विभिन्न मांगों को लेकर आशा व आशा फैसिलेटर व भैक्सिन कुरियर कार्यकर्ताओं की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी
बगहा : प्रखंड बगहा एक के एपीएचसी केन्द्र पतिलार में आशा कार्यकर्ता आशा फैसिलेटर व भैक्सिन कोरियर कार्यकर्ताओं ने अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। एपीएचसी परिसर पतिलार में आयोजित धरना में आशा कार्यकर्ता फैसिलेटर व भैक्सिन कोरियर कार्यकर्ताओं ने टैंन्ट शामियाना लगा कर अनिश्चित कालीन धरना व हडताल का आगाज किया है।
आशा कार्यकर्ता फैसिलेटर व भैक्सिन कोरियर कार्यकर्ता व संघ के सचिव रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में चलने वाली विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों में भैक्सिन कुरियर को उपलब्ध कराते हुए पुरे माह कार्य की उपलब्धता की गारंटी करने, एक हजार की आबादी पर स्वास्थ्य मित्र का पद सृजित कर प्राथमिकता के आधार पर उम्र सीमा क्षात करते हुए कुरियर नियुक्त करने की मांग की।
भैक्सिन कुरियरों को सरकारी सेवक घोषित करने की मांग करते हुए 90 रुपये की जगह 500 रुपये भैक्सिन कुरियरों को करने की मांग सरकार से की। आशा, ममता की भांति दुर्घटनाग्रस्त मृत्यु के उपरांत भैक्सिन कुरियरों को समाजिक सुरक्षा के तहत उनके आश्रितों को 4 लाख रुपये अनुदान, 12 लाख रुपये की बीमा करने की मांग की।
संघ के कोषाध्यक्ष सरोज देवी ने बताया कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है। कहा कि राज्य के ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा बुनियाद के रुप में आशा व आशा फैसिलेटर एवं कोरियर सेवा देते आ रहे हैं। सेवाओं की प्रतिफल है कि संस्थागत प्रसव व जन्म मृत्यु की दर में उल्लेखनीय स्तर पर उपलब्धि हासिल हुई है। प्रसव , टीका, अन्य कार्य भी काफी परिश्रम के साथ संपन्न होता है। कोरोना महामारी में जान जोखिम में डाल कर मुस्तैदी व लगन के साथ आशा कार्यकर्ताओं को अपनी जान गवानी पड़ी। आशा कार्यकर्ताओं ने सरकारी कर्मी की दर्जा देने व 25 हजार रुपये प्रति माह मानदेय समेत विभिन्न मांगों को सरकार से की है। साथ ही भैक्सिन कोरियर कार्यकर्ताओं ने सरकारी सेवक घोषित करने समेत अपनी 9 सुत्री मांगों को सरकार से की है।
इस अवसर पर आशा कार्यकर्ता व भैक्सिन कोरियर साघु बैठा, संतोष मिश्रा, सुनील साह, मुन्ना साह, संजीव कुमार, जमसीद आरा, रीता देवी, सरोज देवी, सुमन देवी, लालसा देवी समेत दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Aug 04 2023, 19:50