी को सर्दी,जुकाम व बुखार से पीड़ित है।

इस संबंध में डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल में आई फ्लू और बुखार के मरीजों की संख्या में प्रतिदिन बढ़ रही है और उमस भरी गर्मी के चलते मौसमी बीमारियां बढ़ रही है।जिसके चलते अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ रही है और अस्पताल में प्रतिदिन उल्टी दस्त व आई फ्लू और बुखार के 200 से 300 मरीज आ रहे है।जिसको लेकर सभी स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

मौके पर अस्पताल के सभी डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थें।

आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे सीडीपीओ मो.सोहेल अहमद, दिए कई जरुरी निर्देश

 

बगहा : प्रखंड बगहा एक के नवागत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मो.सोहेल अहमद के द्वारा गुरुवार को प्रखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लगुनाहॉ चौतरवा के 8 आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-1,2,3,5,9,10,11 और 238 का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर नामांकित बच्चों की उपस्थिति व बच्चों को दिए जा रहे पोषाहार की गुणवक्ता,बच्चों का वजन,ग्रोथ चार्ट पंजी सहित अन्य पंजियों का गहनतापूर्वक से जांच किया और आगनबाड़ी सेविकाओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने सेविका व सहायिकाओं को कुपोषण-मुक्त समाज निर्माण के लिए नियमानुसार ससमय प्रतिदिन केंद्र संचालन का निर्देश दिया और बच्चों की उपस्थिति व पोशाक में रहने हेतु निदेशित किया गया साथ ही गुणवक्ता-पूर्ण पोषाहार के साथ साथ केंद्र पर साफ-सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त रखने की हिदायत दिए। 

सीडीपीओ ने कहा कि किसी भी आंगनबाड़ी केंद्र की शिकायत मिलने पर संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।उन्होंने आंगनबाड़ी कर्मियों को बच्चों की ग्रोथ मोनिटरिंग, टीकाकरण,अन्नप्राशन,गोद-भराई,टीएचआर,बच्चों की उपस्थिति आदि कार्य विभाग द्वारा मुहैया कराई गई मोबाइल से पोषण ट्रैकर में करने और पी.एम.एम.वाई व कन्या उत्थान से संबंधित लाभार्थियों का आवेदन कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया और कई आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर संबंधित कर्मियों को कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।

मौके पर महिला पर्यवेक्षिका, सेविका व सहायिका मौजूद रही।

जिलाधिकारी ने जाति आधारित गणना कार्य का लिया जायजा, बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रगणक, पर्यवेक्षक आदि के कार्यों की प्रशंसा की

बेतिया : जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय द्वारा बिहार जाति आधारित गणना अंतर्गत निष्पादित कराये जा रहे शेष कार्यों का नगर निगम, बेतिया एवं पंचायतों में भ्रमण कर जायजा लिया गया। नगर निगम, बेतिया अंतर्गत पिउनीबाग (बेलबाग) में गणना का कार्य कर रहे प्रगणक द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि उन्हें कुल-52 घरों का गणना करना है, जिसमें से वे 50 घर का गणना कर लिये हैं, 51 वां घर का गणना कर रहे है, थोड़ी देर में ही सभी घरों का गणना कर लेंगे।

इसी तरह नगर निगम अंतर्गत पिउनीबाग के ही वार्ड नंबर-22 में प्रगणक, श्री तारकेश्वर ठाकुर द्वारा बताया गया कि आज उनके द्वारा सभी घरों का गणना कार्य पूर्ण करा लिया गया है, ऑनलाईन प्रवृष्टि शीघ्र हो जायेगी। पर्यवेक्षक द्वारा बताया गया कि सभी जगहों पर कार्य कराया जा रहा है। एक-दो दिनों में सभी जगहों पर शत-प्रतिशत गणना कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। नगर निगम के ही बसवरिया में गणना कार्य कर रहे प्रगणक के द्वारा बताया गया कि गणना कार्य शीघ्र ही समाप्त कर लिया जायेगा।

वहीं बैरिया प्रखंड अंतर्गत तुमकड़िया पंचायत के फिल्ड मास्टर ट्रेनर, पर्यवेक्षक, प्रगणक द्वारा बताया गया कि 90 प्रतिशत गणना का कार्य पूर्ण करा लिया गया है, शेष गणना का कार्य अविलंब पूर्ण करा लिया जायेगा।

इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा वार्डवासियों यथा-डॉ0 दारोगा प्रसाद चौधरी, रतन कुमार मिश्रा आदि से फीडबैक भी लिया गया। वार्डवासियों ने बताया कि उनलोगों के घरों का गणना हो चुका है। जिन लोगों ने अबतक गणना कार्य नहीं कराया है, उन्हें शीघ्र गणना कराने को भी कह रहे हैं।

जिलाधिकारी द्वारा गणना कार्य में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रगणक, पर्यवेक्षक एवं फिल्ड मास्टर ट्रेनर की प्रशंसा की गयी। साथ ही जिन प्रगणकों के जिम्मे अभी भी गणना कार्य शेष है, उन्हें अविलंब शत-प्रतिशत पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने कहा कि यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है। इस कार्य की महत्ता को समझें और तत्परतापूर्वक ससमय अपने-अपने कार्यों को संपादित करें। सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल बिहार जाति आधारित गणना कार्य में किसी स्तर पर भी लापरवाही एवं शिक्षिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी, संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।

जिलाधिकारी द्वारा सम्बंधित पदाधिकारी को प्रतिदिन गणना कार्य का अनुश्रवण करते हुए निर्धारित अवधि में जाति आधारित गणना कार्य निष्पादित कराने हेतु निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, एसडीएम, बेतिया सदर, विनोद कुमार, नगर निगम आयुक्त, बेतिया, शंभु कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, सुजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।