विभिन्न मांगों को लेकर आशा व भैक्सिन कोरियर सौपा ज्ञापन, उतरे अनिश्चित कालीन हडताल पर।
![]()
बगहा। प्रखंड बगहा एक के एपीएचसी केन्द्र पतिलार में बुधवार को आशा कार्यकर्ता व भैक्सिन कोरियर कार्यकर्ताओं ने अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर प्रभारी चिकित्सा प्रभारी बगहा एक डॉ एस एन महतों को एक ज्ञापन सौंप कर अनिश्चित कालीन धरना हडताल पर बैठे हैं।
एपीएचसी परिसर पतिलार में आयोजित धरना में आशा कार्यकर्ता व भैक्सिन कोरियर कार्यकर्ताओं ने टैंन्ट शामियाना लगा कर अनिश्चित कालीन धरना व हडताल का आगाज किया है। आशा कार्यकर्ता व भैक्सिन कोरियर कार्यकर्ता व संघ के सचिव रामेश्वर प्रसाद एवं संघ के कोषाध्यक्ष सरोज देवी ने संयुक्त रुप से बताया कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हडताल पर जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य के ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा बुनियाद के रुप में आशा व आशा फैसिलेटर एवं कोरियर सेवा देते आ रहे हैं। सेवाओं की प्रतिफल है
कि संस्थागत प्रसव व जन्म मृत्यु की दर में उल्लेखनीय स्तर पर उपलब्धि हासिल हुई है। प्रसव , टीका, अन्य कार्य भी काफी परिश्रम के साथ संपन्न होता है। कोरोना महामारी में जान जोखिम में डाल कर मुस्तैदी व लगन के साथ आशा कार्यकर्ताओं को अपनी जान गवानी पडी। आशा कार्यकर्ताओं ने सरकारी कर्मी की दर्जा देने व 25 हजार रुपये प्रति माह मानदेय समेत विभिन्न मांगों को सरकार से की है।
साथ ही भैक्सिन कोरियर कार्यकर्ताओं ने सरकारी सेवक घोषित करने, भैक्सिन के प्रत्येक बक्से पर 90 रुपये दी जाने वाली राशि को 500 रुपये करने समेत अपनी 10 सुत्री मांगों को सरकार से की है। इस अवसर पर आशा कार्यकर्ता व भैक्सिन कोरियर साघु बैठा, संतोष मिश्रा, सुनील साह, मुन्ना साह, संजीव कुमार, जमसीद आरा, रीता देवी, सरोज देवी, सुमन देवी, लालसा देवी समेत दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Aug 03 2023, 09:20