भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पं चम्पारण जिला परिषद की एक दिवसीय बैठक बलिराम भवन में सम्पन्न हुई

बेतिया भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पं चम्पारण जिला परिषद की एक दिवसीय बैठक बलिराम भवन में सम्पन्न हुई।

जिसमें मंगल राम, कृषणा पटेल, दुखी राय, मोहन प्रसाद, एवं मणिपुर में मरे लोगों, बाढ़ एवं वज्रपात से मरे, गर्मी से मरे लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। राज्य सचिव मंडल सदस्य रामबाबू कुमार ने देश में उत्पन्न राजनीतिक संकट की चर्चा करते हुए देश को भाजपा मुक्त बनाने का आह्वान करते हुए पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया। राज्य प्रभारी विजय शंकर सिंह ने पार्टी के संगठन को मजबूत एवं संघर्षशील बनाने के लिए 30 सितम्बर तक शाखा एवं अंचल सम्मेलन को हर हाल में पूरा करने का आह्वान किया।

9 अगस्त के किसानों एवं मजदूरों के आंदोलन को समर्थन देने का निर्णय लिया गया। बैठक में पं चम्पारण के किसानों एवं मजदूरों की की समस्या के साथ साथ साम्प्रदायिक सौहार्द, के लिए जन आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया। 2 नवम्बर के पटना रैली में पं चम्पारण से 5000 हजार लोगों को भाग लेने का आह्वान किया गया। बैठक में पार्टी के पूर्व के कार्यकलापों का प्रतिवेदन जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति ने रखा, दर्जनों साथियों ने अपने अपने विचार रखे। बैठक में अहमद अली, राधामोहन यादव, अशोक मिश्र, कृष्ण नन्दन सिंह, लक्की, तारिक, अंजारूल, मदन शर्मा, संजय सिंह, सतार, मुन्नू दूबे, हरिशंकर साह, अलख नाथ तिवारी, चन्द्र भूषण सिंह, गिरजा शंकर ठाकुर, परशुराम यादव, बाबूलाल चौरसिया, योगेन्द्र शर्मा, केदार चौधरी, एकबाल जी पाण्डेय, सैफुल्लाह, अली अहमद, आदि उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता बब्लू दूबे एवं लछुमन राम ने संयुक्त रुप से किया।

दो दशक से सड़क व जल जमाव की सांसत झेल रहे इंद्रपुरी मुहल्ले के लोगों की परेशानी खत्म: गरिमा

==पीड़ित परिवार के लोगों ने दो साल से लंबित योजना को पूरा करने की लगाई थी महापौर व पार्षद से गुहार,

==कुल 10 लाख 89 हजार की लागत से हुआ है पीसीसी सड़क और नाला निर्माण का कार्य पूरा करने का काम,

बेतिया। नगर निगम के वार्ड छह स्थित इंद्रपुरी कॉलोनी में करीब 20 वर्षों से जर्जर पड़ी पीसीसी सड़क और नाले का नवनिर्माण कार्य का उद्घाटन महापौर गरिमा देवी सिकारिया के द्वारा स्थानीय पार्षद ज़ीनत परवीन और अन्य की उपस्थिति में मंगलवार को किया गया। इस मौके पर महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि पीड़ित मुहल्ले वासियों की समस्या और मांग पर ही उनके द्वारा कुल 10.89 लाख की लागत वाली इस योजना को स्वीकृति दी गई थी। अब इसके पूरा हुए निर्माण के कारण पूरे मुहल्ले की परेशानी अब दूर हो गई है। नाला नहीं बन पाने से प्रायः सालोभर यहां के लोग जल जमाव झेलने को अभिशप्त थे। लोगों के सुगम आवागमन और बदबूदार जल जमाव की त्रासदी से जनता को उबारने की बड़ी दरकार थी। श्रीमती सिकारिया ने उपस्थित लोगों से कहा कि एक एक जन समस्याओं का निदान मेरी उच्च प्राथमिकताओ में शामिल है। वही स्थानीय वार्ड पार्षद जीनत परवीन ने बताया कि इंद्रपुरी निवासी प्रकाश चंद्र गुप्ता के घर से नोवेल मारकुस के घर घर तक पीसीसी सड़क और नाला का काम दशकों से लंबित था। जो मेरे और मेरे पति सरफराज अहमद के प्रयास और अनुरोध पर महापौर द्वारा स्वीकृति देकर सम्पन्न कराया गया है। इस मौके पर नगर आयुक्त शंभू कुमार, कनीय अभियंता सुजय सुमन व मनीष कुमार, उप मेयर गायत्री देवी, पार्षद ममता मिश्रा, सहमत अली, सुशील गुप्ता, दीपक कुमार, जुवैर आलम, नवनीत कुमार, कुणालराज श्रॉफ, पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद सरफराज, अभिषेक पांडेय, सोनेलाल गुप्ता, मोहम्मद क़ज़ाफी आदि गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, शाखा बेतिया द्वारा दूसरे स्थाई प्याऊ का किया गया शुभारम्भ

बेतिया में ज़न कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, शाखा बेतिया द्वारा श्री ऋषि जी एवं श्री आशीष जी राजगढ़िया द्वारा अपने पूज्यनीय पूर्वजों के निमित्त प्रदत्त दूसरे स्थाई प्याऊ का शुभारंभ सुप्रिया रोड स्थित शशि बजाज शो रूम के सामने महापौर श्रीमती गरिमा देवी सिकारिया द्वारा मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष श्री प्रेम सोमानी एवं ऋषि राजगढ़िया के साथ सदस्यों की उपस्थिति में किया गया।

महापौर श्रीमती गरिमा देवी सिकारिया ने मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा निरंतर किए जा रहे सामाजिक एवं ज़न कल्याण के कार्यक्रमों की भूरि भूरि प्रशंसा की। एवं उन्होंने कहा कि सम्मेलन द्वारा किए जाने वाले सभी ज़न कल्याण के कार्यक्रम में उनका भरपूर समर्थन रहेगा।*

अध्यक्ष श्री प्रेम सोमानी ने इस भीषण गर्मी में आम जनता के लिए इस प्याऊ को समर्पित करते हुए कहा कि बेतिया मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा और शीघ्र ही दो स्थाई प्याऊ का और शुभारंभ किया जा रहा है। एवं इस वर्ष कुल दस स्थाई प्याऊ लगाए जाएंगे।

उपाध्यक्ष रवि गोयनका ने बताया कि मारवाड़ी समाज की समृद्ध एवं गौरवशाली परंपरा को निरंतर आगे बढ़ाने के उद्देश्य से मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों पर स्थाई एवं अस्थाई प्याऊ के माध्यम से आम लोगों को निःशुल्क शीतल जल उपलब्ध कराया जा रहा है। आज के इस कार्यक्रम में सचिव श्री सुभाष रूंगटा सहित संजय जैन, रेवती रमण लुन्डिया, भरत सर्राफ, रवि जैन, मनोज खेतान, प्रदीप केसान, संदीप केसान, अर्पित केसान, सोनू अग्रवाल ने अपना महत्पूर्ण योगदान दिया।

दो दशक से सड़क व जल जमाव की सांसत झेल रहे इंद्रपुरी मुहल्ले के लोगों की परेशानी खत्म

बेतिया : नगर निगम के वार्ड छह स्थित इंद्रपुरी कॉलोनी में करीब 20 वर्षों से जर्जर पड़ी पीसीसी सड़क और नाले का नवनिर्माण कार्य का उद्घाटन महापौर गरिमा देवी सिकारिया के द्वारा स्थानीय पार्षद ज़ीनत परवीन और अन्य की उपस्थिति में मंगलवार को किया गया।

इस मौके पर महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि पीड़ित मुहल्ले वासियों की समस्या और मांग पर ही उनके द्वारा कुल 10.89 लाख की लागत वाली इस योजना को स्वीकृति दी गई थी। अब इसके पूरा हुए निर्माण के कारण पूरे मुहल्ले की परेशानी अब दूर हो गई है। नाला नहीं बन पाने से प्रायः सालोभर यहां के लोग जल जमाव झेलने को अभिशप्त थे। लोगों के सुगम आवागमन और बदबूदार जल जमाव की त्रासदी से जनता को उबारने की बड़ी दरकार थी।

श्रीमती सिकारिया ने उपस्थित लोगों से कहा कि एक एक जन समस्याओं का निदान मेरी उच्च प्राथमिकताओ में शामिल है।

वही स्थानीय वार्ड पार्षद जीनत परवीन ने बताया कि इंद्रपुरी निवासी प्रकाश चंद्र गुप्ता के घर से नोवेल मारकुस के घर घर तक पीसीसी सड़क और नाला का काम दशकों से लंबित था। जो मेरे और मेरे पति सरफराज अहमद के प्रयास और अनुरोध पर महापौर द्वारा स्वीकृति देकर सम्पन्न कराया गया है।

इस मौके पर नगर आयुक्त शंभू कुमार, कनीय अभियंता सुजय सुमन व मनीष कुमार, उप मेयर गायत्री देवी, पार्षद ममता मिश्रा, सहमत अली, सुशील गुप्ता, दीपक कुमार, जुवैर आलम, नवनीत कुमार, कुणालराज श्रॉफ, पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद सरफराज, अभिषेक पांडेय, सोनेलाल गुप्ता, मोहम्मद क़ज़ाफी आदि गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा असहयोग आंदोलन दिवस पर किया गया पौधारोपण

बेतिया : आज दिनांक 1 अगस्त 2023 को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में भारत की स्वाधीनता के लिए आरंभ की गई असहयोग आंदोलन की 102 वीं वर्षगांठ पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा कार्यक्रम के माध्यम से प्लास्टिक के बर्तनों के बहिष्कार, स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सचिव सह अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर अधिवक्ता डाॅ. एजाज अहमद, डा. सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड, डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया , मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा डॉ अमानुल ह‌‌‌क, डॉ महबूब उर रहमान ने संयुक्त रुप से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, अमर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वराज की मांग को लेकर 1 अगस्त 1920 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अंग्रेज़ी सरकार के साथ सहयोग न करने का निर्णय लिया था। 

चंपारण समेत पूरे बिहार व पश्चिमी व उतरी भारत, बंगाल में असहयोग आन्दोलन को अभूतपूर्व सफलता मिली। इस अवसर पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा पौधरोपण किया गया। 

कार्यक्रम में वक्ताओं ने आम जनमानस व नई पीढ़ी से पॉलिथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के बर्तनों के बहिष्कार पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की अपील करते हुए नई पीढ़ी से संकल्प लेने का आह्वान किया।

बगहा सब डिवीजन के अंतर्गत बिजली चोरी मामले में अभी तक 28 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज.

अवैध ढंग से टोका फंसाकर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ विद्युत विभाग पूरी तरह से सख्त,छापेमारी अभियान अनवरत जारी. 

बगहा।बगहा सब डिवीजन के अंतर्गत सभी विद्युत आपूर्ति प्रशाख पर अवैध ढंग से टोका फंसाकर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान अनवरत जारी है। विद्युत कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु के निर्देश के आलोक में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा कुम्हिया में लगातार राजस्व बढ़ाने के लिए बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी किया जा रहा हैं।जिसमे बिजली चोरी करके घर में जलाने,मोटर से खेत पटाने वाले के साथ ही जिन उपभोक्ताओं का बकाया रहने पर लाइन काट दिया गया है और चोरी से बिजली जोड़ के लाइन जलाता है ,

बिना बिजली कनेक्शन लिए लाइन जलाता हैं। उस सभी का जांच करके थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। उक्त आशय की जानकारी कुम्हिया के विद्युत कनीय अभियंता राजेश रजक ने दिया। उन्होंने बताया कि बिजली चोरी मामले में किसी भी लोगों के द्वारा विभागीय विद्युत संबध

से सम्बंधित साक्ष्य नही दिखाया गया।उपरोक्त दोषी लोगों में जयकिशून साह सिकटिया मछारगांवा,गणेश गोड,साहेब अंसारी, डीपनारायण साह मेहुडा,रीता देवी,कलावती देवी,रामेश्वर साह, बड़गांव,मैना देवी,परशुराम सिंह सिरजी ब्रम्हापुर, सुभाष बिन,उमा राम,राजकुमार राम,व्यास गोड जीतपुर,ललन बीन,नगीना भगत, मैनेजर यादव मटियरिया के विरुद्ध

प्राथमिकी दर्ज कराई गई साथ ही जेई राजेश रजक ने बताया कि अभी तक माह जुलाई में 28 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराइ जा चुकी हैं। जिसमे 4 चोरी से बिजली से मोटर जोड़ के खेत पटवन कर रहे थे।

24 लोगों का बकाया राशि पर काटने के पश्चात लाइन चोरी से जोड़कर बिजली जला रहे थे।कुल 6,91,534 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया हैं साथ ही उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति प्रशाखा कुम्हिया में स्मार्ट प्रीपेड मीटर का काम जोर शोर से किया जा रहा हैं और इसमें उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से सम्बंधित सभी जानकारी भी दी जा रही  हैं। जिससे उपभोक्ताओं को कोई परेशानी नहीं हो सके। अभी तक नड्डा पंचायत में कुल 425 स्मार्ट मीटर लग गया हैं।

अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर तीन ट्राली को वाल्मीकि नगर पुलिस ने किया जब्त।


वाल्मीकि नगर पुलिस ने नियमित गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की दोपहर छापेमारी कर तीन ट्राली पर लदी अवैध बालू व एक ट्रैक्टर को जप्त कर लिया। इस आशय की जानकारी देते हुए वाल्मीकि नगर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि

थाना क्षेत्र के दरदरी गांव के समीप पहाड़ी मनोर नदी से अवैध रूप से बालू खनन कर तीन ट्रैक्टर ट्राली पर लादकर ले जाने के फिराक में थे। इसी बीच पुलिस की गाड़ी को देख दो ट्रैक्टर ट्राली पर लदी बालू को ट्रैक्टर चालक ने ट्राली को छोड़ दोनो ट्रैक्टर लेकर भाग चले।

जबकि एक ट्रैक्टर ट्राली पर लदी बालू एवं दो ट्राली पर लदी बालू को पुलिस ने जप्त कर एक ट्रैक्टर तीन ट्राली को वाल्मीकि नगर थाना ले आई। उन्होंने आगे बताया कि इस संबंध में जिला खनन विभाग को

प्रतिवेदन-पत्र भेजा गया है। वहीं इस मामले में पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। तथा ट्रैक्टर ट्राली के मालिको के पहचान में जुट गई है। मौके पर वाल्मीकि नगर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक मिथिलेश कुमार सिंह, दरोगा महेश कुमार के साथ पुलिस बल के जवान आदि शामिल थे।

बरसात शुरू होने से शहरी क्षेत्र में जल जमाव के खतरे को ले नगर निगम क्षेत्र के नालों से कूड़ा कचरा निकालना करें तेज: महापौर

बेतिया : नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि बरसात शुरू हो जाने के कारण शहरी क्षेत्र में जगह जल जमाव की आशंका है। जनता को इससे परेशानी और खतरे से बचाना जरूरी है। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 30 स्थित जिरात क्षेत्र के नालों की सफाई के कार्य एवं कच्चे नालों को चंद्रावत नदी से मिलाने का निरीक्षण के बाद वे सफाई कर्मियों और वार्ड जमादार को भी निर्देश दे रहीं थीं। 

श्रीमती सिकारिया ने यह भी कहा की मुख्य नालों की मैनुअल सफाई के अतिरिक्त सुविधाजनक क्षेत्र में पोकलेन मशीन द्वारा सफाई कार्य में तेजी लाने का निर्देश महापौर श्रीमती सिकारिया के द्वारा स्थल निरीक्षण के बाद दिया गया। 

इस मौके पर उन्होंने कहा कि नाले नालियों में कूड़ा कचरा डालना कानूनन अपराध है। लोगों की इस लापरवाही के कारण सुचारू जल निकासी में नगर निगम प्रशासन को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इस लिए सभी वार्ड जमादार जनता को इसके प्रति सजग और जागरूक करें।उन्होंने कहा कि नालों में कूड़ा कचरा डालने की आदत और अपने व्यवहार में रचनात्मक बदलाव कर ले तो इसकी उड़ाही और सफाई में प्रतिमाह खर्च होने वाली करोड़ों की रकम बचा कर विकास के अन्य योजनाओं में खर्च की जा सकेगी। 

महापौर श्रीमती सिकारिया ने सफाई निरीक्षक मोहम्मद तबरेज और अन्य नगर निगम कर्मियों को नालों की सफाई और उड़ाही के काम में और तेजी लाने के साथ वार्ड जमादारों के माध्यम से मुख्य नाले और नालियों में भी कूड़ा कचरा डालने वालों को जागरूक करने की अपील की। 

मौके पर पार्षद प्रतिनिधि सिकंदर यादव एवं अन्य सफाई कर्मी रहे।

अपहृत दलित नाबालिग बच्ची को पुलिस 5 दिनों के अन्दर करे बरामद, नहीं तो जिला भाजपा करेगी एक ससख्त आन्दोलन : डॉ. संजय जायसवाल

बेतिया : जिले के कंगली थाना क्षेत्र से अपहृत दलित नाबालिग लड़की को अगर 5 दिनों के अन्दर बरामद नहीं किया गया तो जिला भाजपा एक ससख्त आन्दोलन करेगी। उक्त बातें मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं प चम्पारण सांसद डॉ संजय जायसवाल कहीं।

उन्होंने कहा कि करीब एक सप्ताह पूर्व एक दलित नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया। इस संबंध में कंगली थाना में 9 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज किया गया है। अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। उल्टे अपहर्ताओं के लोगों द्वारा लड़की मां बाप को मारपीट कर हाथ पैर छोड़ दिया जाता है,जिनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने केवल मात्र मारपीट करने वाले दो व्यक्तियों गिरफ्तार कर खानापूर्ति कर लिया है।अभी तक अपहृत लड़की को बरामद नहीं किया जा सका।इसके लिए हम 31जुलाई को पुलिस अधीक्षक से मिलकर एक ज्ञापन देंगे। 

डॉ. जायसवाल ने केन्द्रीय पथ निर्माण मंत्री नितिन गडकरी को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने अरेराज से कटैया होते हुए मनुआपुल से भरपटिया होते हुए कुशीनगर को जोड़ने वाली हाइवे के निर्माण के लिए 9950 करोड़ रूपये की राशि विमुक्त कर दिया है। यह हाइवे फोरलेन में होगा।

इस मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री बेबी कुमारी ,पूर्व पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद,चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह,जिला भाजपा अध्यक्ष रूपक लाल श्रीवास्तव,भाजपा नेता विजय चौधरी,आनंद सिंह,रवि सिंह आदि उपस्थित रहे।

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, फुटबॉल खिलाड़ी हत्याकांड के दो मुख्य नामजद अभियुक्तों को 24 घंटा के भीतर किया गिरफ्तार

बेतिया : जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिले की कालीबाग ओपी पुलिस ने मुहर्रम की पूर्व संध्या नगर के कालीबाग ओपी क्षेत्र अंतर्गत छावनी, जयसवाल पेट्रोल पंप के पास स्कूली छात्रों के बीच हो रहे झगड़ा छोड़ाने के दौरान चाकू से गोदकर मारे गए फुटबॉल खिलाड़ी शेख शाहीद एकराम हत्या कांड के दो अभियुक्तों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है।

उक्त जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ महताब आलम ने बताया कि बेतिया एसपी अमरकेश डी ने उनके नेतृत्व में एक टीम गठित कर इस कांड का उद्भेदन करने का निर्देश दिया। टीम द्वारा छापामारी कर इस कांड के दो नामजद अभियुक्तों को हत्या के 24 घंटा के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया। 

गिरफ्तार युवकों में कालीबाग ओपी क्षेत्र के छावनी निवासी इमरान अहमद (23 वर्ष) पिता इशरार अहमद उर्फ मिस्टर एवं मनुआपुल ओपी क्षेत्र के मेहंदियाबारी निवासी मोहम्मद रिजवान ;(19 वर्ष) पिता असलम शामिल हैं। जिन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि एक ही समुदाय के द्वारा घटित घटना प्रथम दृष्टया दो छात्रों की गुटबाजी के कारण होना पाया गया है। इस कांड में 7 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है। 

पुलिस टीम में नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार, कालीबाग ओपी प्रभारी दुष्यंत कुमार, मनुआपुल ओपी प्रभारी मोहम्मद अलाउद्दीन, अवर निरीक्षक राजन कुमार के साथ सशस्त्र पुलिस बल आदि शामिल थे।