विभिन्न मांगों को लेकर आशा व भैक्सिन कोरियर सौपा ज्ञापन, उतरे अनिश्चित कालीन हडताल पर।

बगहा। प्रखंड बगहा एक के एपीएचसी केन्द्र पतिलार में बुधवार को आशा कार्यकर्ता व भैक्सिन कोरियर कार्यकर्ताओं ने अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर प्रभारी चिकित्सा प्रभारी बगहा एक डॉ एस एन महतों को एक ज्ञापन सौंप कर अनिश्चित कालीन धरना हडताल पर बैठे हैं।

एपीएचसी परिसर पतिलार में आयोजित धरना में आशा कार्यकर्ता व भैक्सिन कोरियर कार्यकर्ताओं ने टैंन्ट शामियाना लगा कर अनिश्चित कालीन धरना व हडताल का आगाज किया है। आशा कार्यकर्ता व भैक्सिन कोरियर कार्यकर्ता व संघ के सचिव रामेश्वर प्रसाद एवं संघ के कोषाध्यक्ष सरोज देवी ने संयुक्त रुप से बताया कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हडताल पर जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य के ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा बुनियाद के रुप में आशा व आशा फैसिलेटर एवं कोरियर सेवा देते आ रहे हैं। सेवाओं की प्रतिफल है

कि संस्थागत प्रसव व जन्म मृत्यु की दर में उल्लेखनीय स्तर पर उपलब्धि हासिल हुई है। प्रसव , टीका, अन्य कार्य भी काफी परिश्रम के साथ संपन्न होता है। कोरोना महामारी में जान जोखिम में डाल कर मुस्तैदी व लगन के साथ आशा कार्यकर्ताओं को अपनी जान गवानी पडी। आशा कार्यकर्ताओं ने सरकारी कर्मी की दर्जा देने व 25 हजार रुपये प्रति माह मानदेय समेत विभिन्न मांगों को सरकार से की है।

साथ ही भैक्सिन कोरियर कार्यकर्ताओं ने सरकारी सेवक घोषित करने, भैक्सिन के प्रत्येक बक्से पर 90 रुपये दी जाने वाली राशि को 500 रुपये करने समेत अपनी 10 सुत्री मांगों को सरकार से की है। इस अवसर पर आशा कार्यकर्ता व भैक्सिन कोरियर साघु बैठा, संतोष मिश्रा, सुनील साह, मुन्ना साह, संजीव कुमार, जमसीद आरा, रीता देवी, सरोज देवी, सुमन देवी, लालसा देवी समेत दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर एसडीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक।

बगहा। बगहा अनुमंडल पदाधिकारी डा अनुपमा सिंह की अध्यक्षता में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन हेतु बुधवार को प्रखंड दो के सभागार भवन में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बगहा अनुमंडल के सभी विभाग के पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और

जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। स्वतंत्रता दिवस को लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा और किन-किन जगहों पर झंडोतोलन किया जाएगा और विधि व्यवस्था को लेकर पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया गया साथ ही बगहा अनुमंडल परिसर में झंडोतोलन,परेड की तैयारी,झंडोतोलन के समय एंबुलेंस और चिकित्सा दल की उपलब्धता एवं अन्य विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।एसडीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कि अपने-अपने दायित्वों का निवर्हन करेंगे साथ ही दिये गये

दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करेंगे।स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर एसडीएम द्वारा अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दी।बैठक में एसडीपीओ कैलाश प्रसाद,उपाधीक्षक अनुमंडल अस्पताल केबीएन सिंह,बगहा दो सीओ दीपक कुमार,बीईओ पूनम कुमारी, सरकारी और निजी विद्यालयों के शिक्षक,पटखौली थानाध्यक्ष नितेश कुमार, जदयू नेता दयाशंकर सिंह,राकेश सिंह के साथ अन्य पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे।

एबीवीपी बिहार प्रदेश द्वारा 2023-24 सदस्यता अभियान को लेकर हुई बैठक, 3.51 लाख सदस्य बनाए जाने का निर्धारित किया गया लक्ष्य

बेतिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार प्रदेश द्वारा 2023 - 24 सदस्यता अभियान को लेकर प्रांत कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान पूरे बिहार के जिला के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश के पदाधिकारियों की उपस्थिति बिहार प्रदेश का सदस्यता का लक्ष्य 3 लाख 51 हजार निर्धारित किया गया। 

सदस्यता अभियान 7 अगस्त से 29 अगस्त तक 3 चरणों में चलाया जाएगा। इसके निमित्त जिला अभियान प्रमुख की भी घोषणा की गई इस दौरान पश्चिमी चंपारण के जिला अभियान प्रमुख सहित कई कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान के निमित्त दायित्व दिया गया सदस्यता अभियान 2023-24 के लिए घोषित कार्यकर्ताओं का नाम एवं दायित्व -

 जिला सदस्यता अभियान प्रमुख - प्रशांत मिश्रा 

सह प्रमुख -

•सुमित ब्याहुत 

•मंजीत चौरसिया

जिला केंद्र सदस्यता प्रमुख -विशाल दीक्षित 

 छात्रावास एवं हॉस्टल सदस्यता प्रमुख - अमन शर्मा 

लॉज सदस्यता अभियान प्रमुख - शितांशु 

 कोचिंग संस्थान सदस्यता अभियान प्रमुख - शैलेश कुशवाहा 

. 10+2 सदस्यता अभियान प्रमुख - सुमंत कुमार

शिक्षक सदस्यता अभियान प्रमुख - प्रो• डॉ• विपिन दूबे सर 

महाविद्यालय सदस्यता अभियान प्रमुख - अमित यादव 

व्यावसायिक शिक्षण संस्थान अभियान प्रमुख - अनमोल तिवारी। 

इस साल पश्चिमी चंपारण जिले का सदस्यता लक्ष्य 20 हजार रखा गया है। कार्यकर्ताओं को नवीन दायित्व देने पर संगठन के विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा विभाग संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार जिला संयोजक अभिजीत राय नगर विस्तारक आदित्य कुमार नगर मंत्री रंजीत श्रॉफ प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य धर्मेश गुप्ता राजा श्रॉफ मोहित गुप्ता सुशांत सिंह विशाल झा अभिषेक गुप्ता चंदन सैनी अभयानंद प्रिंस शर्मा शशिकांत वर्मा आदि ने शुभकामनाएं दिया।

*पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र के रेलवे-स्टेशनों को विश्वस्तरीय बनाएगी केंद्र सरकार*

बेतिया : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पश्चिम चंपारण लोकसभा के अंतर्गत आने वाले रेलवे-स्टेशनों के इन्फ्रास्ट्रक्चर में बड़े स्तर पर परिवर्तन होगा। बेतिया, सुगौली और रक्सौल रेलवे स्टेशन का नाम केन्द्र सरकार की अमृत भारत योजना में शामिल कर लिया गया है। इसकी स्वीकृति देश के प्रधानमंत्री ने दी है। उक्त जानकारी भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पश्चिम चंपारण सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल के हवाले से दी गई है।

बताया गया है कि सुगौली रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों का शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री द्वारा 6 अगस्त को (ऑनलाइन) किया जाएगा। बेतिया और रक्सौल रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों का भी शिलान्यास शीघ्र होगा।केन्द्र सरकार की योजनाओं के तहत बेतिया, सुगौली और रक्सौल रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। जहां पर वातानुकूलित व्यवस्थाओं के साथ-साथ, लिफ्ट, एक्सीलेटर सहित तमाम आधुनिक सुविधाएँ सुसज्जित होंगी। 

आपको बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में कुल 1275 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है और इसके लिए 1275 रेलवे स्टेशनों में पश्चिम चंपारण का भी रेलवे-स्टेशन शामिल होगा।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महाराजा स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह का आयोजन।

जिलाधिकारी द्वारा की गयी तैयारियों की समीक्षा।

स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के उदेश्य से की जा रही तैयारियों की समीक्षा आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा की गयी।

समीक्षा के क्रम में बताया गया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। इस हेतु तैयारियां प्रारंभ कर दी गयी है। बताया गया कि मुख्य समारोह का आयोजन स्थानीय महाराजा स्टेडियम में मनाया जाना है। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम चम्पारण जिला के प्रभारी मंत्री, श्री ललित कुमार यादव द्वारा झण्डोत्तोलन किया जाना है।

झण्डोत्तोलन कार्यक्रम पर विचार-विमर्श के उपरांत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 09.00 बजे पूर्वाह्न महाराजा स्टेडियम, 09.40 बजे पूर्वाह्न समाहरणालय प्रांगण, 09.50 बजे पूर्वाह्न जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, 10.00 बजे पूर्वाह्न पुलिस अधीक्षक, बेतिया के कार्यालय प्रांगण, 10.10 बजे पूर्वाह्न अनुमंडल कार्यालय, बेतिया सदर के प्रांगण, 10.05 बजे पूर्वाह्न गृह रक्षा वाहिनी के कार्यालय, 10.25 बजे पूर्वाह्न पुलिस केन्द्र, बेतिया में तथा 11.15 बजे पूर्वाह्न महादलित टोला में झण्डोत्तोलन किया जायेगा।

जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निवर्हन करेंगे। दिये गये दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि कल्याण पदाधिकारी/सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने प्रखंड के महादलित टोलों में झण्डोत्तोलन की तैयारी से संबंधित बैठक 08 अगस्त के पूर्व आयोजित कर वरिष्ठ व्यक्ति का चुनाव झण्डोत्तोलन हेतु करेंगे। इस कार्य में महिलाओं को प्रथम वरीयता दी जाय। साथ ही इससे संबंधित प्रतिवेदन जिला सामान्य शाखा, बेतिया को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय।

उन्होंने निर्देश दिया कि मैदान एवं सड़क की समुचित सफाई नगर आयुक्त, बेतिया द्वारा कराया जायेगा। कार्यक्रम स्थल के आसपास गंदगी न हो, इसे सुनिश्चित करेंगे। मैदान में पेयजल की व्यवस्था भी नगर आयुक्त द्वारा की जायेगी। यदि स्थल/रास्ता में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होती है, तो वे जलनिकासी की भी पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। शहर के चौक-चौराहों पर स्थापित महापुरूषों की प्रतिमा एवं उसके चारों तरफ सफाई भी कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही नगर निकायों के सभी कार्यपालक पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में महापुरूषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई एवं माल्यापर्ण करायेंगे।

स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी द्वारा अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री डी अमरकेश, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल कुमार, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, श्री शंभु कुमार, , एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, वरीय उप समाहर्ता, श्री विपिन कुमार यादव, श्री राजकुमार सिन्हा, श्रीमती बेबी कुमारी, सिविल सर्जन, डॉ0 श्रीकांत दूबे, विशेष कार्य पदाधिकारी, श्री सुजीत कुमार, जिला नजारत उप समाहर्ता, श्री अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

नरकटियागंज इंकलाबी म्युनिसिपल फ्रंट लाईन वर्कर्स 9 अगस्त को देंगे धरना करेंगे प्रदर्शन

9 अगस्त 2023 को 7 सूत्री मांगों को लेकर नगर कार्यपालक पदाधिकारी के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया जायेगा – सुनील

बेतिया, इंकलाबी म्युनिसिपल फ्रंट लाईन वर्कर्स यूनियन शाखा नगर परिषद नरकटियागंज का कन्वेंशन नरकटियागंज नगर परिषद के प्रांगण में कॉमरेड राकेश राउत की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ। कान्वेंशन को संबोधित करते हुए कॉमरेड सुनील पासवान ने कहा कि शहर के विकास, सफाई व करोना 19 जैसे समय में सफाई कर्मचारी अपने जान जोखिम में डाल कर फ्रंट लेवल के मजदूरों के अधिकार के प्रति केंद्र व राज्य सरकारें काफी उदासीन है। फलस्वरूप 75 साल की आजादी में भी मजदूर गुलामी की जिंदगी जीने के लिए मजबूर हैं। राकेश राउत ने कहा की आसमान छूती महंगाई में स्थायी पदों को समाप्त कर एनजीओ प्रथा, निजीकरण, कम मजदूरी में दासतां की ओर धकेलने का प्रयास किया जा रहा है।कन्वेंशन के दुसरे सत्र में नरकटियागंज नगर परिषद शाखा का एक नयी कमिटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से कॉमरेड सुनील पासवान अध्यक्ष, राधेश्याम राउत उपाध्यक्ष, मिन्टू राम सचिव, राकेश राउत संयुक्त सचिव, जयप्रकाश गौड़ कोषाध्यक्ष, रवि राउत और गोबिंद मल्लिक संगठन मंत्री तथा अरबिन्द पाण्डेय, रंजीत कुमार, दीपक कुमार, हरिशंकर राम,राजकपूर राज कार्यकारिणी सदस्य बनाये गयें।अंत में अरबिन्द पांडे ने धन्यवाद ज्ञापन किया। उक्त जानकारी मिन्टू राम ने दी।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पं चम्पारण जिला परिषद की एक दिवसीय बैठक बलिराम भवन में सम्पन्न हुई

बेतिया भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पं चम्पारण जिला परिषद की एक दिवसीय बैठक बलिराम भवन में सम्पन्न हुई।

जिसमें मंगल राम, कृषणा पटेल, दुखी राय, मोहन प्रसाद, एवं मणिपुर में मरे लोगों, बाढ़ एवं वज्रपात से मरे, गर्मी से मरे लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। राज्य सचिव मंडल सदस्य रामबाबू कुमार ने देश में उत्पन्न राजनीतिक संकट की चर्चा करते हुए देश को भाजपा मुक्त बनाने का आह्वान करते हुए पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया। राज्य प्रभारी विजय शंकर सिंह ने पार्टी के संगठन को मजबूत एवं संघर्षशील बनाने के लिए 30 सितम्बर तक शाखा एवं अंचल सम्मेलन को हर हाल में पूरा करने का आह्वान किया।

9 अगस्त के किसानों एवं मजदूरों के आंदोलन को समर्थन देने का निर्णय लिया गया। बैठक में पं चम्पारण के किसानों एवं मजदूरों की की समस्या के साथ साथ साम्प्रदायिक सौहार्द, के लिए जन आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया। 2 नवम्बर के पटना रैली में पं चम्पारण से 5000 हजार लोगों को भाग लेने का आह्वान किया गया। बैठक में पार्टी के पूर्व के कार्यकलापों का प्रतिवेदन जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति ने रखा, दर्जनों साथियों ने अपने अपने विचार रखे। बैठक में अहमद अली, राधामोहन यादव, अशोक मिश्र, कृष्ण नन्दन सिंह, लक्की, तारिक, अंजारूल, मदन शर्मा, संजय सिंह, सतार, मुन्नू दूबे, हरिशंकर साह, अलख नाथ तिवारी, चन्द्र भूषण सिंह, गिरजा शंकर ठाकुर, परशुराम यादव, बाबूलाल चौरसिया, योगेन्द्र शर्मा, केदार चौधरी, एकबाल जी पाण्डेय, सैफुल्लाह, अली अहमद, आदि उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता बब्लू दूबे एवं लछुमन राम ने संयुक्त रुप से किया।

दो दशक से सड़क व जल जमाव की सांसत झेल रहे इंद्रपुरी मुहल्ले के लोगों की परेशानी खत्म: गरिमा

==पीड़ित परिवार के लोगों ने दो साल से लंबित योजना को पूरा करने की लगाई थी महापौर व पार्षद से गुहार,

==कुल 10 लाख 89 हजार की लागत से हुआ है पीसीसी सड़क और नाला निर्माण का कार्य पूरा करने का काम,

बेतिया। नगर निगम के वार्ड छह स्थित इंद्रपुरी कॉलोनी में करीब 20 वर्षों से जर्जर पड़ी पीसीसी सड़क और नाले का नवनिर्माण कार्य का उद्घाटन महापौर गरिमा देवी सिकारिया के द्वारा स्थानीय पार्षद ज़ीनत परवीन और अन्य की उपस्थिति में मंगलवार को किया गया। इस मौके पर महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि पीड़ित मुहल्ले वासियों की समस्या और मांग पर ही उनके द्वारा कुल 10.89 लाख की लागत वाली इस योजना को स्वीकृति दी गई थी। अब इसके पूरा हुए निर्माण के कारण पूरे मुहल्ले की परेशानी अब दूर हो गई है। नाला नहीं बन पाने से प्रायः सालोभर यहां के लोग जल जमाव झेलने को अभिशप्त थे। लोगों के सुगम आवागमन और बदबूदार जल जमाव की त्रासदी से जनता को उबारने की बड़ी दरकार थी। श्रीमती सिकारिया ने उपस्थित लोगों से कहा कि एक एक जन समस्याओं का निदान मेरी उच्च प्राथमिकताओ में शामिल है। वही स्थानीय वार्ड पार्षद जीनत परवीन ने बताया कि इंद्रपुरी निवासी प्रकाश चंद्र गुप्ता के घर से नोवेल मारकुस के घर घर तक पीसीसी सड़क और नाला का काम दशकों से लंबित था। जो मेरे और मेरे पति सरफराज अहमद के प्रयास और अनुरोध पर महापौर द्वारा स्वीकृति देकर सम्पन्न कराया गया है। इस मौके पर नगर आयुक्त शंभू कुमार, कनीय अभियंता सुजय सुमन व मनीष कुमार, उप मेयर गायत्री देवी, पार्षद ममता मिश्रा, सहमत अली, सुशील गुप्ता, दीपक कुमार, जुवैर आलम, नवनीत कुमार, कुणालराज श्रॉफ, पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद सरफराज, अभिषेक पांडेय, सोनेलाल गुप्ता, मोहम्मद क़ज़ाफी आदि गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, शाखा बेतिया द्वारा दूसरे स्थाई प्याऊ का किया गया शुभारम्भ

बेतिया में ज़न कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, शाखा बेतिया द्वारा श्री ऋषि जी एवं श्री आशीष जी राजगढ़िया द्वारा अपने पूज्यनीय पूर्वजों के निमित्त प्रदत्त दूसरे स्थाई प्याऊ का शुभारंभ सुप्रिया रोड स्थित शशि बजाज शो रूम के सामने महापौर श्रीमती गरिमा देवी सिकारिया द्वारा मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष श्री प्रेम सोमानी एवं ऋषि राजगढ़िया के साथ सदस्यों की उपस्थिति में किया गया।

महापौर श्रीमती गरिमा देवी सिकारिया ने मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा निरंतर किए जा रहे सामाजिक एवं ज़न कल्याण के कार्यक्रमों की भूरि भूरि प्रशंसा की। एवं उन्होंने कहा कि सम्मेलन द्वारा किए जाने वाले सभी ज़न कल्याण के कार्यक्रम में उनका भरपूर समर्थन रहेगा।*

अध्यक्ष श्री प्रेम सोमानी ने इस भीषण गर्मी में आम जनता के लिए इस प्याऊ को समर्पित करते हुए कहा कि बेतिया मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा और शीघ्र ही दो स्थाई प्याऊ का और शुभारंभ किया जा रहा है। एवं इस वर्ष कुल दस स्थाई प्याऊ लगाए जाएंगे।

उपाध्यक्ष रवि गोयनका ने बताया कि मारवाड़ी समाज की समृद्ध एवं गौरवशाली परंपरा को निरंतर आगे बढ़ाने के उद्देश्य से मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर स्थाई एवं अस्थाई प्याऊ के माध्यम से आम लोगों को निःशुल्क शीतल जल उपलब्ध कराया जा रहा है। आज के इस कार्यक्रम में सचिव श्री सुभाष रूंगटा सहित संजय जैन, रेवती रमण लुन्डिया, भरत सर्राफ, रवि जैन, मनोज खेतान, प्रदीप केसान, संदीप केसान, अर्पित केसान, सोनू अग्रवाल ने अपना महत्पूर्ण योगदान दिया।

दो दशक से सड़क व जल जमाव की सांसत झेल रहे इंद्रपुरी मुहल्ले के लोगों की परेशानी खत्म

बेतिया : नगर निगम के वार्ड छह स्थित इंद्रपुरी कॉलोनी में करीब 20 वर्षों से जर्जर पड़ी पीसीसी सड़क और नाले का नवनिर्माण कार्य का उद्घाटन महापौर गरिमा देवी सिकारिया के द्वारा स्थानीय पार्षद ज़ीनत परवीन और अन्य की उपस्थिति में मंगलवार को किया गया।

इस मौके पर महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि पीड़ित मुहल्ले वासियों की समस्या और मांग पर ही उनके द्वारा कुल 10.89 लाख की लागत वाली इस योजना को स्वीकृति दी गई थी। अब इसके पूरा हुए निर्माण के कारण पूरे मुहल्ले की परेशानी अब दूर हो गई है। नाला नहीं बन पाने से प्रायः सालोभर यहां के लोग जल जमाव झेलने को अभिशप्त थे। लोगों के सुगम आवागमन और बदबूदार जल जमाव की त्रासदी से जनता को उबारने की बड़ी दरकार थी।

श्रीमती सिकारिया ने उपस्थित लोगों से कहा कि एक एक जन समस्याओं का निदान मेरी उच्च प्राथमिकताओ में शामिल है।

वही स्थानीय वार्ड पार्षद जीनत परवीन ने बताया कि इंद्रपुरी निवासी प्रकाश चंद्र गुप्ता के घर से नोवेल मारकुस के घर घर तक पीसीसी सड़क और नाला का काम दशकों से लंबित था। जो मेरे और मेरे पति सरफराज अहमद के प्रयास और अनुरोध पर महापौर द्वारा स्वीकृति देकर सम्पन्न कराया गया है।

इस मौके पर नगर आयुक्त शंभू कुमार, कनीय अभियंता सुजय सुमन व मनीष कुमार, उप मेयर गायत्री देवी, पार्षद ममता मिश्रा, सहमत अली, सुशील गुप्ता, दीपक कुमार, जुवैर आलम, नवनीत कुमार, कुणालराज श्रॉफ, पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद सरफराज, अभिषेक पांडेय, सोनेलाल गुप्ता, मोहम्मद क़ज़ाफी आदि गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।